Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Chamba State News

चंबा मणिमहेश यात्रा शुरू, सैकड़ों ने लगाई आस्था की डुबकी, इन बातों का रखें ध्यान

23 सितंबर तक चलेगी यात्रा, प्रशासन तैयार

भरमौर। हिमाचल के चंबा जिला के भरमौर में मणिमहेश यात्रा-2023 से शुरू हो गई है। यात्रा 23 सितंबर तक चलेगी। छोटा न्हौण जन्माष्टमी पर बुधवार को 3 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो गया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र डल झील में आस्था की डूबकी लगाई।

मणिमहेश यात्रा 2023 के लिए प्रशासन ने पूरे प्रबंध कर लिए हैं। पंजीकरण के बाद ही महिमहेश यात्रा की अनुमति मिलेगी। पंजीकरण के लिए https://www.manimaheshyatra.hp.gov.in/register लिंक पर जाएं।

हिमाचल : गाड़ी चलाते मोबाइल पर कर रहे बात और सोच रहे कोई नहीं देख रहा-तो गलत हैं आप

 

मणिमहेश यात्रा के दौरान हेली टैक्सी सेवा सुबह 6 से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के लिए टेंडर प्रक्रिया के बाद एक ही कंपनी ‘थुम्बी एविएशन’ को हेली टैक्सी सेवा के लिए अधिकार मिला है। इसके परिणामस्वरूप इस साल केवल एक ही हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करेगा।

भरमौर से गौरीकुंड का किराया 9000 रुपए तय किया गया है। एक तरफ का किराया 4500 रुपए है। हेली टैक्सी टिकटें भरमौर हेलीपैड के पास खरीदी जा सकती हैं। हेलीकॉप्टर से जाने वाले श्रद्धालु होटल भरमौर व्यू के सामने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास पंजीकरण करवा सकते हैं।

इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी की जा रही है। इसके अलावा हेली टैक्सी का प्रयोग करने वाले श्रद्धालु https://helitaxii.com/ पर सीट बुक करवा सकते हैं।

हिमाचल : मैदानों में अभी और सताएगी उमस भरी गर्मी, 12 सितंबर तक मौसम साफ

 

इसके अलावा घोड़े/खच्चर और कुलियों की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। हड़सर से धनछो कुली का रेट 450, घोड़ा/खच्चर (सामान) का 500 और घोड़ा/खच्चर (यात्री) का 1000, हड़सर से सुंदरासी कुली का 800, घोड़ा/खच्चर (सामान) का 800 और घोड़ा/खच्चर (यात्री) का 1500 रुपए लगेगा।

हड़सर से गौरीकुंड कुली 1000, घोड़ा/खच्चर (सामान) भी 1000, घोड़ा/खच्चर (यात्री) का 2300 रुपए अदा करना होगा। हड़सर से मणिमहेश का कुली का 1200, घोड़ा/खच्चर (सामान) का 1200, घोड़ा/खच्चर (यात्री) का 2500, धन्छो से गौरीकुंड कुली का 750, घोड़ा/खच्चर (सामान) का 750, घोड़ा/खच्चर (यात्री) का 1200 रुपए लगेगा।

कांगड़ा में तीन देसी कट्टे, 40 कारतूस और नशीली दवाइयां बरामद

 

धन्धो से मणिमहेश कुली का 800, घोड़ा/खच्चर (सामान) का 800, घोड़ा/खच्चर (यात्री) का 1500, सुंदरासी से गौरीकुंड कुली का 300, घोड़ा/खच्चर (सामान) का 300, घोड़ा/खच्चर (यात्री) का 750 रुपए लगेगा।

सुंदरासी से मणिमहेश कुली और घोड़ा/खच्चर (सामान) का 400-400, घोड़ा/खच्चर (यात्री) का 800, गौरीकुंड से मणिमहेश कुली और घोड़ा/खच्चर (सामान) का 200-200 और घोड़ा/खच्चर (यात्री) का तीन सौ रुपए देना होगा।

हड़सर से महिमहेश और वापसी का 4400 रुपए लगेगा। रेट प्रति यात्री के अनुसार है। अगर कोई रेट लिस्ट से अधिक दाम बसूलता है तो डॉ. विजेंद्र नंदा 94184-97755 नंबर पर शिकायत की जा सकती है।

दूसरी तरफ मणिमहेश यात्रा के लिए भरमौर पुलिस ने भी कमर कस ली है। पुलिस ने मणिमहेश में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि जो भी गाड़ी करके या अपनी गाड़ी लेकर मणिमहेश यात्रा के लिए आएंगे । वह कृपया करके शराब पी कर मणिमहेश यात्रा में ना आएं। अगर कोई ऐसा व्यक्ति पकड़ा गया तो उसके खिलाफ MV Act के तहत भारी से भारी जुर्माना किया जाएगा या सजा का हकदार होगा ।

मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- पर्यटकों के लिए सुरक्षित हिमाचल, आ सकते हैं भ्रमण पर

 

यात्रा के दौरान क्या करें

सफाई का विशेष ध्यान रखें। चिकित्सा प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आए तथा बेस कैंप हड़सर में स्वास्थ्य जांच आवश्य करवाएं। पूर्णतय स्वस्थ होने पर ही यात्रा करें। अकेले यात्रा न करें केवल साथियों के साथ ही यात्रा करें। चढ़ाई धीरे-धीरे चढ़े, सांस फूलने पर वहीं रुक जाएं। छाता, बरसाती, गर्म कपड़े, गर्म जूते, टार्च एवं डंडा अपने साथ आवश्य लाएं।

मां चिंतपूर्णी मंदिर में VIP दर्शन : 26 दिन में 40 लाख रुपए की आय

 

प्रशासन द्वारा निर्धारित रास्तों का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या हेतु निकटतम कैंप में संपर्क करें। दुलर्भ जड़ी बूटियों एवं अन्य पौधों के संरक्षण में सहयोग करें। इस यात्रा को पिकनिक अथवा मौज मस्ती के रूप में न लें व केवल भक्तिभाव एंव आस्था से ही तीर्थ यात्रा करें। किसी भी प्रकार का दान अथवा चढ़ावा केवल ट्रस्ट के दान पात्रों में ही डालें। यात्री मास्क तथा सेनिटाइजर साथ लाएं। कोविड-19 नियमों का पालन करें। यात्री अपना पहचान पत्र/आधार कार्ड यात्रा के दौरान साथ रखें।

क्या न करें

सुबह 4 बजे से पहले और शाम 05 बजे के बाद बेस कैंप हड़सर से यात्रा न करें। बिना पंजीकरण एवं चिकित्सकीए रूप से फिट न होने पर यात्रा न करें। अपने साथियों का साथ न छोड़े। जबरदस्ती चढ़ाई न चढ़ें व फिसलने वाले जूते न पहने यह घातक हो सकता है। खाली प्लास्टिक की बोतलें एवं रैपर इत्यादि खुले में न फेकें बल्कि अपने साथ वापस लाकर कूड़ादान में डालें।

 

जड़ी बूटियों एवं दुर्लभ पौधों से छेड़छाड़ न करें। किसी भी प्रकार के नशीलें पदार्थो मांस मदिरा झ्त्यादि का सेवन न करें। यह एक धर्मिक यात्रा है, इसकी पवित्रता का ध्यान रखें। पवित्र मणिमहेश डल झील के आस-पास कच्चरा, गीले कपड़े और स्नान उपरान्त अपने अधोवस्त्र इधर-उधर न फेकें तथा इन्हे नजदीक स्थापित कूड़ादान में डालें। 6 सप्ताह से ज्यादा की गर्भवती महिलाएं यात्रा न करें।

यात्रा के दौरान चप्पलों के बजाय जूतों का प्रयोग करें, क्योंकि रास्ता दुर्गम होने की वजह से चोट आदि लग सकती है। किसी भी प्रकार के छोटे रास्ते (Short Cut) का प्रयोग न करें। प्लास्टिक का प्रयोग न करें। यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे वातावरण दूषित हो तथा पर्यावरण को किसी प्रकार की कोई हानि हो।

यात्रा के दौरान मौसम खराब होने पर हड़सर व डल झील के बीच धनछो, सुंदरासी, गौरीकुंड एवं डल झील पर सुरक्षित जगह पर रुकें। मौसम अनुकूल होने पर ही यात्रा आरंभ करें।

 

मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2023 को लेकर बड़ी अपडेट-जरूर पढ़ें

हिमाचल : IIT Mandi में फर्स्ट ईयर के छात्रों से रैगिंग, 72 स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई

कुल्लू : पतलीकूहल से दिल्ली दौड़ी वोल्वो बस, पहले मंडी से हो रहा था संचालन

 

ऊना : सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती, 19 हजार तक वेतन

 

जॉब अलर्ट : हमीरपुर में ऑपरेटर और एसोसिएट के 100 पदों पर होगी भर्ती

 

कुल्लू : पतलीकूहल से दिल्ली दौड़ी वोल्वो बस, पहले मंडी से हो रहा था संचालन

 

हिमाचल : IIT Mandi में फर्स्ट ईयर के छात्रों से रैगिंग, 72 स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *