Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR National News Shimla

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चार दिवसीय हिमाचल दौरे के बाद दिल्ली लौटीं

मशोबरा स्थित कल्याणी हेलीपैड पर दी गई गरिमापूर्ण विदाई

शिमला। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे के बाद शुक्रवार सुबह दिल्ली लौट गईं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मशोबरा स्थित कल्याणी हेलीपैड पर गरिमापूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उपस्थित रहे।

सिरमौर : हीरो कंपनी भरेगी पद, 19,665 रुपए मिलेगा न्यूनतम वेतन

इनके अलावा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और प्रशासनिक, पुलिस व सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

सुरेश कश्यप की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के आरएमएस अस्पताल में भर्ती

बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू अपने परिवार के सदस्यों के साथ शिमला आई थीं और चार दिन मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में रुकीं। उन्होंने इस दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला : 5 जवान शहीद, PAFF ने ली जिम्मेदारी

इसके अलावा राष्ट्रपति मुर्मू ने 20 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन लोगों को समर्पित किया यानी अब राष्ट्रपति भवन सालभर लोगों के लिए खुला रहेगा। लोग यहां आकर राष्ट्रपति निवास को करीब से देख सकेंगे। इसे देखने के लिए लोगों को फीस अदा करनी होगी। भारतीय के लिए फीस 50 रुपए तय की गई है, जबकि विदेशी पर्यटकों को 150 रुपए शुल्क अदा करना होगा।

धर्मशाला बस अड्डे पर दो दिन से बंद बसों का सामान्य संचालन शुरू

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News KHAS KHABAR National News Crime State News

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला : 5 जवान शहीद, PAFF ने ली जिम्मेदारी

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए हादसे की आतंकी हमला होने की पुष्टि हो गई है। आतंकी संगठन जैश समर्थित PAFF यानी पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। एडीजीपी जम्मू और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पुंछ पहुंच गए हैं। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को सेना की गाड़ी में आग लग गई। इस हमले में 5 जवान शहीद हुए हैं, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज सेना अस्पताल में चल रहा है।

धर्मशाला बस अड्डे पर सजी रह गईं इलेक्ट्रिक बसें, नहीं हो पाया शुभारंभ

सेना की तरफ से भी आतंकी हमला की पुष्टि कर दी गई है। सेना की तरफ से बताया गया है कि आज दोपहर करीब तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे से गुजर रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया, जिससे वाहन में आग लग गई। भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए ये आतंकी हमला हुआ।

Breaking : हिमाचल सरकार ने बदले तहसीलदार, किसको कहां भेजा देखें

सेना के मुताबिक इस क्षेत्र में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान घटना में शहीद हुए हैं। एक अन्य गंभीर रूप से घायल जवान को तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

Breaking : हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इस स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट निकाला

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आतंकवादी हमले में पांच सैनिकों की मौत के बारे में जानकारी दी। भारतीय सेना के जवान जमीन पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उचित कार्रवाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने ग्रेनेड हमले के बाद तीन तरफ से फायरिंग की।

माना जा रहा है कि हमले के पीछे चार आतंकी शामिल हैं। हमले के बाद वाहन के फ्यूल टैंक में आग लगी और देखते ही देखते पूरा वाहन आग की चपेट में आ गया। सूत्रों का कहना है कि जब ये हमला हुआ, जवान गाड़ी में सब्जी और अन्य सामान लेकर जा रहे थे।

धर्मशाला बस अड्डे पर दो दिन से बंद बसों का सामान्य संचालन शुरू

लाहौल स्पीति : बर्फबारी के चलते फंसे 9 मजदूर निकाले, साढ़े सात घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
National News State News

जम्मू-कश्मीर : पुंछ के पास आर्मी ट्रक में लगी आग, पांच जवान शहीद

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तोता गली इलाके में भट्टा डूरियन जंगल के पास गुरुवार को एक आर्मी ट्रक में आग लग गई। हादसे में पांच जवान शहीद हो गए हैं। सेना के सूत्रों का कहना है कि आग लगने की तीन वजह हो सकती हैं- ब्लास्ट, ग्रेनेड अटैक और बिजली गिरना। सेना सभी एंगल की जांच कराएगी।

धर्मशाला बस अड्डे पर सजी रह गईं इलेक्ट्रिक बसें, नहीं हो पाया शुभारंभ

जहां हादसा हुआ वो इलाका पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है। सेना के ट्रक में आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग काबू करने में मदद की।

गौर हो कि इसी साल 11 जनवरी को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सेना का अफसर और 2 जवान शहीद हो गए थे। ये तीनों भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के सैनिक थे।

एक JCO (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 OR (अन्य रैंक) का ये दल रेगुलर ऑपरेशन के लिए निकला था। बर्फ के कारण उनकी गाड़ी फिसलकर गहरी खाई में गिर गई थी।

Breaking : हिमाचल सरकार ने बदले तहसीलदार, किसको कहां भेजा देखें

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR business Kangra State News

धर्मशाला G20 सम्मेलन : विदेशी मेहमानों ने जमकर खरीदे हिमाचली उत्पाद

आयोजन स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी में दिखाई रुचि

धर्मशाला। हिमाचल सरकार का G20 सम्मेलन के माध्यम से हिमाचली उत्पादों की वैश्विक ब्रांडिंग का प्रयास सफल होता नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से आयोजन स्थल पर लगाई गई हिमाचली उत्पादों की प्रदर्शनी में विदेशी मेहमानों ने खूब रुचि ली। डेलीगेट्स और उनके साथ परिजनों ने प्रदर्शनी व बिक्री काउंटरों पर न सिर्फ इन उत्पादों के बारे में जानकारी ली, बल्कि जमकर खरीदारी भी की।

हिमाचल में आज कोरोना के 315 केस, 431 ठीक- एक ने तोड़ा दम

बता दें कि आयोजन स्थल पर हथकरघा-हस्तकला से जुड़े उत्पाद रखे गए थे। इसके अलावा आईएचबीटी पालमपुर और कृषि विश्वविद्यालय द्वारा साइंस-प्रौद्योगिकी के नवाचार से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई थी।

आयोजन स्थल पर लगाए गए थे 5 स्टॉल

डीआरडीए कांगड़ा की ओर से लगाए गए स्टॉल में मिशन धन्वंतरि के अंतर्गत तैयार हर्बल उत्पाद रखे गए थे। उनमें प्रमुखता से तुलसी और कैमोमाइल आधारित प्रोडक्ट्स थे। वहीं इसी स्टॉल में स्थानीय एनजीओ द्वारा तैयार गिलोय उत्पाद और कुल्लवी हस्तकला के ऊनी वस्त्र रखे गए थे। डीआरडीए द्वारा लगाए अपना कांगड़ा स्टॉल में आचार, चटनी और पहाड़ी चुख को भी बिक्री के लिए रखा गया था।

शिमला : राष्ट्रपति के काफिले के लिए रोकी एंबुलेंस, 20 मिनट तक मरीज सहित खड़ी रही
वहीं हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम के स्टॉल में हिमाचली हस्तशिल्प और हथकरघा को प्रदर्शित करते उत्पादों ने डेलिगेट्स का ध्यान आकर्षित किया। यहां पर चंबा थाल, चंबा रूमाल, चंबा चप्पल के साथ साथ विभिन्न हिमाचली परिधानों को G20 डेलीगेट्स ने बेहद पसंद किया।
विदेशी मेहमानों ने हिमाचली हस्तशिल्प और परंपरागत हस्तकला से सुसज्जित इन परिधानों को पहन कर तस्वीरें भी लीं। वहीं स्टॉल में प्रदर्शित कांगड़ा पेंटिंग्स देख कर डेलीगेट्स ने हिमाचली कला की भूरि भूरि प्रशंसा की।
आयोजन स्थल पर टी बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा भी अपना स्टॉल स्थापित किया गया है। यहां पर कांगड़ा टी के साथ-साथ विभिन्न जायकों की चाय बिक्री के लिए रखी गई है, जिन्हें विदेशी महमान खूब पसंद कर रहे हैं।
हर्बल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सीएसआईआर द्वारा यहां स्टॉल स्थापित किया गया है। इसके साथ ही कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने ‘श्री अन्न’ (मोटे अनाज) का स्टॉल होटल रेडिसन ब्लू में लगाया है। इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अभिनव तरीकों से तैयार किए गए विभिन्न पौष्टिक पशु आहार को भी वहां प्रदर्शित किया गया है।
Categories
Exam Top News Himachal Latest National News KHAS KHABAR State News

CUET-PG परीक्षा 2023 की रजिस्‍ट्रेशन डेट बढ़ी, यह होगी नई तिथि

6 से 8 मई तक आवेदन में शुद्धि कर सकते हैं

नई दिल्ली। एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पोस्‍ट ग्रेजुएट (CUET-PG) 2023 परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि भी 5 मई होगी। साथ ही 6 से 8 मई तक शुद्धि कर सकते हैं।

Breaking : धर्मशाला नहीं पहुंच पाए मुख्यमंत्री सुक्खू, ये रही वजह

इच्‍छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि UGC के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि रजिस्ट्रेशन की डेट 5 मई, 2023 की रात 9:50 बजे तक बढ़ाई जाएगी।

धर्मशाला G20 सम्मेलन शुरू-मंथन के साथ हिमाचली उत्पादों की ब्रांडिंग भी 

एडमिट कार्ड और रिजल्‍ट की डेट बाद में पोर्टल पर घोषित की जाएगी। UGC चेयरमैन ने बताया था है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई विश्वविद्यालय सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल हुए थे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उम्मीदवारों को नए जोड़े गए विश्वविद्यालयों से कोर्स चुनने के लिए पर्याप्त समय मिले,इसलिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाई जा रही है।

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से लुढ़का पारा, गर्मी से मिली राहत

धर्मशाला बस अड्डे से 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से नहीं चलेंगी बसें-जानिए कारण

हिमाचल को बलजीत पर गर्व : कैप्टन क्लॉउडी व मिंगमा दोरची का भी बड़ा योगदान

हिमाचल : 80 पदों पर होगी भर्ती, 17 हजार रुपये मिलेगा न्यूनतम वेतन

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News business Kangra

धर्मशाला G20 सम्मेलन शुरू-मंथन के साथ हिमाचली उत्पादों की ब्रांडिंग भी

70 देशों के प्रतिनिधि साइंस-प्रौद्योगिकी पर कर रहे मंथन

धर्मशाला। हिमाचल के धर्मशाला में G20 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है। विभिन्न देशों के 70 प्रतिनिधि धर्मशाला पहुंचे हैं। 19-20 अप्रैल को होने वाले G20 सम्मेलन में ‘रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग‘ विषय के तहत नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा होगी। होटल रेडिसन ब्लू में साइंस-प्रौद्योगिकी पर चर्चा हो रही है तो बाहर प्रदर्शनी का आयोजन किया है। हिमाचल को दुनिया भर में ब्रांडिंग करने का एक बेहतर अवसर मिला है।

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से लुढ़का पारा, गर्मी से मिली राहत

प्रदेश सरकार की ओर से G20 सम्मेलन के दौरान कॉन्फ्रेंस वेन्यू पर साइंस व प्रौद्योगिकी, हैंडीक्राफ्ट पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें आईएचबीटी पालमपुर और कृषि विश्वविद्यालय द्वारा साइंस-प्रौद्योगिकी के नवाचार से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई, वहीं हथकरघा-हस्तकला से जुड़े उत्पादों के प्रदर्शनी व बिक्री काउंटर भी लगाए गए हैं। डेलीगेट्स यदि चाहें तो उन उत्पादों को खरीद भी सकेंगे। इसके लिए यूपीआई आधारित भुगतान की व्यवस्था रहेगी।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आज शाम धर्मशाला पहुंचने का प्रोग्राम है। मुख्यमंत्री गाला डिनर में डेलीगेट्स को हिमाचली टोपी-शॉल के अलावा कांगड़ा पेंटिंग्स देकर सम्मानित करेंगे। वहीं उन्हें पाइन निडल ईयर रिंग्स, किन्नौरी फ्लावर कोस्टर, देव संस्कृति के प्रतीक मोहरों के साथ ही हिमाचली हस्तशिल्प उत्पाद ट्वीड टोट बैग और जूट मैट उपहार में दिए जाएंगे। इससे देश दुनिया में हिमाचली उत्पादों की ब्रांडिंग होगी।

धर्मशाला बस अड्डे से 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से नहीं चलेंगी बसें-जानिए कारण

बता दें कि 19-20 अप्रैल को होने वाले इस सम्मेलन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर चर्चा के लिए G20 देशों के प्रतिनिधि धर्मशाला पधारे हैं। 20 अप्रैल को योग सत्र में भाग लेने के उपरांत प्रतिनिधि धर्मशाला व आसपास के स्थानों के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वे धर्मशाला के नरघोटा में चाय बागानों का दीदार करेंगे तथा बागान में चाय की पत्तियां चुनने का अनुभव भी लेंगे।

हिमाचल को बलजीत पर गर्व : कैप्टन क्लॉउडी व मिंगमा दोरची का भी बड़ा योगदान

वे मान टी फैक्टरी में चाय की प्रोसेसिंग जानने के साथ ही चाय के विविध फ्लेवर्स का टेस्ट भी लेंगे। उसके उपरांत वे कांगड़ा कला संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। कला संग्रहालय में हिमाचली कला-संस्कृति और शिल्प से रूबरू होने के साथ ही लाईव कांगड़ा पेंटिंग भी का भी अनुभव ले सकेंगे। 21 अप्रैल को डेलीगेट्स वापस जाएंगे।

ये हैं जी20 के सदस्य देश

जी20 में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया,रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाईटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

हिमाचल : 80 पदों पर होगी भर्ती, 17 हजार रुपये मिलेगा न्यूनतम वेतन

शिमला नगर निगम चुनाव : BJP ने श्रीकांत शर्मा को बनाया चुनाव प्रभारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla Viral news State News

हिमाचल को बलजीत पर गर्व : कैप्टन क्लॉउडी व मिंगमा दोरची का भी बड़ा योगदान

पायनियर एडवेंचर ने बताई रेस्क्यू की पूरी कहानी

शिमला। हिमाचल की बेटी बलजीत कौर पर सबको गर्व है। अपने हौसले से मौत को भी मात दे दी। वहीं, कैलाश हेलीकॉप्टर सर्विसेज के कैप्टन क्लॉउडी मार्टिन व मिंगमा दोरची के योगदान को भी नहीं भूला जा सकता है। एक सफल रेस्क्यू कर पहाड़ की बेटी को सकुशल लाने के लिए हिमाचल सहित पूरे भारतवासी उनके कर्जदार रहेंगे।

हिमाचल : 80 पदों पर होगी भर्ती, 17 हजार रुपये मिलेगा न्यूनतम वेतन

पायनियर एडवेंचर ने बलजीत कौर के सफल बचाव में योगदान देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया है। कहा कि कैलाश हेलीकॉप्टर सर्विसेज के कैप्टन क्लॉउडी मार्टिन के विशेष ऋणी हैं, जिनकी साहसी और कुशल उच्च ऊंचाई वाली हेलीकॉप्टर उड़ान ने बचाव को संभव बनाया। निदेशक, मिंगमा दोरची द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को भी सलाम है, जो खोज में कैप्टन क्लाउडी के साथ थे और बलजीत का पता लगाने में मदद की।

लाहौल-स्पीति : उदयपुर-पांगी किलाड़ राजमार्ग पर गिरे पत्थर, आवाजाही बंद

रेस्क्यू आसान न था। बलजीत कौर के साथ संचार मुश्किल था, और यह भी पता नहीं था कि वह किस स्थिति में थी। हालांकि, पायनियर अपने गार्मिन जीपीएस डिवाइस के माध्यम से उससे संपर्क करने में सक्षम थी। बचाव के लिए बलजीत कौर के साथ समन्वय कर पाए। बलजीत ने शिखर के ठीक नीचे और शिखर शिविर के ऊपर, 7600 मीटर की ऊंचाई पर उल्लेखनीय संसाधन कुशलता और साहस का प्रदर्शन किया।

धर्मशाला बस अड्डे से 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से नहीं चलेंगी बसें-जानिए कारण

गौतरलब है कि अन्नापूर्णा दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी है और बलजीत कौर ने इसे बिना ऑक्सीजन के फतेह किया था। वह कैंप से वापस लौट रही थी और इस दौरान लापता हो गई थीं। बलजीत को  काठमांडू के अस्पताल में ले जाया गया है जहां उनकी मेडिकल जांच की जा रही है।

बलजीत कौर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की कंडाघाट के गांव पंजरोल की रहने वाली हैं। उनके पिता अमरीक सिंह हिमाचल पथ परिवहन में बस ड्राइवर रहे हैं और उनकी मां शांति देवी गृहिणी हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, हुए आइसोलेट

बलजीत के कुल तीन भाई बहन हैं। बलजीत कौर ने एनसीसी में शामिल होने के बाद पहाड़ों की चढ़ाई शुरू की थी। 20 साल की उम्र में उन्हें माउंट देव टिब्बा के एनसीसी अभियान के लिए चुना गया था। बलजीत कौर केवल 27 साल में 8,000 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतारोही हैं। उन्होंने इतने कम समय में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर यह रिकार्ड अपने नाम किया है।

ऊना : सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के भरे जाएंगे पद, यहां लगेंगे शिविर

हिमाचल : 21 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान, क्या बोले-वैज्ञानिक, पढ़ें विस्तार से

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR State News

मौत को मात देकर लौटीं बलजीत, मुस्कुराती हुई तस्वीर हो रही वायरल

शिमला। हिमाचल की बेटी बलजीत कौर मौत को मात देकर वापस लौट आई हैं। जी हां, खुशी की बात है कि पर्वतारोही बलजीत कौर को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी से सफलता पूर्व रेस्क्यू कर लिया गया है।

हिमाचल के सोलन जिला की रहने वाली बलजीत कौर को हेलीकॉप्टर के जरिये अन्नपूर्णा बेस कैंप पर लाया गया है। बलजीत को अब यहां से अब काठमांडू के अस्पताल में ले जाया जाएगा जहां उनकी मेडिकल जांच की जाएगी। उनकी सेहत ठीक है मगर टांगों में हिमदंश होने की आशंका है।

धर्मशाला बस अड्डे से 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से नहीं चलेंगी बसें-जानिए कारण

पायनियर एडवेंचर ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बलजीत कौर को एयरलिफ्ट किए जाने के बाद अन्नपूर्णा बेस कैंप में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। जल्द ही उन्हें मेडिकल जांच के लिए वापस काठमांडू ले जाया जाएगा।

बलजीत की उपलब्धि वास्तव में उल्लेखनीय है। हम उनकी ताकत, साहस और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकते। उनके व्यापक प्रशिक्षण, तैयारी और कौशल ने इस कठिन घटना से उबरने में उसकी मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हिमाचल : 21 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान, क्या बोले-वैज्ञानिक, पढ़ें विस्तार से

हम उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उनकी सराहना करते हैं और हम सभी के लिए प्रेरणा बनने के लिए उनकी सराहना करते हैं। हम सभी पायनियर एडवेंचर टीम के सदस्यों के साथ-साथ हेलीकॉप्टर रेस्क्यू और सभी अन्नपूर्णा अभियान के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने इस सफल बचाव मिशन में मदद की। हम बलजीत के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साहसी, निर्भीक, कुछ अलग करने का माद्दा रखने वाली “Mountain Girl”, बलजीत कौर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रदेश के जिला सोलन के अंतर्गत सायरी क्षेत्र की निवासी बलजीत कौर उत्तर-मध्य नेपाल में गंडकी प्रांत के अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला में लापता हो गई थी। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। कौर की उपलब्धियां और बहादुरी देश व प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणादायक है।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, हुए आइसोलेट

गौतरलब है कि अन्नापूर्णा दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी है और बलजीत कौर ने इसे बिना ऑक्सीजन के फतेह किया था। वह कैंप से वापस लौट रही थी और इस दौरान लापता हो गई थीं।

बलजीत कौर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की कंडाघाट के गांव पंजरोल की रहने वाली हैं। उनके पिता अमरीक सिंह हिमाचल पथ परिवहन में बस ड्राइवर रहे हैं और उनकी मां शांति देवी गृहिणी हैं।

हिमाचल में कोरोना के 361 केस और 485 ठीक-दो ने तोड़ा दम

बलजीत के कुल तीन भाई बहन हैं। बलजीत कौर ने एनसीसी में शामिल होने के बाद पहाड़ों की चढ़ाई शुरू की थी। 20 साल की उम्र में उन्हें माउंट देव टिब्बा के एनसीसी अभियान के लिए चुना गया था। बलजीत कौर केवल 27 साल में 8,000 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतारोही हैं। उन्होंने इतने कम समय में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर यह रिकार्ड अपने नाम किया है।

कांगड़ा : गगल एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत, कलाकारों के साथ झूमे

राजा का तालाब स्थित होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दो चंबा निवासियों सहित 3 धरे

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Dharam/Vastu

18 अप्रैल का राशिफल : आज क्या कहती है आपकी राशि, पढ़ें यहां

मेष – इस राशि के जातक के नजदीकी संबंधी को उपलब्धि मिलने से प्रसन्नता रहेगी। समारोह में जाने का मौका मिलेगा। सम्मान मिलेगा। घर में मेहमानों की आवाजाही बढ़ सकती है। किसी पर ज्यादा भरोसा करना नुकसानदायक रहेगा। बेहतर होगा अपने फैसलों को तवज्जो दें। घर के बड़े लोगों की सेहत का ध्यान रखना, आपकी जिम्मेदारी है। पैसा उधार लेने की स्थिति बन रही है।
व्यवसाय- पारिवारिक बिजनेस से जुड़े लोगों को विशेष अधिकार मिल सकता है। परिवार के बड़े लोगों की मदद और सलाह से आपके काम पूरे हो सकते हैं। इस समय साझेदारी के बिजनेस में फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं।
लव- पति-पत्नी के बीच सुखद संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- महिलाएं खासतौर से अपनी सेहत को लेकर अवेयर रहे। किसी तरह का इंफेक्शन भी हो सकता है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8

वृष – आपकी कोशिशों से घरेलू समस्या हल होने की संभावना है। व्हीकल खरीदने की योजना बना रहे हैं तो समय अच्छा है। अचानक किसी अनजान इंसान से मुलाकात आपके लिए फायदेमंद रहेगी। सकारात्मक रहें। अनुभवी लोगों के संपर्क में थोड़ा समय बीताएं। एकांत में बैठकर आत्म चिंतन करें। कोर्ट संबंधी मामला उलझ सकता है। हालांकि किसी सरकारी व्यक्ति की मदद से हल भी हो जाएगा।
व्यवसाय- परिस्थितियां प्रतिकूलता हो सकती है। बिजनेस में रिस्क न लें। नुकसान होने की आशंका है। व्यवस्था बनाए रखने में थोड़ी चुनौतियां रहेंगी। कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें।
लव- पति-पत्नी के बीच संबंध बेहतर रहेंगे। पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात रोमांचित करेगी।
स्वास्थ्य- गैस और बदहजमी की समस्या से निजात पाने के लिए खान-पान संयमित रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5

मिथुन – प्रॉपर्टी या व्हीकल की खरीदी-बिक्री संबंधी कोई गतिविधि चल रही है तो सफलता मिलने वाली है। दोस्तों के साथ मुलाकात होगी। स्टूडेंट्स को कॉम्पिटीशन एग्जाम में सफलता मिलने के योग हैं। दूसरों की बुराई न करें। इससे आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। मामूली बात पर दोस्तों से टकराव होने की आशंका है। अपने निजी कामों पर ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- कारोबार में रुकावट आने पर घबराने की बजाए समाधान ढूंढे। अनुभवी इंसान से मुलाकात और उसकी सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। नौकरी और बिजनेस में बदलाव के नतीजे आने वाले दिनों में मिलेंगे। धैर्य रखें।
लव- पति-पत्नी के बीच नोकझोंक रहेगी लेकिन उससे संबंध और मजबूत हो जाएंगे। परिवार के साथ मनोरंजक प्रोग्राम बनेगा।
स्वास्थ्य- सेहत ठीक रहेगी। ज्यादा परेशान और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से परहेज करें। मौजूदा परिस्थितियों में अपनी देखभाल खुद करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1

कर्क – प्रैक्टिकल सोच रखें। संतुलित रवैया से आपको फायदा मिलेगा। थोड़ा समय एकांत में या किसी धार्मिक स्थान पर बीताएं। भविष्य को लेकर विचार-विमर्श होगा। अनहोनी होने का डर रहेगा। नजदीकी लोगों से बातचीत करते समय सावधान रहें। गलतफहमियों की वजह से संबंध बिगड़ सकते हैं।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने से उनकी कार्य क्षमता बेहतर होगी। महिलाएं अपने बिजनेस में ज्यादा सावधान रहेंगी। सफलता भी हासिल करेंगी। नौकरी में छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती हैं।
लव- घर में सुखद और अच्छा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों की वजह से घरवालों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती हैं।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव लेने से बचें। थोड़ा समय खुद के लिए निकालें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 6

सिंह – पारिवारिक तथा बाहरी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। मेहनत के अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। धर्म कर्म से जुड़े मामलों में उत्साह रहेगा। थोड़ा समय खुद के लिए निकालें। विपरीत परिस्थिति आपको डांवाडोल कर सकती है। मन पर काबू रखें। आपकी जीत हो सकती है। कोई भी फैसला लेते समय मानसिक स्थिति को स्थिर रखना जरूरी है।
व्यवसाय- बिजनेस में दोपहर बाद फायदेमंद परिस्थितियां बनेंगी। दिन की शुरुआत में रूपरेखा बना लें। रियल स्टेट से जुड़े लोगों की फायदेमंद डील हो सकती है। ऑफिस में कागजी कामों में थोड़ी सावधानी रखें।
लव- पति-पत्नी के बीच प्रेम संबंध बने रहेंगे। प्रेम संबंधों में भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- सेहत ठीक रहेगी। खान-पान और दिनचर्या के प्रति लापरवाही बिल्कुल न करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5

कन्या – रुके काम शुरू करने में किसी की मदद मिलेगी। अपने संपर्क सूत्र मजबूत करें। ये आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। नई जानकारी भी मिलेगी। आलस्य और सुस्ती छोड़कर ऊर्जावान बने रहने का समय है। नौकरी और बिजनेस में काम ज्यादा रहेगा। अति आत्मविश्वास से नुकसान हो सकता है। इससे आपके सामाजिक और पारिवारिक संबंध खराब हो सकते हैं।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों को अपरिचित लोगों के सामने जाहिर न करें। कोई इसकी नकल कर सकता है। पुरानी प्रॉपर्टी के सेल परचेज संबंधी बिजनेस में महत्वपूर्ण डील हो सकती है। वर्किंग महिलाएं कामकाज में तनावग्रस्त रहेंगी।
लव- घर में शांति पूर्ण माहौल रहेगा। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आपकी इमेज बिगाड़ सकता है।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी परेशानियों में लापरवाही न करें। उचित इलाज करवाएं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9

तुला – समय बहुत अच्छा है। फायदे के रास्ते खुलेंगे। पुरानी चिंता खत्म होगी। मानसिक शांति मिलेगी। आर्थिक मामले में कड़े और महत्वपूर्ण फैसले सफल रहेंगे। बड़े लोगों का मार्गदर्शन आपकी सफलता के रास्ते खोलेगा। थोड़ा समय बच्चे और पारिवारिक गतिविधियों के लिए निकालें। अपने विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। छोटी सी बात पर ही कहासुनी हो सकती है। अपने स्वभाव को संयमित रखें।
व्यवसाय- बिजनेस संबंधी नई डील हो सकती है। जो कि फायदेमंद रहेगी। इस दरमियान किसी भी कागज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें। काम में बदलाव संबंधी जो नीतियां बनाई हैं उसमें सफलता मिलने के योग हैं।
लव- घर की समस्या को लेकर पति-पत्नी में खटपट हो सकती है। ध्यान रखें कि घर की बातें बाहर न निकले। प्रेम संबंधों को विवाह में बदलने की बातचीत होगी।
स्वास्थ्य- लापरवाही से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर संबंधी परेशानी बढ़ सकती है। लापरवाही न करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9

वृश्चिक – व्यस्तता के बावजूद पारिवारिक और सामाजिक गतिविधियों में आपकी उपस्थिति रहेगी। आपको अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा। घर और समाज में आपको उपलब्धि मिल सकती है। लोगों की आलोचनाओं को नजरअंदाज करें। अपने स्वभाव में सहजता रखें। कुछ लोगों को आपकी कामयाबी से जलन हो सकती है। पड़ोसियों के साथ उलझने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
व्यवसाय- कारोबार में ज्यादा निवेश न करें। नुकसान होने की आशंका है। प्रॉपर्टी संबंधित अच्छी डील होने की संभावना है। काम ज्यादा होने से नौकरीपेशा लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। अधिकारी नाराज हो सकते हैं।
लव- शादीशुदा जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। घर में किसी सदस्य के लिए शादी के रिश्ते आ सकते हैं।
स्वास्थ्य- अपने काम को अन्य लोगों से बांटे, वरना आपकी सेहत पर असर पड़ेगा। सर्वाइकल और कंधों में दर्द हो सकता है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6

धनु – ये समय मानसिक शांति देने वाला रहेगा। भाइयों के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी। फायदेमंद यात्रा हो सकती है। वैभव संबंधी चीजों की खरीदारी हो सकती है। अविवाहित लोगों के लिए रिश्ता सकता है। मकान या दुकान पर कंस्ट्रक्शन में खर्चा ज्यादा हो सकता है। जिससे बजट गड़बड़ा जाएगा। पूरा ध्यान इनकम सोर्स बढ़ाने में लगाएं। करीबी दोस्त की परेशानी से आपका तनाव बढ़ेगा।
व्यवसाय- फाइनेंस संबंधी गतिविधियों में बहुत सावधानी रखें। छोटी गलती से बड़ा नुकसान हो सकता है। मीडिया और ग्लैमर से संबंधित लोगों के लिए अच्छा समय है। ऑफिस में साथी से तालमेल बैठाने में परेशानी होगी।
लव- जीवनसाथी और परिवार से पूरी मदद मिलेगी। उनके लिए उपहार लाना, संबंधों में मधुरता बढ़ाएगा।
स्वास्थ्य- ज्यादा काम होने से कमजोरी और थकान महसूस करेंगे। थोड़ा समय खुद के आराम और सुकून के लिए निकालें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6

मकर – सुख-सुविधाओं और मौज मस्ती पर खर्चा होगा। अपने बजट का ध्यान रखें। घर में बदलाव या कुछ नया करने की योजनाएं बनेंगी। इन योजनाओं पर काम करते समय वास्तु के नियमों को ध्यान रखें। गलतफहमी या किसी मुद्दे को लेकर नजदीकी रिश्तेदारों या संबंधी से कहासुनी हो सकती है। किसी कीमती चीज के खो जाने या कहीं रखकर भूलने से घर मे तनाव हो सकता है, लेकिन वो चीज आपको जरूर मिल जाएगी।
व्यवसाय- बिजनेस की रुकावटें दूर होंगी। नई शुरुआत के लिए दिन अच्छा है। बिजनेस का कोई भी फैसला लेने में लापरवाही न करें, वरना अच्छी उपलब्धि हाथ से निकल भी सकती है।
लव- बिजनेस और दांपत्य जीवन के बीच तालमेल रहेगा। नजदीकी संबंधी या दोस्तों के साथ गेट टुगेदर होगा।
स्वास्थ्य- ज्यादा काम और चिंता की वजह से थकान और कमजोरी रहेगी। कुछ समय अपने आराम के लिए भी निकालना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8

कुंभ – सरकारी मामला उलझा है तो उसे निपटाने के लिए किसी का मार्गदर्शन मिल सकता है। खास दोस्तों से मुलाकात होगी। किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सलाह मशवरा होने से समाधान मिलेगा। परिवार में कोई तनाव है तो, शांति से समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करें। किसी पर भी ज्यादा भरोसा करना नुकसानदायी रह सकता है। ये समय बहुत संभलकर चलने का है।
व्यवसाय- बिजनेस की व्यवस्था बनाए रखने में बहुत मेहनत करनी होगी। रुपए-पैसों के मामले में लापरवाही न करें। टूर-ट्रेवल्स और मीडिया संबंधी बिजनेस में सुधार होगाा। नौकरी में काम ज्यादा होने से ओवरटाइम करना पड़ेगा।
लव- पति-पत्नी का आपसी सहयोगात्मक व्यवहार संबंधों में नजदीकियां बढ़ाएगा। अपोजिट जेंडर वालों से व्यवहार करते समय मर्यादा का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- मानसिक और शारीरिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ महसूस करेंगे। अपने मनोबल को मजबूत बनाने के लिए मेडिटेशन का सहारा ले।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 7

मीन – अनुभवी और बड़े लोगों से मेल मिलाप रखें। अपने विचारों का आदान-प्रदान भी करें। समाज में मान-सम्मान मिलेगा। स्टूडेंट्स को अपने किसी विषय में चल रही प्रॉब्लम का समाधान मिलेगा। कोई विवादित स्थिति बन सकती है। बेहतर होगा घबराने की बजाए शांति से समाधान निकालें, वरना इसका असर मानसिक सुकून पर भी पड़ेगा। घर के बुजुर्ग की सेहत का ध्यान रखें।
व्यवसाय- मौजूदा बिजनेस में जैसा चल रहा है उसी पर ध्यान दें। क्योंकि अभी कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेने के लिए समय ठीक नहीं है। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस का काम घर से करने में दिक्कतें आएंगी।
लव- परिवार वालों के बीच आपसी तालमेल में कमी रहेगी। ध्यान रखें कि घर की बातें बाहर न निकलें। प्रेम संबंधों में नजदीकियां रहेंगी।
स्वास्थ्य- गैस और बदहजमी से जोड़ों का दर्द बढ़ सकता है। खान-पान को लेकर सावधान रहें। आयुर्वेदिक इलाज लें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 3