Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Viral news Bilaspur State News

हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉ़ड : युवक ने मंगवाया था लैपटॉप-कोरियर में निकले घुंघरू

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। युवक ने ऑनलाइन लैपटॉप मंगवाया था लेकिन जब पार्सल खोला तो उसमें घुंघरू निकले। युवक को 65 हजार रुपए की चपत लगी है। युवक ने मामले में एसपी को शिकायत सौंपकर ठगी का केस दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार मामला बिलासपुर जिला के बरमाणा क्षेत्र का है। पीड़ित युवक विकास शर्मा भटेड़ गांव का रहने वाला है। विकास ने बताया कि उसने निजी कंपनी की ऐप से लैपटॉप ऑर्डर किया था जिसकी कीमत 65 हजार रुपए थी।

शिमला नगर निगम चुनाव : भाजपा ने जड़े फर्जी वोट बनाने के आरोप

विकास ने लैपटॉप, बैग, की-बोर्ड, माउस आदि सब साथ में ऑर्डर किया था। उसके भाई के क्रेडिट कार्ड से इसकी पेमेंट की थी। बुधवार को जब कोरियर आया तो उसे खोलते ही इनके होश उड़ गए। कोरियर में घुंघरू थे।

विकास ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को की। पुलिस को ऐप का नाम भी बता दिया है। पुलिस कंपनी से संपर्क करके मामले की जांच कर रही है। कोरियर कंपनी अधिकारियों से भी संपर्क साधा जा रहा है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि गलती कहां से हुई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें