Categories
Top News KHAS KHABAR National News Viral news

Video : बकरी चराने वाली लड़की ने छुड़ाए सबके छक्के, सचिन तेंदुलकर भी हैरान

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की क्रिकेट पिच पर जबरदस्त बैटिंग करती नजर आ रही है। लड़की की बैटिंग पर क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर भी फिदा हो गए हैं। सचिन ने बाकायदा ट्वीट कर इस लड़की की तारीफ की है। आखिर ये लड़की है कौन इसके बारे में आपको बताते हैं ….

JEE Main 2023: सत्र 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है लास्ट डेट

मूमल मेहर नाम की ये लड़की राजस्थान के बाड़मेर जिले के शेरपुरा कानासर गांव की रहने वाली है। मूमल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती दिख रही है। मूमल लड़कों की गेंदों पर लंबे-लंबे शॉट्स खेलती नजर आ रही है। जब यह वीडियो सचिन ने देखा तो वह भी हैरान रह गए और उनको वीडियो इतना पसंद आया कि वह इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए।

सचिन ने मूमल का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच भी शुरू, क्या बात है। Really enjoyed your batting’। किसी भी खिलाड़ी के लिए ये कॉम्पलिमेंट किसी सम्मान से कम नहीं।

शाहिद की ‘Farzi’ ने दुनियाभर में मचाया कोहराम, सुपर सक्सेस पर एक्टर ने कही ये बात 

मूमल एक गरीब परिवार से संबंध रखती है और वह बकरियां चराती है। मूमल बैंटिंग तो धुआंधार करती ही है लेकिन बॉलिंग भी जबरदस्त करती है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। मूमल की तारीफ राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी की है। यही नहीं उन्होंने मूमल के लिए क्रिकेट किट भी पहुंचाई। मूमल का सूर्यकुमार यादव की बड़ी फैन हैं और उनकी तरह बैटिंग करना चाहती है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Viral news Shimla State News

जुब्बल कोटखाई में कुर्सी पर बांधकर अस्पताल पहुंचाई गर्भवती, वीडियो वायरल

शिमला। जुब्बल कोटखाई से MLA व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के विस क्षेत्र में भी लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं। यहां पर एक गर्भवती महिला को कुर्सी पर बांधकर अस्पताल पहुंचाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने महिला को कुर्सी पर बांधकर लगभग तीन किलोमीटर तक मुख्य सड़क तक पहुंचाया।

हिमाचल: 14 को पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित, मौसम पर क्या रहेगा असर-जानिए

दरअसल, जुब्बल-कोटखाई विस क्षेत्र की कुड्डू पंचायत के नडाल गांव के लोगों के लिए सड़क सुविधा नहीं हैं। हालत यह है कि गांव में किसी के बीमार होने और गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए पालकी पर उठाकर पहले मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। बीते शनिवार को भी गांव की एक गर्भवती महिला को आपातकाल में अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

इसके लिए ग्रामीणों ने गर्भवती महिला को कुर्सी पर बांधने के बाद कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया। इसके लिए उन्हें करीब 3 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ा। इसके बाद महिला को मुख्य मार्ग से अस्पताल पहुंचाया गया।

अडानी ग्रुप विवाद पर ‘AAP’ ने भी खोला मोर्चा, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

सरकार से लगा चुके हैं गुहार

सड़क की सुविधा को लेकर लोग प्रशासन और सरकार से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है। इसको लेकर लोगों में भारी रोष है। जानकारी के मुताबिक नडाल गांव में करीब 30 घरों की बस्ती है। सड़क सुविधा नहीं होने के कारण यहां के लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए कई घंटे तक का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है।

जिला परिषद सदस्य सरस्वती नगर कुशल मुंगटा का कहना है कि हम सड़क बनाने के लिए तैयार हैं। जंगल होने के कारण सड़क बनाने में दिक्कत आ रही हैं। लोगों की मदद से जल्द सड़क बना दी जाएगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Viral news State News

लग्जरी कार नहीं जेसीबी में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, हर कोई देखता रह गया

पंजाब में एक शादी का वीडियो देखकर आया विचार

नवसारी। अपनी शादी को लेकर हर किसी के अलग सपने होते हैं। कोई सोचता है कि महंगी गाड़ी में बारात लेकर जाएगा तो कोई हेलीकॉप्टर में दुल्हन को लेने पहुंच जाता है लेकिन एक दूल्हा ऐसा भी है जो जेसीबी लेकर दुल्हन लेने पहुंच गया। ये नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया और हर तरफ इसी की चर्चा होने लगी।

आम आदमी को बड़ा झटका : अमूल ने तीन रुपए बढ़ाए दूध के दाम

मामला गुजरात के नवसारी जिले के चिखली तालुका के कलियारी गांव का है। केयूर पटेल नाम का ये दूल्हा जेसीबी में सवार होकर दुल्हन लेने पहुंच गया। जेसीबी मशीन को फूलों से सजाया गया था। ढोल-नगाड़े के साथ बारात दुल्हन के घर पहुंची। जब दूल्हा बारात लेकर मैरिज हॉल पहुंचा तो दूल्हे और जेसीबी को देख दुल्हन पक्ष के लोग भी हैरान रह गए।

नूरपुर ड्रग गैंग केस: मौत का सामान बेच कमाए पैसों से बनवा रहा था सोने के गहने

दरअसल, केयूर पटेल ने कुछ समय पहले पंजाब में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था जिसमें दूल्हा जेसीबी से शादी के लिए पहुंचा था। इस वीडियो को देखने के बाद ही केयूर पटेल ने जेसीबी से बारात ले जाने का फैसला लिया। हर किसी के लिए ये हैरानी की बात थी, लेकिन केयूर का तो सपना पूरा हो गया और वह जेसीबी पर बैठकर अपनी दुल्हन को घर ले गया। जिसने भी ये नजारा देखा वीडियो बनाए बिना नहीं रह पाया। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Viral news Shimla State News

हिमाचल : शिमला में फिर चोरी हुई HRTC की बस, सोलन में मिली

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक बार फिर से HRTC की बस चोरी होने का मामला सामने आया है। शिमला-मैहली मार्ग पर पार्क HRTC की बस को शुक्रवार रात किसी ने चुरा लिया। बस के चोरी होने की जानकारी उस समय चालक को पता चली जब सुबह चालक बस को सड़क मार्ग पर पार्क किए गए स्थान पर पहुंचा। जहां उसने देखा कि पार्क किए गए स्थान पर बस ही नहीं खड़ी है।

HPBose: 10वीं और 12वीं के इन छात्रों को स्पेशल चांस, फरवरी में होंगे पेपर 

 

चालक ने इसकी सूचना निगम प्रबंधन के संबंधित आरएम को भी दी। निगम प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया साथ ही अपने स्तर पर भी बस की जांच शुरू की। निगम प्रबंधन को HRTC की बस शिमला-सोलन सड़क मार्ग पर सलोगड़ा के पास खड़ी दिखाई दी जिसको प्रबंधन ने वापस शिमला पहुंचाया।

आरएम सिटी विनोद शर्मा बताया कि चालक द्वारा मैहली हाउसिंग बोर्ड के समीप रात को बस चालक ने हाउससिंग बोर्ड के पास बस खड़ी की थी, लेकिन जब वह शनिवार सुबह बस के पास पहुंचा तो बस वहां नहीं थी। इस संबध में क्षेत्र के संबधित थाना व चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है, वहीं बस सलोगड़ा के पास मिल गई है। बस चोरी के मामले में प्रबंधन अपने स्तर भी जांच कर रहा है।

गौर हो कि इससे पहले अगस्त 2022 में रोहड़ू बस स्टैंड पर खड़ी एचआरटीसी की बस चोरी हो गई थी। बस रोहड़ू से करीब 90 किलोमीटर दूर छैला में मिली थी। बस को चोरी कर ले जाने वाले का पता नहीं लग पाया था।

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य से उठाई मांग- बेलदार का पदनाम हो कंडक्टर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Viral news Bilaspur State News

हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉ़ड : युवक ने मंगवाया था लैपटॉप-कोरियर में निकले घुंघरू

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। युवक ने ऑनलाइन लैपटॉप मंगवाया था लेकिन जब पार्सल खोला तो उसमें घुंघरू निकले। युवक को 65 हजार रुपए की चपत लगी है। युवक ने मामले में एसपी को शिकायत सौंपकर ठगी का केस दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार मामला बिलासपुर जिला के बरमाणा क्षेत्र का है। पीड़ित युवक विकास शर्मा भटेड़ गांव का रहने वाला है। विकास ने बताया कि उसने निजी कंपनी की ऐप से लैपटॉप ऑर्डर किया था जिसकी कीमत 65 हजार रुपए थी।

शिमला नगर निगम चुनाव : भाजपा ने जड़े फर्जी वोट बनाने के आरोप

विकास ने लैपटॉप, बैग, की-बोर्ड, माउस आदि सब साथ में ऑर्डर किया था। उसके भाई के क्रेडिट कार्ड से इसकी पेमेंट की थी। बुधवार को जब कोरियर आया तो उसे खोलते ही इनके होश उड़ गए। कोरियर में घुंघरू थे।

विकास ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को की। पुलिस को ऐप का नाम भी बता दिया है। पुलिस कंपनी से संपर्क करके मामले की जांच कर रही है। कोरियर कंपनी अधिकारियों से भी संपर्क साधा जा रहा है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि गलती कहां से हुई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Viral news Hamirpur State News

हिमाचल : सुजानपुर में एकसाथ दिखे तीन विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप

एक की लंबाई 13 फीट, दूसरे की 7 और तीसरे की 9 फीट

सुजानपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के सुजानपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने तीन विशालकाय अजगर सड़क पर देखे। देखने वालों के तो होश ही उड़ गए। इनमें से एक की लंबाई 13 फीट, दूसरे की 7 और तीसरे की करीब 9 फीट है। हालांकि, तीनों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है। ये अजगर सुजानपुर के दूरदराज गांव गंदड़ में देखे गए। लोग अभी भी दहशत में हैं।

मैक्लोडगंज : निजी बस से टकराई स्कूल बस, चार छात्राएं दो शिक्षक घायल

लोगों ने स्नेक मैन या स्नेक सेवर के नाम से मशहूर आलमपुर निवासी माथुर धीमान को बुलाया। माथुर धीमान भी बिना वक्त गंवाए डिप्टी रेंजर मनजीत सिंह राणा के साथ संबंधित जगह पर पहुंचे तो एक जगह पर तीनों यह अजगर दिखाई दिए, लेकिन लोगों को देखकर तीनों एक बिल में घुस गए। इसके बाद तीनों को पकड़ने के प्रयास शुरू हुए।

सुजानपुर डबल मर्डर केस : आरोपी रिटायर्ड फौजी को 3 दिन का रिमांड, घायल ससुर-बहू पहुंचे घर

माथुर धीमान ने अपने सहयोगियों की मदद से तीनों रॉक पाइथन को जैसे-तैसे बिल से बाहर निकाल कर पकड़ा तथा उन्हें रेस्क्यू करके आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया। धीमान ने बताया कि तीनों अजगर बेहद शक्तिशाली थे। एक 7 फीट, दूसरा 9 फीट और तीसरा सबसे लंबा 13 फीट का था। तीनों जहरीले नहीं थे, लेकिन रॉक पाइथन प्रजाति के हैं।

शिमला जिले के हिस्से में तीन मंत्री, कांगड़ा को अब तक एक ही मिला

धीमान ने बताया कि अजगर जंगली जानवरों लोमड़ी, बंदर व कुत्ते आदि का शिकार करते हैं। वे अपनी मांसपेशियों से जकड़ कर अपने शिकार का दम घोंट देते हैं। उसके बाद वह अपने शिकार को जिंदा ही निगल जाते हैं। एक हृष्ट पुष्ट आदमी भी इनकी पकड़ में आ जाए तो उसका भी शिकार कर सकते हैं। ऐसे में अजगर को देखते ही दूर भाग जाना चाहिए।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News National News Viral news

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला से बदसलूकी करने वाले शंकर को बड़ा झटका

कंपनी ने किया टर्मिनेट, तलाश कर रही दिल्ली पुलिस

मुंबई। एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त होकर महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को बड़ा झटका लगा है। इस बदसलूकी के लिए शंकर को उसकी कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) ने टर्मिनेट कर दिया है। कंपनी ने बकायदा बयान जारी कर कहा है कि वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है। हमें यह आरोप बहुत ही परेशान करने वाले लगे। इस शख्स को वेल्स फार्गो से टर्मिनेट कर दिया गया है और हम इस मामले में जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।

CRPF: भरे जाएंगे ASI और हेड कांस्टेबल के 1,458 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

फिलहाल शंकर मिश्रा फरार है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है। दिल्ली पुलिस ने उनकी तलाश में कई टीमें मुंबई भेजी है, लेकिन वह वहां नहीं है। दिल्ली पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी है।

बता दें कि 26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत्त शंकर मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की शर्मनाक घटना के मामले के तूल पकड़ने पर डीजीसीए ने सख्ती दिखाते हुए मामले में एयर इंडिया को नोटिस भी जारी किया।

बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों में टक्कर : चलेगा ‘गदर 2’ का जादू या ‘एनिमल’ जीतेगी दिल 

मुंबई का रहने वाला शंकर मिश्रा Wells Fargo कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट था। यह कंपनी अमेरिका की एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई है। दिल्ली पुलिस ने मिश्रा पर यौन उत्पीड़न और अश्लीलता की धाराओं में मामला दर्ज किया है। एयर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिनों का बैन लगा दिया था। एयर इंडिया ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है।

एयर इंडिया की फ्लाइट में लगातार ऐसी हो रही घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए एयरलाइन के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों से विमान पर किसी भी अनुचित व्यवहार को तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। स्पष्ट रूप से कुछ सबक हैं जिन्हें हम सीख सकते हैं और सीखना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर हमारे विमान में किसी तरह का अनुचित व्यवहार होता है, तो हमें जल्द से जल्द अधिकारियों को इसकी सूचना देनी चाहिए।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News National News Viral news State News

अनोखा जुगाड़: आठ रुपए में 150 किलोमीटर का सफर- बैठ सकते हैं 6 लोग

आठ रुपए में चार्ज करो और 150 किलोमीटर का सफर तय करो। यही नहीं इस गाड़ी में चालक सहित 6 लोग बैठक सकते हैं। जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं ग्रामीण युवक के एक ऐसे ही जुगाड़ के बारे। ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने यह ट्वीट किया है। ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा है कि सिर्फ छोटे डिज़ाइन इनपुट के साथ, भीड़ -भाड़ वाले यूरोपीय पर्यटन केंद्रों में एक टूर ‘बस’ के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है। ग्रामीण परिवहन नवाचारों से प्रभावित हूं, जहां आवश्यकता आविष्कार की मां है।

हिमाचल: शादी से लौट रहे लोगों की गाड़ी खाई में गिरी, एक की मौत-4 घायल 

यह वीडियो 31 सेकंड का है। वीडियो में युवक बता रहा है कि उसने 10 से 12 हजार में इस गाड़ी को तैयार किया है। यह एक बार में चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर चलती है। चार्जिंग का खर्च भी 8 रुपए के करीब आता है। इसमें चालक सहित 6 लोग बैठ सकते हैं। आज के दौर में मैदानी क्षेत्रों में यह गाड़ी फायदेमंद साबित हो सकती है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News National News Viral news State News

चूहे को मारकर बुरा फंसा शख्स, आप भूल कर न करें ऐसी गलती

उत्तर प्रदेश के बदायूं क्षेत्र का है मामला

बदायूं। अगर आप यह सोचते हैं कि किसी चूहे या छोटे जानवर को आप कभी भी और कैसे मार सकते हैं और आप पर कोई कार्रवाई नहीं होगी तो आप गलत हैं। ऐसा सोचने वाले इस खबर को जरूर पढ़ लें। ऐसे ही एक व्यक्ति को चूहे को निर्मम तरीके से मारना भारी पड़ गई और हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे पहुंच गया।

जी हां यह मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति पर चूहे की हत्या करने के मामले में आईपीसी की धारा 429 और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1)(L) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र शर्मा की शिकायत पर थाना कोतवाली बदायूं में दर्ज हुआ है। मामले में चूहे का आईवीआरआई में पोस्टमार्टम भी करवाया गया है। मामला 24 नवंबर का है। शिकायतकर्ता विकेंद्र शर्मा ने मामले के बारे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद जानकारी है। साथ ही शिकायत और एफआईआर की कापी भी शेयर की है।

हिमाचल: खाई में गिरी कार, धू-धू कर जली-फौजी युवक ने ऐसे बचाई जान

क्या है मामला

कल्याण नगर निवासी विकेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि जब वह गांधी ग्राउंड की ओर बिजली घर की ओर आ रहे थे तो एक व्यक्ति वहां पर बनी पुलिया के पास अपने बच्चों के साथ बैठा था। वह एक चूहे को उसकी पूछ पर पत्थर बांधकर नाले में डूबाकर मार रहा था। उन्होंने उसे ऐसा करने से मना किया। तब चूहा जिंदा था। जब उन्होंने उसे निकालने के लिए कहा तो उसने उसे नाले में फेंक दिया।

उन्होंने चूहे को जैसे तैसे नाले के बाहर निकाला। पर बाहर आते ही चूहे ने दम तोड़ दिया। उस आदमी ने अपना नाम मनोज कुमार बताया। कहा कि मैं ऐसे ही मारता हूं ओर आगे भी ऐसे ही मारूंगा, जो करना हो कर लेना। उन्होंने पनवडिया बिजली घर निवासी मनोज कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मरे चूहे को कोतवाली में दिया।

मैक्लोडगंज : खड़ा डंडा मार्ग पलटी कार, तीन घायल-टांडा में भर्ती

आईपीसी की धारा 429 की बात करें तो किसी जानवर की हत्या करना या अपाहिज करने को अपराध बनाती है। धारा के अनुसार अगर किसी जानवर की हत्या की जाती है, उसे जहर दिया जाता है या फिर अपाहिज किया जाता है, तो दोषी पाए जाने पर 5 साल तक की कैद या जुर्माना हो सकता है। वहीं कैद और जुर्माना दोनों की सजा भी हो सकती हैं।

जवाली : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, जेबीटी टीचर की गई जान 

 

शुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1)(L) के तहत अगर कोई जानवर के हाथ पैर काटता है या बिना वजह की क्रूर तरीके से हत्या करता है तो तीन माह कैद या जुर्माना हो सकता है। दोनों सजाएं भी हो सकती हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla Viral news State News

शिमला: बैग में थे 75 हजार रुपए, छीनकर भागा बंदर-70 हजार ही मिले

मालरोड पर बीएसएनएल कार्यालय का मामला

शिमला। राजधानी शिमला में बंदरों ने उत्पात मचा रखा है।  बंदर एक व्यक्ति के हाथ से बैग छीनकर भाग गया। बैग में 75 हजार रुपये भी थे। बाद में काफी मशक्कत के बाद 70 हजार रुपये वापस लिए गए। एक हजार के नोट फाड़ दिए हैं और चार हजार रुपये गायब हैं।

शिमला : विकासनगर में टकराईं दो निजी बसें, बाल-बाल बचे यात्री

बता दें कि शिमला में माल रोड पर बीएसएनएल के कार्यालय में फोन का बिल जमा करवाने पहुंचे एक व्यक्ति के हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर एक उत्पाती बंदर भाग गया। देखते ही देखते बीएसएनएल कार्यालय के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दुकानदारों और नगर निगम के कर्मचारियों ने भी बैग वापस लेने के भरसक प्रयास किए।

हिमाचल में याद किए शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय, शिमला में दी श्रद्धांजलि

बैग में 75 हजार रुपये थे। बताया जा रहा है कि बंदर कार्यालय की छत पर जाकर बैठ गया। कुछ नोट उसने फाड़कर नीचे फेंक दिए। 70 हजार रुपये मिल गए हैं। एक हजार रुपये के नोट बंदर ने फाड़ दिए और करीब 4 हजार रुपये गायब हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि व्यक्ति बीएसएनएल काउंटर पर बिल जमा करवा रहा था और अचानक बंदर अंदर आया और झपटा मारकर पैसे का बैग छीन कर भाग गया।

सिरमौर : गाय को बचाते हुए हाइड्रा मशीन से टकराई कार, युवक की मौत

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook \Page Like करें