Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल : महिलाओं को 1,500 रुपए भत्ते को लेकर अनुराग ठाकुर की बड़ी बात

बोले-जब से बनी सरकार तब से ब्याज सहित देना होगा

कांगड़ा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपए भत्ता देने के मामले में बड़ी बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को जब मर्जी पैसा दीजिए, पर जब भी महिलाओं को खाते में पैसा डाला जाए तो सरकार बनने के टाइम से ब्याज सहित डाला जाए।

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का यह रिजल्ट किया आउट

यानी की जब से सरकार का गठन हुआ है उस माह से महिलाओं को पैसा मिलना चाहिए। वीरवार को कांगड़ा जिला के रानीताल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संबोधन में अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह उपचुनाव को लेकर पंजाब के जालंधर में थे तो वहां महिलाओं को 14 माह से एक हजार रुपए नहीं मिला है। महिलाएं 14 माह से इंतजार कर रही हैं।

Breaking: असिस्टेंट प्रोफेसर पॉलिटिकल साइंस पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी

हिमाचल में भी सरकार बने पांच माह का समय हो चुका है पर अब तक पैसा महिलाओं के खाते में नहीं आया है। अभी सरकार को पांच माह हुए हैं, इसलिए हम भी समय दे रहे हैं, लेकिन जब भी खाते में पैसा डाला जाए तो जिस दिन से सरकार बनी उस दिन से ब्याज सहित दिया जाए। ताकि किसी बहन को ऐसा न लगे कि मुझे 6, 10 या 12 माह लेट मिला है।

शहीद प्रमोद नेगी के घर शिलाई पहुंचे भाजपा नेता, परिवार को दी सांत्वना

जब महिलाओं को ब्याज सहित पैसा खाते में डाला जाएगा तब समझा जाएगा कि कांग्रेस ने वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य कांग्रेसी नेता बोलते हैं कि हमारी सरकार पांच साल के लिए बनी है। अगर चार साल बाद 6 माह का पैसा दे भी दिया तो पिछला पैसा कौन देगा।

HPPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी और जूलॉजी के ई एडमिट कार्ड करें डाउनलोड 

हिमाचल में एक सप्ताह के अंदर जारी होंगे इन लिखित परीक्षाओं के परिणाम

पालमपुर: बोरी में भर गाड़ी में डाल चला था ठिकाने लगाने, 2 हजार का जुर्माना 

कृषि मंत्री की बड़ी बात : इन ठेकेदारों को आबंटित नहीं किया जाएगा कार्य, पढ़ें खबर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR PHOTO GALLERY

अनुराग से मिले विक्रमादित्य, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती में मांगा सहयोग

शिमला। हिमाचल के लोक निर्माग विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल के विकास से जुड़े मसालों पर केंद्रीय मंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की।

हिमाचल कैबिनेट बैठक की तिथि तय, जानिए दिन और समय

उन्होंने अनुराग ठाकुर से प्रदेश में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने के लिए सहयोग मांगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विंटर और वाटर स्पोर्ट्स पर हमारा विशेष ध्यान है। हिमाचल को केंद्र से पूर्ण समर्थन और सहयोग दिया जाएगा। इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिमला के कटासनी में शूटिंग रेंज़ स्थापित करने के लिए भूमि चयनित की गई है। यहां पर निशानेबाजी के लिए अंतररा ष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

हिमाचल में कोरोना के 420 केस : 100 साल बुजुर्ग सहित दो ने तोड़ा दम

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व में यहां बहुद्देशीय खेल स्टेडियम तथा आठ लेन का 400 मीटर एथलेटिक ट्रैक निर्मित किया जाना प्रस्तावित था परंतु इसके लिए यह स्थल उपयुक्त नहीं पाया गया। ऐसे में यहां पर ‘स्टेट ऑफ आर्ट’ शूटिंग रेंज तथा इंडोर बॉक्सिंग हॉल व अन्य इंडोर खेलों के लिए बहुद्देशीय हॉल के निर्माण का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रस्तावित शूटिंग रेंज़ में 10 मीटर, 25 तथा 50 मीटर शूटिंग रेंज़, फाइनल प्रतियोगिता के लिए शूटिंग रेंज़ हॉल, मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए इंडोर हॉल तथा अन्य दूसरी इंडोर खेलों के लिए स्टेडियम निर्मित करने का प्रस्ताव है।

विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री से इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया ताकि यहां खेल अधोसंरचना के विकास के लिए विशेषज्ञ व अनुभवी सलाहकार नियुक्त करने के साथ ही प्रस्तावित शूटिंग रेंज का प्राकलन तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ की जा सके।

उन्होंने कहा कि शूटिंग रेंज़ स्थापित होने से प्रदेश के युवा निशानेबाजी में अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

हिमाचल : अग्निवीर ऑनलाइन लिखित परीक्षा 17 से, रोजाना तीन शिफ्टों में होगी 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

अनुराग ठाकुर बोले-जनता को गुमराह करने वाला है हिमाचल का बजट

ना तो विजन है ना डायरेक्शन है

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पेश बजट पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे जनता को गुमराह करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में ना तो विजन है ना डायरेक्शन है। हमीरपुर से सांसद ठाकुर ने कहा,  “जब से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से विकास के सारे कार्य ठप हैं। हिमाचल में कांग्रेस सरकार का यह बजट पूरी तरह दिशाहीन है।

HPSSC की बहाली की मांग को लेकर शिमला पहुंचा बेरोजगारों का पैदल मार्च

कांग्रेस का यह बजट नीयत और नीति विहीन है। इस बजट में मात्र भाजपा सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का काम किया गया है। हिमाचल की कई महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे गृहिणी सुविधा योजना, शगुन योजना, सहारा योजना, हिम केयर योजना और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के ऊपर चुप्पी का मतलब है कि इस बजट में इन योजनाओं के लिए कोई प्रवर्धन नहीं किया गया।

कांग्रेस पर महिलाओं को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए ठाकुर ने कहा, ” आज बजट घोषणा में इन्होंने हिमाचल प्रदेश में मात्र 2 लाख 31 हज़ार महिलाओं को 1,500 रुपए प्रतिमाह देने की बात की है। इसकी भी देनदारी के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं दिखता। जब यह सरकार बनी थी तो हिमाचल की 32 लाख महिलाओं की बात की जा रही थी। इससे पता चलता है कि यह सरकार लोगों को सिर्फ गुमराह कर रही है।

आगे हिमाचल सरकार द्वारा बजट में केंद्र सरकार के बजट की नकल करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में पूरे भारत में 197 मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की गई है। इसका श्रेय राज्य की कांग्रेस सरकार लेना चाहती है। ग्रीन एनर्जी और क्लाइमेट चेंज पर भी केंद्र सरकार ने बजट में विशेष प्रावधान किए हैं। मुख्यमंत्री ग्रीन एनर्जी की घोषणा कर इसका भी श्रेय खुद लेना चाहते हैं।

हिमाचल पुलिस के DIG विमुक्त रंजन SPG में देंगे सेवाएं, हुई नियुक्ति

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर बजट में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए ठाकुर ने कहा, “राज्य सरकार के बजट में कहीं भी गोबर खरीदने, दूध खरीदने या 300 यूनिट फ्री बिजली का जिक्र नहीं किया गया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 2023-24 में 11840 करोड़ का ऋण लेने की ओर अग्रसर है, इस ऋण के पैसे में से पुराना ऋण चुकाने और ब्याज पर हिमाचल प्रदेश का 11,068 करोड़ खर्च होगा और अगर लोन की गति इसी प्रकार से रही, तो अगले साल तक हिमाचल प्रदेश पर 84,000 करोड़ से ज्यादा का ऋण होगा । ब्याज पर हिमाचल प्रदेश सरकार का 5,562 करोड़ और लोन की किस्त देने पर 5,506 करोड़ रुपए खर्च होने जा रहा है, जिसका कुल जोड़ 1168 करोड़ है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

अनुराग ठाकुर बोले-सुक्खू जी नईं-नईं मिली है कुर्सी, संभल कर ही चलें

कांग्रेस ने हिंदुओं को अपमानित करने का ले रखा है ठेका

 

हमीरपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा दिए बयानों पर पलटवार किया है। मंगलवार को हमीरपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री का बार-बार बयान देते हैं कि जहां 97 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है वहां पर भाजपा को हराकर वह जीते हैं। एक चुने हुए प्रतिनिधि की स्टेटमेंट बहुत गलत है। क्या कांग्रेस ने हिंदुओं को अपमानित करने का ठेका ही ले लिया है। पंजाब की तरह हिमाचल में भी कानून व्यवस्था ना चरमरा जाए।

शिमला : ठियोग-हाटकोटी हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की गई

अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री को नसीहत दी है कि नए -नए मुख्यमंत्री का पदभार मिला है इसलिए संभल कर चलें। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देने का नहीं बल्कि छीनने का ही काम किया है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नौकरियां देने वाले बोर्ड को ही बंद कर दिया। पुरानी पेंशन योजना को भी अभी तक सरकार बहाल नहीं कर पाई है और एनपीएस का पैसा ही कर्मचारियों का कट रहा है।

https://youtu.be/-cy6wK7UXmA
Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

सीएम सुक्खू की डिनोटिफाई एक्सप्रेस पर ब्रेक लगाने को बीजेपी का मास्टर प्लान

जिला स्तरीय आक्रोश रैलियों का शेड्यूल किया जारी

शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से काग्रेस सरकार ने पूरे हिमाचल प्रदेश में डी नोटिफिकेशन एक्सप्रेस चला रखी है उसके खिलाफ भाजपा विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में फैसला लिया था कि प्रदेश में जिला स्तरीय आक्रोश रैलियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें हमारा वरिष्ठ नेतृत्व भाग लेगा।

कश्यप ने बताया की हाल ही में कुल्लू जिले की आक्रोश रैली हुई जिसमें कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखा गया, इस आक्रोश रैली को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने संबोधित किया।

Breaking – हिमाचल कैबिनेट : शराब के ठेकों को लेकर बड़ा फैसला, वाटर सेस बिल को मंजूरी

उन्होंने कहा इसी जोश के साथ 7 मार्च को जिला हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे। 10 मार्च को जिला चंबा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और देहरा में भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना भाजपा की आक्रोश रैलियों को संबोधित करेंगे।

इसी प्रकार 11 मार्च को नूरपुर में पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर, बिलासपुर एवं मंडी में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सोलन में भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन आक्रोश रैलियों में भाग लेंगे। 12 मार्च को जिला पालमपुर और जिला कांगड़ा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और जिला सिरमौर के नहान में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे। 13 मार्च को जिला महासू के ठियोग में होने जा रही आक्रोश रैली को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप संबोधित करेंगे।

होली पर तरह-तरह के रंगों से सज गए बाजार : व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि 13 मार्च को भाजपा विधायक दल एकत्र होकर जिला शिमला के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ओक ओवर से राजभवन तक आक्रोश रैली निकालेगा, जिसके उपरांत भाजपा का विधायक दल कांग्रेस की सरकार के खिलाफ हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को ज्ञापन सौपेगा।

शिमला में सड़कों पर उतरे वामपंथी, केंद्र सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

आक्रोश रैली के दौरान भाजपा के सभी पदाधिकारी, संसदीय क्षेत्र प्रभारी, सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, 2022 के चुनाव लड़े प्रत्याशी, राज्यसभा एवं लोकसभा सांसद, पूर के सभी भाजपा विधायक गण, मंत्री गण अपने-अपने जिलों में भाग लेंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Politics Top News Himachal Latest Kangra

धर्मशाला में बोले अनुराग, स्कूलों में मिड डे मील में शामिल हो मोटा अनाज

कहा- केसीसी लोन के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

धर्मशाला। केंद्रीय सूचना प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला स्मार्ट सिटी परियोजना में भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण के साथ कार्य करने को कहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना में धर्मशाला को अगले 100 वर्षों की जरूरतों के हिसाब से तैयार करें। ऐसी योजनाओं पर कार्य करें जिससे यहां वैश्विक स्तर की व्यवस्थाएं खड़ी हों।

अनुराग ठाकुर सोमवार को धर्मशाला में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सांसद किशन कपूर और इंदु गोस्वामी, विधायक भवानी पठानिया तथा रणवीर निक्का विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इन योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा

बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, स्मार्ट सिटी मिशन धर्मशाला, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, एकीकृत बाल विकास योजना, मिड डे मील योजना, डिजिटल भारत, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, एमपी लैड फंड्स, सांसद आदर्श ग्राम योजना सहित विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा एवं समीक्षा की गई ।

HRTC चालक पदों पर भर्ती : विभाग ने तय किए ये नियम, अप्लाई करने से पहले पढ़ें

केंद्र सरकार ने आम बजट 2023 में केसीसी लोन (किसान क्रेडिट कार्ड) के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसमें खासकर डेयरी, पशुपालन व मत्स्य पालन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में बनाए जा रहे अमृत सरोवरों को व्यापक दृष्टि से विकसित करें, ताकि ये जल संरक्षण में उपयोगी होने के साथ साथ रोजगार सृजन का भी जरिया बनें। अमृत सरोवर भू-जल स्तर में वृद्धि और सिंचाई एवं पेयजल जरूरतों को पूरा करने में मददगार होंगे।

सोलन : चुन्नी का झूला बना फंदा, दम घुटने से मासूम की गई जान

उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के आसपास सुंदरीकरण करने के साथ ही उन्हें मत्स्य पालन गतिविधियों से भी जोड़ें। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जल संरक्षण के लिए पहाड़ों और घाटियों में संकरी जगहों पर छोटे बांध बनाने के विकल्प तलाशें। इससे जल संरक्षण के साथ साथ वहां जलीय खेल गतिविधियों के अवसर भी बनेंगे।

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का शिमला में विरोध, सड़कों पर उतरे ‘आप’ कार्यकर्ता 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है। इसे देखते हुए कांगड़ा जिले में भी मोटे अनाज के उत्पादन और इस्तेमाल में बढ़ोतरी पर बल दें। उन्होंने कहा कि जिले में स्वयं सहायता स्मूहों को मोटे अनाज की खेती से जोड़ने की दिशा में काम करें। उनके उत्पादों को अच्छी मार्केट प्रदान करें। उन्होंने मोटे अनाज के पोषक तत्वों को देखते हुए स्कूलों में मिड डे मील में मोटे अनाज के उत्पाद शामिल करने पर विचार करने को कहा।

पालमपुर होली महोत्सवः कलाकारों के ऑडिशन की तिथि तय-पढ़ें खबर 

सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि जिले में किसानी-बागवानी में अच्छे काम से मिसाल कायम करने वाले किसानों की सफलता की कहानियों को लोगों के सामने लाएं, ताकि अन्यों को उनसे प्रेरणा मिले। हिमाचल दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के साथ साथ अन्य माध्यमों से उनका प्रचार प्रसार करें । उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों को संगठित तरीके से आगे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि सफलता का एक मॉडल विकसित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को इसे लेकर रोड मैप तैयार कर साझा करने को कहा।

शिमला : रिज पर सजे स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद, नाबार्ड का 5 दिवसीय मेला शुरू

खनन लीज वाले क्षेत्रों में वैज्ञानिक अध्ययन की जरूरत

अनुराग ठाकुर ने जिले में खनन लीज वाले क्षेत्रों में वैज्ञानिक विधि से अध्ययन की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में जिन क्षेत्रों में खनन लीज दी गई हैं, वहां उसका क्या प्रभाव रहा है, वह देखने-सझने के लिए सैटेलाइट चित्र डाटा के अध्ययन के अलावा ड्रोन सर्वे कराएं, ताकि भविष्य के लिए क्या कदम उठाने हैं, इसकी स्पष्टता हो। उन्होंने अधिकारियों को जिला खनिज फाउंडेशन फंड कार्यक्रम के तहत साल 2016 से अब तक एकत्रित धनराशि और संबंधित क्षेत्रों में उसके आनुपातिक आंबटन का ब्योरा साझा करने के निर्देश दिए।

शिमला : रिपन अस्पताल के कर्मचारी ने उठाया खौफनाक कदम 

अनुराग ठाकुर ने एमपी लैड फंड का ब्योरा लेते हुए साल 2019, 20 और 21 में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने इस अवधि में भूमि विवाद अथवा अन्य कारणों से जो कार्य आरंभ नहीं हुए हैं, उनके लिए जारी धनराशि लौटाने के निर्देश दिए ताकि उसे अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जा सके।

अनुराग ठाकुर ने सभी जनप्रतिनिधियों तथा समिति के गैर सरकारी सदस्यों से जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार वेलनेस सेंटर और टेलीमेडिसिन सेवाओं का जायजा लेने और अगली बैठक में फीडबैक साझा करने को कहा। उन्होंने सोलर रूफ टॉप योजना को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया तथा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सोलर गांव और पंचायत बनाने की दिशा में काम करने को कहा।

केंद्रीय मंत्री ने बैठक में कुछ विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति तथा अपने स्थान पर जूनियर अधिकारियों को भेजने पर नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन को अनुपस्थित अधिकारियों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए।

सांसदों-विधायकों ने दिए जरूरी सुझाव

बैठक में सांसद किशन कपूर और इंदु गोस्वामी, विधायक भवानी पठानिया तथा रणवीर निक्का तथा गैर सरकारी सदस्यों ने विकास कार्यों को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। जनप्रतिनिधियों ने सभी से एक टीम की तरह कार्य कर योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने तथा हर नागरिक तक उनका लाभ पहुंचाने पर बल दिया।

वहीं, बैठक में उपायुक्त डॉ. निपुण जिंल ने बैठक में जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन तय बनाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने जिले में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए आवश्यक प्रबंध किए हैं। हिम ईरा ब्रैंड के तले इन उत्पादों की मार्केटिंग की जा रही है। एयरपोर्ट और होटलों में स्वयं सहायता समूहों को आउटलेट मुहैया कराने के साथ ही उपायुक्त कार्यालय परिसर में भी हिम ईरा का आउटलेट खोला गया है। इसके अलावा मिशन धन्वंतरि के तहत तुलसी, कैमोलाइन, अश्वगंधा जैसे औषधीय उत्पादों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और सांसदों तथा विधायकों को उपहार के तौर पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हिम ईरा ब्रैंड के उत्पाद भेंट किए गए ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशाल शर्मा, नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त अनुराग चंद्र सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News SPORTS NEWS KHAS KHABAR Viral news

Video : दिग्गज खिलाड़ी गोपीचंद के साथ बैडमिंटन कोर्ट में उतरे अनुराग ठाकुर

तेलंगाना में गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी का किया उद्घाटन

 

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अक्सर खेलों को लेकर भी काफी पैशन दिखाते हैं। युवाओं को खेलों के प्रति उत्साहित करते हुए वह भी हर फील्ड में हाथ आजमाते रहते हैं। कभी बास्केटबॉल कोर्ट तो कभी क्रिकेट की पिच हर जगह अनुराग छा जाते हैं। केंद्रीय मंत्री का ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें वह बैडमिंटन कोर्ट में दिग्गज खिलाड़ी गोपीचंद के साथ दो-दो हाथ करते नजर आ रहे हैं।

बिलासपुर: घुमारवीं शहर में अब ट्रैफिक नियम तोड़े तो कटेगा ऑनलाइन चालान

 

दरअसल, हैदराबाद के तेलंगाना में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी का उद्घाटन किया। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर पुलेला गोपीचंद के साथ खेलने का मौका नहीं गंवाया। अकादमी के उद्घाटन पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में खेलों के प्रति सोच बदली है और लोग खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देना चाहते हैं।

इसके बाद अनुराग ठाकुर तेलंगाना के कान्हा शांति वनम में राज्य खेल मंत्री श्रीनिवास गौड़ के साथ हार्टफुलनेस अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स सेंटर के लोकार्पण समारोह में पहुंचे जहां पर उन्होंने मेडिटेशन सेंटर में भी हिस्सा लिया। इस मेडिटेशन सेंटर में देश-विदेश के लोगों ने भी भाग लिया।

ऊना बल्क ड्रग पार्क के लिए ग्रांट जारी, केंद्र से मिली 225 करोड़ की पहली किस्त

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

डीडी हिमाचल का 24 घंटे होगा प्रसारण, अनुराग बोले- देश के साथ दुनिया देखेगी हमारी संस्कृति

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया इस सेवा का शुभारंभ

शिमला। हिमाचल की संस्कृति की झलक पूरे देश के साथ दुनिया तक पहुंच पाएगी। यह बात आज शिमला में केंद्रीय सूचना व प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही। अनुराग ठाकुर ने कहा कि डीडी हिमाचल की सेवा को अब 24 घंटें के लिए शुरू किया गया है। डीडीएच पर यह पूरे देश में देखा जायेगा। यहां की कला व संस्कृति को अब पूरी दुनिया में देखा जा सकेगा। इससे प्रदेश के धार्मिक व साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। धार्मिक स्थानों से आरती व अनेक कार्यकम दिखाए जाएंगे।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों को हिमाचल लाने के लिए उन्हें आकर्षित करने के लिए अनेक कार्यक्रम दिखाए जा सकेंगे। यहां की नाटी व संगीत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए प्रयास किया जाएगा। हिमाचल के लोगों ने आजादी में कितना योगदान दिया ऐसे वीर  सैनिकों के बारे में कार्यक्रम तैयार करके जनता को दिखायें जाएगें।

HP Cabinet: सरकार ने अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया 

उन्होंने कहा कि दूरदर्शन पर आने वाला चित्रहार काफी मशहूर था अब डीडी हिमाचल में भी हिमाचली चित्रहार दिखाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि यह हिमाचल के लिए ऐतिहासिक दिन है।

वाइब्रेंट विलेज योजना का हिमाचल के सीमावर्ती गांवों को मिलेगा फायदा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार की वाइब्रेंट विलेज योजना से हिमाचल के सीमावर्ती गांव में पहुंचाया जाएगा।  इस प्रोजेक्ट के तहत उतरी सीमावर्ती 5 राज्यों के 2962 गांव  इस योजना में  विकसित होंगे इस योजना पर 4800 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।

हिमाचल कैबिनेट: बजट सत्र को लेकर फैसला, सुख आश्रय कोष पर लगी मुहर

इस योजना के तहत पांच राज्यों में हिमाचल भी शामिल है और प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में इस योजना के तहत सौ प्रतिशत सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। जिससे यहां ना सिर्फ आधारभूत ढांचा सुदृढ़ होगा बल्कि पर्यटन शिक्षा और सड़क सुविधाओं जैसे क्षेत्र में भी प्रगति होगी।

वहीं,  इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डीडी हिमाचल 24 यह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयास से संभव हो पाया है। सरकार बदलती रहती है। विचारधारा अलग-अलग हो सकती है। हिमाचल स्पॉट्स में आगे आए आपसे मुलाकात करेंगे। हिमाचल में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर हो इसके लिए सहयोग की उम्मीद करते हैं। इसके साथ ही अन्य योजनाओं में भी प्रदेश को सहयोग की आवश्यकता है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें