Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Mandi State News

वन खेलकूद प्रतियोगिता: हमीरपुर ओवरऑल चैंपियन, मंडी दूसरे स्थान पर

पड्डल मैदान में राज्यस्तरीय खेलों का समापन
मंडी। राज्य स्तरीय तीन दिवसीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में हमीरपुर वन सर्कल ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि मंडी दूसरे स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स में धर्मशाला से तनवी, हमीरपुर सर्कल से कुलवीन व राहुल रहे। बुधवार को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह में प्रधान सचिव वन ओंकार ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया।
HP TET: बोर्ड के पास पहुंचे 65,160 आवेदन, 4,620 रिजेक्ट-जाने कारण
इस अवसर  पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि खेलकूद स्वास्थ्य रक्षा का निःशुल्क साधन हैं।  जीवन की जय पराजय को आनंद पूर्ण ढंग से लेने की महत्वपूर्ण आदत खेलों के माध्यम से ही विकसित होती है। इससे पहले मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता के बारे विस्तार से जानकारी दी।  इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 वन सर्कल के 700 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र सिंह प्रथम, रामपुर से विकल्प यादव द्वितीय तथा हमीरपुर से जतीन रांगड़ा तृतीय स्थान पर रहे। 500 मीटर की  दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, बिलासपुर से पुनम द्वितीय तथा बिलासपुर से अनु ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, चम्बा से ज्योति द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र प्रथम, हमीरपुर सर्कल से जतिन रांगड़ा द्वितीय तथा सोलन से हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, धर्मशाला सर्कल से स्वाति द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से पुनम तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में हमीरपुर से राहुल प्रथम, शिमला सर्कल से अनिल द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से अमन तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग से धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
चैस प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में कुल्लू सर्कल से चमन लाल प्रथम, चम्बा सर्कल से सुरेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग ओपन में हमीरपुर सर्कल से मंजू कुमारी प्रथम तथा रामपुर सर्कल से मोनिका द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालु प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर महिला वर्ग में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर  प्रथम, बिलासपुर सर्कल से पुनम द्वितीय तथा नाहन सर्कल से मनीषा सिसोदिया  तृतीया स्थान पर रहे।
कैरम खेल प्रतियोगित में  महिला एकल में  मंडी सर्कल से मोनिका प्रथम, रामपुर सर्कल से सुनैना द्वितीय स्थान पर रहे। पुरुष डबल वर्ग में वाईल्ड लाईफ बिंग से नंद लाल व विनोद प्रथम तथा बिलासपुर सर्कल से एच.के.गुप्ता व श्याम लाल द्वितीय स्थान पर रहे। त्रिकूद खेल प्रतियोगिता के महिला ओपन  वर्ग से हमीरपुर सर्कल से अंकिता प्रथम, बिलासपुर सर्कल से खुशबू द्वितीय तथा चम्बा सर्कल से दीपिका तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष वैटरन डबल में सोलन सर्कल से मोहित दत्ता व परमिन्द्र सिंह विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान व रविन्द्र द्वितीय तथा रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन सिंगल में वन निगम से चमन चौहान विजेता, ए.के वर्मा द्वितीय तथा नाहन सर्कल से आशीष व रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन डबल में एचपीएसएफडीसी के एके वर्मा व चमन विजेता, रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया द्वितीय तथा सोलन सर्कल से संजीव ठाकुर व परमिन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष एकल में वाईल्ड लाईफ से दकशेष विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी ऋषभ व नाहन सर्कल से जतिन तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष ओपन डबल में हमीरपुर सर्कल से वृजेश व सुशील विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत व सुभाष द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी से एके वर्मा व ऋषभ, वाईल्ड लाईफ से संदीप व दकशेष तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन एकल महिला ओपन वाईल्ड लाईफ से शालू शर्मा प्रथम धर्मशाला से तलवी द्वितीय तथा मंडी सर्कल से पूजा तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष वैटरन एकल में सोलन से मोहित दत्ता विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान द्वितीय विजेता तथा धर्मशाला सर्कल से रविन्द्र तथा नाहन सर्कल  से आशीष तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, चम्बा से विनय द्वितीय तथा कुल्लू सर्कल से अशोक तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालू प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।  इस कड़ी में महिला ओपन वर्ग में धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन सर्कल से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात
400 मीटर दौड़ पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, नाहन सर्कल से सिद्धार्थ द्वितीय तथा चंबा सर्कल से अनिकेत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद महिला ओपन में धर्मशाला सर्कल से तलबी प्रथम, शिमला सर्कल से अर्चना द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टैनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल ओपन में कुल्लू सर्कल से भवानी प्रथम, राजेश द्वितीय स्थान पर रहे।  महिला एकल ओपन में मंडी सर्कल से सपना प्रथम, सुरभी द्वितीय स्थान पर रहे। डबल पुरुष ओपन में कुल्लू से राजेश और भवानी प्रथम, नाहन सर्कल से राजीव व आशीष द्वितीय स्थान पर रहे।
बास्केटबॉल पुरुष में बिलासपुर प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग हमीरपुर प्रथम तथा नाहन द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बिलासपुर प्रथम तथा मंडी द्वितीय स्थान, महिला वर्ग में नाहन सर्कल प्रथम व हमीरपुर द्वितीय स्थान पर रहे। बॉलीवाल प्रतियोगिता  पुरुष वर्ग में शिमला प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान, महिल वर्ग में शिमला प्रथम तथा रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में रामपुर प्रथम तथा शिमला द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव, भारतीय वन सेवा अधिकारी अनिल ठाकुर, सुशील कपटा, के तीरूमल, अजीत ठाकुर, अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर तथा जिला वन अधिकारी उपस्थित रहे।
Categories
TRENDING NEWS ACCIDENT Top News Himachal Latest State News

हमीरपुर : तीन साल की मासूम को कुत्तों ने नोचा, मां-बाप के सामने तोड़ा दम

दिल दहला देने वाली घटना से हमीरपुर शहर में हड़कंप

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में दुखद हादसा पेश आया है। नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 नया नगर में तीन साल की बच्ची को लावारिस कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला। दिल दहला देने वाली इस घटना से हमीरपुर शहर में हड़कंप है और बच्ची के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि कुत्तों ने मासूम को इतनी बुरी तरह से नोचा कि उसके शरीर की हड्डियां तक निकल गई थी।

जानकारी के अनुसार माखन लाल निवासी होशियारपुर हमीरपुर शहर में सफाई का कार्य करता है। उसका एक बेटा और बेटी है। वह नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नं 8 नया नगर, हमीर हास्पिटल के सामने एक झुग्गी में रह रहा है। गुरुवार रात बच्ची झुग्गी से पिछली तरफ शौच के लिए गई थी। बच्ची के परिजन भी झुग्गी में ही मौजूद थे। इसी दौरान अचानक कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया।

बच्ची की आवाज सुनकर घरवाले दौड़े तो देखा बच्ची को कुत्ते नोच रहे थे। परिजन की आंखों के सामने चार से पांच कुत्तों का झुंड बच्चे को नोचते हुए घर से लगभग 100 मीटर दूर झाड़ियों में ले गए। उन्होंने किसी तरह कुत्तों को वहां से भगाया लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कई बार यहां पर रहने वाले बच्चों पर ये कुत्ते हमला कर चुके हैं। कुत्तों के हमलों में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले कई बच्चे घायल हो चुके हैं।

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Hamirpur State News

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में हमीरपुर की धाक : देशभर में तीसरा-प्रदेश में पहला स्थान

हमीरपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में लगातार सराहनीय कार्य कर रहे जिला हमीरपुर के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की थ्री-स्टार रैंकिंग में इस जिले को पूरे देश में तीसरे स्थान पर और प्रदेश में पहले स्थान पर आंका गया है।
सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान देश भर के जिलों के लिए यह रैंकिंग जारी की गई।
धर्मशाला-जालंधर HRTC बस : जानें क्या है पूरा रूट और कितना लगेगा किराया
इस अवसर पर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला हमीरपुर की सभी ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ इनके उपयोग के अतिरिक्त ठोस एवं तरल कचरे का सही प्रबंधन भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में नवंबर 2021 में जिला हमीरपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण के अंतर्गत सभी पंचायतों का मूल्यांकन किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि इसके तहत किए गए व्यापक सर्वेक्षण के दौरान संबंधित सेवाओं का मूल्यांकन, लोगों से सीधी बातचीत और लोगों की फीडबैक सहित सभी पहलुओं को शामिल किया गया।
हिमाचल : 80 साल की उम्र में ऐसा जज्बा, बद्दी पुलिस ने माना कर्मयोद्धा
इस व्यापक सर्वेक्षण में जिला हमीरपुर पूरे देश में तीसरे और प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित जिला की पूरी टीम और समस्त जिलावासी बधाई के पात्र हैं।
उपायुक्त ने बताया कि ओडीएफ-प्लस में भी जिला हमीरपुर बेहतर कार्य कर रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त के अलावा एडीसी जितेंद्र सांजटा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Categories
TRENDING NEWS Exam Top News Himachal Latest Hamirpur State News

HPSSC: जेओए आईटी, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित इन पोस्ट कोड की परीक्षा तिथि बदली

12 पोस्ट कोड की तिथियों में नहीं किया बदलाव

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 965, कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट कोड 1003, स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 989 और 995 सहित 6 पोस्ट कोड की परीक्षा तिथियों में फेरबदल किया है। आयोग (HPSSC) ने 18 अक्टूबर 2022 को जारी प्रेस नोट में विभिन्न पदों को भरने के लिए लिखित छंटनी परीक्षा तिथियां निर्धारित की थीं। प्रशासनिक कारणों से 6 पोस्ट कोड की तिथियों में फेरबदल किया गया है। 12 पोस्ट कोड की परीक्षा तिथियां पहले की तरह रहेंगी। इसके अलावा क्लर्क एलडीआर पोस्ट कोड 1008 और 1009 की तिथि भी घोषित कर दी है।

शिमला: नवंबर की बर्फबारी ने जगाई उम्मीद, होटलों में एडवांस बुकिंग

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 965, कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट कोड 1003, स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 989 और 995, लेबोरेटरी असिस्टेंट (फिजिक्स और बिलिस्टिक्स) पोस्ट कोड 959, जेओए आईटी (Orthopedic Handicaped)पोस्ट कोड 2022 एचपीएसएससी की तिथियों में फेरबदल किया है। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 965 की लिखित छंटनी परीक्षा अब 25 दिसंबर (11 AM to 1 PM) को होगी। पहले यह 4 दिसंबर को फिक्स थी।

हिमाचल विधानसभा चुनाव : इस बार भी मतदान में पुरुषों से आगे रही महिलाएं

कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट कोड 1003 की परीक्षा अब 1 जनवरी 2023 को सुबह के सत्र में होगी। पहले यह 18 दिसंबर को होनी निश्चित हुई थी। स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 989 की अब 18 दिसंबर की जगह 1 जनवरी 2023 को शाम से सत्र में आयोजित की जाएगी। स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 995 की लिखित परीक्षा 25 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को सुबह के सत्र में होगी। लेबोरेटरी असिस्टेंट (फिजिक्स और बिलिस्टिक्स) पोस्ट कोड 959 की परीक्षा 28 दिसंबर को सुबह के सत्र में होगी। यह पहले 25 दिसंबर को तय थी। जेओए आईटी(Orthopedic Handicaped)पोस्ट कोड 2022 एचपीएसएससी की लिखित परीक्षा अब 6 दिसंबर की जगह 28 दिसंबर को शाम के सत्र में होगी। इसके अलावा क्लर्क (एलडीआर) पोस्ट कोड 1008 और 1009 की लिखित परीक्षा 29 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में आयोजित की जाएगी।

 

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/hpssc1.pdf”]

 

शिमला से लापता हुई नाबालिग हरियाणा के पानीपत में मिली
इन लिखित परीक्षा की तिथियों में नहीं हुआ बदलाव

वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (मशीनिस्ट) पोस्ट कोड 993 और वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (वेल्डिंग) पोस्ट कोड 991 की लिखित परीक्षा 22 नवंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी। लेबोरेटरी असिस्टेंट (बायोलॉजी और सेरोलॉजी) पोस्ट कोड 961, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट कम पीटीआई पोस्ट कोड 968 की लिखित परीक्षा 23 नवंबर को सुबह और शाम के सत्र में ली जाएगी। डिस्पेंसर पोस्ट कोड 967 और असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड 966 की परीक्षा 27 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी।

हिमाचल केंद्रीय विवि के कुलपति को मिलेगा मालवीय प्रज्ञा सम्मान 2022

जेओए अकाउंट पोस्ट कोड 996 और जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 1001 की लिखित परीक्षा 20 नवंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी। फिशरीज ऑफिसर पोस्ट कोड 978 और संरक्षण सहायक (preservation Assistant) पोस्ट कोड 1006 की परीक्षा 10 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में आयोजित की जाएगी। असिस्टेंट केमिस्ट पोस्ट कोड 987 और जूनियर इंजीनियर (Archaeology)पोस्ट कोड 1004 की परीक्षा 11 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगी।

शिमला: नवंबर की बर्फबारी ने जगाई उम्मीद, होटलों में एडवांस बुकिंग

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook \Page Like करें