Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla

ABVP ने HPU प्रशासन के खिलाफ जताया रोष, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह रहे छात्र

शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विभिन्न छात्र मांगों को लेकर  विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विद्यार्थी परिषद पिछले 74 वर्षों से निरंतर छात्र मांगों को उठाने तथा उनका समाधान करवाने तक का काम करती आई है। विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई पिछले दिनों से लगातार छात्र मांगों के लिए आंदोलनरत हैं।

नौवीं के छात्र ने जेब खर्च से बचत कर 11 हजार रुपए किए दान 
इकाई मंत्री इंदर नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला हर एक छात्र विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह रहा है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

विद्यार्थी परिषद ने हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों से मांगों को पूरा करने के लिए अपना सहयोग लिया है। इस हस्ताक्षर अभियान में विश्वविद्यालय के सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जताया।

रणधीर शर्मा बोले-कांग्रेस का आर्थिक स्थिति को लेकर रोना महज दिखावा 
विद्यार्थी परिषद का कहना है निम्न मांगों रिवैल्यूएशन के परिणामों को जल्द से जल्द घोषित करना, पुस्तकालय में हीटर एवं पुस्तकालय में बैठने की क्षमता को बढ़ाने, नए छात्रावासों का शीघ्र निर्माण व छात्र संघ चुनावों को शीघ्र बहाल नहीं किया गया तो परिषद प्रशासन व सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन कर अपनी मांगों को पूरा करेगी।

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

खुद के लिए कठोर और समाज के लिए नर्म व्यवहार रखें ABVP कार्यकर्ता

विकासनगर में एचपीयू इकाई का अभ्यास वर्ग

शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) एचपीयू इकाई द्वारा इकाई स्तरीय दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन हिमरश्मि सरस्वती विद्या मंदिर विकासनगर में किया।

डिप्टी सीएम ने जल शक्ति व परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की

अभ्यास वर्ग में मुख्य रूप से हिमाचल प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री, प्रांत मंत्री आकाश नेगी, छात्रा प्रमुख सीमा ठाकुर, एसएफडी प्रांत प्रमुख नितिन व्यास, विवि संगठन मंत्री विशाल सकलानी, इकाई अध्यक्ष कर्ण और मंत्री इंद्र नेगी उपस्थित रहे। अभ्यास वर्ग के पहले सत्र का आगाज द्वीप प्रज्वलित कर किया गया, उसके उपरांत प्रांत संगठन मंत्री ने वक्तव्य रखा।

हिमाचल प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री ने कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद के ऐतिहासिक यात्रा से अवगत करवाया। कार्यकर्ता का व्यवहार और कार्यपद्धति सत्र में अरुण वर्मा ने बताया कि कार्यकर्ता को खुद के लिए कठोर और समाज के अन्य नागरिकों के लिए नर्म व्यवहार रखना चाहिए।

शिमला संडे मार्केट में दबिश, बिना कार्ड सामान बेच रहे लोगों पर कार्रवाई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की वैचारिक यात्रा सत्र सीमा ठाकुर द्वारा संचालित किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं को परिषद की विचारधारा से अवगत करवाया तथा बताया गया कि भारत सोने की चिड़िया और विश्व गुरु के रूप में विश्व को शिक्षा प्रदान करने का काम किया है। हम उसी विचार को आगे बढ़ाते हुए संगठन का काम कर रहे हैं और करते रहेंगे।

एसएफडी प्रांत प्रमुख नितिन व्यास ने एक इकाई और परिसर सक्रियता सत्र में कार्यकर्ताओं को समझाया कि किस प्रकार से परिसर में कार्यकर्ता को अन्य विद्यार्थियों के प्रति सहयोग भाव रखते हुए संगठन का काम करना चाहिए।

अभ्यास वर्ग में संचालन समिति द्वारा सभी प्रकार व्यवस्थाओं का प्रबंध किया गया था। अभ्यास वर्ग में 48 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अंत में इकाई मंत्री इंद्र नेगी ने धन्यवाद भाषण में सफल कार्यक्रम के लिए सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं।

जयराम सरकार में आउटसोर्स में हुआ सबसे बड़ा घोटाला-जांच करवाए सरकार

मनाली : खखनाल में ढाई मंजिला मकान में भड़की आग, सामान जलकर राख

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें