Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

चंबा : नूरपुर के BSF जवान ने क्यों रची अपनी मौत की साजिश-आखिर क्या है सच

बैंगलुरू से पकड़कर लाई है चंबा पुलिस

चंबा। हिमाचल के चंबा-जोत मार्ग पर कांगड़ा जिला के नूरपुर के बीएसएफ जवान के कार में जिंदा जलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बीएसएफ जवान अमित राणा जिंदा है और चंबा पुलिस अमित राणा को बैंगलुरू से जिंदा पकड़कर चंबा लाई है। अमित राणा से पूछताछ की जा रही है। अमित राणा की शिनाख्त को स्थानीय पंचायत प्रधान को भी बुलाया गया था और शिनाख्त करवाई गई।

चंबा : कार में लगी आग, हैंडब्रेक से रोकने पर हो गई लॉक, BSF जवान की गई जान

 

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अमित राणा कर्ज में डूबा था और इसके चलते उसने अपनी की मौत की साजिश रच डाली। इसके लिए अमित राणा ने श्मशान घाट से हड्डी लाकर कार में रखी और कार को आग लगी दी।

हिमाचल के शिमला जिले में बड़ा हादसा, तीन की गई जान, एक घायल

बता दें कि 28 जून की रात को पुलिस थाना सदर चंबा की पुलिस चौकी सुल्तानपुर के तहत चंबा जोत रोड पर जोत से करीब तीन किलोमीटर पहले कार में आग लगने का मामला सामने आया था। कार बीएसएफ जवान अमित राणा (33) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गेहीं लगोड़ नूरपुर कांगड़ा की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जहां घटना हुई वहां जगह काफी खुली थी। पुलिस को संदेह हुआ कि कार खाई में क्यों नहीं गिरी और सड़क पर कैसे खड़ी रही।

रिकांगपिओ से शिमला जा रही HRTC बस पर अचानक गिरी चट्टानें

वहीं, कार में ब्लास्ट भी नहीं हुआ तो सवार ने खुद को बचाने की कोशिश क्यों नहीं की। वहीं कार से मात्र एक हड्डी की बरामद हुई। पुलिस को मामले में कुछ शक हुआ। पुलिस ने जब चंबा बस स्टैंड की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो अमित राणा उस रात चंबा बस स्टैंड पर दिखा। इसके बाद पुलिस ने मामले को आगे बढ़ाया।

कुल्लू से मनाली आने-जाने के लिए सड़क मार्ग तय, जानिए कैसे होगी आवाजाही

पुलिस ने बीएसएफ जवान के परिजनों से भी पूछताछ की पर कुछ हाथ नहीं लगा। फिर पुलिस ने अमित राणा के बचपन के दोस्त के बारे में पता लगाया। जांच में पता चला कि अमित राणा का दोस्त बैंगलुरू में कार चलाता है। दोस्त की बैंक डिटेल और कॉल डिटेल आदि खंगालने के बाद चंबा पुलिस बैंगलुरू तक पहुंची। वहां पहुंचकर पता चला कि अमित राणा जिंदा है। अमित राणा की पत्नी नूरपुर पुलिस में कार्यरत हैं।

 

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu State News

कुल्लू : बेकाबू जीप ने महिला को मारी टक्कर-मौत, बाकी लोगों ने भागकर बचाई जान

बंजार। कुल्लू जिला के बंजार में बस स्टैंड के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार चालक ने बस स्टैंड से 50 मीटर दूर बिजली दफ्तर के समीप जीप खड़ी की थी।

चालक जीप से नीचे उतर कर गाड़ी के टायर में पत्थर लगाने की कोशिश कर रहा था कि अचानक जीप आगे की तरफ चल पड़ी। जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, जीप बड़ी तेजी से बस स्टैंड के समीप जहां रेलिंग समाप्त होती है, वहां दुकानों के पास एक महिला को टक्कर मारते हुए पलट गई।

कुल्लू : उड़ान भरते ही पैराग्लाइडर क्रैश, पायलट व पर्यटक घायल

 

जीप की चपेट में आई महिला को स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल बंजार ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला की पहचान निर्मला देवी (42) पत्नी महेंद्र सिंह निवासी गांव नाली के रूप में हुई है। निर्मला देवी अपनी रिश्तेदारी में किसी धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत करने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी कि अचानक यह हादसा हो गया। हादसे में कुछ लोगों ने भाग कर जान बचाई।

धर्मशाला : कार में छिपा कर ले जा रहा था 5.40 किलो चरस, मंडी निवासी गिरफ्तार

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीप के ड्राइवर ने जीप में चढ़कर गाड़ी को रोकने का काफी प्रयत्न किया, लेकिन वह जीप के अंदर जाने में कामयाब नहीं हुआ और जीप सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी अस्पताल में घायल महिला का उपचार करवाने के लिए मदद की।

हिमाचल कैबिनेट बैठक : अब बार 12 बजे से एक बजे तक रहेंगे खुले-मिली मंजूरी

 

बंजार पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल कैबिनेट बैठक : भरे जाएंगे ये पद, पंचायत चौकीदारों का मानदेय बढ़ा 

हिमाचल : JOA IT पोस्ट कोड 817 पेपर लीक मामले में 10 पर FIR

 

HRTC बस का धर्मशाला-अनूपगढ़ रूट : जानें की टाइमिंग और किराया

 

हिमाचल : निजी क्षेत्र में रोजगार का मौका, 15 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन 

 

जॉब अलर्ट : IB में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के 797 पदों पर भर्ती-आवेदन शुरू

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

टौंस नदी में गिरी कार, हिमाचल के चार युवकों की उत्तराखंड में मौत

नेरवा और चौपाल के रहने वाले थे युवक

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चार युवकों की उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है। हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर कवानु-मिनस मार्ग पर रविवार सुबह ये हादसा पेश आया है। देहरादून से शिमला आते समय विकासनगर के पास एक कार अनियंत्रित होकर टौंस नदी में गिर गई। कार सड़क से उतरकर लुढ़कते हुए टौंस नदी में आकर गिरी।

जानकारी के अनुसार हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे पेश आया है। हादसे में कार में सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। कार (HP08-14323) के नदी में गिरने की सूचना कुछ लोगों ने नेरवा और उत्तराखंड पुलिस को दी।

HPSSC की बहाली की मांग को लेकर शिमला पहुंचा बेरोजगारों का पैदल मार्च

पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक चारों युवकों ने दम तोड़ दिया था। हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर कानूनगो चकराता खजान सिंह असवाल भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीआरएफ की टीम ने शवों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया।

नेरवा और उत्तराखंड पुलिस ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चारों के शव निकाले। जानकारी के मुताबिक, चारों युवक जिला शिमला के नेरवा और चौपाल के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान संदीप (34) पुत्र आत्मा राम ग्राम धराग, तहसील चौपाल, जिला शिमला, अमरजीत (36) पुत्र स्वर्गीय मस्तराम ग्राम बगार, तहसील चौपाल, जिला शिमला, प्रवीण जिंटा पुत्र केवल राम ग्राम ढाडू, तहसील नेरवा, जिला शिमला, मोहित मिंटा (28) पुत्र कानसिंह ग्राम कलारा तहसील नेरवा जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

हिमाचल पुलिस के DIG विमुक्त रंजन SPG में देंगे सेवाएं, हुई नियुक्ति

सीएम सुक्खू ने हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “उत्तराखंड सीमा पर मिनस के साथ एक कार नदी मे गिरने से चौपाल के चार युवकों की मौत की दुःखद खबर आई है। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे। लोकल प्रशासन से अनुरोध है कि वह पीड़ितों के परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएं। ॐ शांति ।”

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी जारी : 24 मार्च तक खराब रहेगा मौसम

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें