Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : आचार संहिता में जमा हो सकेंगे 1500 रुपए वाले फॉर्म, निदेशालय ने किया स्पष्ट

नेताओं की बिना फोटो वाले फॉर्म ही लिए जाएंगे

शिमला। हिमाचल लोकसभा चुनाव आचार संहिता के बीच महिलाओं को 1500 रुपए सम्मान निधि वाले आवेदन फॉर्म जमा हो सकेंगे। पर योजना के लिए बजट मंजूर सहित अन्य औपचारिकताएं आचार संहिता हटने के बाद ही पूरी हो सकेंगी। अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण निदेशालय ने इसको लेकर स्पष्टीकरण दे दिया है।

 

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बिना फोटो वाले आवेदन फॉर्म ही जमा होंगे। फोटो लगे आवेदन फॉर्म को जमा नहीं किया जाएगा। बिना फोटो वाले आवेदन फॉर्म अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण विभाग की वेबसाइट www.esomsa.hp.gov.in पर उपलब्ध हैं।

 

लोकसभा चुनाव : बिना दस्तावेज नहीं ले जा सकेंगे 50 हजार से अधिक की राशि

 

स्पष्टीकरण के बाद अब कल यानी 19 मार्च से तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालयों में आवेदन फॉर्म लेना फिर से शुरू कर दिए जाएंगे। बता दें कि हिमाचल में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1500 रुपए सम्मान निधि देने के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना शुरू लागू की है। योजना के तहत फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद कांगड़ा, हमीरपुर, सिरमौर आदि जिलों में कल्याण विभाग ने फॉर्म जमा करने पर रोक लगा दी थी।

हिमाचल बागी नेताओं का मामला : सुप्रीम कोर्ट का विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर स्टे से इनकार

 

आचार संहिता में इस प्रक्रिया पर साथ ही निदेशालय से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा था। निदेशालय से स्पष्टीकरण मिल गया है। निदेशालय से मिले स्पष्टीकरण के अनुसार योजना के तहत जमा किए जा सकते हैं, लेकिन बजट आदि की मंजूरी आचार संहिता के दौरान नहीं हो सकती है। यानी अभी सिर्फ फॉर्म ही जमा हो सकेंगे। महिलाओं को सम्मान निधि के लिए अब आचार संहिता हटने तक का इंतजार करना होगा।

महिला को 1500 रुपए का मामला, हमीरपुर और कांगड़ा में आवेदन जमा करने पर रोक

 

निदेशक अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण विभाग किरण भड़ाना ने बताया कि आचार संहिता के दौरान फॉर्म जमा किए जा सकते हैं। बिना फोटो फॉर्म ही जमा होंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार का बजट आदि सेक्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिला कल्याण कार्यालयों को स्पष्टीकरण भेज दिया गया है।

हमीरपुर जिला कल्याण अधिकारी और कांगड़ा जिला कल्याण अधिकारी का कार्यभार देख रहीं गीता मरवाहा ने कहा कि स्पष्टीकरण मिल गया है। योजना के तहत बिना फोटो वाले फॉर्म जमा किए जा सकते हैं। कल से तहसील कल्याण कार्यालयों में फॉर्म लेने शुरू कर दिए जाएंगे।

हरिपुर : HRTC बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल- टांडा रेफर

 

उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया है कि वे फॉर्म जमा करवाने में जल्दबाजी न करें। आराम से सुविधा के अनुसार फॉर्म जमा करवाएं। क्योंकि योजना के लिए बजट आदि की सेक्शन आचार संहिता के बाद ही होगी। ऐसे में महिलाओं के पास दो से अढ़ाई माह का वक्त है। इस दौरान में वे कभी भी फॉर्म जमा करवा सकती हैं।

लोकसभा चुनाव : कांगड़ा में धारा-144, लाठी लेकर चलने पर भी होगी मनाही

 

 

ऊना : रक्कड़ कॉलोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने देश राज शर्मा 

हमीरपुर : इन नंबरों पर करें आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत 

 

लोकसभा चुनाव : मंडी में उड़न दस्ते गठित, रिश्वत देने और लेने वालों की नहीं खैर 

मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर जयराम ने लगाया विराम-पढ़ें खबर 

हिमाचल : ससुर पेंशनर तब भी बहू को मिलेंगे 1500 रुपए , परिवार नकल की जरूरी

 

Breaking : हिमाचल में HRTC कंडक्टर भर्ती का फाइनल रिजल्ट आउट

 

 

ऊना-इंदौर ट्रेन शुरू, हिमाचल से अब सीधा प्रयागराज जा सकेंगे लोग

 

लोकसभा चुनाव : कल होगा तिथियों का ऐलान, सोशल मीडिया पर होगी लाइव स्ट्रीम 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24