Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

ज्वालाजी : देहरियां में कार व बाइक में जोरदार टक्कर, करियाड़ा के युवक की मौत

ज्वालाजी। कांगड़ा जिला में तेज रफ्तारी के कारण आज एक और घर का चिराग बुझ गया। ज्वालाजी उपमंडल के पास देहरियां में बुधवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक कार (HP 73 7680 ) और बाइक (PB 08 CP 2195) में टक्कर हो गई।

हिमाचल में मई माह में टूटा 36 वर्ष का रिकॉर्ड, 12 मई के बाद फिर बदलेगा मौसम

बता दें कि पुलिस थाना ज्वालाजी के तहत देहरियां में कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में करियाड़ा निवासी बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान सन्नत राणा (24) पुत्र मुकेश निवासी करियाड़ा के रूप में हुई है। युवक शटरिंग का काम करता था व किसी काम के सिलसिले में कांगड़ा की तरफ जा रहा था।

आयोग ने 1,600 पदों पर शुरू की भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू-जल्द करें

जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद  सन्नत राणा को अस्पताल पहुंचाया गया। पर जख्मों के ताव न सहते  हुए युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं, कार चालक धूड़ा सप्पड़ (डलहौजी) निवासी कार्तिकेय पुत्र दूनी चंद कांगड़ा से ज्वालाजी की तरफ जा रहा था। बाइक चालक साइड टकराई है। इससे कार चालक को भी मामूली चोटें आई हैं। घायल का अस्पताल में इलाज करवाया गया है। दोनों ही गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।

“पालमपुर में बेखौफ चोर” अनाड़ी या खिलाड़ी : CCTV का था पता फिर भी की लाखों की चोरी

मामले की जानकारी मिलने के बाद ज्वालाजी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने देहरा अस्पताल सन्नत राणा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पालमपुर : घुग्गर में 7 लाख की चोरी, CCTV में कैद चोर, देखिए वीडियो

हिमाचल: नेशनल हाईवे-05 पर लैंडस्लाइड, चौरा गेट के पास हुआ

नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट

Jio यूजर्स ढूंढ रहे सस्ता प्लान : 9 रुपए से भी कम में रोज मिलेगा 1.5 जीबी डाटा

चिंतपूर्णी से दिल्ली दौड़ी नई HRTC वोल्वो, यह होगी टाइमिंग और किराया-जानें 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

ज्वालाजी : डीडीएम नाबार्ड ने किया स्वयं सहायता समूहों का अवलोकन

ज्वालाजी। सवेरा संस्थान रैन्खा ज्वालाजी द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूहों के अवलोकन हेतु सोमवार को पीएमआईसी की बैठक होटल ज्वालाजी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड धर्मशाला अरुण खन्ना ने की।

Breaking: हिमाचल में 16 IAS और 16 HAS बदले, कौन कहां भेजा- पढ़ें खबर

इस अवसर पर नवनियुक्त जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड धर्मशाला हिमांशु साहू, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ज्वालाजी के उपप्रबंधक देविन्द्र कुमार, केनरा बैंक ज्वालाजी के उपप्रबंधक रक्षपाल सिंह, गुम्मर पंचायत की पूर्व प्रधान सुधा कौण्डल व सवेरा संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान व स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूहों के सदस्य उपस्थित रहे।

सवेरा संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान ने अब तक संस्थान द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। डीडीएम नाबार्ड धर्मशाला अरुण खन्ना ने बताया कि नाबार्ड द्वारा ग्रामीणों के उत्थान हेतु कई प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे ग्रामीणों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके व संस्थान के कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि इससे भी अधिक अपने कार्य को गति प्रदान करें।

हिमाचल में आज कोरोना के 209 मामले, 298 ठीक-1,406 एक्टिव केस

नवनियुक्त डीडीएम नाबार्ड धर्मशाला हिमांशु साहू ने बताया कि मेरा ज्यादा से ज्यादा प्रयास रहेगा कि आपकी समस्याओं का समाधान शीघ्र से शीघ्र हो सके। दीक्षा समूह की प्रधान उषा डोगरा ने डीडीएम नाबार्ड से निवेदन किया कि वे उनके समूह की महिलाओं के लिए आयवर्धक प्रशिक्षण का आयोजन करें ताकि महिलाएं अपनी आर्थिकी में सुधार कर सके। डीडीएम नाबार्ड धर्मशाला ने संस्थान के निदेशक सुभाष चौहान को इनके लिए परियोजना बनाने का सुझाव दिया।

बनखंडी: मां बगलामुखी जयंती 28 अप्रैल को, ढोल नगाड़ों के साथ होगी महाआरती

मंडी: सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेटपढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

ज्वालाजी से वृंदावन बस सेवा : ये है पूरा रूट और समय, पढ़ें खबर

ज्वालाजी। हिमाचल के कांगड़ा जिला के ज्वालाजी से वृंदावन एचआरटीसी बस सेवा का लाभ बहुत लोग उठा रहे हैं। शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में हर वर्ष लाखों लोग मां की ज्योतियों के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

यह बस सेवा ऐसे लोगों के लिए लाभदायक है जो विभिन्न राज्यों से इन मंदिरों में देवी-देवताओं के दर्शन के लिए आते हैं। भक्त इस रूट से ज्वालाजी से वृंदावन सफर कर रहे हैं। बस के रूट और समय को लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं इस बस का पूरा रूट …

हमीरपुर : लगने वाला है रोजगार मेला, आईटीआई पास युवाओं को मिलेगी नौकरी

बस दिल्ली कश्मीरी गेट सराय काले खां, फरीदाबाद, होडल, कोसी भी जाती है। पहले बस दिल्ली न जाकर बाहर से ही वृंदावन के लिए निकलती थी।

बस का रूट अब ज्वालाजी-वृंदावन वाया नादौन, धनेटा, बंगाणा, ऊना, रोपड़, चंडीगढ़, अंबाला, पानीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, होडल व कोसी हो गया है।

धर्मशाला-जालंधर HRTC बस : जानें क्या है पूरा रूट और कितना लगेगा किराया
ये है टाइमिंग

बस शाम 6 बजकर 30 मिनट पर ज्वालाजी से रवाना होती है। रात करीब साढ़े 12 बजे चंडीगढ़ से चलती है। सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली पहुंचती है। फिर दिल्ली से चलकर 9 बजे सुबह वृंदावन पहुंचती है। नादौन से शाम सात बजे और ऊना से रात 9 बजकर 15 मिनट पर वृंदावन के लिए चलती है।

वृंदावन से बस शाम 6 बजे ज्वालाजी के लिए निकलती है। रात 10 बजकर 30 मिनट पर आईएसबीटी दिल्ली से रवाना होती है। सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर चंडीगढ़ से चलती है। सुबह 6 बजे ऊना पहुंचती है। नादौन में सुबह 8 और ज्वालाजी 8 बजकर 15 मिनट पर पहुंचती है। बस का किराया करीब 800 रुपए प्रति यात्री है।

कोटला से दिल्ली HRTC बस सेवा तीन साल बाद फिर शुरू, जानें रूट और टाइमिंग
SCHEDULE:
•Jawalaji (Dep.) 6:30 pm
•Nadaun (Dep.) 7:00 pm
•Una (Dep.) 9:15 pm
•Chandigarh-17 (Dep.) 12:30 am
•Delhi ISBT (Arr.) 5:30 am
•Vrindavan (Arr.) 9:00 am
RETURN SCHEDULE:
•Vrindavan (Dep.) 6:00 pm
•Delhi ISBT (Dep.) 10:30 pm
•Chandigarh-43 (Dep.) 3:30 am
•Una (Arr.) 6:00 am
•Nadaun (Arr.) 8:00 am
•Jawalaji (Arr.) 8:15 am

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

ज्वालाजी में सीएम सुक्खू का जोरदार स्वागत, मंदिर में की पूजा-अर्चना

जन-समस्याएं सुनीं और मीडिया के साथ भी किया संवाद

शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा में मां ज्वालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर भी उपस्थित थीं। इससे पूर्व, नादौन से ज्वालाजी तक विभिन्न स्थानों में लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी में जन-समस्याएं सुनीं तथा मीडिया के साथ संवाद भी किया।

हिमाचल: गाड़ी बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 धरे-तीन हरियाणा निवासी

मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। सभी धार्मिक स्थलों में पार्किंग के अतिरिक्त मूलभूत अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जाएगा। राज्य सरकार कांगड़ा जिले को प्रदेश का पर्यटन हब बनाने के लिए दृढ़ता से कार्य कर रही है ताकि पर्यटन राजधानी के रूप में जिले की पहचान बनाई जा सके। यह लोगों की आय बढ़ाने में भी काफी मददगार साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है, जिससे उच्च श्रेणी के पर्यटक तथा अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भी राज्य की ओर आकर्षित होंगे। हिमाचल प्रदेश में पर्यटन के बुनियादी ढांचे को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। वर्तमान सरकार पर्यटन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही हैै जिसके तहत हेलीपैड व रोपवे का निर्माण, जलक्रीड़ा गतिविधियों व धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करना भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि पौंग डैम जलाशय में जल्द ही जल क्रीड़ा गतिविधियां आरंभ की जाएंगी। राज्य सरकार देहरा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर और कांगड़ा जिले में अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ कोर्स स्थापित करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, विधायक संजय रत्न, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र मनकोटिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Kangra

ज्वालाजी : महिलाओं को देंगे जूट से वस्तुएं बनाने और ढिंगरी मशरूम का प्रशिक्षण

पीएमआईसी की बैठक में बताईं नाबार्ड की योजनाएं
ज्वालाजी। सवेरा संस्थान द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूहों के अवलोकन के लिए शुक्रवार को पीएमआईसी की बैठक ज्वालाजी के समीप दरंग गांव में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी नाबार्ड धर्मशाला अरुण खन्ना ने की। इस दौरान बैंक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
HPSSC ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 965 का पेपर किया रद्द
सवेरा संस्थान के मुख्य समन्वयक सुभाष चौहान ने आए हुए अतिथियों व स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूहों की महिलाओं का स्वागत किया व अब तक संस्थान द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीडीएम नाबार्ड ने नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा संस्थान के माध्यम से 30+30 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 15-15 दिवसीय जूट के कपड़े से विभिन्न वस्तुएं तैयार करने व ढिंगरी मशरूम का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने महिलाओं को आयवर्धक गतिविधियों में जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। केनरा बैंक ज्वालाजी व कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक से आए अधिकारियों ने बैंक की योजनाओं संबंधित जानकारी दी व समूहों को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति सदस्या अन्जना राणा, सहकारी सभा के उपप्रधान ओमप्रकाश शर्मा, सवेरा संस्थान के प्रवीण शर्मा, कमला चौहान, शोभा देवी, सुमना देवी उपस्थित रहे। समूहों की लगभग 35 महिलाओं ने बैठक में भाग लिया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें