Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

जगत नेगी बोले-जोशीमठ घटना Eye Opening, किन्नौर का बताया किस्सा

टनल में ब्लास्टिंग से घरों को पहुंचता है नुकसान

शिमला। उत्तराखंड के जोशीमठ की घटना से सभी को सबक लेनी की जरूरत है। इस तरह की घटनाओं में हाइडल प्रोजेक्ट के साथ साथ मानवीय गलतियां भी जिम्मेदार हैं। जोशीमठ को लेकर वैज्ञानिकों ने हाइडल प्रोजेक्ट के निर्माण से पहले ही चेताया था, लेकिन इसके बावजूद भी भवनों का निर्माण और पावर प्रोजेक्ट का निर्माण किया गया। हिमाचल प्रदेश में भी वैज्ञानिकों द्वारा 1,500 से अधिक क्षेत्रों को लैंडस्लाइड जोन घोषित किया है। बावजूद इसके लोग अवैज्ञानिक तरीके से निर्माण करते हैं, जिस पर ध्यान देने की ज़रूरत है।

कांगड़ा: श्री चामुंडा नन्दिकेश्वर धाम का कैलेंडर जारी, मिलेगी यह जानकारी

 

जनजातीय व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जोशीमठ की घटना आई ओपनिंग (Eye Opening) है। हाइडल प्रोजेक्ट तो कारण हैं ही, अन्य भी कुछ कारण है। उन्होंने किन्नौर जिले का जिक्र करते हुए कहा कि कई इलाके में भूस्खलन की घटनाएं होती हैं, जिसके पीछे कई कारण हैं। हाइडल प्रोजेक्ट भी एक बड़ा कारण है, क्योंकि प्रोजेक्ट के निर्माण में कई किलो मीटर लंबी सुरंगों का निर्माण होता है, जिसमें ब्लास्टिंग की जाती है जो काफी सस्ती भी है।

 

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने SOS अनुपूरक परीक्षाओं के रिजल्ट किए घोषित

 

ब्लास्टिंग के कारण सुरंग के ऊपर वाले हिस्से में कंपन होता है और मकानों और जमीन धसने और दरारें का खतरा रहता है। इसलिए प्रोजेक्ट के निर्माण में पर्यावरण प्रेमी आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल होना चाहिए। जल विद्युत परियोजना के सुरंग निर्माण के दौरान टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) तकनीक का प्रयोग किया जाना चाहिए जो काफी सुरक्षित है।

हिमाचल-जेओए आईटी भर्ती पर यह कैसा साया, पांच भर्तियां लटकीं

 

उन्होंने कहा कि पहली बार 1995 में एमएलए बना तो नाथपा झाकड़ी प्रोजेक्ट आखिरी स्टेज पर था। लोगों में बहुत रोष था। 29 किलोमीटर का टनल नाथपा से झाकड़ी तक में बीच में जो गांव आते थे उन घरों में दरारें आ रही थीं। पर प्रोजेक्ट वाले मान नहीं रहे थे कि ब्लास्टिंग से ओवर हेड कोई हेड नुकसान नहीं होता है। उस समय पहली बार सेंटिफिक सर्वे करवाया। बैंगलोर की कंपनी को हायर किया था। पर कंपनी भी ऐसा न होने की बात कर रहे थे। हमने बात को नहीं माना। कंपनी के पदाधिकारियों को बुलाया और टनल के अंदर जीतना ब्लास्टिंग डाला जाता था वह डाला गया। उपर सिसमोग्राफ लगाए गए। ब्लास्टिंग किया तो सिसमोग्राफ की सुनियां घूमने लगीं। तब माना कि नुकसान होता है।

SSC ने शुरू की भर्ती- भरे जाएंगे 11 हजार से अधिक पद- आज से ही करें आवेदन

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में मौसम का धोखा : अलर्ट के बाद भी न हिमपात हो रहा न बारिश

बन रहे सूखे जैसे हालात, किसान-बागवान परेशान

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिन से मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। कभी तेज धूप हो जाती है तो कभी अचानक बादल घिर आते हैं। यही नहीं विभाग का पूर्वानुमान बार-बार गलत साबित हो रहा है। मौसम विभाग ने 11 से 13 जनवरी तक लाहौल-स्पीति, कुल्लू और किन्नौर के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया है। शिमला शहर सहित चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी का अलर्ट दिया गया।

सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट कल, विक्रमादित्य सिंह नहीं होंगे शामिल

हालांकि लाहौल-स्पीति और कुल्लू में तो ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ लेकिन इनके अलावा निचले इलाकों में बारिश नहीं हुई। केवल हलकी बूंदाबांदी हुई। गुरुवार सुबह से ही शिमला, कांगड़ा सहित प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज हल्के बादलों के साथ धूप खिली हुई है। इससे पहले 4 जनवरी को अलर्ट जारी किया गया कि 6 और 7 जनवरी को प्रदेश में भारी बर्फबारी होगी। तब भी अलर्ट वाले दिन प्रदेशभर में धूप खिली थी।

जोगिंदरनगर-सरकाघाट हाईवे पर खाई में लुढ़की कार, एक की मौत-दो घायल

बीते 24 घंटे के दौरान अटल टनल में सर्वाधिक 6 इंच बर्फ गिरी है। चंबा के किलाड़ में 3 इंच, किन्नौर के छितकुल में 2 इंच, कुल्लू के सोलंग में 4 इंच, लाहौल स्पीति के चारचा, केलांग, सरसू काजा में मात्र 2-2 इंच बर्फ गिरी है। बारिश के नाम पर चंबा और लाहौल स्पीति में ही हल्की बूंदाबांदी हुई है। प्रदेश में जनवरी के पहले 11 दिन में 91 फीसदी और दिसंबर में 98 फीसदी कम बारिश हुई है। इसी तरह दिसंबर महीने में भी लाहौल स्पीति को छोड़कर राज्य के 11 जिलों में पानी की बूंद तक नहीं गिरी।

 

बारिश औऱ बर्फबारी न होने से सैलानी और व्यापारी तो मायूस हैं ही साथ ही किसान-बागवान भी फसलों को लेकर परेशान हैं। प्रदेश में सूखे जैसे हालात पनपने शुरू हो गए हैं। किसान-बागवान अपनी फसलों की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। सेब बागवान तोलिएं नहीं बना पा रहे। बागवानों को बगीचों में बीमारियां लगने का डर सता रहा है। बर्फबारी के बगैर सेब की अच्छी फसल की उम्मीद भी नहीं की जा सकती। अब लोगों को लोहड़ी पर बारिश की उम्मीद है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Weather Top News Himachal Latest Shimla Lahoul Spiti State News

हिमाचल में मौसम ने ली करवट : बर्फबारी शुरू, लोसर-रोहतांग में 3 इंच हिमपात

प्रदेश में अगले पांच दिन मौसम खराब रहने का अनुमान

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। लाहौल-स्पीति जिला के लोसर में 2 इंच, रोहतांग टनल, कुंजुमपास, बारालाचा में करीब 3 इंच ताजा हिमपात हुआ है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के पांगी, भरमौर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी जारी है। शिमला और कांगड़ा जिला में भी सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।

हिमाचल के पोस्ट ऑफिस में रुका काम, लोग परेशान-जानिए कारण

हालांकि बर्फबारी से पर्यटक काफी खुश हैं और इसका लुत्फ भी उठा रहे हैं, लेकिन येलो अलर्ट के दौरान सैलानियों और स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। इस दौरान खासकर अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग नहीं करने की चेतावनी जारी की गई है।

ब्रेकिंग : हिमाचल कैबिनेट की बैठक 13 को, लोहड़ी पर मिलेगा कर्मचारियों को तोहफा !

प्रदेश में अगले पांच दिन मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले में अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में भारी हिमपात का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में भी अगले 3 दिन बर्फबारी हो सकती है।

जवाहर नवोदय विद्यालय: छठी कक्षा में प्रवेश को प्रक्रिया शुरू-करें आवेदन

मौसम विभाग ने चंबा के तीसा और भटियात में 12 व 13 जनवरी को भारी हिमपात का अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में परसों, किन्नौर में कल व परसों, कुल्लू में कल दिन व रातभर, मंडी के ऊंचे क्षेत्रों में परसों, शिमला में आज रात व कल और सिरमौर जिले में परसों भारी बर्फबारी हो सकती है।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News KHAS KHABAR Kinnaur State News

Video: किन्नौर के पानवी गांव में आग का तांडव, दो मंजिला मकान जला

आग लगने की घटना में लाखों का नुकसान

रिकांगपिओ। हिमाचल में सर्दियों के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है। प्रदेश में हर साल ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे ही किन्नौर जिला के पानवी गांव में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग लगने की इस घटना में पीड़ित परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है।

Video: लाहौल में हिमस्खलन, आसमान में बर्फ का बवंडर- पढ़ें खबर

बता दें कि देर रात साढ़े 11 बजे दो मंजिला मकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की पर देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण लिया। मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंच था।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें