Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

चंबा : नूरपुर के BSF जवान ने क्यों रची अपनी मौत की साजिश-आखिर क्या है सच

बैंगलुरू से पकड़कर लाई है चंबा पुलिस

चंबा। हिमाचल के चंबा-जोत मार्ग पर कांगड़ा जिला के नूरपुर के बीएसएफ जवान के कार में जिंदा जलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बीएसएफ जवान अमित राणा जिंदा है और चंबा पुलिस अमित राणा को बैंगलुरू से जिंदा पकड़कर चंबा लाई है। अमित राणा से पूछताछ की जा रही है। अमित राणा की शिनाख्त को स्थानीय पंचायत प्रधान को भी बुलाया गया था और शिनाख्त करवाई गई।

चंबा : कार में लगी आग, हैंडब्रेक से रोकने पर हो गई लॉक, BSF जवान की गई जान

 

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अमित राणा कर्ज में डूबा था और इसके चलते उसने अपनी की मौत की साजिश रच डाली। इसके लिए अमित राणा ने श्मशान घाट से हड्डी लाकर कार में रखी और कार को आग लगी दी।

हिमाचल के शिमला जिले में बड़ा हादसा, तीन की गई जान, एक घायल

बता दें कि 28 जून की रात को पुलिस थाना सदर चंबा की पुलिस चौकी सुल्तानपुर के तहत चंबा जोत रोड पर जोत से करीब तीन किलोमीटर पहले कार में आग लगने का मामला सामने आया था। कार बीएसएफ जवान अमित राणा (33) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गेहीं लगोड़ नूरपुर कांगड़ा की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जहां घटना हुई वहां जगह काफी खुली थी। पुलिस को संदेह हुआ कि कार खाई में क्यों नहीं गिरी और सड़क पर कैसे खड़ी रही।

रिकांगपिओ से शिमला जा रही HRTC बस पर अचानक गिरी चट्टानें

वहीं, कार में ब्लास्ट भी नहीं हुआ तो सवार ने खुद को बचाने की कोशिश क्यों नहीं की। वहीं कार से मात्र एक हड्डी की बरामद हुई। पुलिस को मामले में कुछ शक हुआ। पुलिस ने जब चंबा बस स्टैंड की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो अमित राणा उस रात चंबा बस स्टैंड पर दिखा। इसके बाद पुलिस ने मामले को आगे बढ़ाया।

कुल्लू से मनाली आने-जाने के लिए सड़क मार्ग तय, जानिए कैसे होगी आवाजाही

पुलिस ने बीएसएफ जवान के परिजनों से भी पूछताछ की पर कुछ हाथ नहीं लगा। फिर पुलिस ने अमित राणा के बचपन के दोस्त के बारे में पता लगाया। जांच में पता चला कि अमित राणा का दोस्त बैंगलुरू में कार चलाता है। दोस्त की बैंक डिटेल और कॉल डिटेल आदि खंगालने के बाद चंबा पुलिस बैंगलुरू तक पहुंची। वहां पहुंचकर पता चला कि अमित राणा जिंदा है। अमित राणा की पत्नी नूरपुर पुलिस में कार्यरत हैं।

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

दलाई लामा की छवि धूमिल करने की साजिश की जा रही : किशन कपूर

दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई का किया अनुरोध

धर्मशाला। चंबा-कांगड़ा लोकसभा सदस्य किशन कपूर ने गत सप्ताह तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की छवि सोशल मीडिया में धूमिल करने के प्रयास को महामना के विरुद्ध चीन की साजिश करार दिया है।

किशन कपूर ने कहा है महामना के दूसरे घर हिमाचल के लोग इस दुष्प्रचार से अत्यंत आहत हैं और इस संबंध में भारत सरकार से दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।

6 सेक्टर में बांटा शिमला शहर : इन तीन पॉइंट से वाहनों को मिलेगी एंट्री

सांसद किशन कपूर ने कहा कि महामना दलाई लामा ने तिब्बत से निर्वासन के बाद धर्मशाला के मैक्लोडगंज को अपना दूसरा घर बनाया। तिब्बत की निर्वासित सरकार का मुख्यालय यहां स्थापित किया तथा तिब्बत की आज़ादी के लिए अपना संघर्ष यहां से ही जारी रखा।

महामना दलाई लामा ने विश्व में शांति का संदेश फैलाया और आज उनके अनुयायी विश्व के कोने-कोने से उनके दर्शनार्थ मैक्लोडगंज पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि दलाई लामा के यहां रहने से इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि तिब्बती धर्मगुरु ने सदैव मानवीय मूल्यों के सम्मान की पैरवी की है। उनके विषय में दुष्प्रचार अतार्किक और असंगत है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।

बच्चे को किस कर विवादों में फंसे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, मांगी माफी
ये है मामला

बता दें कि कि हाल ही में सोशल मीडिया पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो उस समय का है, जब तिब्बती धर्मगुरु चंडीगढ़ में एक बौद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। वीडियो में तिब्बती धर्मगुरु एक बच्चे को लिप किस करते दिख रहे हैं।

देहरा : हरिपुर के पास इंदिरा कॉलोनी में पलटा ट्रैक्टर, चालक की गई जान

वीडियो में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा बच्चे के साथ और मजाकिया लहजे में और भी कुछ कहते नजर आए। दलाई लामा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तीखे कमेंट किए थे।

इसके बाद तिब्बती धर्मगुरु के आधिकारिक कार्यालय ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि आध्यात्मिक नेता का मकसद किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। उन्हें बेहद दुख है कि उनकी बात से लोगों को दुख पहुंचा है। इसके लिए वे माफी मांगते हैं।

बता दें कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा पहले भी विवादों में रह चुके हैं। 2019 में महिलाओं पर टिप्पणी करके उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया था। दलाई लामा ने कहा था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होती है तो वह आकर्षक होनी चाहिए। उनकी इस टिप्पणी की दुनियाभर में आलोचना हुई थी। यह टिप्पणी उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान की थी, लेकिन विवाद बढ़ने पर उन्हें इसके लिए माफी मांगनी पड़ी।

16 अप्रैल का राशिफल : आज क्या कहती है आपकी राशि, पढ़ें यहां

हिमाचल : बढ़ती गर्मी के बीच भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें