Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur State News

पीएम मोदी ने सराहा सिरमौर के सराहां का सेनेटरी नैपकिन प्लांट, कही यह बात

बोले- महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल

शिमला। हिमाचल के शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत सिरमौर जिला के सराहां में सेनेटरी नैपकिन प्लांट महिलाओं के लिए मददगार बन रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस कार्य की सराहना की है। शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने ट्वीट कर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरे संसदीय क्षेत्र के सराहां का सेनेटरी नैपकिन प्लांट महिलाओं के लिए बना मददगार।”

धर्मशाला-जालंधर HRTC बस : जानें क्या है पूरा रूट और कितना लगेगा किराया

प्रधानमंत्री मोदी ने सुरेश कश्यप के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शिमला का यह सेनेटरी नैपकिन प्लांट महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल है। बहुत खुशी की बात है कि यह उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार का भी साधन बना है।’

पीएम मोदी ने कहा कि बेहद खुशी का विषय है कि ये महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ रोजगार का भी साधन बनेगा। महिला सशक्तिकरण को लेकर यह स्थापित किया है, जो महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रहा है। इसमें महिलाएं प्लांट से जुड़ी है, लेकिन जैसे-जैसे कदम बढ़ेगा तो स्थानीय स्तर पर भी अन्य महिलाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।

आखिर 36 दिन बाद पकड़ा गया ‘अमृतपाल सिंह’, असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

पीएम से मिले सीएम सुक्खू, मोदी ने दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन

हिमाचली शॉल-टोपी व स्मृति चिन्ह किए भेंट
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट की। प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की पीएम से यह पहली भेंट थी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए सभी परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए केंद्र से उदारतापूर्वक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।
हिमाचल में हादसा : मैहली-शोघी बाईपास पर खाई में गिरी कार, तीन की गई जान
मुख्यमंत्री ने पीएम को केंद्र सरकार द्वारा आधारभूत संरचना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आरम्भ की गई प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना तथा रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए पर्वतमाला योजना को प्रदेश में सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि इन दोनों योजनाओं से प्रदेश के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के अलावा संपर्क और अधोसंरचना विकास वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हिमाचली शॉल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं और प्रदेश को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

LIC में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, हिमाचल में भरे जाएंगे 75 पद

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें