

-
Himachal Latest
-
-
-
-
-
-
-
Trending News
-
-
-
-
हमीरपुर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में शास्त्री अध्यापकों के कुल 193 पदों पर बैचवाइज भर्ती के लिए पात्र जिला हमीरपुर के उम्मीदवारों के साक्षात्कार 17 और 18 नवंबर को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में लिए जाएंगे।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि जिला हमीरपुर के विभिन्न रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूची के अनुसार सभी पात्र उम्मीदवारों को कॉल लेटर भेज दिए गए हैं।
अगर किसी पात्र उम्मीदवार को कॉल लेटर नहीं मिला है तथा उसका नाम जिला के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज है तो वह भी साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
बैचवाइज भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर की वेबसाइट ddeehmr.org.in पर उपलब्ध करवा दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222749 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
सोलन। प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला सोलन के माध्यम से शास्त्री अध्यापक के 31 पदों पर बैचवाइज अनुबंध आधार पर भर्ती की जानी है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन संजीव कुमार ने दी।
संजीव कुमार ने कहा कि इन पदों के लिए काउंसलिंग 17 नवंबर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन (डाईट) के कार्यालय में होगी।
उप निदेशक ने कहा कि 31 दिसंबर, 2022 तक बैच के उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए 31 पदों पर शास्त्री अध्यापक के लिए काउंसलिंग की जानी है।
कुल पद में से 12 पद अनारक्षित, 07 पद अनुसूचित जाति, 01 पद अनुसूचित जनजाति, 04 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 04 पद आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग, 01 पद अनुसूचित जाति (बीपीएल), 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) तथा 01 पद अनुसूचित जनजाति (बीपीएल) का भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में वही उम्मीदवार भाग ले पाएंगे जो भर्ती एवं पदोन्नति नियम, 2017 तथा अब तक राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचनाओं के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हों।
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा पारित फैसले के अनुसार हर एक उम्मीदवार जो निर्धारित मापदंडों को पूर्ण करता है वह 12 जिलों में से किसी भी जिला में से किसी भी जिला में आवेदन करने के लिए पात्र है। इच्छुक उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 17 नवंबर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे डाईट सोलन में उपस्थित हो सकते हैं।
संजीव ठाकुर ने कहा कि उम्मीदवार अपने गृह जिला में ही काउंसलिंग के लिए उपस्थित हो सकते हैं, अन्य किसी भी जिलों का कोई भी उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकता है। उम्मीदवारों को अपने गृह जिला में ही काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना है। उन्हें अपने गृह जिला में ही सभी 12 जिलों की प्राथमिकता दे दी है।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार का गृह जिला उसके द्वारा प्रस्तुत हिमाचली प्रमाण पत्र के अनुसार मान्य होगा। उन्होंने कहा कि अंतिम मेरिट सूची निदेशालय स्तर पर बीएड के बैच आधार पर तैयार की जाएगी तथा चयनित उम्मीदवारों को मैरिट एवं उनके द्वारा ही गई प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति के लिए जिला का निर्धारण किया जाएगा।
उम्मीदवारों को विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडाटा फार्म भरकर देना होगा। इस फार्म को काउंसलिंग वाले दिन भी प्राप्त किया जा सकता है।
उप निदेशक ने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में वही उम्मीदवार भाग ले पाएंगे जो भर्ती एवं पदोन्नति नियम, 2017 तथा अब तक राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचनाओं के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हों।
उन्होंने कहा कि काउंसलिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा व समस्त जिला के उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
नाहन। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर अनुपम गुप्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (TGT) नॉन मेडिकल व मेडिकल के 39 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग की तिथि 28 सितंबर, 2023 निर्धारित की गई है।
इसके अन्तर्गत जिला सिरमौर में क्रमशः नॉन मेडिकल की काउंसलिंग दिनांक 28 सितम्बर, 2023 तथा TGT मेडिकल की काउंसलिंग 28 सितम्बर, 2023 को उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगी।
उन्होंने अवगत कराया कि प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों आश्रितों के लिए आरक्षित TGT (नॉन मेडिकल) के कुल 19 पदों की भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 8 पदों के लिए अगस्त 2003 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 पदों के लिए दिसम्बर 2005 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के 6 पदों के लिए दिसम्बर 2018 बैच व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1 पद के लिए दिसम्बर, 2021 बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
इसी प्रकार TGT (मेडिकल) के कुल 20 पदों की भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 13 पदों के लिए दिसम्बर, 2007 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2 पदों के लिए दिसम्बर, 2010 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के 4 पदों के लिए दिसम्बर 2017 बैच व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 01 पद के लिए अब तक के बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों से जिन पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किये जा चुके हैं उन्हें कॉल लेटर डाक द्वारा प्रेषित किये जा चुके हैं जिसकी विस्तृत सूचना उप निदेशक प्रा० शिक्षा नाहन के ब्लॉग ddeesirmaur.blogspot.in पर भी अपलोड की जा चुकी है परन्तु फिर भी यदि ऐसे है पात्र अभ्यर्थी जिन्हें सूचना प्राप्त न हुई हो, वह भी उपरोक्त तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं ।
कॉल लेटर, बायोडाटा फार्म व सभी अभ्यर्थियों की सूची, वांछित दस्तावेजों की चेक लिस्ट व विस्तृत सूचना की जानकारी उप निदेशक प्राम्भिक शिक्षा नाहन के ब्लॉग ddeesirmaur.blogspot.in पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।