Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla Viral news State News

शिमला: बैग में थे 75 हजार रुपए, छीनकर भागा बंदर-70 हजार ही मिले

मालरोड पर बीएसएनएल कार्यालय का मामला

शिमला। राजधानी शिमला में बंदरों ने उत्पात मचा रखा है।  बंदर एक व्यक्ति के हाथ से बैग छीनकर भाग गया। बैग में 75 हजार रुपये भी थे। बाद में काफी मशक्कत के बाद 70 हजार रुपये वापस लिए गए। एक हजार के नोट फाड़ दिए हैं और चार हजार रुपये गायब हैं।

शिमला : विकासनगर में टकराईं दो निजी बसें, बाल-बाल बचे यात्री

बता दें कि शिमला में माल रोड पर बीएसएनएल के कार्यालय में फोन का बिल जमा करवाने पहुंचे एक व्यक्ति के हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर एक उत्पाती बंदर भाग गया। देखते ही देखते बीएसएनएल कार्यालय के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दुकानदारों और नगर निगम के कर्मचारियों ने भी बैग वापस लेने के भरसक प्रयास किए।

हिमाचल में याद किए शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय, शिमला में दी श्रद्धांजलि

बैग में 75 हजार रुपये थे। बताया जा रहा है कि बंदर कार्यालय की छत पर जाकर बैठ गया। कुछ नोट उसने फाड़कर नीचे फेंक दिए। 70 हजार रुपये मिल गए हैं। एक हजार रुपये के नोट बंदर ने फाड़ दिए और करीब 4 हजार रुपये गायब हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि व्यक्ति बीएसएनएल काउंटर पर बिल जमा करवा रहा था और अचानक बंदर अंदर आया और झपटा मारकर पैसे का बैग छीन कर भाग गया।

सिरमौर : गाय को बचाते हुए हाइड्रा मशीन से टकराई कार, युवक की मौत

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook \Page Like करें