Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla

ABVP ने HPU प्रशासन के खिलाफ जताया रोष, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह रहे छात्र

शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विभिन्न छात्र मांगों को लेकर  विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विद्यार्थी परिषद पिछले 74 वर्षों से निरंतर छात्र मांगों को उठाने तथा उनका समाधान करवाने तक का काम करती आई है। विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई पिछले दिनों से लगातार छात्र मांगों के लिए आंदोलनरत हैं।

नौवीं के छात्र ने जेब खर्च से बचत कर 11 हजार रुपए किए दान 
इकाई मंत्री इंदर नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला हर एक छात्र विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह रहा है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

विद्यार्थी परिषद ने हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों से मांगों को पूरा करने के लिए अपना सहयोग लिया है। इस हस्ताक्षर अभियान में विश्वविद्यालय के सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जताया।

रणधीर शर्मा बोले-कांग्रेस का आर्थिक स्थिति को लेकर रोना महज दिखावा 
विद्यार्थी परिषद का कहना है निम्न मांगों रिवैल्यूएशन के परिणामों को जल्द से जल्द घोषित करना, पुस्तकालय में हीटर एवं पुस्तकालय में बैठने की क्षमता को बढ़ाने, नए छात्रावासों का शीघ्र निर्माण व छात्र संघ चुनावों को शीघ्र बहाल नहीं किया गया तो परिषद प्रशासन व सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन कर अपनी मांगों को पूरा करेगी।

Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

मिशन डिनोटिफाई के खिलाफ हिमाचल भाजपा का बड़ा फैसला, कार्यसमिति में हुआ तय

कल से शुरू होगा हस्ताक्षर अभियान, 25 तक चलेगा

शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार के मिशन डिनोटिफाई के खिलाफ भाजपा मुखर है। भाजपा ने विरोध को लेकर आगामी रणनीति तैयार कर ली है। भाजपा ने 15 से 25 फरवरी तक मंडल स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। 25 फरवरी से 5 मार्च तक केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के बड़े नेताओं का जिला प्रवास रहेगा। वह जिला केंद्रों पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय रोष रैलियों में भाग लेंगे।

बर्फबारी के बाद आफत: हिमाचल में 153 सड़कें नहीं हो पाईं बहाल-लाखों की चपत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा की जिस प्रकार से कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में 620 से अधिक सरकारी संस्थानों को बंद कर जनता को भारी असुविधा पहुंचाने का कार्य किया है, उसका भाजपा विरोध करती है और कड़ी निंदा करती है।

नूरपुर : सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर विशेष अभियान चलाएगा प्रशासन

उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक दल और भाजपा कार्यसमिति में यह तय हुआ कि भाजपा मंडल स्तर पर हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से कांग्रेस सरकार के तुगलकी फरमानों का जवाब देगी। इसको लेकर प्रत्येक मंडल में बैनर लगाकर भाजपा हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। हर चौक पर कुर्सी, माइक और बैनर लगाकर भाजपा विरोध प्रदर्शन करेगी। इस अभियान के प्रदेश संयोजक भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं श्री नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा रहेंगे।

नूरपुर अस्पताल में वर्षों से धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन, गर्भवती महिलाएं परेशान

उन्होंने बताया कि 15 से 25 फरवरी तक भाजपा मंडल स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। जिला स्तर पर भाजपा आम जनता के साथ घर-घर जाकर भी हस्ताक्षर अभियान के कार्यक्रम को चलाया जाएगा। जनता में इसको लेकर काफी रोष है और इससे कह कर जगह जगह पर एसडीएम या जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा जाएगा।

 

इसके उपरांत 25 फरवरी से 5 मार्च तक नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व मंत्री, विधायक और केंद्रीय मंत्रियों का प्रवास जिला स्तर पर रहने वाला हैं, जहां वह जिला केंद्रों पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय रोष रैलियों में भाग लेंगे।

 

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने कार्यालय एक साथ किसी सरकार ने बंद कर दिए और ऐसे कार्यालय भी बंद कर रहे हैं, जहां पर सरकारी कर्मचारी कार्यरत था। आज जनता को यह कार्यालय बंद होने से बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

 

कहीं तो लोगों को पीएचसी, बीडीओ कार्यालय और आईपीएच के कार्यालयों के बंद होने से लोगों को 30 से 70 किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है। यह सफर अपनी समस्याओं को समाधान करने के लिए करना पड़ रहा है। सुविधा अगर घर द्वार पर हो तो जनता को सुविधा प्राप्त होती है। अगर वह दूर हो तो उससे भारी असुविधा का सामना आम जनता को करना पड़ता है।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें