Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल : आपदा में केंद्र से नहीं मिली कोई अतिरिक्त आर्थिक सहायता

नरेश चौहान बोले – प्रेस वार्ता कर बताएं जयराम ठाकुर

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की केंद्र से मिली मदद के बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पलटवार किया है। आपदा के वक्त में केंद्र से मदद न मिलने को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा, साथ ही DGP मामले पर मुख्यमंत्री के प्रदेश लौटने के बाद उचित कदम उठाने की बात कही।

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को प्रेस वार्ता में यह साफ करना चाहिए कि कब-कब और कितनी मदद के अंदर की ओर से मिली जबकि केंद्र से कोई अतिरिक्त आर्थिक सहायता आपदा के लिए प्रदेश को नहीं मिली केवल रूटीन के आर्थिक पैकेज प्रदेश को मिले।

ITI पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका : सुंदरनगर में होंगे इंटरव्यू

नरेश चौहान ने दिल्ली में आने वाले लोकसभा के चुनावों के लिए केंद्रीय आलाकमान के साथ हुई बैठक का जिक्र भी किया। नरेश चौहान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राज्यों के नेताओं ने केंद्र के नेताओं के साथ मिलकर चर्चा की जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कौन चुनाव लड़ेगा और कब नाम की घोषणा होगी इन तमाम सारी बातों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा हुई है। इसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की पार्टी अध्यक्ष समेत गई प्रदेश कांग्रेस के नेता भी दिल्ली बैठक में शामिल होने गए हैं।

कांगड़ा : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का मौका, 180 पदों पर भर्ती-25 हजार तक सैलरी

वहीं, उच्च न्यायालय की ओर से कारोबारी निशांत शर्मा मामले में डीजीपी संजय कुंडू को वर्तमान पद से हटाए जाने वाले मामले पर नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री के हिमाचल लौटने के बाद ही सरकार फैसला करेगी।

इस दौरान नरेश चौहान ने DGP को लेकर कहा कि यह अधिकारी पूर्व की भाजपा सरकार के भी बेहद करीबी रहे हैं। उच्च न्यायालय ने जो भी फैसला सुनाया है सरकार उस पर उचित फैसला मुख्यमंत्री के हिमाचल लौटने के बाद ही करेगी।

हिमाचल : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चारों सीटों पर जीत का किया दावा

Job Alert हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती, 19 हजार तक सैलरी

Job Breaking : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती-जानें

 

बैजनाथ-पपरोला से कांगड़ा और जोगिंद्रनगर चलेंगी ट्रेन, यह रहेगी टाइमिंग
Job Alert : चंबा और घुमारवीं में इन 400 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, 10वीं पास को मौका

धर्मशाला डाक मंडल के तहत बीमा एजेंट बनने का अवसर, करें आवेदन

हिमाचल मौसम अपडेट : 29 दिसंबर से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, नए साल में बर्फबारी के आसार
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Mandi State News

मंडी : आपदा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित

मंडी। आपदा के बाद चलाए जा रहे राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए आयोजित बैठक में एसडीएम ओम कांत ठाकुर ने आपदा के दौरान प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री व राशि समय पर पहुंचाने का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सदर उपमंडल के राजस्व विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

जोगिंदर नगर में बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ*त : ननिहाल पक्ष ने पिता पर लगाए संगीन आरोप

सम्मानित होने वालों में तहसीलदार सदर साजन बग्गा, नायब तहसीलदार कटौला धर्मेंद्र कुमार, निर्वाचन कानूनगो नवीन ठाकुर,  क्षेत्रीय  कानूनगो पंडोह नेक राम, क्षेत्रीय कानूनगो सदर बंसी लाल,  वरिष्ठ सहायक उप मंडल कार्यालय सदर प्रवीण कुमार, पटवारी पटवार वृत  मन्याना देश राज और पटवारी पटवार वृत सेगली प्रकाश चंद शामिल रहे।

एसडीएम ने आपदा के समय उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से किए गए कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निशानदेही और तकसीम के मामलों को निपटाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियों से कहा कि वह फील्ड में जाकर अतिक्रमण के मामलों को उच्चाधिकारियों को अवगत करवाएं।

 

 

किन्नौर : निगुलसरी में सड़क बहाली का कार्य अंतिम पड़ाव पर, सिर्फ 20 मीटर का काम बाकी

पालमपुर : राख की पहाड़ियों पर गिरी आसमानी बिजली, दादा-पोते की गई जान

 

हमीरपुर में मानवता शर्मसार : ससुराल वालों ने काटे बहू के बाल, मुंह किया काला

 

हिमाचल के लोगों को बड़ी राहत : अब घर बैठे कर सकेंगे बिजली बिलों का भुगतान

KBC में बोलीं हिमाचल की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून, काम ज्यादा पर वेतन बहुत ही कम

 

KBC : चंबा की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून ने दिया प्रश्न का सही जवाब फिर भी नहीं जीत सकीं 12 लाख 50 हजार रुपए
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

आपदा के दौरान घायल IGMC के दो सुरक्षाकर्मियों को नहीं दिया जा रहा वेतन

आईजीएमसी सिक्योरिटी यूनियन के अध्यक्ष ने लगाया आरोप

शिमला। हिमाचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रशासन पर एक बार फिर से सवाल उठे हैं। आईजीएमसी सिक्योरिटी यूनियन के अध्यक्ष बबलू ने प्रशासन और कंपनी पर आरोप लगाया कि मेडिकल स्थिति के चलते छुट्टी पर गए सुरक्षा कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी समेत अधिकारी पर ठीक से व्यवहार न करने के आरोप लगाया है।

मंडी एएसपी की सरकारी गाड़ी और स्कूटी टक्कर मामले में बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सिक्योरिटी यूनियन के प्रेसिडेंट बबलू ने बताया कि आपदा के दौरान सरकार के निर्देश थे कि लोग यथा स्थिति पर बने रहे। आपदा के दौरान अस्पताल में काम करने वाले दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए इसके बाद दोनों अभी भी बेड रेस्ट पर हैं, लेकिन ऐसे वक्त में भी प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है, जबकि डॉक्टर की ओर से भी दोनों कर्मचारियों को बेड रेस्ट लिखा गया है।

हिमाचल : गाड़ी चलाते मोबाइल पर कर रहे बात और सोच रहे कोई नहीं देख रहा-तो गलत हैं आप

इसके अलावा प्रेसिडेंट बबलू ने अस्पताल प्रशासन के संबंधित अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब से अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है, तब से उन्हें कभी वक्त पर सैलरी नहीं मिलती और उन्हें परेशान किया जाता है। बबलू ने कहा कि इस मसले पर भी जब वे अधिकारी से बात करने गए तो उन्हें दुत्कार दिया और बात सुनने से ही इनकार कर दिया। सिक्योरिटी यूनियन के प्रेसिडेंट ने अधिकारी पर कंपनी के साथ होने के भी आरोप लगाए हैं।

हिमाचल : मैदानों में अभी और सताएगी उमस भरी गर्मी, 12 सितंबर तक मौसम साफ

वहीं, कर्मचारियों ने आईजीएमसी प्रशासन पर कोविड के दौरान लगे कर्मचारी की सूची में भी छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि IGMC अधिकारियों ने अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए उन्हें कोविड समय के कर्मचारियों की सूची से बाहर कर दिया तो कुछ लोगों के नाम इस लिस्ट में डाल दिए, ताकि अगर कोविड काल में लगे कर्मचारियों को निकाला जाए तो उनके चहेते इससे बच निकलें।

 

चंबा मणिमहेश यात्रा शुरू, सैकड़ों ने लगाई आस्था की डुबकी, इन बातों का रखें ध्यान

 

मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2023 को लेकर बड़ी अपडेट-जरूर पढ़ें

हिमाचल : IIT Mandi में फर्स्ट ईयर के छात्रों से रैगिंग, 72 स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई

कुल्लू : पतलीकूहल से दिल्ली दौड़ी वोल्वो बस, पहले मंडी से हो रहा था संचालन

 

ऊना : सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती, 19 हजार तक वेतन

 

जॉब अलर्ट : हमीरपुर में ऑपरेटर और एसोसिएट के 100 पदों पर होगी भर्ती

 

कुल्लू : पतलीकूहल से दिल्ली दौड़ी वोल्वो बस, पहले मंडी से हो रहा था संचालन

 

हिमाचल : IIT Mandi में फर्स्ट ईयर के छात्रों से रैगिंग, 72 स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

जवाली विधानसभा क्षेत्र में आपदा के चलते 100 करोड़ रुपए की लगी चपत

कृषि व पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने दी जानकारी

ऋषि महाजन/जवाली। कृषि व पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल में बरसात के दौरान 50 साल में सबसे बड़ी आपदा घटी है, जिससे निजी तथा सरकारी संपत्ति को भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि जवाली विधानसभा क्षेत्र में आपदा से लगभग 100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बावजूद इसके, राज्य सरकार इस आपदा से लड़ने के लिए लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।

सिरमौर में बड़ा हादसा : अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी

भारी वर्षा से हुए नुकसान का वे स्वयं अधिकारियों के साथ धरातल पर जा कर जायजा ले रहे हैं, ताकि लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों को फौरी राहत उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त मकान बनाने के लिए भी हर संभव सहयोग प्रदान करेगी, जो लोग भूस्खलन के दौरान कारण भूमिहीन हो गए हैं, उनको मकान बनाने के लिए भूमि भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

कांगड़ा : 700 करोड़ रुपए का नुकसान, 1300 मकान क्षतिग्रस्त-400 पूरी तरह ध्वस्त

 

यह जानकारी उन्होंने मंगलवार को जवाली विधानसभा क्षेत्र के लुधियाड़ में 75 लाख रुपए से बनने वाले नलकूप का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि लुधियाड़ एवं पलौहड़ा उठाऊ पेयजल योजना पर इस नलकूप के लगने से क्षेत्र के लगभग दो हजार लोगों को लाभ पहुंचेगा।

कुल्लू : श्रीखंड महादेव मार्ग अगले आदेशों तक बंद, अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई

 

उन्होंने इस मौके पर नलकूप खुदाई मशीन का बटन दबा कर विधिवत शुभारंभ किया। संबोधन में चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटला, नगरोटा सूरियां की बस्तियों के अतिरिक्त जवाली नगर पंचायत क्षेत्र में मल निकासी सुविधा उपलब्ध करवाने पर लगभग 80 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।

धर्मशाला: रक्षाबंधन पर HRTC बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, न हो असुविधा नोडल अधिकारी तैनात

 

कृषि मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा सूरियां में मल निकासी योजना पर 36 करोड़ 54 लाख, कोटला में 24 करोड जबकि नगर पंचायत क्षेत्र जवाली में इस योजना पर 19 करोड़ 58 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए मकड़ाहन, मनारा, कैरियाँ तथा मावा में एक-एक ट्यूबवेल लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के 15 ट्यूबवेलों को पूर्ण रूप से स्वचलित करने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

मंडी में ‘राहत की उड़ान’ चौथे दिन भी जारी, अब तक 28 टन राशन पहुंचाया

चंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र का जब भी उन्हें प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। उन्होंने विकास की एक नई इबारत लिखी है। उन्होंने क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों तथा पेयजल योजनाओं का जाल बिछाया है। इसके अतिरिक्त कई उपमंडल स्तरीय कार्यालय खोलने के साथ कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान खोले गए हैं।

 

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली व पेयजल की समस्या को दूर करने एवम समुचित आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए अतिरिक्त बिजली ट्रांसफार्मर, ट्यूबवेल व हैंडपम्प लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल एवं समुचित आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए वह वचनबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में हुए विकास का श्रेय केवल कांग्रेस पार्टी की सरकारों को जाता है।

हिमाचल : IAS अधिकारी वायरल पत्र मामला, हिरासत में लिए 3 लोग-2 चंबा से

कृषि मंत्री ने सरोल-अप्पर लुधियाड़ सड़क के सुधार कार्य को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्थानीय स्तर पर रखी गई मांगों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का भरोसा दिया। उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारिओं को समस्याओं के शीघ्र समाधान व पूरी लग्न से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार के नजदीक उपलब्ध हो सकें।

ये रहे मौजूद

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बशीर मोहम्मद, पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रधान मनमोहन सिंह, ओबीसी जिला संगठन जिला उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,महामंत्री सुरेंद्र छिंदा, सेवादल प्रधान शिवदेव,कांग्रेस उपाध्यक्ष साहिल गुलेरिया,लुधियाड़ पंचायत प्रधान मीना कुमारी,पलौहड़ा पंचायत के प्रधान रघुवीर भाटिया, कांग्रेस कार्यकर्ता मनु शर्मा, किशोर चंद, महासू राम, जल शक्ति विभाग के एसडीओ पवन कौंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी,पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

HRTC बस में दो लैपटॉप का नहीं लगेगा किराया, अतिरिक्त पर चौथा हिस्सा करना होगा अदा

 

राहत : मंडी के कलहनी में पहुंचा राशन, नगवाईं से दो गर्भवती महिलाएं एयरलिफ्ट

Breaking : हिमाचल में DElEd CET 2023 काउंसलिंग स्थगित, जानें नई डेट

कांगड़ा : जलाड़ी में जल शक्ति विभाग के जेई के बनेर खड्ड में बह जाने के मामले में बड़ी अपडेट
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

लाहौल-स्पीति : आपदा प्रभावितों को बांटा राशन, ड्रम और सोलर लाइटें

GOIBIBO और मेक माय ट्रिप ने मदद को बढ़ाए हाथ

काजा। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला में आपदा प्रभावितों की मदद को कई संस्थाएं आगे आई हैं। स्पीति प्रशासन, GOIBIBO और मेक माय ट्रिप के संयुक्त तत्वावधान में आपदा प्रभावित 20 लोगों को राशन, ड्रम, सोलर लाइट आदि वितरित की गई।

HPU ने बढ़ाई कॉलेजों में एडमिशन की लास्ट डेट, दाखिले से वंचित छात्रों के लिए बड़ी राहत

इसमें कुल 100 किलोग्राम, आटा 100 किलोग्राम, दालें 5 किलोग्राम, रिफाइंड ऑयल 20 लीटर, नामक 100 किलोग्राम, हल्दी 20 किलोग्राम, चीनी 500 किलोग्राम, सूखा दूध 200 किलोग्राम, वाशिंग पाउडर 200 किलोग्राम, तारपोलिन 20 बंडल, 20 डोमेस्टिक सोलर लाइट, 200 लीटर के 10 ड्रम , 500 लीटर की 9 टंकियां, 14 बिस्तर शामिल हैं।

शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर में 1100 रुपए में होंगे VIP दर्शन, क्या रहेगी पूरी व्यवस्था-पढ़ें

एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने कहा कि मेक माय ट्रिप ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए राशन व अन्य जरूरत की वस्तुएं वितरित की हैं। स्पीति के कुल 20 आपदा प्रभावितों को यह वस्तुएं वितरित की गई हैं।

यह वस्तुएं खुलासका गांव के 7 परिवारों को और 13 स्पीति के अन्य गांवों के लोगों को वितरित की गई हैं। उन्होंने Make My Trip और GOIBIBO कंपनी का विशेष आभार व्यक्त किया है।

 

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास चार घंटे रहेगा बंद

 

ज्वालाजी : बस्ती कोहाला में ट्रक ने पैदल चल रहे दुकानदार को मारी टक्कर,गई जान

 

चंडीगढ़-शिमला NH-5 सात दिन बाद हल्के वाहनों के लिए बहाल

हिमाचल : NEET और JEE पास करने वाले सरकारी स्कूल के छात्र होंगे सम्मानित

 

धर्मशाला : फूड प्वाइजनिंग या कुछ और, पैथोलॉजी और विसरा रिपोर्ट करेगी क्लियर

 

HPBose : एकलव्य मॉडल रेसिडेंटल स्कूल में छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित 

 

 

हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 18 हजार तक मिलेगा वेतन

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ