Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

पालमपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के भरे जाएंगे 17 पद

2 नवंबर 2023 तक किए जा सकते हैं आवेदन

पालमपुर। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भवारना स्थित पालमपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 17 पद भरे जाने हैं। इसमें 6 पद कार्यकर्ताओं और 11 पद सहायिकाओं के शामिल हैं।

सीडीपीओ भवारना ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र नगर निगम पालमपुर वार्ड नंबर- 8, तप्पा, बड़गुवार, लाहला, बागोड़ा और रमेहड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाएंगे।

हिमाचल में एक बेटी पर मिलेंगे दो लाख, दो पर दिया जाएगा एक लाख रुपए का इंसेंटिव

आंगनबाड़ी केंद्र नगर निगम पालमपुर वार्ड नंबर-6, नगर निगम पालमपुर वार्ड नंबर-7 , मैंझा, गदियाड़ा, घाड़, बल्ला, नगर निगम वार्ड नंबर 10, घनैटा, नगर निगम पालमपुर वार्ड नंबर 8, लाहला और सिद्धपुर केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवारों से सादे कागज पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भवारना स्थित पालमपुर के कार्यालय में 2 नवंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। दस्तावेजों का सत्यापन एवं काउंसलिंग 9 नवंबर 2023 को प्रातः 10 बजे से एसडीएम पालमपुर के कार्यालय की जाएगी।

HRTC ने जारी की फाइनल लगेज लिस्ट : जानें किस सामान की नहीं लगेगी टिकट, क्या जाएगा फ्री

इसके लिए अलग से किसी को सूचित नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका को सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानदेय देय होगा। इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार वांछित दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित सर्वे क्षेत्र में सामान्य रूप से रह रहे परिवार से संबंध रखती हो। आवेदक की आयु आवेदन करने की अंतिम तिथि को 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

HPPSC : वेटरनरी ऑफिसर के 56 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, डिटेल एडवरटाइजमेंट जारी 

आवेदक के परिवार की वार्षिक आय समस्त साधनों से 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ बोर्ड से 10+2 पास होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अनिवार्य प्रमाण पत्रों में हिमाचली प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, नवीनतम आय प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, सर्वे क्षेत्र में नाम दर्ज होने का प्रमाण ( संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जारी किया हो और पर्यवेक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किया गया हो) होना अनिवार्य है।

हिमाचल : देसी कट्टा, पिस्टल, रौंद व अफीम सहित धरे पंजाब के तीन लोग

इसके अतिरिक्त अन्य प्रमाण पत्र यदि हो तो जैसे उच्च शिक्षा जाति, दिव्यांग, अनुभव, स्टेट होम आश्रिता/ बालिका आश्रम आश्रिता / अनाथ / विधवा / परित्यक्ता/तलाकशुदा विवाहिता महिला जिसका पति पिछले सात साल से लापता हो।

आवेदक अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, भवारना / संबंधित वृतों के पर्यवेक्षक/ संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं अथवा दूरभाष नंबर 01894232122, 7018096511 पर संपर्क कर सकते हैं।

कांगड़ा जिला में निकली बंपर भर्ती, इन 180 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार 

मंडी : रिटायर शास्त्री चिंत राम के खाते में आए 36850 रुपए, खुशी से झूमा परिवार

हिमाचल हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली है भर्ती, जल्द करें आवेदन

हिमाचल के इस बैंक में निकली चालक के पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

हिमाचल : एपीएल राशनकार्ड धारकों के चावल का कोटा बढ़ा, अब मिलेंगे छह किलो

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस शुल्क में की बढ़ोतरी, अधिसूचना जारी

हिमाचल : मनाली में लापता दिल्ली के पर्यटक का शव गहरी खाई में मिला 
ABHA कार्ड क्या है, जानिए इसके फायदे और कैसे बना सकते हैं पढ़ें डिटेल
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *