Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla

सेवानिवृत IAS गोपाल शर्मा होंगे सीएम सुक्खू के OSD, अधिसूचना जारी

 

शिमला। सेवानिवृत आईएएस अफसर गोपाल शर्मा को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ओएसडी (Officer on special duty) नियुक्त किया गया है। इसे लेकर कार्मिक विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

रोजगार का सुनहरा मौका : नर्सों के 100 व एसोसिएट के 250 पदों पर भर्ती

गोपाल शर्मा हमीरपुर के बड़सर में एसडीएम रह चुके हैं। गोपाल शर्मा हमीरपुर में AC टू DC भी रह चुके हैं। काबिल अफसरों में गिने जाने वाले गोपाल शर्मा 31 जनवरी, 2020 को रिटायर हुए थे।

अर्की के रहने वाले गोपाल शर्मा 2009 बैच के IAS अधिकारी रहे हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गोपाल शर्मा राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक थे।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/OSD-to-HCM.pdf” title=”OSD to HCM”]

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला स्टेट लाइब्रेरी का समय बढ़ाने से छात्र चेहके, सीएम सुक्खू को कहा थैंक्स

सुबह सात से रात 8 बजे तक रहेगी खुली
शिमला। राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज पर स्टेट लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे छात्रों कि हमेशा लाइन लगी रहती है। इस लाइब्रेरी से छात्रों को अपनी तैयारी में बहुत मदद मिलती है, जिसके चलते लंबे समय से यह छात्र लाइब्रेरी के समय बढ़ाने के साथ ही अन्य सुविधाओं को लिए भी अपनी मांग उठा रहे थे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर इन छात्रों ने जब अपनी मांगों को उठाया, तो मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस लाइब्रेरी का खुलने का समय बढ़ाया। लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्र इससे लाभान्वित हो रहे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

बता दें कि रिज स्थित स्टेट लाइब्रेरी में काफी संख्या में विद्यार्थी हर रोज पहुंचते हैं और इस लाइब्रेरी से उन्हें अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी मदद भी मिलती है। ऐसे में लाइब्रेरी के समय में बढ़ोतरी होने से छात्रों को सुविधा मिली है और यह छात्र इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जता रहे हैं।

सीमेंट कंपनी मामला : सीटू ने शिमला में बोला हल्ला-अडानी की तानाशाही दिया करार

लाइब्रेरी का समय में 3 घंटे की बढ़ोतरी कर इसे सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक खोला जाएगा। छात्रों ने बताया कि यह लाइब्रेरी उनकी पढ़ाई में काफी मददगार साबित होती है, जिसके चलते वे नियमित रूप से यहां आकर पढ़ाई करते हैं।  छात्रों से बातचीत में उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में समय बढ़ाने को लेकर काफी समय से इन्होंने अपनी मांग उठाई थी जो कहीं भी पूरी होती नजर नहीं आ रही थी।

इसी प्रकार के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मिलने गए थे और उनके समक्ष अपनी मांगों को रखा था, जिसमें से समय सीमा को बढ़ाने का निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया। इससे छात्रों को लाभ हुआ है। वहीं, छात्रों को उम्मीद है किसी प्रकार से लाइब्रेरी में इंटरनेट सिग्नल बाथरूम और सिक्योरिटी जैसी समस्याओं पर भी जल्द ही कदम उठाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक छात्रों को इस लाइब्रेरी से बेहतर सुविधा मिले।

Categories
Top News Himachal Latest ENTERTAINMENT Shimla State News

शिमला में जश्न-ए-अदब : दिव्या दत्ता ने संघर्ष की यात्रा को लेकर विचार किए साझा

साहित्यकार और कवि दो दिन के लिए शिमला में जुटे

शिमला। देश के नामी साहित्यकार और कवि दो दिन के लिए शिमला में जुटे हैं। शिमला के मशहूर गेयटी थिएटर में “जश्न ए अदब” कल्चर कारवां साहित्य उत्सव का आज आगाज हुआ।

देश के 7 राज्यों में साहित्योत्सव कार्यक्रमों का मंचन हो चुका है और अब यह कारवां शिमला पहुंचा है, जिसमें पदम् श्री अशोक चक्रधर, अभिनेत्री दिव्या दत्ता, मदन मोहन दानिश, फरहत अहसास और इरशाद कामिल जैसे साहित्यकारों व कवियों ने साहित्य को लेकर विचार कर रहे.हैं।

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कांगड़ा आएंगे सुक्खू, होगा भव्य स्वागत

कार्यक्रम में अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने सिनेमा और थिएटर से जुड़े अपने जीवन के संघर्ष की यात्रा को लेकर लिखी पुस्तक “the stars in my sky” को लेकर विचार सांझा किए।

दिव्या दत्ता की इस पुस्तक में उन्होंने गुलाम अली,अमिताभ बच्चन से लेकर उन सभी लोगों का ज़िक्र किया है जिन्होंने उन्हें फिल्म जगत में आगे बढ़ने के लिए सहयोग और प्रेरणा दी। दिव्या दत्ता ने अपनी इस पुस्तक में अपनी मां के प्रेरणादायक अनुभवों को भी साझा किया है।

रोजगार का सुनहरा मौका : नर्सों के 100 व एसोसिएट के 250 पदों पर भर्ती

कार्यक्रम के फाउंडर व जश्न-ए-अदब के संस्थापक कुंवर रंजीत चौहान ने बताया कि साहित्यिक कार्यक्रमों का यह कारवां पिछले 12 वर्ष से देश के विभिन्न शहरों से होता हुआ शिमला पहुंचा है, जिसमें आज और कल साहित्य और कला से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

कार्यक्रमों में साहित्य और कला पर चर्चा के अलावा कवि सम्मेलन, गजल व क्लासिकल गायन सहित नाटक व भरतनाट्यम के कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

सीमेंट कंपनी मामला : सीटू ने शिमला में बोला हल्ला-अडानी की तानाशाही दिया करार

ऊना : निजी बस और सेना के ट्रक में टक्कर, 7 यात्री घायल, 2 महिलाएं गंभीर 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

सीमेंट कंपनी मामला : सीटू ने शिमला में बोला हल्ला-अडानी की तानाशाही दिया करार

सरकार से हस्तक्षेप की मांग उठाई
शिमला। हिमाचल के जिला बिलासपुर की एसीसी और सोलन के दाड़लाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट कंपनी ने अगली सूचना तक अपना प्लांट बंद करने के आदेश जारी किए हैं। सभी कर्मचारियों को कंपनी में न आने के लिए कहा गया है।
दोनों सीमेंट प्लांट से हिमाचल प्रदेश के हजारों लोगों का रोजगार जुड़ा है। ऐसे में प्लांट बंद होने की वजह से इन लोगों के रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है। सीटू ने इसे अडानी की तानाशाही बताया है और इसके खिलाफ उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर मेहरा ने कहा कि अडानी तानाशाही पर उतर आए हैं। इस तरह काम बंद करने से पहले कंपनी को सरकार को बताना होता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अडानी ने जब से कंपनी को खरीदा उसके बाद कई शर्ते  सामने रखी जा रही थीं।

अडानी आज दुनिया में सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्हें लूट की खूली छूट दी जा रही है। यह पचास हजार से ज्यादा लोगों के रोजगार से जुड़ा मसला है। सरकार को इसमें हस्तक्षेप कर कार्रवाई करनी चाहिए।

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला : कालीबाड़ी हॉल में योगासन खेल प्रतियोगिता, सभी जिलों से पहुंचे प्रतिभागी

योग को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

शिमला। हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ द्वारा शिमला के कालीबाड़ी हॉल में एक दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी जिलों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर खेल योगासन प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा। इसके अलावा हिमाचल योगासन संघ ने योग को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है ताकि बच्चे इसे अपने जीवन में अपना सके।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे हिमाचल पतंजलि योग समिति केंद्रीय प्रभारी लक्ष्मी दत्त शर्मा ने कहा कि योग को आज देश ही नहीं दुनिया में पहचान मिली है। योग से जहां बच्चे नशे की प्रवृत्ति से दूर रहते हैं वहीं स्वास्थ्य के लिए भी योग लाभदायक सिद्ध हो रहा है। योग को खेल के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से मान्यता मिल गई है।

सीएम सुक्खू की नई दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात, सत्ता वापसी की दी बधाई 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

इंतजार खत्म : शिमला में शीशे पर फिसलने का रोमांच शुरू-दिखा उत्साह

आईस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का आगाज

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का रोमांच शुरू हो गया है। लंबे इंतजार के बाद बुधवार को सीजन का पहला स्केटिंग सेशन हुआ। सुबह साढ़े आठ से दस बजे से बाद तक स्केर्ट्स ने शीशे पर फिसलने के रोमांच का लिया। पहले दिन 16 लोग स्केटिंग करने पहुंचे।

हिमाचल में अभी सीएम और डिप्टी सीएम ही चलाएंगे सरकार, बांटे विभाग

स्केटिंग के पहले दिन बच्चों व बड़ों में काफी उत्साह देखने को मिला। आइस स्केटिंग करने आए बच्चों का कहना है कि वह पूरा वर्ष इस समय का इंतजार करते रहते हैं। सर्दी के इस मौसम में उन्हें स्केटिंग करने का बहुत आनंद आता है वह जमकर इन पलों का लुत्फ उठाते हैं। उन्होंने कहा कि वह कई वर्षों से स्केटिंग करते हैं।

हिमाचल : विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज, गैर जमानती वारंट जारी

आइस स्केटिंग क्लब के सचिव पंकज प्रभाकर ने बताया की पिछले वर्ष 16 दिसम्बर से स्केटिंग शुरू हुई थी इस बार दो दिन पूर्व स्केटिंग की शुरुआत हुई हैं। इस बार 70 से 80 सेशन होने की उम्मीद हैं। पहले दिन कम बच्चे ही पहुंचे हैं। पहले दिन 16 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया हैं। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर से जिम खाना शुरू होगा. जिसमें आइस हॉकी, रेसींग म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगितायें करवाई जाएगी. इसके अलावा मौसम ने साथ दिया तो जनवरी के पहले हफ्ते में कार्निवाल करवाया जाएगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला के ऐतिहासिक रिंक में आइस स्केटिंग कल से शुरू, सफल रहा ट्रायल

अभी केवल सुबह के सेशन लगेंगे

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में मंगलवार सुबह स्केटिंग का ट्रायल सफल रहा। सुबह साढ़े आठ से नौ बजे तक आइस स्केटिंग रिंक के संचालकों, सदस्यों और पदाधिकारियों ने स्केटिंग की। आधे घंटे तक स्केटिंग का ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल रहने के बाद बुधवार से रिंक में सदस्य आइस स्केटिंग का लुत्फ़ उठा सकेंगे। स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते रिंक आधे से भी कम रह गया है। अभी फिलहाल सुबह के सेशन लगेंगे।

जाखू मंदिर पहुंचे सीएम सुक्खू, परिवार के साथ की पूजा-अर्चना

आइस स्केटिंग क्लब के सचिव पंकज प्रभाकर और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह के स्केटिंग सत्र को नियमित रूप से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीद है कि गत वर्ष की अपेक्षा अधिक सेशन आयोजित किये जायें। पंकज प्रभाकर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के चलते रिंक का आकार छोटा हो गया है।

राज्यपाल आर्लेकर से मिले मुख्यमंत्री सुक्खू

बावजूद इसके 20 दिन की मेहनत के बाद मैदान को स्केटिंग के लिए तैयार कर दिया गया है। अभी फिलहाल सुबह के सेशन ही आयोजित किए जाएंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया भी बुधवार से प्रारंभ हो जाएगी ।16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए 1800 रुपये तथा 16 वर्ष से अधिक के लिए 3000 रुपये शुल्क रखा गया है।

बता दें कि शिमला के लक्कड़ बाजार में स्थित आइस स्केटिंग रिंक एशिया का पहला ओपन एयर रिंक है जहां आज भी प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है। इस रिंक को 1920 में अंग्रेजों ने बनाया था। तब से लेकर हर साल यहां पर सर्दियों में प्राकृतिक रूप से बर्फ जमा कर स्केटिंग करवाई जाती है।

Breaking : गोकुल बुटेल सीएम सुक्खू के प्रिंसिपल एडवाइजर (आईटी) नियुक्त

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला रिज पर सुक्खू ने सीएम व अग्निहोत्री ने डिप्टी सीएम पद की ली शपथ

शिमला। हिमाचल के 15वें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला रिज पर भारी जनसैलाब की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सुक्खू के बाद मुकेश अग्निहोत्री ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली।

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल व प्रियंका शिमला पहुंचे

राज्यपाल रार्जेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी, प्रतिभा सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

शपथ से पहले होली लॉज पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह से मिले
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन परिचय

स्वर्गीय रसील सिंह के पुत्र सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्म 27 मार्च, 1964 को नादौन, जिला हमीरपुर में हुआ। उन्होंने एमए, एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की है तथा उनका विवाह कमलेश ठाकुर से हुआ। उनकी दो पुत्रियां हैं। वह वर्ष 1981-82 तथा 1982-83 में राजकीय स्नातक महाविद्यालय संजौली शिमला के कक्षा प्रतिनिधि रहे। वर्ष 1983-1984 में वह राजकीय स्नातक महाविद्यालय संजौली, शिमला के महासचिव निर्वाचित हुए तथा वर्ष 1984-85 में राजकीय डिग्री महाविद्यालय संजौली के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए।

वर्ष 1985-86 के दौरान वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधि विभाग के विभागीय प्रतिनिधि रहे तथा वर्ष 1989-95 तक राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। वर्ष 1995-1998 तक वह प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव, वर्ष 1998-2008 तक प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। वर्ष 1992-97 और 1997-2002 तक वह दो बार नगर निगम शिमला के पार्षद चुने गए। वर्ष 2008 से 2012 तक वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और 8 जनवरी, 2013 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने। वर्ष 2003 और वर्ष 2007 में वह प्रदेश विधान सभा के लिए निर्वाचित हुए। वर्ष 2007-12 तक कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक रहे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू दिसंबर, 2017 में तीसरी बार विधायक के रूप में चुने गए और सार्वजनिक उपक्रम, विशेषाधिकार और व्यापार सलाहकार समितियों के सदस्य के रूप में नामित हुए। दिसंबर, 2022 में वह चौथी बार फिर प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए हैं और आज मुख्यमंत्री पद का पदभार ग्रहण किया।

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का जीवन परिचय

मुकेश अग्निहोत्री का जन्म स्वर्गीय ओंकार चंद शर्मा के घर 9 अक्तूबर, 1962 को हुआ। वह मूल रूप से गांव व डाकघर गोंदपुर, जिला ऊना से संबंध रखते हैं। उन्होंने बीएससी, लोक सम्पर्क एवं विज्ञापन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और एम.एस.सी गणित की शिक्षा ग्रहण की है। उनका विवाह सिम्मी अग्निहोत्री से हुआ और उनकी एक पुत्री है। उन्होंने लगभग 15 वर्षों तक देश के विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कार्य किया।

 

वह हिमाचल प्रदेश सरकार की प्रेस प्रत्यायन कमेटी के सदस्य, राज्य प्रेस सलाहकार समिति के सदस्य, हि.प्र. विधानसभा की प्रेस गैलरी समिति के सदस्य और राज्य सरकार की पहाड़ी भाषा समिति के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा, वह प्रेस क्लब, शिमला, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव और प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया सैल के महासचिव रह चुके हैं। मार्च, 2003 में वह पहली बार संतोखगढ़ (अब हरोली) विधानसभा से प्रदेश विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। उसके उपरांत वह वर्ष 2007, 2012, 2017 और 2022 में प्रदेश विधानसभा सदस्य के रूप में पांचवीं बार निवाचित हुए।

मुकेश अग्निहोत्री 2003 से 2005 तक मुख्य संसदीय सचिव तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के आवास बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए। दिसंबर 2012 से 2017 के कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रदेश के उद्योग, श्रम एवं रोज़गार, संसदीय मामले और सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दीं। वर्ष 2017 से 2022 तक वह सदन में नेता प्रतिपक्ष रहे। दिसंबर, 2022 में वह 14वीं विधानसभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए हैं और प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला है।

 

सुक्खू के घर पर जश्न : परिवार की आंखों से छलके आंसू, समर्थकों ने फोड़े पटाखे

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल व प्रियंका शिमला पहुंचे

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में करेंगे शिरकत

शिमला। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी शिमला पहुंच गए हैं। वह मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे हैं। बता दें कि हिमाचल के अगले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे। साथ ही मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम होंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री आज शिमला के ऐतिहासिक रिज पर शपथ लेंगे।

शपथ से पहले होली लॉज पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह से मिले

कुछ देर बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा। शपथ लेने से पहले मनोनीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होली लॉज पहुंचे। उन्होंने होली लॉज में हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ मुलाकात की। इससे पहले शनिवार रात सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ मुलाकात की थी।

शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शपथ से पहले शिमला रिज पर जश्न का माहौल है। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज रिज पर सुनाई दे रही है। साथ ही लोगों की भीड़ भी जुटना शुरू हो गई है।

वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीटरहॉफ में सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने वालों का तांता लगा रहा है। मुख्यमंत्री के कमरे के बाहर उनसे मुलाकात करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही।

शिमला : सुक्खू, मुकेश की शपथ से पहले रिज पर जश्न, जुटने लगी भीड़

बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए 40 सीट हासिल की हैं। भाजपा को 25 सीट मिली हैं। वहीं आजाद तीन सीटों पर जीते हैं। कांग्रेस से स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर दो दिन तक घमासान चलता रहा।

घमासान के बाद आखिर शनिवार देर शाम सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम बनाने का निर्णय हुआ। निर्णय के बाद कल ही कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिले और उन्हें सुखविंदर सिंह सुक्खू को विधायक दल का नेता चुनने की जानकारी दी।

सुक्खू के घर पर जश्न : परिवार की आंखों से छलके आंसू, समर्थकों ने फोड़े पटाखे

सुक्खू बोले-मुकेश भाई, 38 विधायकों को सौंपी जाएंगी अलग-अलग जिम्मेदारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला : सुक्खू-मुकेश की शपथ से पहले रिज पर जश्न, जुटने लगी भीड़

सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने वालों का लगा तांता

शिमला। हिमाचल के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री आज शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह 12 बजे के बाद शुरू होगा। शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शपथ से पहले शिमला रिज पर जश्न का माहौल है।

सुक्खू के घर पर जश्न : परिवार की आंखों से छलके आंसू, समर्थकों ने फोड़े पटाखे

पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज रिज पर सुनाई दे रही है। साथ ही लोगों की भीड़ भी जुटना शुरू हो गई है। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।

वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीटरहॉफ में सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने वालों का तांता लगा रहा है। मुख्यमंत्री के कमरे के बाहर उनसे मुलाकात करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए 40 सीट हासिल की हैं। भाजपा को 25 सीट मिली हैं, वहीं आजाद तीन सीटों पर जीते हैं।

सुक्खू बोले-मुकेश भाई, 38 विधायकों को सौंपी जाएंगी अलग-अलग जिम्मेदारी

कांग्रेस से स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर दो दिन तक घमासान चलता रहा। घमासान के बाद आखिर शनिवार देर शाम सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम बनाने का निर्णय हुआ। निर्णय के बाद कल ही कांग्रेस नेता राज्यपाल से मिले और उन्हें सुखविंदर सिंह सुक्खू को विधायक दल का नेता चुनने की जानकारी दी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें