Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य को ओक ओवर लेकर पहुंचे डीके शिवकुमार

बोले- ऑल इज वेल, सुलझा लिए सभी मुद्दे

शिमला। कांग्रेस हाईकमान द्वारा भेजे ऑब्जर्वर और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार व अन्य ऑब्जर्वर डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। डीके शिवकुमार हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह को लेकर ओक ओवर पहुंचे।

सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आयोजित ब्रेकफास्ट मीटिंग में विक्रमादित्य सिंह नहीं पहुंचे थे। उन्होंने सरकार के साथ नहीं आने के संकेत दिए थे। ऑब्जर्वर डीके शिव कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि  सब कुछ ठीक है‌। सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है।

डीके शिव कुमार ने कहा कि राज्यसभा सीट हारी जिसके बाद सीएम और प्रतिभा सिंह से बात की गई है। एक कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है जिसमें सीएम और डिप्टी चीफ सहित तीन अन्य मेंबर होंगे। इसमें पीसीसी चीफ को सदस्य बनाया गया है।

हुड्डा ने कहा कि पार्टी को राज्यसभा चुनाव में हार हुई है इसके कारणों की जांच की गई है। छोटे-मोटे मतभेदों को दूर कर लिया गया है। हिमाचल में अभी कांग्रेस की ही सरकार रहेगी।ा

Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल : हाईकमान को आज रिपोर्ट सौंपेगे पर्यवेक्षक, मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक

शिमला। हिमाचल में मुख्यमंत्री पद को लेकर कदमताल जारी है। शुक्रवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री चुनने के लिए हाईकमान को अधिकृत किया है। पर्यवेक्षक हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेगे।

कांग्रेस की जीत और मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या बोले मुकेश अग्निहोत्री-जानिए 

रिपोर्ट सौंपने से पहले आज चौड़ा मैदान स्थित एक होटल में विधायक पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, भूपेंद्र हुड्डा से मिल रहे हैं। आज दिल्ली लौटकर पर्यवेक्षक हाईकमान को रिपोर्ट देंगे। सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली भी इस मौके पर मौजूद रहे।

वहीं, हिमाचल में सीएम के चयन को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पूरी तरह से सक्रिय हैं। उन्होंने सभी दावेदारों का बायोडाटा पहले ही मांग रखा था। अंतिम फैसला प्रियंका गांधी ही लेंगी।

हिमाचल में 24 हजार 961 ने दबाया नोटा बटन, 261 पोस्टल बैलेट से आए

विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने वाली कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।

बता दें कि शिमला में शुक्रवार देर रात तल चली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। इसमें प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम का प्रस्ताव रखा गया था, मगर सहमति नहीं बनी। इसके बाद सभी विधायकों ने सिंगल लाइन प्रस्ताव पास किया। इसमें पार्टी हाईकमान को सीएम चुनने और सभी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया।

Bank Jobs: इस बैंक में 551 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Politics Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल : मुख्यमंत्री को लेकर हाईकमान के पाले में गेंद, बैठक में नहीं बनी सहमति

सिंगल लाइन एजेंडा हाईकमान को भेजने का निर्णय
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री चेहरे के चयन को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में शुक्रवार देर शाम को नव निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश मामलों के प्रभारी सांसद राजीव शुक्ला, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, संजय दत्त, तजेंद्र पाल बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह मौजूद रहीं।
हिमाचल में 24 हजार 961 ने दबाया नोटा बटन, 261 पोस्टल बैलेट से आए
बैठक में किसी भी चेहरे पर सहमति नहीं बन पाई है, जिसके बाद सिंगल लाइन एजेंडा हाईकमान को भेजने का निर्णय लिया। अब हाईकमान तय करेगा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार का मुख्यमंत्री कौन होगा?
बैठक के बाद हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि बैठक में 40 विधायक शामिल हुए। सभी  ने पार्टी हाईकमान को अधिकृत किया सीएम को चुनने के लिए। यह प्रस्ताव मुकेश अग्निहोत्री लेकर आए और इसका समर्थन सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया। ऑब्जरवर अपनी रिपोर्ट हाई कमान के सामने कल रखेंगे, जिसके बाद विधायक दल के नेता चुन लिया जाएगा।