Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

बजट सत्र : होमगार्ड जवानों को नियमित करने के लिए नीति बनाने पर क्या बोली सरकार

पच्छाद की विधायक के सवाल के जवाब में मुहैया करवाई जानकारी

शिमला। होमगार्ड जवानों को नियमित करने के लिए नीति बनाने का सरकार का कोई विचार नहीं है। यह जानकारी पच्छाद की विधायक रीना कश्यप के सवाल के जवाब में हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सरकार ने मुहैया करवाई है।

हिमाचल: HRTC कंडक्टर के 360 पदों के लिए Detailed Advertisement जारी- पढ़ें

जानकारी में बताया गया है कि होमगार्ड जवानों को वालंटियर शब्द से परिभाषित करने का कोई उल्लेख नहीं है। इनकी तैनाती बोर्डों निगमों और अन्य विभागों की मांग के अनुसार की जाती है और उन विभागों की आवश्यकतानुसार इन वालंटियर्स से काम लिया जाता है।

होमगार्ड जवानों को पुलिस जवानों की तर्ज पर छुट्टियां और राशन राशि जैसी कुछेक राशियां देने का गृह रक्षा नियम/अधिनियम में कोई प्रावधान नहीं है। होमगार्ड जवानों को पूर्व में आंतरिक क्षेत्र में सेवाएं देने पर 25 फीसदी अधिक वेतन बढ़ोतरी का कोई लाभ नहीं दिया जाता था।

बजट सत्र : आउटसोर्स के मुद्दे पर तपा सदन, नारेबाजी के बाद विपक्ष का वॉकआउट

 

हालांकि, जनजातीय क्षेत्र में तैनात होमगार्ड जवानों को 11 मार्च, 2015 से पहले 25 फीसदी अधिक मानदेय दिया जाता था। इसके बाद पारिश्रमिक भत्ता सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रदेश में सभी जगह एक समान दिया जाता है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला: ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे होमगार्ड जवान की हादसे में गई जान

शिमला के टूटीकंडी बस स्टैंड के पास का मामला

शिमला। राजधानी शिमला में ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मामला शिमला के टूटीकंडी बस स्टैंड के पास का है। यहां शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क क्रॉस कर रहे होमगार्ड के जवान को कुचल दिया। जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

सीएम सुक्खू मनाली से जाएंगे नई दिल्ली, फिर धर्मशाला की पकड़ेंगे राह

 

बता दें कि होमगार्ड दीपक कुमार निवासी फागली बालूगंज से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। इसी बीच टूटीकंडी में तेज रफ्तार ट्रक (HP62-D0498) की चपेट में आ गया। हादसे में होमगार्ड जवान के सिर पर गहरी चोट आई। जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद बालूगंज पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

शिमला: आरडी धीमान ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में ली शपथ

 

एएसपी शिमला सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे को लेकर बालूगंज थाना में आईपीसी की धारा 279 व 304ए के एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंपा जाएगा। उनका कहना है कि मामले छानबीन की जा रही हैं।

हिमाचल: सभी जिलों में होगी कांग्रेस की आभार रैली, 3 को धर्मशाला में 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें