Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : मतगणना के दिन खराब रहेगा मौसम, कबायली क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना

शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 8 दिसंबर यानी गुरुवार को मतगणना होनी है। इस दिन प्रदेश के कबायली क्षेत्रों में मौसम खराब रहने वाला है। मौसम विभाग की ओर से 8 से लेकर 10 दिसंबर तक मौसम खराब रहने आशंका जताई गई है।

इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है, जबकि धुंध को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मतदान के दिन मौसम साफ रहा था।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में आगामी 2 दिन तक ऊपरी इलाकों में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति चंबा, कुल्लू जिलों में बर्फबारी के आसार हैं।

हालांकि, हिमाचल में इस दौरान तापमान के सामान्य रहने के आसार हैं। हिमाचल के केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि शिमला में आज का न्यूनतम तापमान 6.7 रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *