Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Una State News

ऊना के मैहतपुर में पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा पटवारी

वेबसाइट पर अपडेट करने की एवज में मांगी थी राशि
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में पटवारी को पांच हजार रुपए लेते रंगे हाथ धरा है। शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है।
बता दें कि मैहतपुर पटवार सर्कल के पटवारी ने राजस्व विभाग की वेबसाइट पर विभाजन की कार्रवाई को अपडेट करने की एवज में पैसों की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत विजिलेंस में की।
शिकायत मिलने के बाद ऊना विजिलेंस की टीम ने आरोपी पटवारी को पकड़ने के जाल बिछाया और पटवारी को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। विजिलेंस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि कांगड़ा जिला में नूरपुर के तहत ब्रांडा पटवार सर्किल में भी 16 अक्टूबर को महिला पटवारी रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने महिला पटवारी को निशानदेही की रिपोर्ट देने के बदले दो हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
हिमाचल : PGT के 585 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, डिटेल नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें

 

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को किया सम्मानित 

 

सुप्रीम कोर्ट का समलैंगिक शादियों को मान्यता देने से इंकार, मौलिक अधिकार नहीं माना 

 

HRTC लगेज पॉलिसी फेल करने का षड्यंत्र, दो कंडक्टर बर्खास्त-रखेंगे अपना पक्ष

हिमाचल में इन्हें घर बनाने के लिए 280 रुपए में मिलेगी सीमेंट की बोरी 

हिमाचल में एक बेटी पर मिलेंगे दो लाख, दो पर दिया जाएगा एक लाख रुपए का इंसेंटिव

हिमाचल : निजी कंपनियों में नौकरी के इंटरव्यू के लिए अब ऑनलाइन होंगे आवेदन 
ABHA कार्ड क्या है, जानिए इसके फायदे और कैसे बना सकते हैं पढ़ें डिटेल

हिमाचल दर्शन योजना : बाहरी राज्यों के धार्मिक स्थलों के लिए भी चलेंगी सीधी बसें
हिमाचल : नौकरी का मौका, भरे जाएंगे 76 पद- यहां करें आवेदन

धर्मशाला : चौके-छक्कों के साथ मौज-मस्ती, विदेशी खिलाड़ियों को भा रही हसीन वादियां

नवरात्र पर HRTC का बड़ा फैसला : हिमाचल के दो शक्तिपीठों के लिए दौड़ेगी बस

हिमाचल : जल शक्ति विभाग के इन कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिला तोहफा
हिमाचल वन मित्र योजना : 2061 की होगी तैनाती, 10 हजार वेतन-क्या क्राइटेरिया-जानें

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Una State News

ऊना युवक मौत मामला: शव लेकर 20 घंटे से सड़क पर बैठे परिजन, वार्ता के बाद भी नहीं हटे

मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात

ऊना। हिमाचल के ऊना जिले के मैहतपुर नगर परिषद क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में नाक के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत के मामले में धरने पर बैठे लोगों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। करीब 20 घंटे से ग्रामीणों ने मृतक दविंद्र के शव को रखकर धर्मशाला-चंडीगढ़ मार्ग पर चक्का जाम किया हुआ है। हालांकि जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों ने चक्का जाम लगाकर बैठे ग्रामीणों से लंबी वार्ता की, लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीण टस से मस नहीं हो रहे हैं।

शुक्रवार शाम से लगाए गए जाम के कारण आलम यह हो गया है कि अब तो जिला ऊना से पंजाब को जाने वाले सभी मार्गों पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। हालात यह हो गए हैं कि जाम में फंसे लोग काफी परेशान हैं। हालांकि मैहतपुर पुलिस थाना, संतोषगढ़, टाहलीवाल पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे हुए हैं।

यहीं कारण हैं कि शनिवार को जिले से बाहर कोई भी सरकारी व निजी बसों के अलावा अन्य वाहन रवाना नहीं हुए हैं। वहीं जाम में फंसे बसों में बैठी सवारियों को ग्रामीण अपने स्तर पर खाने का इंतजाम करने में जुटे हैं। ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, जाम निरंतर जारी रहेगा। जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ग्रामीणों को मनाने के लिए प्रयासों में जुटी हैं।

जाम लगाकर बैठे ग्रामीणों की मुख्य मांग में आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने के अलावा पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा समेत परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देना शामिल है।

ये है मामला…

बता दें कि बुधवार को सनौली गांव का दविंद्र सिंह नाक के ऑपरेशन के लिए मैहतपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचा था। चिकित्सक ने नाक का ऑपरेशन किया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद दविंद्र सिंह की हालत इतनी खराब हो गई और उसे सांस में लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद आनन-फानन में ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक ने दविंद्र सिंह को मोहाली स्थित अपने अस्पताल में शिफ्ट किया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद मृतक के स्वजनों को सूचना दी गई।

मृतक के स्वजनों की शिकायत पर मैहतपुर पुलिस थाना में आरोपित चिकित्सक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं मैहतपुर पुलिस ने मृतक के शव का ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की बजाए टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में भेज दिया। जैसे ही पुलिस व मृतक के स्वजन शव को लेकर टांडा से वापस आए। उसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जोकि अभी तक भी जारी है।

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

ऊना : बेटे की मौत से गुस्साए परिजन, मैहतपुर में शव रखकर किया प्रदर्शन, लगा भारी जाम

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में शुक्रवार शाम को मैहतपुर में चंडीगढ़-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर भारी जाम लगा रहा। ये जाम लगाया उस परिवार ने जिनका 39 साल का बेटा अस्पताल में जान गंवा बैठा था। नाक के ऑपरेशन के बाद देवेंद्र कुमार की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मैहतपुर में निजी अस्पताल के सामने शव रख प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने एनएच पर चक्का जाम कर डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग उठाई। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर भी प्रदर्शनकारी नहीं माने और अड़े रहे। ग्रामीणों ने शाम सात बजे संपर्क मार्ग जाम कर दिए इससे स्थिति और बिगड़ गई।

Breaking – कांगड़ा : नशा निवारण केंद्र में भर्ती युवक की हत्या, हिरासत में लिए तीन आरोपी

परिजनों समेत ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अस्पताल संचालक डॉक्टर और ईएनटी सर्जन को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने कहा कि शुक्रवार सुबह ही डॉ. कोमल मलिक ने उन्हें समझौते का ऑफर दिया और अपनी प्राथमिकी वापस करने की मांग की। उन्होंने ये भी कहा कि वह मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने को तैयार हैं।

शुक्रवार को करीब तीन बजे देवेंद्र कुमार का शव टांडा मेडिकल कॉलेज से मैहतपुर पहुंचा तो सनोली समेत अन्य आसपास के गांवों से आए लोगों ने अस्पताल के सामने धरना शुरू कर दिया। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान, डीएसपी मुख्यालय अंकित शर्मा, मैहतपुर पुलिस थाना इंचार्ज रूप सिंह मौके पर पहुंचे और माहौल शांत करने का प्रयास किया। भड़के ग्रामीणों ने एक न सुनी और प्रदर्शन जारी रखा।

एसपी अर्जित सेन ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी जिसके चलते उनको बैरंग लौटना पड़ा। वहीं, प्रदर्शन की सूचना मिलते आनंद राज मलिक अस्पताल के संचालक डॉ. कोमल मलिक और अन्य स्टाफ सदस्य अस्पताल में ताला लगाकर चले गए।

कला अध्यापक पेपर लीक मामला : विजिलेंस थाना हमीरपुर में एफआईआर दर्ज

देवेंद्र विदेश में नौकरी करता था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था। देवेंद्र कुमार की पत्नी मोनिका ने बताया कि वह पति का नाक का माइनर ऑपरेशन करने मलिक अस्पताल आई थीं। तमाम रिपोर्ट डॉक्टरों द्वारा ली गई जो सही पाई गई।

बुधवार शाम 4:45 पति को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया और 6:15 बजे तक ऑपरेशन करने के बाद जब पति की अचानक तबीयत बिगड़ गई तो उन्हें मोहाली शिफ्ट करने को कहा गया। देवेंद्र के घरवालों का आरोप है कि पति की मैहतपुर में ही मौत हो चुकी थी।

उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। टांडा मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिमाचल में 20 कॉलेज बंद, जयराम ने सुक्खू से फोन पर की बात-काम करने को कहा

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें