Categories
TRENDING NEWS Politics Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल : मुख्यमंत्री को लेकर हाईकमान के पाले में गेंद, बैठक में नहीं बनी सहमति

सिंगल लाइन एजेंडा हाईकमान को भेजने का निर्णय
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री चेहरे के चयन को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में शुक्रवार देर शाम को नव निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश मामलों के प्रभारी सांसद राजीव शुक्ला, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, संजय दत्त, तजेंद्र पाल बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह मौजूद रहीं।
हिमाचल में 24 हजार 961 ने दबाया नोटा बटन, 261 पोस्टल बैलेट से आए
बैठक में किसी भी चेहरे पर सहमति नहीं बन पाई है, जिसके बाद सिंगल लाइन एजेंडा हाईकमान को भेजने का निर्णय लिया। अब हाईकमान तय करेगा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार का मुख्यमंत्री कौन होगा?
बैठक के बाद हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि बैठक में 40 विधायक शामिल हुए। सभी  ने पार्टी हाईकमान को अधिकृत किया सीएम को चुनने के लिए। यह प्रस्ताव मुकेश अग्निहोत्री लेकर आए और इसका समर्थन सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया। ऑब्जरवर अपनी रिपोर्ट हाई कमान के सामने कल रखेंगे, जिसके बाद विधायक दल के नेता चुन लिया जाएगा।