Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला: ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे होमगार्ड जवान की हादसे में गई जान

शिमला के टूटीकंडी बस स्टैंड के पास का मामला

शिमला। राजधानी शिमला में ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मामला शिमला के टूटीकंडी बस स्टैंड के पास का है। यहां शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क क्रॉस कर रहे होमगार्ड के जवान को कुचल दिया। जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

सीएम सुक्खू मनाली से जाएंगे नई दिल्ली, फिर धर्मशाला की पकड़ेंगे राह

 

बता दें कि होमगार्ड दीपक कुमार निवासी फागली बालूगंज से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। इसी बीच टूटीकंडी में तेज रफ्तार ट्रक (HP62-D0498) की चपेट में आ गया। हादसे में होमगार्ड जवान के सिर पर गहरी चोट आई। जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद बालूगंज पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

शिमला: आरडी धीमान ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में ली शपथ

 

एएसपी शिमला सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे को लेकर बालूगंज थाना में आईपीसी की धारा 279 व 304ए के एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंपा जाएगा। उनका कहना है कि मामले छानबीन की जा रही हैं।

हिमाचल: सभी जिलों में होगी कांग्रेस की आभार रैली, 3 को धर्मशाला में 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें