Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

सीएम सुक्खू बोले-अहिंसा, करुणा और भाईचारे का प्रतीक हैं दलाई लामा

शिक्षाओं और अनुभवों से प्रेरणा लेने का आह्वान

 

धर्मशाला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को जिला कांगड़ा के धर्मशाला के मैक्लोडगंज में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को उनके 88वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि तिब्बती समुदाय के लोगों और प्रदेश के बीच 75 वर्ष का गहरा रिश्ता है। उन्होंने दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व पर प्रकाश डाला और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार तिब्बती समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

हमीरपुर में अनधिकृत तरीके से पौधे बेचने वालों की खैर नहीं-होगी कार्रवाई

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की जीवन यात्रा, दृढ़-निश्चय समर्पण और संघर्षों से भरी है। उन्होंने सभी से दलाई लामा की शिक्षाओं और अनुभवों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और कहा कि उनके विचारों को आत्मसात करते हुए हमें अध्यात्म के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दलाई लामा अहिंसा, करुणा और भाईचारे का प्रतीक हैं तथा दुनियाभर में प्रेम, शांति और भाईचारे के अग्रदूत के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने तिब्बत और वहां के लोगों के अधिकारों के लिए दलाई लामा के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दलाई लामा को इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

हमीरपुर : किसान 15 से पहले करवाएं मक्की और धान की फसल का बीमा

मुख्यमंत्री ने भारत की समृद्ध प्राचीन संस्कृति, ज्ञान और जीवन मूल्यों के बारे में युवाओं को जागरूक करने में दलाई लामा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक गुरू के संदेश का विश्वभर में अनुसरण किया जाता है। वैश्विक स्तर पर उनकी शिक्षाओं को लोगों का अपार स्नेह और समर्थन मिला है। शांति के क्षेत्र में दलाई लामा के योगदान के लिए उन्हें 150 से अधिक पुरस्कार मिले हैं।

 

शिमला में कार्यक्रम रद्द कर हरोली पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री, बारिश से नुकसान का लिया जायजा

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष पेंपा त्सेरिंग, निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष खेंपो सोनम तेनफाल, मुख्यमंत्री की  पत्नी कमलेश ठाकुर, कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल और किशोरी लाल, विधायक यादविन्द्र गोमा, केवल सिंह पठानिया, मलेंदर राजन, ओएसडी रितेश कपरेट, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय महाजन, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, डीसी डॉ. निपुण जिंदल और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

हमीरपुर में अनधिकृत तरीके से पौधे बेचने वालों की खैर नहीं-होगी कार्रवाई

किसानों-बागवानों से अपील, विभाग से खरीदें पौधे

 

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला उद्यान विभाग ने अनधिकृत तरीके से पौधों को बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कमर कस ली है।  उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने जिला के किसानों और बागवानों से उद्यान विभाग से ही फलदार पौधे खरीदने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रायः यह देखने में आया है कि बरसात का मौसम शुरू होते ही कुछ विभाग, एजेंसियां, निजी पौधशालाओं के संचालक और अन्य व्यक्ति विभिन्न स्कीमों के नाम पर जिला के किसानों को मुफ्त में या कम दामों पर फलदार पौधे बेचना शुरू कर देते हैं। कुछ लोग तो बाहर के प्रदेशों से पौधे लाकर गांव-गांव में बेचना शुरू कर देते हैं।

हमीरपुर में अनधिकृत तरीके से पौधे बेचने वालों की खैर नहीं-होगी कार्रवाई

उपनिदेशक ने बताया कि ये फलदार पौधे कहां से क्रय किए गए हैं और इनकी गुणवत्ता कैसी है, की कोई प्रमाणिकता नहीं होती। कई बार ऐसे पौधे लगाकर किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उपनिदेशक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश फल पौधशाला अधिनियम 2015 के अंतर्गत उद्यान विभाग हिमाचल प्रदेश या विभाग द्वारा पंजीकृत पौधशालाओं के अलावा कोई भी अन्य विभाग, एजेंसी या व्यक्ति फलदार पौधे बेचने के लिए अधिकृत नहीं है। फलदार पौधों को बेचने से पहले उद्यान विभाग के निदेशक या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारियों द्वारा ही गुणवता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है और जो पौधे इन मापदंडों के अनुरूप खरे उतरते हैं उन्हें ही बेचने की अनुमति दी जाती है।

हमीरपुर : किसान 15 से पहले करवाएं मक्की और धान की फसल का बीमा

राजेश्वर परमार ने बताया कि वर्षा ऋतु में लगने वाले सभी प्रकार के अच्छी किस्मों के पौधे विभाग की अपनी पौधशालाओं में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। किसी अन्य विभाग, एजेंसी या किसान को किसी भी प्रकार के पौधों की आवश्यकता है तो वह उद्यान विभाग के कार्यालय या विकास खंडों में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर पौधे प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अनधिकृत तरीके से पौधों को बेचने वालों के विरुद्ध फल पौधशाला अधिनियम 2015 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शिमला में कार्यक्रम रद्द कर हरोली पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री, बारिश से नुकसान का लिया जायजा

उपनिदेशक ने जिला के किसानों और बागवानों से भी आग्रह किया है कि वे किसी भी विभाग या एजेंसी के मुफ्त या सस्ते प्रलोभन में फंसकर कोई भी ऐसा पौधा न लें, जिससे उनको बाद नुकसान में झेलना पड़े। वे उत्तम किस्म के पौधे उद्यान विभाग के माध्यम से ही प्राप्त कर अपने खेतों में लगाएं।
उपनिदेशक ने जिला के सभी उद्यान विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे लोगों पर नजर रखें जो अनाधिकृत तरीके से पौधे बेचते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-224757 पर संपर्क किया जा सकता है।

कुल्लू : कार और बाइक चोरी मामले के आरोपी धरे, चंबा और यूपी निवासी

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

हमीरपुर : किसान 15 से पहले करवाएं मक्की और धान की फसल का बीमा

मक्की के लिए जिला की सभी तहसीलें अधिसूचित

 

हमीरपुर। प्राकृतिक आपदा जैसे सूखा, बाढ़, जलभराव और ओलावृष्टि इत्यादि से फसलों को होने वाले नुक्सान की भरपाई के लिए हर वर्ष की भांति ही वर्तमान खरीफ मौसम 2023 के लिए भी सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला हमीरपुर में दो फसलें मक्की और धान अधिसूचित की गई हैं। मक्की की फसल के बीमे के लिए जिला हमीरपुर की सभी तहसीलें और धान की फसल के लिए तीन तहसीलें हमीरपुर, नादौन और भोरंज अधिसूचित की गई हैं। जिला के किसान 15 जुलाई तक अपनी इन फसलों का बीमा करवा सकते हैं।

हमीरपुर में अनधिकृत तरीके से पौधे बेचने वालों की खैर नहीं-होगी कार्रवाई

इस संबंध में सरकार द्वारा जारी अधिसूचना विभाग की वेबसाइट एचपी एग्रीकल्चर डॉट कॉम पर भी उपलब्ध है। उपनिदेशक ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाना तथा उनकी आय को सुनिश्चित करना है ताकि वे अपने कृषि कार्य को सुचारू ढंग से जारी रख सकें। डॉ. अतुल डोगरा ने बताया कि सरकार द्वारा अधिसूचित तहसीलों व उप तहसीलों में अधिसूचित मक्की व धान की फसल उगाने वाले काश्तकार और बटाईदार सहित सभी किसान बीमा करवा सकते हैं। योजना के अंतर्गत सभी ऋणी किसानों को वित्तीय संस्थाओं द्वारा स्वतः ही बीमित किया जाएगा। यदि कोई ऋणी किसान योजना का लाभ नहीं उठाना चाहता है तो वह इस बारे में अपना घोषणा पत्र संबंधित बैंक शाखा में जमा करवा सकता है।

हमीरपुर : किसान 15 से पहले करवाएं मक्की और धान की फसल का बीमा

अऋणी पात्र किसान अपना फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड व अपनी भूमि के कागजात सहित बीमा कंपनी के कार्यालय या नजदीकी लोक मित्र केंद्र, बैंक अथवा ऑनलाइन माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है। किसी भी प्रकार के परामर्श के लिए किसान कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।  कृषि उपनिदेशक ने जिला के किसानों को 15 जुलाई से पहले अपनी फसलों का बीमा करवाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए किसान बीमा कंपनी के जिला पर्यवेक्षक संदीप कुमार के मोबाइल नंबर 79866-45536 और राज्य पर्यवेक्षक राहुल कुमार के मोबाइल नंबर 73024-99366 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये प्रीमियम होगा देय

जिला हमीरपुर में खरीफ मौसम 2023 के लिए क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड अधिसूचित की गई है। मक्की और धान की फसल के बीमे के लिए किसानों को मक्की या धान की फसल के लिए 1,200 रुपये प्रति हेक्टेयर यानी 40 रुपये प्रति कनाल प्रीमियम देना होगा। इन फसलों की बीमित राशि 60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर होगी।

शिमला में कार्यक्रम रद्द कर हरोली पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री, बारिश से नुकसान का लिया जायजा

 

कुल्लू : कार और बाइक चोरी मामले के आरोपी धरे, चंबा और यूपी निवासी

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

शिमला में कार्यक्रम रद्द कर हरोली पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री, बारिश से नुकसान का लिया जायजा

जिला प्रशासन को तुरंत राहत कार्य चलाने के निर्देश

 

ऊना। भारी बारिश के चलते ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र में कहर बरपाया है। अनेक गांव में पानी घरों में घुस गया। खेतों और सड़कों का नुकसान भी हुआ है। हरोली में बारिश के कहर के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए और हरोली पहुंच गए। ऊना जिला में पहली बारिश से करीब विभिन्न विभागों का 2 करोड़ का नुकसान आंका गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पानी के तेज बहाव का आना चिंता का विषय है। लोगों को भी चिंतित करता है। हम भी चिंतित हैं। इसे व्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास होंगे।

हिमाचल : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, धुंध की चपेट में हिल्स क्वीन

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री हरोली से विधायक हैं। हरोली विधानसभा क्षेत्र में बारिश से पानी के तेज बहाव से जिस प्रकार से नुकसान हुआ, उन्हें लोगों के फोन आ रहे थे। ऐसे में मुकेश अग्निहोत्री ने बैठकों को रद्द कर अपने लोगों के बीच आने को प्राथमिकता दी। मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली पहुंचते ही बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। जिला प्रशासन को तुरंत राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए, जो सड़कें बंद हुई थीं, उन्हें खोलने के निर्देश दिए।

मुकेश अग्निहोत्री ने निरीक्षण करते हुए लोगों से मुलाकात की और कहा कि सरकार जनता की है, चिंता ना करें, किसी को भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। सरकार साथ खड़ी है। मुकेश ने कहा कि जिला में करीब 2 करोड़ का नुकसान अभी तक रिपोर्ट किया गया है।

IGMC पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, करवा रहे रूटीन चेकअप

उन्होंने कहा कि बारिश एक प्राकृतिक आपदा है। इस पर इस बार जिस प्रकार से यह पहली बारिश ने नुकसान किया है, पानी तेज बहाव में आया है, इसने सतर्क होने का अवसर भी दिया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग भी सतर्क रहें, बारिश के समय कोई भी जोख़िम ना लें। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं हर गांव में जहां-जहां नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट ली जाए और यथासंभव उस पर कार्रवाई की जाएगी।

 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि करीब 15 सौ करोड़ रुपए की लागत से स्वां नदी का तटीयकरण हुआ है और बहुत बड़ा भूमि का हिस्सा कृषि योग्य बना है। उन्होंने कहा कि बारिश का तेज बहाव आना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि इस चैनेलाइजेशन को भी मजबूत रखना होगा ,क्योंकि स्वां के पानी को यही तटीयकरण चैनेलाइज कर रहा है।

कुल्लू : कार और बाइक चोरी मामले के आरोपी धरे, चंबा और यूपी निवासी

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जो अब नुकसान हुआ वह सहायक खड्डों के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि इनका चैनेलाइजेशन भी होना है। इसकी रिपोर्ट भी बनी है। इस मसले को और अधिक तेजी के साथ आगे उठाया जाएगा ताकि यह चैनेलाइजेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश भी दिए गए हैं कि जिला भर में जहां-जहां भी पानी तेज बहाव में रिहायशी इलाकों में आया है, घरों में आया है, उसके क्या कारण है इसका भी आंकलन किया जाए ?

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

मुख्यमंत्री सुक्खू 6 जुलाई को चंडीगढ़ से पहुंचेंगे कांगड़ा, फिर नादौन की पकड़ेंगे राह

मैक्लोडगंज में धर्मगुरु दलाईलामा के जन्मदिन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

 

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को खराब मौसम के चलते कांगड़ा दौरे पर नहीं आ सके। मुख्यमंत्री अब 6 जुलाई को कांगड़ा दौरे पर आएंगे। जारी टुअर प्रोग्राम के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार 6 जुलाई को सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट निकलेंगे। सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

हिमाचल : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, धुंध की चपेट में हिल्स क्वीन

कांगड़ा एयरपोर्ट (गगल) से मैक्लोडगंज के लिए निकलेंगे। करीब साढ़े दस बजे मैक्लोडगंज में धर्मगुरु दलाईलामा के 88वें जन्मदिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। करीब 11 बजकर 45 मिनट पर मैक्लोडगंज से सड़क मार्ग से नादौन के लिए निकलेंगे। दोपहर करीब 1 बजकर 15 मिनट पर नादौन पहुंचेंगे। नादौन में समीक्षा बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम नादौन रेस्ट हाउस में होगा।

IGMC पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, करवा रहे रूटीन चेकअप

कुल्लू : कार और बाइक चोरी मामले के आरोपी धरे, चंबा और यूपी निवासी

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

धर्मशाला : पैसे लेकर बनाया ड्रिलिंग मशीनरी का जाली लाइसेंस, वरिष्ठ सहायक के खिलाफ FIR

विजिलेंस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज

 

धर्मशाला। पैसे लेकर ड्रिलिंग मशीनरी का लाइसेंस बनाने के मामले में थाना विजिलेंस धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश ग्राउंड वाटर अथॉरिटी शिमला के वरिष्ठ सहायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बता दें कि विजिलेंस में अनिल कुमार निवासी कांगड़ा ने एक शिकायत पत्र सौंपा था। शिकायत पत्र में कहा था कि पालमपुर निवासी सरकारी ठेकेदार दलीप ठाकुर जाली लाइसेंस से जल शक्ति विभाग के ड्रिलिंग का काम कर रहा है। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने मामले की जांच शुरू की।

हिमाचल : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, धुंध की चपेट में हिल्स क्वीन

जांच में आरोप सही पाए गए। जांच में ठेकेदार दलीप ठाकुर के पास ड्रिलिंग मशीनरी लाइसेंस की वेरिफिकेशन की तो वह जाली निकला। ठेकेदार दलीप ठाकुर से जब पूछताछ की तो उन्हें लाइसेंस के जाली होने की बात नहीं पता थी। ठेकेदार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश ग्राउंड वाटर अथॉरिटी शिमला के वरिष्ठ सहायक लेख राज ने उसे लाइसेंस बनाने की बात कही।

IGMC पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, करवा रहे रूटीन चेकअप

ठेकेदार ने सारे कागज तैयार करवाकर अपने एक आदमी को शिमला भेज दिया। शिमला में लाइसेंस संबंधित फाइल जमा करवा दी। कुछ दिन बाद लेख राज का फोन आया और उसने कहा कि वह पालमपुर आ रहा है। आपका लाइसेंस बन गया है, आप ले लेना। पालमपुर में लेख राज ने 15 हजार रुपए लेकर लाइसेंस दे दिया।

विजिलेंस थाना धर्मशाला की जांच में प्रथम दृष्टयता में आरोप सही पाए जाने के बाद वरिष्ठ सहायक लेख राज शर्मा के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। एसपी विजिलेंस उत्तरी खंड धर्मशाला बलवीर सिंह ने की है।

कुल्लू : कार और बाइक चोरी मामले के आरोपी धरे, चंबा और यूपी निवासी

Breaking : हमीरपुर में ATM कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने के गिरोह का पर्दाफाश

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

Breaking : हमीरपुर में ATM कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने के गिरोह का पर्दाफाश

मामले में एसआईटी ने धरे तीन आरोपी

 

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में दिल्ली और हरियाणा के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला हमीरपुर जिला के नादौन पुलिस स्टेशन में दर्ज है।

बता दें कि टिप्परी डाकघर भटांवा तहसील खुंडियां कांगड़ा निवासी एक महिला ने पुलिस स्टेशन नादौन में एक शिकायतपत्र दिया था। शिमलाकायत पत्र के अनुसार वह अनपढ़ है और बस स्टैंड नादौन के पास पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम से पैसे निकालने के लिए एक व्यक्ति को पैसे निकालने में सहायता करने के उद्देश्य से अपना एटीएम कार्ड दिया, लेकिन उस व्यक्ति ने पैसे न निकलने पर धोखे से शिकायतकर्ता महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसी रंग का दूसरा नकली एटीएम कार्ड शिकायतकर्ता महिला को सौंप दिया।

हिमाचल : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, धुंध की चपेट में हिल्स क्वीन

कुछ समय के बाद जब शिकायतकर्ता महिला पंजाब नेशनल बैंक की शाखा सुजानपुर में गई तो मालूम पड़ा कि महिला रुपए के खाते में 325 बचे हैं। महिला के पांव तले से जमीन खिसक गई। महिला के खाते से से 1 लाख 89 हजार रुपए निकाले की जा चुके थे।

IGMC पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, करवा रहे रूटीन चेकअप

इस शिकायत पत्र के आधार पर एसपी हमीरपुर के दिशा निर्देशानुसार एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने.तकनीकी व खुफिया इनपुट के आधार पर हमीरपुर जिला सक्रिय एक अंतरराज्यीय एटीएम कार्ड चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई। एक गाड़ी, दो गाड़ी की नकली नंबर प्लेट, दो नकली एटीएम और 18 हजार 730 रुपए नगद बरामद किए। आरोपी संदीप (38) निवासी ई7/77सुलतानपुरी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, सत्यावान (50) निवासी रेहनकपुरा जिला रोहतक हरियाणा और सोनू (25) निवासी मोठ रंगरा नरदौन तहसील हांसी जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।

कुल्लू : कार और बाइक चोरी मामले के आरोपी धरे, चंबा और यूपी निवासी

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

सोशल मीडिया पर टिप्पणियों के खिलाफ देवभूमि क्षेत्रीय संगठन का हल्ला बोल

शिमला। क्षत्रिय समाज को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर देवभूमि संगठन मुखर हो गया है। बुधवार को भारी बारिश के बीच देवभूमि क्षेत्रीय संगठन के कार्यकर्ता सचिवालय पहुंचे और सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। संगठन  सरकार से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है जो सोशल मीडिया के माध्यम से क्षत्रीय समाज पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। यही नहीं संगठन ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हिमाचल : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, धुंध की चपेट में हिल्स क्वीन

देवभूमि क्षेत्रीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ लोग अभद्र टिप्पणी क्षत्रीय समाज पर कर रहे हैं जिस पर प्रदेश सरकार कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इसको लेकर आज प्रदेश भर से क्षत्रिय संगठन के लोग सचिवालय पहुचे हैं और जब तक ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है धरना जारी रहेगा।

IGMC पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, करवा रहे रूटीन चेकअप

उन्होंने कहा कि देवभूमि क्षत्रीय संगठन स्वर्ण समाज की आवाज को लंबे समय से उठा रहा है। प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन की मांग भी लंबे समय से की जा रही है। पूर्व की भाजपा सरकार स्वर्ण समाज की अनदेखी की और स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया वहीं कांग्रेस सरकार ने 6 महीने का समय इसको लेकर मांगा है और यदि 6 महीने के अंदर स्वर्ण आयोग का गठन नहीं किया जाता है तो सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

कुल्लू : कार और बाइक चोरी मामले के आरोपी धरे, चंबा और यूपी निवासी

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu State News

कुल्लू : कार और बाइक चोरी मामले के आरोपी धरे, चंबा और यूपी निवासी

पुलिस स्टेशन भुंतर के तहत के मामले

 

कुल्लू। हिमाचल की कुल्लू पुलिस ने कार और बाइक चोरी मामलों को सुलझा लिया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि 02 जुलाई 2023 को अनील अत्री पुत्र कृष्ण चंद अत्री गांव डोल पोस्ट ऑफिस गोपालपुर जिला मंडी ने पुलिस थाना भुंतर में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया था कि 01 जुलाई 2023 को रात अपनी कार अपने क्वार्टर के बाहर खड़ी की थी। अगले दिन सुबह यह उठा तो कार वहां पर नहीं थी। शिकायत मिलने पर पुलिस थाना भुंतर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त गाड़ी को बरामद किया गया। मामले में एक व्यक्ति कर्मु पुत्र मोहनी गांव मंगरोल डाकघर कांडी जिला चंबा को हिरासत में लिया गया है।

हिमाचल : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, धुंध की चपेट में हिल्स क्वीन

एक अन्य मामले में 3 जुलाई 2023 को पुलिस थाना भुंतर में हरीश ठाकुर ज्ञान चंद निवासी गांव भाटग्रा डाकघर पिपलागे तहसील भुंतर जिला कुल्लू हिप्र ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसने अपनी बाइक पिछली रात भुंतर नया पुल के पास खड़ी की थी। सुबह जाकर देखा तो बाइक वहां पर नहीं थी। बाइक चोरी हो चुकी थी। जिस पर थाना भुंतर में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा भुंतर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटों के अंदर बाहरी राज्य के एक व्यक्ति फरमान पुत्र असलम गांव व डाकघर चिरकाना पुलिस थाना चिरकाना सहारनपुर उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया गया। चोरी बाइक भी बरामद कर ली गई है।

IGMC पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, करवा रहे रूटीन चेकअप

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : GPS वाले ट्रकों में ही होगी सेब की ढुलाई

प्रदेश में सेब के सीजन ने पकड़ी रफ्तार

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में सरकार ने बागवानों को सेब मंडियों तक सुरक्षित पहुंचाने व फसल के उचित दाम सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां कर ली हैं। बागवानी मंत्री ने बुधवार को शिमला में सेब सीजन से संबंधित विभागों के आधिकारियों से बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिए, ताकि सब सीजन में बागवानों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।

हिमाचल : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, धुंध की चपेट में हिल्स क्वीन

बागवानी मंत्री जगत नेगी ने कहा की सरकार ने इस बार किलो के हिसाब से सेब बेचने का फैसला लिया है। ये फैसला आढ़तियों व बागवान के साथ बैठक में लिया गया था। अब सेब सिर्फ किलो के हिसाब से ही बिकेगा। इसमें किसी को कोई नाराजगी नहीं है। हालांकि, सेब में 24 किलो की लिमिट पर चर्चा हुई है, उस पर विचार किया जाएगा। वीरवार को बागवानों के साथ सेब सीज़न को लेकर बैठक रखी गई है, जिसमें बागवानों की समस्याओं की जानकारी लेकर उन्हें हल करने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल मंडियों में किलो कर हिसाब से सेब बिकना शुरू हो गया है और बागवानों को इसके अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। शिमला जिला व पुलिस प्रशासन को सेब सीजन से संबंधित तैयारियों को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं और GPS वाले ट्रकों के माध्यम से सेब ढुलाई हो, ताकि सेब के ट्रक गायब न हों।

IGMC पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, करवा रहे रूटीन चेकअप

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ