Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

HPSSC मामला: शिक्षा सचिव ने सौंपी रिपोर्ट, सुक्खू बोले-जल्द बहाल होंगी भर्तियां

मार्च-अप्रैल में सरकार मंजूर करने जा रही है पद

शिमला। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भर्तियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। मार्च अप्रैल से भर्तियां बहाल की जा सकती हैं। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी है। एचपीएसएससी को लेकर शिक्षा सचिव ने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। अब पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार है। शिक्षा सचिव की रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं।

हिमाचल में बंद स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात, मांगी रिपोर्ट

करीब सप्ताह भर हिमाचल से बाहर रहने के बाद शिमला पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के निलंबन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कल ही शिक्षा सचिव ने रिपोर्ट सौंपी है।

रिपोर्ट में सामने आया है कि जो परीक्षाएं आयोग द्वारा ली गई हैं और जिनके परिणाम आने वाले हैं उनके पेपर भी लीक हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मार्च-अप्रैल में कुछ पद मंजूर करने जा रही है। ऐसे में मार्च अप्रैल माह में भर्तियों को बहाल कर दिया जाएगा और नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

UGC NET 2022: इन 57 विषयों का डेट वाइज शेड्यूल जारी

आपको बता दें, कि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में पैसे लेकर पेपर बेचने का मामला सामने आया था। दिसंबर माह में विजिलेंस की टीम ने आयोग की गोपनीय शाखा में तैनात वरिष्ठ अधीक्षक, उनके बेटे और अन्य को 2 लाख 50 हजार रुपए लेकर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 के हल प्रश्न पत्र बेचते रंगे हाथ पकड़ा था।

शिमला : RBI ने लोगों को दी वित्तीय शिक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड से भी किया सतर्क

साथ ही अन्य दो पेपरों के प्रश्न पत्र भी लीक होने की बात सामने आई थी। आयोग में मामला आने के बाद सुक्खू सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए HPSSC के कामकाज को निलंबित कर दिया था, साथ ही आयोग के सचिव और डिप्टी सेक्रेटरी को पद से हटा दिया था। मामले की जांच जारी थी।
.

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें