Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Kangra State News

हरिपुर युवक मौत मामला- पत्नी, सास, ससुर और साले के खिलाफ मामला दर्ज

घर में फंदा लगाकर की है आत्महत्या

हरिपुर। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर पुलिस स्टेशन के तहत पड़ते इंदिरा कॉलोनी युवक आत्महत्या मामले में पुलिस ने पत्नी, सास, ससुर और साले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है।

शिमला में भारी बारिश, रिज के पास लैंडस्लाइड- तालाब बनी IGMC जाने वाली सड़क

 

बता दें कि झकलेड़ पंचायत के गांव इंदिरा कॉलोनी में बुधवार सुबह रोहित कुमार (27) पुत्र विजय पाल ने घर में कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। युवक का फंदे पर लटके मां, चाची और दादी ने देखा। शोर मचाने पर अन्य लोग भी इकट्ठे हो गए। युवक लकड़ी का काम करता था। घर के साथ ही दुकान थी। मामले की सूचना हरिपुर पुलिस थाना में दी गई।

हिमाचल : जून में सामान्य से 29 फीसदी अधिक हुई बारिश, जानें मौसम की अपडेट

 

सूचना मिलने के बाद हरिपुर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में पत्नी, सास, ससुर और साले को आत्महत्या करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक की मां की शिकायत पर युवक की पत्नी, सास, ससुर और साले के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम कल होगा।

हरिपुर : इंदिरा कॉलोनी के युवक ने उठाया खौफनाक कदम, ससुरालियों पर होगी FIR

 

डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने युवक के सुसाइड करने की पुष्टि की है। उन्होंने सुसाइड नोट मिलने की बात भी कही है। डीएसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि अभी डेढ़ माह पहले 10 मई को युवक की शादी दरकाटा क्षेत्र के बिलपड़ में हुई थी। ससुराल पक्ष वाले विभिन्न बातों पर प्रेशर बनाते थे। कुछ दिन से युवक प्रेशर में था।

चंबा : सलूणी क्षेत्र में पढ़ाई के लिए जोखिम में जान, वायरल हो रहा वीडियो

 

हिमाचल : बरसात ने अब तक ली 9 की जान, 104 करोड़ का नुकसान

चंबा : सर्च ऑपरेशन में मिले दो शव, खड़ामुख में कार सहित लापता युवक का न लगा सुराग

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Mandi State News

मंडी: ससुर की हत्या, पत्नी और सास से मारपीट करने के दोषी को आजीवन कारावास

वर्ष 2017 का है मामला,ससुराल में रहता था दोषी

मंडी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-1 मंडी की अदालत ने ससुर की हत्या, पत्नी और सास से मारपीट करने के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट में आरोप सिद्ध होने पर दोषी जितेंदर कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी पुराना बाजार सुंदरनगर मंडी को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 10 हजार रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। जुर्माना राशि अदा न करने की सूरत में दोषी को दो साल का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा।

चंबा-धर्मपुर वाया टांडा HRTC बस रूट, जानें टाइमिंग और किराया

 

धारा 323 के तहत एक साल का साधारण कारावास और पांच हजार जुर्माना लगाया है। जुर्माना न देने पर एक माह का साधारण कारावास भुगतना होगा। धारा 506 के तहत दो साल की साधारण कैद और दो हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर दो मास का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, लिए जाएंगे ये महत्वपूर्ण फैसले

 

जिला न्यायवादी मंडी विनोद भारद्वाज ने बताया कि दोषी जितेंदर कुमार पिछले कुल साल से अपने ससुराल पंडोह मंडी में ही रह रहा था। तीन पीपल के पास बीज भंडार की दुकान करता था और 1 जनवरी 2017 को रात लगभग 10 बजे जब दोषी की सास सुमनलता तथा पत्नी नीलम घर में अकेली थी तो दोषी घर आया था पत्नी नीलम से गाली गलौच करने लगा।

हिमाचल में 80 पदों पर होगी भर्ती, 11 से 13 हजार रुपए मिलेगा वेतन

शिकायतकर्ता सुमनलता द्वारा बीच बचाव करने पर दोषी जितेंदर कुमार दोनों मां और बेटी के साथ मारपीट करने लगा और कहने लगा कि पूरे परिवार को खत्म कर देगा। दोषी बरामदे में रखी कुल्हाड़ी को लेकर आया, जिस पर दोषी की सास और और पत्नी कमरे के अंदर गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर गाली गलौच करने के बाद दोषी जितेंदर कुमार वहां से चला गया।

हिमाचल : अवैध वोल्वो बसों के खिलाफ पूनम नेगी की भूख हड़ताल शुरू, सरकार को अल्टीमेटम

 

रात करीब 11 बजे तक जब सुमन लता का पति अशोक घर नहीं पहुंचा तो सुमनलता और इसकी बेटी नीलम ने इस बारे पुलिस को सूचित किया। पंडोह बाजार के आसपास पुलिस कर्मचारियों के साथ तलाश करने पर अशोक कुमार का कहीं भी पता नहीं चला। रात करीब 3 बजकर 10 मिनट पर नेशनल हाईवे 21 से सुमनलता के घर की तरफ आती हुई पंगडंडी पर नाली में अशोक कुमार मृत अवस्था में मिला। थाना सदर मंडी में 2 जनवरी 2017 को मामला दर्ज किया गया।

मामले की जांच एएसआई हेम राज द्वारा की गई। जांच के बाद जितेंदर कुमार के खिलाफ चालान पेश किया गया। अभियोज पक्ष की तरफ से कोर्ट में 28 गवाहों के बयान दर्ज करवाए गए। अभियोजन की तरफ से मामले की पैरवी उप जिला न्यायवादी नवीना राही ने की। कोर्ट ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 15 मई 2023 को दोषी को उक्त सजा सुनाई।

पूर्व भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी

Breaking: कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

कांगड़ा जिला के बाद सिरमौर में बड़ा हादसा, पति-पत्नी सहित चार की गई जान 

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें