Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

कला अध्यापक पेपर लीक मामला : विजिलेंस थाना हमीरपुर में एफआईआर दर्ज

एसआईटी की जांच के बाद हुआ था खुलासा

 

हमीरपुर। जेओए आईटी के बाद अब प्रदेश में कला अध्यापक भी अधर में लटक गए हैं। एसआईटी की जांच के बाद सामने आए कला अध्यापक पोस्ट कोड 980 के पेपर लीक मामले में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विजिलेंस थाना हमीरपुर में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। इस संदर्भ में मामला दर्ज करने से पहले विजिलेंस ने अपने स्तर पर बारीकी से मामले की जांच की है। अब जल्द इस मामले में भी हमीरपुर न्यायालय में चालान पेश होगा।

हिमाचल में 20 कॉलेज बंद, जयराम ने सुक्खू से फोन पर की बात-काम करने को कहा

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने भी शुक्रवार को हमीरपुर विजिलेंस कार्यालय पहुंच कर चयन आयोग के मामलों समेत विभाग के अन्य मामलों की फीडबैक ली।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 980 के तहत कला अध्यापकों के 314 पदों को भरने 24 मई, 2022 को अधिसूचना जारी की थी। छंटनी परीक्षा के बाद 971 अभ्यर्थियों का 16 से 22 दिसंबर, 2022 तक आयोजित दस्तावेजों के सत्यापन के लिए चयन किया गया था। अंतिम परिणाम घोषित होता उससे पहले ही विजिलेंस ने इस गड़बड़ी का खुलासा कर दिया। इसी के साथ कला अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम भी लटक गया है।

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के मामले में विजिलेंस ने शुक्रवार को तीसरी एफआईआर दर्ज की है। अभी तक विजिलेंस थाना हमीरपुर में जेओए आईटी मामले में पहली और कंप्यूटर टीचर और जूनियर ऑडिटर भर्ती पेपर लीक मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज है।

गरीब परिवार की बेटियों के विवाह को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में रुकेगी डुप्लीकेसी

मामले में आयोग की गोपनीय शाखा की पूर्व वरिष्ठ सहायक उमा आजाद समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है। इनमें चार को बीते माह हमीरपुर न्यायालय से जमानत मिल चुकी है, जबकि उमा आजाद, नितिन आजाद, निखिल आजाद और संजीव कुमार 14 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं। आयोग के पूर्व सचिव के खिलाफ मामला दर्ज करने के संदर्भ में अभी तक लिखित में आदेश नहीं मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *