Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में सेल्फ मैनेजमेंट पर दिए टिप्स

धौलाधार परिसर में विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल ‘नेटवर्किंग’ क्लब की ओर से ” सेल्फ- मैनेजमेंट” विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन करवाया गया। धौलाधार परिसर एक में आयोजित इस वार्ता में असम केंद्रीय विश्वविद्यालय, सिलचर के माननीय कुलपति, प्रो. राजीव मोहन पंत ने बतौर विशेषज्ञ शिरकत की।
सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल के अधिष्ठाता प्रो. मोहिंदर सिंह ने विभाग की ओर से प्रो. राजीव मोहन पन्त को हिमाचली टोपी और पेंटिंग देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित सभी संकाय सदस्यों, शोधार्थियों, और विद्यार्थियों का स्वागत किया और संबंधित विषय पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो. राजीव मोहन पंत ने छात्रों को आज के इस प्रतियोगिता भरे युग में खुद को कैसे मैनेज करें, कैसे चुनौतियों का सामना करें और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें, इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के इस युग में सबसे पहले हमें अपनी प्राथमिकता तय करनी पड़ेगी और दृढ़ होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों सहित “सेल्फ मैनेजमेंट” विषय के बारे में और उसकी जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया।
काजा में आपदा मित्र बनने को प्रशिक्षण ले रहे युवा-रेस्क्यू में करेंगे मदद
उन्होंने वहां उपस्थित सभी शोधार्थियों और विद्यार्थियों को जीवन में नियम बनाने और उसमें अनुशासन के साथ कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया। वक्तव्य के अंत में मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के बड़ी ही सहजता से उत्तर दिए। प्रो. पंत ने एमबीए छात्रों को एक सप्ताह के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए असम विश्वविद्यालय, सिलचर आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने एमबीए छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने का बीज मंत्र भी दिया और कहा कि उन्हें  “हर दिन, अपने आप, धीरे धीरे, अपने को बेहतर करना है”। तभी आज के इस दौर में वह कदम से कदम मिलाकर चल पाएंगे।
इस वक्तव्य के अवसर पर विभाग से प्रो. दीपांकर शर्मा, डॉ. रीता शर्मा, डॉ. मनप्रीत अरोड़ा, डॉ. गीतांजलि उपाध्याय, डॉ. चमन लाल, डॉ. सर्वेश, पुस्तकालय अध्यक्ष, डॉ. विक्रम कुमार शर्मा, शोधार्थी विपुल, बाल कृष्ण, अरशद, रचना भोपाल और विद्यार्थी सहित लगभग 200 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन नेटवर्किंग’ क्लब की समन्वयक डॉ. रीता शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव के रूप में प्रस्तुत करते हुए किया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

CU: कानून सुधार के बाद भी महिलाओं के साथ अपराधिक मामलों में कमी नहीं

समाज को  दृष्टिकोण में परिवर्तन करने आवश्यकता
देहरा। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) की स्पर्श (SPARSH) और यूजीसी (UCC) समिति की ओर से सप्त- सिन्धु परिसर देहरा में ‘महिलाओं के साथ भेदभाव’ (‘Discrimination Against Women) पखवाड़े के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सह-आचार्य डॉ. शाशि पूनम, सहायक आचार्य डॉ. श्रेया बक्‍शी और सहायक आचार्य मनीष कुमार ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
हिमाचल विस चुनाव: मतगणना से 3 दिन पहले तक नियुक्त कर सकते हैं एजेंट
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (CU) के में कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. शशि पूनम ने विद्याथियों का मार्गदर्शन करते हुए समाज में महिलाओं की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया कि महिलाओं को परिवारिक वातावरण से ही सशक्त होने की आवश्यकता है। तदोपरांत विद्याथियों द्वारा महिलाओं की प्राचीन समय से वर्तमान समय तक की समाजिक स्थिति से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (CU) के देहरा परिसर में कार्यक्रम के समापन में डॉ. श्रेया बक्‍शी ने कहा कि भारत में वैदिक समय में महिलाओं की स्थिति सम्मानजनक तथा सुदृढ़ थी लेकिन बाद के कालखंडों में महिलाओं के साथ भेदभाव किया गया। वर्तमान में कानून सुधार के बाद भी महिलाओं के साथ अपराधिक मामलों में कमी नहीं हो रही है।
महिला समाज की ध्वजवाहक हैं, समाज को महिलों के प्रति दृष्टिकोण में परिवर्तन करने आवश्यकता है। कार्यक्रम में यूजीसी की सदस्य सहायक आचार्य राम्य ऐरी, सहायक आचार्य विश्वमोहन शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. ज्योति रहीं।
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

क्यों गिर रहा रुपया, डॉलर की कैसे बढ़ रही मांग-हिमाचल CU में चर्चा?

छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए एक परिचर्चा का आयोजन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) बिजनेस स्कूल, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के लिटरेर्री एंड पेज टर्नर क्लब द्वारा ‘भारतीय रुपए में गिरावट : कारण और भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’ विषय पर वाणिज्य एवं प्रबंधन के छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसका आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) के धौलाधार परिसर-ll में करवाया गया।
हिमाचल : ठंड से बचने को बाल्टी में जलाई थी आग, जानलेवा हुई साबित
इस अवसर पर मुख्य शक्तियों के रूप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डेवेलोपमेंट लॉजिक्स वरुण रत्न , मुख्य प्रबंधक, भारतीय डाक भुगतान बैंक  सुनील कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख, आईसीआईसीआई बैंक सैयद अतिफ , सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र विभाग डॉ. अमित बसंतरे और सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र विभाग डॉ. इंद्रवीर सिंह ने भाग लिया।
सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष प्रो. मोहिंदर सिंह ने सभी पैनल अतिथिगणों का सभागार में स्वागत किया और संबंधित विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। इसके बाद सभी वक्ताओं ने भारतीय रुपए और संबंधित विषय पर बहुत ही गहराई में जाकर विश्लेषण के आधार पर अपने वक्तव्य रखे।  उन्होंने बताया कि किस प्रकार रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा किया, जिससे निवेशक अब अमेरिका की ओर रुख कर रहे हैं, जिसके कारण डॉलर की मांग बढ़ रही है और रुपये में गिरावट आती है।
इस प्रकार अलग-अलग विश्लेषणों के माध्यम से भी उन्होंने संबंधित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पैनल में उपस्थित वक्ताओं ने इस प्रकार की चुनौतियों में भी   अवसर ढूंढने के लिए सभी को उत्साहित किया और नवीन उद्यमवृत्ति की ओर जाने को प्रेरित किया। सभी उपस्थित विद्यार्थियों ने पैनल चर्चा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और संबंधित विषय पर काफी प्रश्न भी पैनल के समक्ष रखे। सभी उपस्थित गणमान्य सदस्यों ने सभी प्रश्नों के बहुत ही सहजता पूर्वक उत्तर दिए। पैनल चर्चा में विभाग के सभी प्राध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पैनल चर्चा का समापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अदिति शर्मा ने धन्यवाद भाषण के रूप में प्रस्तुत करते हुए किया।