Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

क्यों गिर रहा रुपया, डॉलर की कैसे बढ़ रही मांग-हिमाचल CU में चर्चा?

छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए एक परिचर्चा का आयोजन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) बिजनेस स्कूल, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के लिटरेर्री एंड पेज टर्नर क्लब द्वारा ‘भारतीय रुपए में गिरावट : कारण और भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’ विषय पर वाणिज्य एवं प्रबंधन के छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसका आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) के धौलाधार परिसर-ll में करवाया गया।
हिमाचल : ठंड से बचने को बाल्टी में जलाई थी आग, जानलेवा हुई साबित
इस अवसर पर मुख्य शक्तियों के रूप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डेवेलोपमेंट लॉजिक्स वरुण रत्न , मुख्य प्रबंधक, भारतीय डाक भुगतान बैंक  सुनील कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख, आईसीआईसीआई बैंक सैयद अतिफ , सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र विभाग डॉ. अमित बसंतरे और सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र विभाग डॉ. इंद्रवीर सिंह ने भाग लिया।
सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष प्रो. मोहिंदर सिंह ने सभी पैनल अतिथिगणों का सभागार में स्वागत किया और संबंधित विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। इसके बाद सभी वक्ताओं ने भारतीय रुपए और संबंधित विषय पर बहुत ही गहराई में जाकर विश्लेषण के आधार पर अपने वक्तव्य रखे।  उन्होंने बताया कि किस प्रकार रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा किया, जिससे निवेशक अब अमेरिका की ओर रुख कर रहे हैं, जिसके कारण डॉलर की मांग बढ़ रही है और रुपये में गिरावट आती है।
इस प्रकार अलग-अलग विश्लेषणों के माध्यम से भी उन्होंने संबंधित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पैनल में उपस्थित वक्ताओं ने इस प्रकार की चुनौतियों में भी   अवसर ढूंढने के लिए सभी को उत्साहित किया और नवीन उद्यमवृत्ति की ओर जाने को प्रेरित किया। सभी उपस्थित विद्यार्थियों ने पैनल चर्चा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और संबंधित विषय पर काफी प्रश्न भी पैनल के समक्ष रखे। सभी उपस्थित गणमान्य सदस्यों ने सभी प्रश्नों के बहुत ही सहजता पूर्वक उत्तर दिए। पैनल चर्चा में विभाग के सभी प्राध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पैनल चर्चा का समापन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अदिति शर्मा ने धन्यवाद भाषण के रूप में प्रस्तुत करते हुए किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *