Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

Breaking : हमीरपुर में ATM कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने के गिरोह का पर्दाफाश

मामले में एसआईटी ने धरे तीन आरोपी

 

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में दिल्ली और हरियाणा के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला हमीरपुर जिला के नादौन पुलिस स्टेशन में दर्ज है।

बता दें कि टिप्परी डाकघर भटांवा तहसील खुंडियां कांगड़ा निवासी एक महिला ने पुलिस स्टेशन नादौन में एक शिकायतपत्र दिया था। शिमलाकायत पत्र के अनुसार वह अनपढ़ है और बस स्टैंड नादौन के पास पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम से पैसे निकालने के लिए एक व्यक्ति को पैसे निकालने में सहायता करने के उद्देश्य से अपना एटीएम कार्ड दिया, लेकिन उस व्यक्ति ने पैसे न निकलने पर धोखे से शिकायतकर्ता महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसी रंग का दूसरा नकली एटीएम कार्ड शिकायतकर्ता महिला को सौंप दिया।

हिमाचल : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, धुंध की चपेट में हिल्स क्वीन

कुछ समय के बाद जब शिकायतकर्ता महिला पंजाब नेशनल बैंक की शाखा सुजानपुर में गई तो मालूम पड़ा कि महिला रुपए के खाते में 325 बचे हैं। महिला के पांव तले से जमीन खिसक गई। महिला के खाते से से 1 लाख 89 हजार रुपए निकाले की जा चुके थे।

IGMC पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, करवा रहे रूटीन चेकअप

इस शिकायत पत्र के आधार पर एसपी हमीरपुर के दिशा निर्देशानुसार एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने.तकनीकी व खुफिया इनपुट के आधार पर हमीरपुर जिला सक्रिय एक अंतरराज्यीय एटीएम कार्ड चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई। एक गाड़ी, दो गाड़ी की नकली नंबर प्लेट, दो नकली एटीएम और 18 हजार 730 रुपए नगद बरामद किए। आरोपी संदीप (38) निवासी ई7/77सुलतानपुरी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, सत्यावान (50) निवासी रेहनकपुरा जिला रोहतक हरियाणा और सोनू (25) निवासी मोठ रंगरा नरदौन तहसील हांसी जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।

कुल्लू : कार और बाइक चोरी मामले के आरोपी धरे, चंबा और यूपी निवासी

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *