Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल दर्शन योजना : बाहरी राज्यों के धार्मिक स्थलों के लिए भी चलेंगी सीधी बसें

धर्मशाला-चिंतपूर्णी-ज्वालामुखी के लिए 21 से दौड़ेगी बस

 

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) और भाषा कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से श्रद्धालुओं के लिए एक नई पहल की शुरुआत की जा रही है। इसमें प्रदेश के अंदर सीधी बस सुविधा से श्रद्धालुओं को शक्तिपीठों के दर्शन करवाए जाएंगे।

शुरुआती चरण में धर्मशाला से बस की शुरुआत होगी और चिंतपूर्णी के साथ-साथ ज्वालामुखी के दर्शन लोगों को करवाए जाएंगे। इसके बाद योजना का विस्तार भी होगा। हिमाचल के अन्य मंदिरों और बाहरी राज्यों के मंदिरों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।

उत्तराखंड में गोबर से लदी पिकअप खाई में गिरी, हिमाचल के 3 लोगों की गई जान

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंदिरों के लिए एक नई “दर्शन” योजना की शुरुआत की गई है। इसमें मंदिरों के दर्शन के लिए एचआरटीसी बस रूट शुरू किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में केवल एक दिन में दर्शन करवाने की योजना है। इसमें धर्मशाला से चिंतपूर्णी और फिर ज्वालामुखी के दर्शन करवा कर श्रद्धालुओं को वापस धर्मशाला छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे चलकर योजना का विस्तार होगा।

धर्मशाला : चौके-छक्कों के साथ मौज-मस्ती, विदेशी खिलाड़ियों को भा रही हसीन वादियां

प्रदेश के बड़े धार्मिक स्थलों के अलावा बाहरी राज्यों के धार्मिक स्थलों के लिए भी सीधी बसों की शुरुआत की जाएगी। दो दर्जन मंदिरों को इस योजना से जोड़ने का प्लान है और इसके लिए नंबर भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे।

वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन पुरातन मंदिरों की बिगड़ती स्थिति को लेकर भी चिंता जताई है। उन्होंने जिला लाहौल स्पीति के मृकुला माता मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्राचीन मंदिर बेहद भव्य है और पूरे देश के धार्मिक इतिहास को दीवारों पर उकेरे हुए हैं, लेकिन आज उसकी दशा बहुत खराब है।

लाहौल स्पीति : पहाड़ी से गिरे पत्थर, पांगी-किलाड़ राजमार्ग हुआ बंद 

उन्होंने कहा कि विभाग में केवल मंदिरों को दर्ज करने से हल नहीं होगा, ऐसे पुरातन मंदिरों के जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी भी पुरातत्व विभाग की है। उन्होंने कहा प्रदेश में ऐसे और भी मंदिर हैं, जिसको लेकर वह पुरातत्व विभाग को इस विषय पर जल्द चिट्ठी भी लिखेंगे।

प्राइवेट जॉब के लिए अब वेबसाइट पर जारी होगी अधिसूचना, यहां है लिंक

इन्हें घर बनाने के लिए 280 रुपए में मिलेगी सीमेंट की बोरी 

एशियन खेलों में स्वर्ण पदक विजेता 6 खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपए देगी सरकार

हिमाचल में पीजीटी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर 
हिमाचल : निजी कंपनियों में नौकरी के इंटरव्यू के लिए अब ऑनलाइन होंगे आवेदन 

कांगड़ा ब्लाइंड केस : ज्वालामुखी का छोटू चिट्टे का बड़ा आदी, उम्रकैद ही हुई है सजा 

हिमाचल : नौकरी का मौका, भरे जाएंगे 76 पद- यहां करें आवेदन
हिमाचल वन मित्र योजना : 2061 की होगी तैनाती, 10 हजार वेतन-क्या क्राइटेरिया-जानें

हिमाचल में एक बेटी पर मिलेंगे दो लाख, दो पर दिया जाएगा एक लाख रुपए का इंसेंटिव
हिमाचल : जल शक्ति विभाग के इन कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिला तोहफा

हिमाचल कैबिनेट : वन मित्र योजना को मंजूरी, फॉरेस्ट गार्ड के भरे जाएंगे 100 पद
ABHA कार्ड क्या है, जानिए इसके फायदे और कैसे बना सकते हैं पढ़ें डिटेल
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *