Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

कृषि मंत्री की बड़ी बात : इन ठेकेदारों को आबंटित नहीं किया जाएगा कार्य, पढ़ें खबर

घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट

ऋषि महाजन/ज्वाली। कृषि व पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता तथा समयबद्धता को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं। वह वीरवार को स्थानीय विश्राम गृह में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के अवसर पर बोल रहे थे।

नशे के कारोबार पर सिरमौर पुलिस का बड़ा एक्शन, व्हाट्सएप नंबर जारी

कृषि मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस ठेकेदार के विरुद्ध निर्माण कार्य में कोताही की जांच विजिलेंस के पास चल रही है, ऐसे ठेकेदार को कोई भी कार्य आवंटित नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ठेकेदार का कार्य तय मानकों के अनुरूप सही नहीं पाए जाने पर उसका भुगतान रोकने सहित उसे ब्लैक लिस्ट करने के भी अधिकरियों को निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने सहित इनकी गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता न करने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति तथा गुणवत्ता जांचने के लिए समय-समय पर कार्यस्थलों का निरीक्षण करने को कहा।

कृषि मंत्री की बड़ी बात : इन ठेकेदारों को आबंटित नहीं किया जाएगा कार्य, पढ़ें खबर

चंद्र कुमार ने अधिकारियों को सरकारी भवनों के निर्माण व रखरखाव के लिए जमा राशि की टेंडर प्रक्रिया को भी प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में उनके पूर्व कार्यकाल में सड़कों व पुलों का जाल बिछाया गया है। इसके अतिरिक्त स्कूल भवनों सहित अन्य कार्यालय भवनों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंन क्षेत्र की पुरानी सड़कों के बेहतर रखरखाव के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

चंद्र कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से समग्र एवं स्थायी विकास उनकी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, स्वच्छ पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी उच्च प्राथमिकता हैं, जिसके लिए धन की कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

Breaking: हिमाचल में एक सप्ताह के अंदर जारी होंगे इन लिखित परीक्षाओं के परिणाम
कृषि मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं

इसके उपरान्त कृषि मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। जबकि शेष समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र धीमान, अधिशासी अभियंता रवि भूषण व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आयोग ने 1,600 पदों पर शुरू की भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू-जल्द करें

15 मई को होगा शिमला नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के नाम का ऐलान

‘सुख’ की सरकार में दुखी चंगर क्षेत्र की 11 पंचायतों के बाशिंदे, धरने की तैयारी

हिमाचल की बेटी सीनियर कैप्टन रवीना को इंडिगो एयरलाइंस ने किया सम्मानित

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

गज और देहर खड्ड पर शीघ्र बनेगा पुल, संशोधित डीपीआर भेजी

कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने जानकारी

ऋषि महाजन/नगरोटा सूरियां। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का कल्याण और आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित बनाना कांग्रेस सरकार का मुख्य लक्ष्य है। ये विचार उन्होंने आज सोमवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत जरोट तथा घाड़ जरोट पंचायतों में उनके सम्मान में आयोजित अभिनन्दन समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए।

अटल टनल रोहतांग में अचानक हुई बर्फबारी, 500 वाहन फंसे-किए रेस्क्यू

कृषि मंत्री ने उन्हें विधायक बनाने तथा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पर विश्वास व्यक्त करने के लिए दिए गए समर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश में आज़ादी से लेकर आज तक हुई तरक्की और खुशहाली का मुख्य श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल मे गांवों के विकास और यहां के लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर विकास की नई इबारत लिखी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले जनता को जो 10 गारंटियां दी है। उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और कर्मचारियों को लाभान्वित करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एनपीएस कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर उनकी लंबित मांग को बहाल किया है।

हिमाचल : मई में दिसंबर जैसी बर्फबारी, ऊंचाई वाले इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त

इस निर्णय से प्रदेश के 1 लाख 36 हज़ार कर्मचारियों को लाभ पहुंचा है। इस निर्णय से राज्य के विकास में अहम योगदान देने वाले सभी कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा और सम्मान से जीवन व्यतीत करने का अधिकार मिलेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश की 2 लाख 31 हज़ार पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी। जबकि अन्य सभी पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से यह पेंशन प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान करने हेतु विभागों में रिक्त पड़े पदों की विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई गई है, ताकि बेरोजगार युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया आरंभ हो सके।

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि तथा पशुपालन व्यवसाय को लाभकारी बनाने के लिए किसानों को संसाधन और व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार विशेष कार्ययोजना तैयार कर रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन व्यवसायों से जोड़ कर ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को पशुपालन व्यवसाय की ओर आकर्षित करने तथा आय को बढ़ाने के लिए गाय का दूध 80 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदने का निर्णय लिया है। कृषि मंत्री ने कहा कि गज तथा देहर खड्ड पर शीघ्र ही पुलों का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए विभाग ने संशोधित डीपीआर तैयार कर सरकार को भेज दी है जिसके लिए धनराशि का प्रावधान कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए सुखाहार नहर का निर्माण किया जाएगा जिसका मामला स्वीकृति हेतु केंद्र जल आयोग को भेजा जाएगा।

कांगड़ा की बेटी प्रियंका राणा भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट

कृषि मंत्री ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को जहां पूरा करने का भरोसा दिया वहीं इसके लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां की अधिकतर नई सड़कों के निर्माण को विधायक प्राथमिकता में शामिल किया गया है। कृषि मंत्री ने जलशक्ति तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को पेयजल व बिजली आपूर्ति की समस्या वाले क्षेत्रों में व्यवस्था को शीघ्र दरुस्त कर नियमित आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र की सड़कों के बेहतर रखरखाव के भी निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार के नजदीक उपलब्ध हो सकें। इस मौके पर जरोट पंचायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री के जन्मदिन पर केक कटवाया व अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं।

एसडीएम मोहिंद्र प्रताप सिंह, आईएएस(प्रोवशनर) एवम तहसीलदार नगरोटा सूरियां नेत्रा मेठी, डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा, बीडीओ श्याम सिंह, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि भूषण, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, घाड़ जरोट पंचायत के प्रधान कर्म चंद धीमान, कांग्रेस नेता राज शहरिया, विवेक ठाकुर, सरन दास, जरोट पंचायत के पूर्व प्रधान सोम राज सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कांगड़ा जिला में देह व्यापार का पर्दाफाश, हरियाणा निवासी धरा-लड़की रेस्क्यू

मणिपुर हिंसा के बीच फंसे पांच हिमाचली छात्र रेस्क्यू, मुख्यमंत्री सुक्खू से मांगी थी मदद

हिमाचल के पूर्व डीजीपी भंडारी साइबर ठगी के शिकार, 80 हजार रुपए उड़ाए

मंडी: हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, पीतल के लोटे से किया था वार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Political news Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में भेड़ की ऊन, ऊंट के मुंह में जीरा-खबर पढ़ होंगे हैरान

विधानसभा में मुहैया करवाई जानकारी

शिमला। हिमाचल में भेड़ की ऊन भंडारण मामले में ऊंट के मुंह में जीरे वाली बात है। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज के सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने जानकारी मुहैया करवाई है कि हिमाचल में प्रतिवर्ष 1,400 मीट्रिक टन से 1,500 मीट्रिक टन भेड़ की ऊन का उत्पादन होता है। वर्ष 2018-19 में 1,460.335 मीट्रिक टन, 2019-20 में 1,516.442 मीट्रिक टन, 2020-21 में 1,482 मीट्रिक टन और 2021-22 में 1,432.852 मीट्रिक टन ऊन का उत्पादन हुआ है।

मुख्यमंत्री बोले- तथ्य पेश करने के बजाए भाषणबाजी कर रहा विपक्ष

वूल फेडरेशन (हिमाचल प्रदेश ऊन प्रसंघ) की ऊन भंडारण क्षमता कुल 170 मीट्रिक टन है। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश ऊन प्रसंघ आवश्यकतानुसार भवन किराए पर लेकर ऊन का भंडारण करता है। ऊन भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने भारत सरकार (केंद्रीय ऊन विकास मंडल जोधपुर) को एक प्रस्ताव स्वीकृति के लिए 19 नवंबर 2022 को प्रेषित किया गया है, जिसके स्वीकृत होने पर अतिरिक्त 50 मीट्रिक टन क्षमता होने की संभावना है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

पंचायतों में खेल गतिविधियों को विकसित करने को राज्य सरकार प्रयासरत : चंद्र कुमार

धेवा पंचायत में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे कृषि मंत्री

ऋषि महाजन/ज्वाली। कृषि एवं पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार ने रविवार को ज्वाली विधानसभा के तहत धेवा पंचायत में शहीद तिलक राज युवा क्लब द्धारा आयोजित करवाई गई कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष पुलवामा आतंकी हमले में शहीद तिलक राज की स्मृति में आयोजित की जाती है। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में अंडर-14 मुकाबले में आठ टीमों, अंडर-19 में 16 टीमों तथा सीनियर वर्ग में 8 टीमों ने हिस्सा लिया।

कांगड़ा: कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की गई जान-एक घायल

 

चंद्र कुमार ने शहीद को याद करते हुए इस आयोजन के लिए युवा क्लब का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन  से युवा शहीद तिलक राज को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। उन्होंने कहा कि शहीद तिलक राज का छोटी आयु में हम सबसे बिछुड़ कर चले जाना बहुत दुःखद है, लेकिन उनकी स्मृतियाँ सदा हमारे जहन में बनी रहेंगी।

कृषि मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आशा व्यक्त की कि वे शहीद तिलक राज द्धारा शुरू की गई इस क़ब्बड्डी  प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर पहुंचाने के प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के शारीरिक एवम बौद्धिक विकास के लिए ग्रामीण स्तर पर खेल गतिविधियों को विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं ताकि  गांवों की छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर  मिल सकें।

शिमला में मंडरा रहे काले बादल, पर्यटकों की बढ़ा रहे धुकधुकी- पढ़ें खबर

चंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय स्तर पर खेल सुविधाओं के मिलने से युवाओं को जहां नई ऊर्जा मिलती है, वहीं राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने तथा  सैन्य सेवाओं में तैयारी करने का भी बेहतर अवसर मिलता है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की वे अपने-अपने  क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ने की दिशा में विशेष प्रयास करें, ताकि उनके खाली समय का सदुपयोग सुनिश्चित हो सके ।

प्रतियोगिता के अंडर -14 वर्ग में हारचक्कियां टीम विजेता तथा जन्द्रोह टीम उपविजेता रही,जबकि अंडर-19 वर्ग में लियो क्लब हारचक्कियां टीम विजेता तथा हनुमान मंदिर पंजाब टीम उपविजेता रहीं। जबकि सीनियर वर्ग में नूरपुर टीम विजेता तथा धर्मशाला की टीम उपविजेता रही।

इस दौरान कृषि मंत्री ने क्लब को खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। जबकि कब्बड्डी मैट देने तथा शहीद की याद में स्थानीय पंचायत में निर्मित  किये जा रहे खेल मैदान के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने की भी  घोषणा की। उन्होंने स्थानीय सड़क के शीघ्र सुधार के विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्राफी चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया । इससे पहले, शहीद तिलक राज युवा क्लब के सदस्यों ने कृषि मंत्री को शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया। पंचायत प्रधान सरोज कुमारी,उपप्रधान ओमकार सिंह,शहीद तिलक राज के पिता लायक राम,माता विमला देवी,धर्मपत्नी सावित्री देवी,क्लब के प्रधान संजीव कुमार, संयोजक सुरजीत शर्मा, रविंद्र सिंह(बिंदु),संदीप ठाकुर, पवन कुमार,माडू राम समयाल तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।