Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य को ओक ओवर लेकर पहुंचे डीके शिवकुमार

बोले- ऑल इज वेल, सुलझा लिए सभी मुद्दे

शिमला। कांग्रेस हाईकमान द्वारा भेजे ऑब्जर्वर और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार व अन्य ऑब्जर्वर डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। डीके शिवकुमार हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह को लेकर ओक ओवर पहुंचे।

सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आयोजित ब्रेकफास्ट मीटिंग में विक्रमादित्य सिंह नहीं पहुंचे थे। उन्होंने सरकार के साथ नहीं आने के संकेत दिए थे। ऑब्जर्वर डीके शिव कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि  सब कुछ ठीक है‌। सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है।

डीके शिव कुमार ने कहा कि राज्यसभा सीट हारी जिसके बाद सीएम और प्रतिभा सिंह से बात की गई है। एक कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है जिसमें सीएम और डिप्टी चीफ सहित तीन अन्य मेंबर होंगे। इसमें पीसीसी चीफ को सदस्य बनाया गया है।

हुड्डा ने कहा कि पार्टी को राज्यसभा चुनाव में हार हुई है इसके कारणों की जांच की गई है। छोटे-मोटे मतभेदों को दूर कर लिया गया है। हिमाचल में अभी कांग्रेस की ही सरकार रहेगी।ा

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला ट्रैफिक समस्या- चौड़ा होगा सर्कुलर रोड, कमेटी तैयार करेगी रिपोर्ट

 पेंडिंग पार्किंग के निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी

शिमला।  हिमाचल का शिमला शहर कभी ब्रिटिश राज की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करता था। उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है और इसे ‘पहाड़ों की रानी’ भी कहा जाता है। शिमला हिमाचल के सिर पर एक ताज की तरह है। शिमला में रिज, माल रोड, जाखू हिल, कुफरी, नालदेहरा, नारकंडा आदि कई घूमने लायक स्थान हैं।

पर्यटन सीजन में काफी संख्या में लोग शिमला का रुख करते हैं। पर शिमला शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम की समस्या है। यह समस्या कई बार सारी ट्रिप का मजा किरकिरा कर देती है। पर्यटन सीजन में भीड़ ज्यादा होने पर गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आती हैं।

हिमाचल : भाजपा ने शराब ठेकों के मुद्दे पर घेरी सुक्खू सरकार, मांगी जांच

 

हालांकि, शिमला पुलिस के जवान मुस्तैदी से तैनात रहते हैं, लेकिन इस समस्या का हल निकालना जरूरी है। वर्तमान सरकार इसको लेकर कोशिश में भी जुट गई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया और जहां-जहां कमियां हैं, उनको दूर करने के लिए अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा सरकार ने इसके लिए एक कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया है, जो पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी।

हिमाचल में कर्मचारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर बड़ा फैसला-पढ़ें खबर

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला प्रशासनिक और पॉलिटिकल पर्यटन शहर है। शहर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसे कम करने के लिए सरकार प्लान बना रही है। सर्कुलर रोड को जहां-जहां से चौड़ा करने की जरूरत है, वहां से सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए जमीन को एक्वायर करने की भी जरूरत होगी तो वह भी किया जाएगा। इसके अलावा पेंडिंग पार्किंग के निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी। इसके वर्ल्ड बैंक के सहयोग से शिमला में रोप-वे का निर्माण भी होना है, जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।

हिमाचल में इन आउटसोर्स कर्मियों का बढ़ेगा मानदेय , 10 से 20 हजार होगा

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ