Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

जयराम ठाकुर ने चुनावी गारंटी स्टार्टअप फंड पर घेरी सुक्खू सरकार

बोले-रोजगार देने में हिमाचल सरकार रही नाकाम

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है। रोजगार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार बने दस महीने हो गए हैं और कांग्रेस की सुक्खू सरकार 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड देने की बात ही नहीं कर रही है, जबकि यह इनकी चुनावी गारंटी थी, जिसे कांग्रेस के नेता चुनाव के समय हर मंच से लोगों को सरकार बनते ही देने का आश्वासन दे रहे थे।

हिमाचल : पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है सक्रिय, 9 से मौसम बिगड़ने की संभावना

जयराम ठाकुर ने कहा यदि सरकार अपने चुनावी गारंटी के स्टार्टअप फंड की व्यवस्था करती तो हजारों युवाओं को अपना व्यवसाय करने की सुविधा मिल जाती और इसका लाभ लेने वाले लोग न सिर्फ अपना रोजगार करते बल्कि और भी हजारों लोगों को रोजगार देते। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती।

हिमाचल की ये पांच बेटियां : जिन पर सबको नाज-एशियाई खेलों में जमाई धाक

उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस की प्रदेश का विकास करने की नीयत ही नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने हिमाचल के युवाओं से वादा किया था कि सरकार में आने पर वह हर विधानसभा क्षेत्र के लिए दस करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड का प्रावधान करेगी, जिसकी मदद से युवा अपना कारोबार शुरू कर सकेंगे।

शाहपुर आईटीआई में दो नए ट्रेड शुरू, शॉर्ट टर्म कोर्स का भी आगाज

कई नेताओं ने इस योजना के लिए लोगों के कागज-पत्र भी चुनाव के पहले ही ले लिया था। अब दस महीने का समय बीत गया है, लेकिन सरकार ने एक बार भी स्टार्टअप फंड का नाम नहीं लिया है।

जयराम ठाकुर ने कहा यदि सरकार ने युवाओं से किए इस वादे को पूरा किया होता तो आज आपदा के समय में लोगों को कितनी राहत मिल सकती थी। इस चुनावी वादे को पूरा करने के लिए किसी प्रकार की तकनीकी समस्या भी नहीं थी।

यह वादा सिर्फ इसलिए पूरा नहीं हो पाया, क्योंकि कांग्रेस की नीयत में ही खोट था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सेवा करने के लिए गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए अच्छी नीयत का होना ही काफी हैं।

 

बिलासपुर : सड़क किनारे खड़ा किया ट्रक अचानक चलने लगा, आगे खड़े चालक को कुचला
ऊना : चार रिटायर कर्मचारियों को सौंपे ओल्ड पेंशन अदायगी आदेश पत्र

हिमाचल के इस बैंक में निकली चालक के पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

धर्मशाला : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो और सहायिका के भरे जाएंगे 12 पद 

कांगड़ा : आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का लेना चाहते प्रशिक्षण तो यहां करें संपर्क

हिमाचल में एक बेटी पर मिलेंगे दो लाख, दो पर दिया जाएगा एक लाख रुपए का इंसेंटिव

हिमाचल : HPU की पीएचडी स्कॉलर तनू प्रिया बनीं सहायक प्रोफेसर

ABHA कार्ड क्या है, जानिए इसके फायदे और कैसे बना सकते हैं पढ़ें डिटेल
हिमाचल : केंद्रीय विश्वविद्यालय की पीएचडी स्कॉलर पुष्पा और शिल्पा बनीं सहायक प्रोफेसर

HRTC ने जारी की फाइनल लगेज लिस्ट : जानें किस सामान की नहीं लगेगी टिकट, क्या जाएगा फ्री

पालमपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के भरे जाएंगे 17 पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *