Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला नगर निगम चुनाव : भाजपा ने जड़े फर्जी वोट बनाने के आरोप

डीसी आदित्य नेगी को सौंपा ज्ञापन

शिमला। शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की जा रही मतदाता सूची पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं और फर्जी वोट बनाने के आरोप लगाए हैं इसको लेकर वीरवार को शिमला भाजपा जिलाध्यक्ष पार्षदों के साथ निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपकर सूचियों को दुरुस्त करने की मांग की।

HPPSC ने इन तीन पोस्ट के स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल किया जारी

शिमला जिला भाजपा अध्यक्ष ने रवि मेहता ने कहा कि शिमला नगर निगम के होने वाले चुनावों की मतदाता सूची में बहुत ज्यादा अनियमितताएं देखने में आ रही है। उन्होनें कहा कि समरहिल वार्ड में एक दुकान के पते पर पांच नकली वोट बनाने का मामला ध्यान में आया जबकि उस दुकान के मालिक से बातचीत पर पता चला कि वो इन लोगों को नहीं पहचानते और उनका इस पते को प्रयोग करना अनुचित है।

इसी तरीके से दो अन्य मामले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भी आ रहे हैं। छात्रों का  वहीं के स्थानीय पतों पर अपना वोट बनाया गया है जबकि उनको विश्वविद्यालय के होस्टल में कमरे आवंटित है। इन 100 वोट बनने के आवेदनों का अभी तक यह पता नहीं कि ये असल में ये वहां के स्थाई निवासी है या नहीं और इन्होनें हाल ही में विधानसभा चुनाव में कहां पर अपना मत प्रयोग किया है।

ऊना : पत्नी और बेटे को नहीं अमरीक सिंह की शहादत की खबर, लौटने की कर रहे दुआ

इसी तरह टूटीकंडी वार्ड के 100 वोट, बालूगंज वार्ड के 100 वोट स्थानांतरित किए गए हैं। नगर निगम चुनाव एक्ट के अनुसार 6 महीने से पहले आप दूसरे स्थान पर अपने मत का प्रयोग नहीं कर सकते। उन्होंने  आग्रह किया कि जिस तरह 2017 के  वोटर लिस्ट को आधार बनाकर चुनाव की तैयारी की जा रही है यह भी गलत है क्योंकि 2017 की सूची के हिसाब से जिन युवाओं ने 2022 के विधानसभा चुनावों में वोट दिया है वो इसमें सम्मिलित नहीं है।

2017 की सूची के लोग या तो शिफ्ट कर चुके हें या फिर उनकी मृत्यु हो चुकी है। बहुत से ऐसे मतदाता है जो एक दूसरे वार्ड में डाले गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि ओर जल्द ही इन त्रृटियों को सही किया जाता है तो  मजबूरन  न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।

सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट कल, विक्रमादित्य सिंह नहीं होंगे शामिल

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *