Categories
TRENDING NEWS ENTERTAINMENT

फिल्म RRR ने रचा इतिहास, सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवार्ड

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड समारोह में भारत का जलवा

मुंबई। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म सम्मान ऑस्कर अवार्ड समारोह में भारत का जलवा बुलंद हुआ है। दरअसल, भारतीय फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर दुनिया भर के प्रशंसकों का सीना चौड़ा कर दिया है। इससे पहले ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था। इसके अलावा शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने भी ऑस्कर अवॉर्ड जीत कर भारतीय सिनेमा को ऐतिहासिक और गर्व का अवसर प्रदान किया है। ‘नाटू नाटू’ गीत को मिले ऑस्कर पर पीएम मोदी ने भी तारीफ करते इसे ‘अद्वितीय’ बताया है।

’नाटू नाटू’ गीत को मिले ऑस्कर पर PM मोदी ने कहा-अद्वितीय

पीएम मोदी ने RRR फिल्म के गीत ‘नाटू नाटू’ को मिले ऑस्कर अवॉर्ड पर गीतकार और फिल्म निर्माताओं को बधाई देते हुए कहा है कि यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता वैश्विक है। भारत इस उपलब्धि पर प्रफुल्लित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

सिस्सू में बर्फ की चादर पर दौड़े धावक, देश में पहली बार हुई डॉग रेस

लॉस एंजिल्स में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड में हुई घोषणा

लॉस एंजिल्स में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड के ऐतिहासिक समारोह में भारतीयों के लिए खुशी के ये अवसर सामने आए हैं। मूल रूप से तेलुगू में बनी फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ‘ओरिजनल सॉन्ग’ कैटगरी में आस्कर अवॉर्ड जीत लिया है।

एसएस राजामौली की फिल्म RRR में है ‘नाटू नाटू’ गीत

95 वें अकादमी पुरस्कार समारोह में, एसएस राजामौली की फिल्म RRR से भारत के ‘नाटू नाटू’ गीत ने आज सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया।

इस अवॉर्ड के साथ भारत और दुनिया भर में फैले भारतीय सिनेमा प्रेमियों को तो गर्व का अवसर मिला ही है, साथ में अवॉर्ड जीतने के बाद फिल्म के निर्माताओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। भारत की फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ का नाम जैसे ही घोषित किया गया, फिल्म की टीम और डायरेक्टर एसएस राजामौली खुशी से उछल पड़े।

हिमाचल : नर्सों ने सुनाया दुखड़ा, बोलीं- डबल शिफ्ट में करनी पड़ रही ड्यूटी

संगीतकार एम.एम. कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने ‘नाटू नाटू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर स्वीकार किया। इस पर टीम ‘RRR’ ने ट्वीट कर कहा, “हम धन्य हैं कि आरआरआरमूवी भारत की पहली फीचर फिल्म है जिसने नाटू नाटू के साथ सर्वश्रेष्ठ गीत श्रेणी में भारत का पहला ऑस्कर प्राप्त किया है।”

RRR पिछले दो दशकों में अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय फिल्मआरआरआर पिछले दो दशकों में अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय फिल्म है, जबकि ‘नाटू नाटू’ ऑस्कर में नामांकित होने वाला पहला भारतीय गीत था।

100 करोड़ से चमकेंगी शिमला ग्रामीण की सड़कें, आरामदायक होगा सफर

अवॉर्ड के लिए किन गीतों से रही प्रतिस्पर्धा ?

RRR का यह गाना फिल्म टेल इट लाइक ए वुमन, होल्ड माई हैंड फिल्म टॉप गन: मेवरिक, लिफ्ट मी अप फ्रॉम ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर और दिस इज लाइफ, फ्रॉम एवरीथिंग, एवरीवेयर ऑल एट वंस से प्रतिस्पर्धा कर रहा था।

ऑस्कर अवॉर्ड के इस 95वें संस्करण में ‘नाटू नाटू’ के रूप में भारत ने दूसरा ऑस्कर जीता है। इससे पहले भारत ने इतिहास रचते हुए भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर अवॉर्ड जीता।

पावर लिफ्टिंग वुमन चैंपियनशिप: केरल के कालीकट विवि ने जीती विजेता की ट्रॉफी

एक भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी ऑस्कर में रचा इतिहास

भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया है। इस फिल्म ने पूरे विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है। यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है। फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड की जीत पर निर्माता गुनीत मोंगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरस्कार के साथ तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा कि यह रात ऐतिहासिक है, क्योंकि यह किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Kangra State News

पावर लिफ्टिंग वुमन चैंपियनशिप: केरल के कालीकट विवि ने जीती विजेता की ट्रॉफी

धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में हुआ प्रतियोगिता का समापन

 

धर्मशाला। भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की ओर से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग (वूमेन) चैंपियनशिप 2022-2023 की विजेता टीम के खिताब कालीकट (केरल ) विश्वविद्यालय ने हासिल किया है। वहीं,  चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की टीम उपविजेता रही। वहीं बेस्ट पावर लिफ्टर की ट्रॉफी सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान) की प्रीति ने हासिल की। चार दिवसीय चैंपियनशिप का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंडोर स्टेडियम में धूमधाम से समापन हो गया।

हिमाचल: अब जेओए आईटी पोस्ट कोड 939 मामले में 4 के खिलाफ FIR

इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 47 किलोग्राम वर्ग, 52, 57, 63, 69,76, 84 और 84 प्लस किलोवर्ग की विजेता 24 खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया। वहीं विजेता, उपविजेता और बेस्ट पावर लिफ्टर को सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता चार दिन तक चली और इसमें 88 पंजीकृत टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने की। वहीं, बतौर विशिष्ठ अतिथि रघुवीर सिंह बाली, विधायक एवं प्रदेश पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष मौजूद रहे। समारोह में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे ।

कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि सीयू धर्मशाला व इसरो के बीच हुए समझौते में इसरो ने विश्वविद्यालय परिसर में टेलिस्कोप लगाने की बात कही है। टेलिस्कोप के लिए 40 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए आवश्यक 2 एकड़ जमीन की मांग पूरी होने पर टेलिस्कोप का इंस्टालेशन किया जाएगा। उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालय संघ का आभार जताया कि संसाधनों की कमी के बावजूद विश्वविद्यालय को लगातार तीसरे बार खेलों की मेजबानी का अवसर दिया है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्य अतिथि जयराम ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बेटियों का खेलों के प्रति रुझान बढ़ रहा है। यह सामाजिक रूप से शुभ संकेत है। बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा में राजनीति की दखलंदाजी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विवि के कुलपति को लगातार दो साल से किए जाने रहे खेलों के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद खेलों का सफल आयोजन प्रशंसनीय है।

वहीं, रघुवीर सिंह बाली, विधायक एवं अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार एवं इसका केंद्रीय नेतृत्व बिना किसी राजनीति के जहां कहीं भी आवश्यकता होगी, विश्‍वविद्यालय के साथ खड़े रहेंगे तथा मिलकर काम करेंगे। वे बतौर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष होने के नाते कुलपति प्रो. बंसल से हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए सुझाव मांगेंगे तथा उन्हें लागू करेंगे। खेलों के समापन के कार्यक्रम में धन्यवाद संबोधन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अबंरीश कुमार महाजन ने दिया। इस मौके पर कई भाजपा नेता, पूर्व मंत्री मौजूद रहे।

ये रहे विभिन्न वर्गों के विजेता प्रतिभागी-

9 मार्च से 12 मार्च तक चली इस चैंपियनशिप में 47 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय (केरल) की अनीशा एम, 52 किलोग्राम भार वर्ग में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (मोहाली) की कंचन स्‍वामी, 57 किलोग्राम भार वर्ग में कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन-(हैदराबाद) तेलंगाना की शैक साधिया अल्मास, 63 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय केरल की प्रिया एम., 69 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय (केरल) की विष्णु प्रिया मुरु केसन, 76 किलोग्राम भार वर्ग में आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय गुंटूर (आंध्र प्रदेश) की एस. द्वारका, 84 किलोग्राम भार वर्ग में सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान) की प्रीति, 84 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में मंगलौर विश्वविद्यालय, (कर्नाटक) की प्रतीक्षा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

वहीं, 47 किलोग्राम भार वर्ग में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़ (महाराष्ट्र) की काजल कृष्णा भाकरे, 52 किलोग्राम भार वर्ग में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (हरियाणा) की कोमल, 57 किलोग्राम भार वर्ग में पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होलकर विश्वविद्यालय, सोलापुर (महाराष्ट्र) की बोस्ट्फ कामिनी गणेश, 63 किलोग्राम भार वर्ग में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय नांदेड़ (महाराष्ट्र) की सोनल सुनील सावंत, 69 किलोग्राम भार वर्ग में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक (हरियाणा) की काजल,  76 किलोग्राम भार वर्ग में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़ (महाराष्ट्र) की जाह्नवी जे सावर्दकर, 84 किलोग्राम भार वर्ग में चंडीगढ़ विश्‍वविद्यालय की शोविता, 84 प्‍लस किलोग्राम भार वर्ग में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) की ऐश्वर्या नंदी ने रजत पदक प्राप्‍त किया।

शिमला नगर निगम चुनाव : वार्डों की संख्या घटाने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी बीजेपी

वहीं, 47 किलोग्राम भार वर्ग में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय कोट्टयम (केरल) की अमृथा ई.पी., 52 किलोग्राम भार वर्ग में टीपीई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की इलाक्किया के, 57 किलोग्राम भार वर्ग में पेरियार विश्वविद्यालय, सलेम (तमिलनाडू) की डी. हरिनी प्रिया, 63 किलोग्राम भार वर्ग में कन्नूर विश्वविद्यालय, केरल की नंदना के.वी., 69 किलोग्राम भार वर्ग में सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान) की शमा परवीन, 76 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय (केरल) की अजीशा ए, 84 किलोग्राम भार वर्ग में मेवाड़ विश्वविद्यालय, (राजस्थान) की रितु, 84 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में भरठियार विश्वविद्यालय, कोयम्बटूर (तमिलनाडु) की जे. एलाकेया ने कांस्‍य पदक प्राप्त किया।

इन्हें भी किया गया सम्मानित –

तकनीकी अधिकारी डॉ. मनोहर लाल, पंकज कुमार, अजीत सिंह, धारुव सिंह, पवन कुमार, शैलव जोशी, योगी द्विवेदी, राकेश राणा, सौरभ परमार, गोपाल कृष्ण, सुमन देवी, पिनाकिन, हेमा त्रिवेदी, योगेंद्र हार्डिया, संजीव राजधन, लुईस नोरोन्हा, सुनील कुमार, जगदीश सिंह, गुरप्रीत सिंह सोनी, हरदीप सिंह शामिल रहे। वहीं, तकनीकी सहायक अभिषेक जम्वाल, साहिल कुटलैहडि़या, अभिनव गुलेरिया, सौरभ गुलेरिया, मोहित ठाकुर, दीपक राणा, पुनीत कुमार, मितिंदर मनकोटिया, शिवम तुल्‍ली को सम्मानित किया गया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News SPORTS NEWS

विराट कोहली ने इस दिग्गज खिलाड़ी को छोड़ा पीछे, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही टीम इंडिया

अहमदाबाद। अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले ने आग उगली है। विराट के आगे कंगारू गेंदबाजों की एक नहीं चल रही है। विराट ने शानदार बल्लेबाजी से न केवल अपने फैंस का दिल खुश कर दिया, बल्कि अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है।

विराट कोहली 186 रनों पर आउट

विराट कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। विराट कोहली ने इससे पहले 169 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, लेकिन 170 रन बनाते ही विराट ने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही टीम इंडिया ने पहली पारी में अभी तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 191 रन पीछे है। इस मैच में शुभमन गिल ने तूफानी शतक लगाया। उन्होंने 128 रनों की पारी खेली।

वहीं, विराट कोहली भी इस मैच में बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। वह अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक 59 रन बना लिए हैं।

हिमाचल के मंदिरों में ऑनलाइन होगी पूजा, हवन-भंडारे की बुकिंग शुरू

कोहली ने किया कमाल

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अच्छे टच में नजर आए। उन्होंने कई करारे स्ट्रोक लगाए। अभी वह क्रीज पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसी के साथ वह वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन (तीनों फॉर्मेट में) बनाने के मामले में दूसरे नंबर पहुंच गए हैं। उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे कर दिया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 मैचों में 4729 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक शामिल हैं। वहीं, लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 मैचों में 4714 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं।

सीएम सुक्खू से मांगों को लेकर मिला एसएमसी शिक्षक संघ 

इस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 110 मैचों में 6707 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 241 रहा है। वहीं, औसत 49.68 रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (तीनों फॉर्मेट में) इन बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन:

1. सचिन तेंदुलकर- 6707 रन

2. विराट कोहली- 4729 रन
3. ब्रायन लारा- 4714 रन
4. डेसमंड हेन्स- 4495 रन
5. विवियन रिचर्ड्स- 4453 रन

ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब कप्तान रोहित शर्मा पहले सेशन में 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ बड़ी साझेदारी की और टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। गिल ने 128 रन बनाए। वहीं, पुजारा ने 42 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 289 बना लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 191 रन पीछे है।

भाजपा ने सुखराम चौधरी को सौंपी नगर निगम शिमला की चुनावी कमान

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Dharam/Vastu Kangra

हिमाचल के मंदिरों में ऑनलाइन होगी पूजा, हवन-भंडारे की बुकिंग शुरू

सरकार ने शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट

कांगड़ा। चैत्र नवरात्रि का त्योहार 22 मार्च से शुरू होगा। ऐसे में अब हर दिन मां अंबे के मंदिर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वहीं, भीड़ को देखते हुए मंदिरों में अब ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंदिरों को ऑनलाइन किया जाएगा। इसके बाद लोग शक्तिपीठों में हवन, भंडारे, जगराते के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।

सुक्खू सरकार मंदिरों को ई-प्रणाली से जोड़ने जा रही है, जिससे लोगों को दर्शन करने में आसानी होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार यह व्यवस्था शुरू करने जा रही है। इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद देश दुनिया में बैठे लोग भी हिमाचल के मंदिरों में मां अंबे के दर्शन कर सकते हैं। साथ ही दिल खोलकर दान कर सकेंगे।

हिमाचल: अब जेओए आईटी पोस्ट कोड 939 मामले में 4 के खिलाफ FIR

सरकार यह व्यवस्था ऊना के चिंतपूर्णी मंदिर से शुरू कर रही है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों को इस व्यवस्था को चिंतपूर्णी मंदिर से शुरू करने के लिए कहा है। इस पर अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है और सॉफ्टवेयर भी तैयार किया जा रहा है। जल्द यहां पर लोगों को ऑनलाइन पूजा करने की सुविधा मिलेगी।

ऊना : स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर गई जान

बता दें कि सुक्खू सरकार का यह पायलट प्रोजेक्ट अगर सफल रहा तो प्रदेश के अन्य बड़े मंदिरों में भी इस व्यवस्था को शुरू किया जाएगा। जिससे दूर-दराज बैठे लोगों को मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद मंदिर का पुजारी पर्सनली व्यक्ति से जुड़ेगा। स्लॉट की बुकिंग कराने के बाद हवन करेगा। वहीं, ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद स्लॉट बुकिंग होगी।

सिरमौर : बोगधार के पास खाई में गिरी पिकअप, बुजुर्ग की गई जान, 2 गंभीर

गौरतलब है कि कोविड काल में हिमाचल के मंदिरों में ऑनलाइन आरती की व्यवस्था शुरू की गई थी। इस व्यवस्था में और सुधार करते हुए अब हिमाचल के मंदिर में सारी व्यवस्था को ऑनलाइन सुविधा से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News KHAS KHABAR ENTERTAINMENT State News

दिल्ली की महिला का सनसनीखेज दावा, ‘मेरे पति ने की सतीश कौशिक की हत्या’

 पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

मुंबई । बॉलीवुड निर्देशक व अभिनेता सतीश कौशिक का गुरुवार को निधन हो गया था। हालांकि, इस मामले में एक नाटकीय मोड़ सामने आया है। सतीश कौशिक की मौत पर दिल्ली की सान्वी मालू नाम की महिला ने सनसनी खुलासा किया है। इसके आधार पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी, लेकिन अब इस महिला के आरोप ने पूरे मामले को हत्या का रूप दे दिया है।

सान्वी मालू ने अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाया है। सान्वी कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालू की दूसरी पत्नी हैं। सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को हुआ था। एक दिन पहले सतीश जिस फार्म हाउस पर होली पार्टी में शामिल थे, वो विकास मालू का ही है। सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक लेटर लिखकर अपने पति पर आरोप लगाया है। अब तक पुलिस ने बताया है कि सतीश कौशिक की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है।

हिमाचल: अब जेओए आईटी पोस्ट कोड 939 मामले में 4 के खिलाफ FIR

इससे पहले सान्वी ने विकास मालू पर रेप का आरोप भी लगाया था। अब सान्वी के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वो महिला के दावों की जांच की जा रही है। एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को इसकी जांच करने को कहा गया है। महिला को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि सतीश कौशिक के परिवार ने अब तक ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया है।

ऊना : स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर गई जान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सान्वी मालू ने लेटर में दावा किया कि सतीश कौशिक एक बार विदेश में विकास से अपने 15 करोड़ रुपए लेने आए थे। इस पर दोनों के बीच बहस हुई थी। बाद में विकास ने कहा था कि 15 करोड़ रुपए दे देगा।

सान्वी ने ईमेल में लिखा, “अब मुझे पता लगा कि मेरे पति विकास के फॉर्म हाउस पर सतीश कौशिक की मौत हुई है। मुझे शक है कि 15 करोड़ वापस नहीं देने के कारण उन्हें दवाई खिलाकर तो नहीं मार दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए।”

शिमला नगर निगम चुनाव : वार्डों की संख्या घटाने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी बीजेपी

एक दिन पहले दिल्ली पुलिस की टीम साउथ वेस्ट दिल्ली के उस फार्म हाउस पर गई थी, जहां सतीश कौशिक थे। वहां से पुलिस को कुछ दवाइयां मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इनमें रेगुलर इस्तेमाल की जाने वाली डाइजीन और शुगर की दवाइयां भी थीं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Result Shimla State News

इंडिया पोस्ट विभाग जीडीएस 2023 का परिणाम घोषित, यहां देखें लिस्ट

शिमला। इंडिया पोस्ट विभाग जीडीएस 2023 के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बढ़िया खबर है। परीक्षा प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट पर सभी क्षेत्रों के लिए ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) पद के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस परिणाम 2023 घोषित कर दिया है। GDS परिणाम 2023 www.indiapost.gov.in या www.indiapostgdsonline.gov.in पर घोषित किया गया है।

CM सुक्खू के निर्देश : 2025 तक पूरा करें शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना का काम

परिणाम चयनित उम्मीदवारों के नाम वाली मेरिट सूची के रूप में प्रकाशित किया गया है। परीक्षा प्राधिकरण क्षेत्रवार परिणाम घोषित हुआ है और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल उस सर्कल से परिणाम की जांच करें जहां से उन्होंने जीडीएस के लिए आवेदन किया है।

इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन दौर में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ताकि वे अपने संबंधित मंडलों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए चयनित हो सकें। नीचे दी गई पीडीएफ में भी अपना नाम देख सकते हैं।

युवाओं को रोजगार का मौका : 14 मार्च को पहुंचें आईटीआई ऊना

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/03/Himachal-Pradesh_DV_List11.pdf” title=”Himachal-Pradesh_DV_List1(1)”]

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra State News

पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप : 76 किग्रा वर्ग में द्वारका व 84 में प्रीति बनीं विजेता

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे प्रतियोगिता का समापन

 

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग (वूमेन) चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला वेटलिफ्टर ने 76 किलोग्राम वर्ग और 84 किलोग्राम वर्ग में दमखम दिखाया। 76 किलोग्राम भार वर्ग में आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय, गुंटूर, आंध्र प्रदेश की एस. द्वारका प्रथम, स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़, महाराष्ट्र की जाह्नवी जे सावर्दकर द्वितीय, कालीकट विश्वविद्यालय, केरल की अजीशा ए तृतीय स्थान पर रहीं।

वहीं, 84 किलोग्राम भार वर्ग में सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू, राजस्थान की प्रीति प्रथम, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की शोविता द्वितीय, मेवाड़ विश्वविद्यालय, राजस्थान की रितु तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं आज 84 प्लस किलोग्राम वर्ग प्रतियोगिता में प्रतिभागी भाग लेंगी।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग (वूमेन) चैंपियनशिप का 12 मार्च को समापन होने जा रहा है। 9 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाली इस चैंपियनशिप का समापन और पारितोषिक वितरण समारोह दोपहर 2 बजे युवा एवं खेल विभाग स्टेडियम, धर्मशाला में होगा। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल करेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि विधायक एवं अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम रघुवीर सिंह बाली, विशेष अतिथि प्रो. बलदेव भाई शर्मा, कुशभाऊ ठाकरे पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति, स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा व शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया रहेंगे।

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR ENTERTAINMENT Shimla

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका ने की शादी, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

शिमला के वुडविला पैलेस में लिए सात फेरे

शिमला। बिग बॉस-14 की विनर और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बंधन में बंध गई हैं। शिमला के वुडविला पैलेस में ज्योतिका दिलैक ने हिंदू रीति रिवाज के साथ रजत शर्मा के साथ शादी कर ली। सोशल मीडिया पर रुबीना ने शादी के फोटोज शेयर किए हैं। फोटो में रुबीना भी किसी दुल्हन से कम नजर नहीं आ रहीं।

शादी के रिसेप्शन में पहुंचे हिमाचल के स्टार कलाकार और नाटी किंग के नाम से फेमस कुलदीप शर्मा ने स्टेज से रुबीना की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य के छोटे से गांव की लड़की अपने विश्वास और सादगी से बिग बॉस 14 की ट्रॉफी यूं ही नहीं जीती। अपने सादगी पूर्ण अंदाज से वह देश की जनता के दिलों में राज करती हैं।

कुलदीप शर्मा ने कहा कि रुबीना को देखकर यह नहीं लगता कि वह मायानगरी मुंबई में रहती है। अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस प्रदेश के उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। रुबीना ने नाटी किंग के गीतों पर अपनी मां के साथ नाटी डाली।

बता दें कि रुबीना की बहन ज्योतिका भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ज्योतिका का यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह ट्रैवल ब्लॉग्स और कई तरह की वीडियो अपलोड करती हैं। रजत इन सब में ज्योतिका की मदद करता है। जिस वजह से दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

IGMC और TMC से मेडिकल कॉलेज चंबा भेजे 35 डॉक्टर, नोटिफिकेशन जारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Viral news Bilaspur

बिलासपुर : शख्स ने बीच पर सड़क लगा दी रेहड़ी, क्या है वजह पढ़ें खबर

घाघस के पास मंगरोट का है मामला

 

बिलासपुर। एक व्यक्ति ने पीडब्ल्यूडी पर मलकीयत जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगाया है। जब सुनवाई न हुई तो व्यक्ति ने विरोध स्वरूप  नेशनल हाईवे के बीच रेहड़ी लगा ली। व्यक्ति का दावा है कि जहां उसने रेहड़ी लगाई है वो जमीन उसकी है, जिस पर पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण किया है। मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासुपर जिला में शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर घाघस के पास मंगरोट का है।

व्यक्ति राजनकांत शर्मा पुत्र स्वर्गीय मनोहर लाल शर्मा गांव मंगरोट जिला बिलासपुर का कहना है कि एनएच के साथ उनकी माता के नाम जमीन है। जमीन पर पीडब्ल्यूडी ने जबरदस्ती अतिक्रमण करके सड़क निकाल दी गई।

राजनकांत ने कहा कि पहले उन्हें पता नहीं चला था बाद में तक्सीम के लिए केस किया था तहसीलदार के पास, जिसका फैसला 2009 में आ गया था। उसके बाद मौके पर जाकर पटवारी, कानूनगो ने जिसका जहां कब्जा था वहां पर कूहरे बनाए थे और निशानदेही की थी तो वहां उनकी जमीन पूरी नहीं हो रही थी।

उसके बाद पटवारी कानूनगो ने बताया कि जो यह जमीन है वहां सड़क बना दी गई है और सड़क असल में कहीं ओर से है। मतलब सड़क कागजों में कहीं और से है। राजनकांत ने मांग की है कि निशानदेही कर उसकी कितनी भूमि सड़क में है उसको लिखित में दिया जाए, ताकि वह कोर्ट के माध्यम से पीडब्ल्यूडी से मुआवजा ले सके।

हिमाचल मिशन डिनोटिफाइ को लेकर विधायक कुलदीप राठौर की बड़ी बात-पढ़ें खबर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News National News Jobs/Career State News

DSSSB ने 258 पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन शुरू

ग्रुप बी और सी के पद भरे जाने हैं

नई दिल्ली। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 258 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें ग्रुप बी और सी के पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है। इच्छुक अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये पद ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग में भरे जाएंगे।

कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती: आवेदन की तिथि बढ़ाई, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर), मेंटेनेंस मैकेनिक, विभिन्न श्रेणियों में क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर, वर्कशॉप अटेंडेंट, वर्कशॉप केलकुलेशन एंड साइंस इंस्ट्रक्टर, इंस्ट्रक्टर मिलराइट आदि के पद भरे जाने हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपए लगेगा। महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क में छूट होगी। शैक्षणिक योग्यता व आयु के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/03/01-2023-dsssb-advt-FINAL_0.pdf” title=”01-2023 dsssb advt – FINAL_0″]

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें