Categories
Education TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल : 12वीं के छात्रों को राहत, शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला- पढ़ें खबर

hpbose ने आज निकाला है रिजल्ट

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है। छात्र अपने प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) डिजीलॉकर (Digilocker) से भी प्राप्त कर सकेंगे।

यह जानकारी 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और डीसी कांगड़ा हेमराज बेरवा ने दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड छात्रों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्रों की प्रतियां digilocker पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

HPBose 12Th Result : इन नंबर पर ले सकते हैं जानकारी, बोर्ड ने किए जारी

 

बता दें कि डिजीलॉकर (Digilocker) एक भारतीय डिजिटलीकरण ऑनलाइन सेवा है, जो इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अपनी डिजिटल भारत पहल के तहत प्रदान की जाती है। यह सुविधा सर्टिफिकेट्स, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि के डि़जिटल यानी कि ऑनलाइन कॉपी को सुरक्षित रखने के लिए शुरू की है।

रामपुर मामला : सुंगरी नाले में मिला था महिला का शव-आरोपी गिरफ्तार

 

आप अपने डॉक्यूमेंट्स को लैपटॉप या ऐप (एंड्रॉइड और आईओएस) के जरिए भी DigiLocker में सेव कर सकते हैं। DigiLocker में आधार से लिंक सर्टिफिकेट भी दिख जाएंगे। डॉक्यूमेंट्स के डिजिटल वर्जन को यहां अपलोड कर सकेंगे। साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।

ऐसे बनाए अकाउंट

इसके लिए आपको DigiLocker पर अकाउंट बनाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट https://digilocker.gov.in/ पर जाना होगा। आपके पास मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी और आधार नंबर होना जरूरी है। पेज खुलते ही sign up का ऑप्शन आएगा। इसे क्लिक करना होगा।

HPBOSE : 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, 73.7 फीसदी रहा

 

 

यहां पर जरूरी जानकारी नाम, बर्थ डेट, ईमेल, आधार कार्ड आदि डालनी होगी। इसमें ओटीपी और फिंगरप्रिंट दोनों में से किसी एक ऑप्शन का प्रयोग कर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

HPBOSE 12th Result : पिछले साल के मुकाबले कम छात्र हुए पास, मेरिट में निजी स्कूलों का दबदबा

 

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा है। परीक्षा में 85777 छात्र बैठे थे। इसमें 63092 छात्र पास हुए हैं। 13276 की कंपार्टमेंट आई है और 9103 छात्र फेल हुए हैं।

कोकीन किंग पाब्लो का डाई हार्ट फैन हिमाचल का सम्राट, करता था पूजा-पकड़ा गया 

हिमाचल में नया स्कैम : बाहर पढ़ रहे बच्चों के नाम पर डरा धमका कर वसूल रहे पैसे

हरिपुर : नंदपुर में शराबी पति पत्नियों के लिए बने परेशानी, मारपीट के दो केस दर्ज 

ऊना में दर्दनाक हादसा : स्कूल बस के दरवाजे से गिरी छात्रा, टायर के नीचे आई

बिलासपुर : सरकारी नौकरी न मिल पाने से परेशान था युवक, उठाया खौफनाक कदम

मंडी से एम्स बिलासपुर दौड़ी HRTC बस, यह होगी टाइमिंग और रूट-पढ़ें खबर

कांगड़ा : पठानकोट-जोगिंदरनगर रेल ट्रैक पर नूरपुर रोड से दौड़ा इंजन
रामपुर मामला : महिला की हुई पहचान, बिना कपड़ों के नाले में मिली थी देह
हिमाचल निर्दलीय विधायक मामला : हाईकोर्ट में तीन घंटे हुई बहस-जानें अपडेट
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn2
Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स को दिए जाएं मेडल

सचिव शिक्षा डॉ. अभिषेक जैन ने दिए निर्देश

 

धर्मशाला। सचिव शिक्षा डॉ. अभिषेक जैन ने आज शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। इस मौके बोर्ड के अध्यक्ष और डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल तथा सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड डॉ. विशाल सहित बोर्ड के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. अभिषेक जैन ने शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से उनके कार्यों का ब्योरा लेते हुए, शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम को तैयार करते समय बच्चों का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

हिमाचल: पेंशन से छेड़छाड़ किए बिना बहाल हों करुणामूलक नौकरियां

उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा में शिक्षा बोर्ड के टॉपर्स को मेडल देकर सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो मेधावी बच्चे वर्ष भर मेहनत करके स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करते हैं, उनका सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बोर्ड स्कॉलरशिप तो देता ही है, लेकिन राज्य स्तर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर टॉपर्स को बोर्ड द्वारा अच्छे मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाए। उन्होंने इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को बुलाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

अन्य राज्यों के मॉडल किए जाएं स्टडी

सचिव शिक्षा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को अपनी सार्थकता और गुणवत्ता बढ़ाने की ओर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें देश के अन्य स्कूल बोर्ड को स्टडी कर उनमें से श्रेष्ठ चीजों को अपने पाठ्यक्रमों और व्यवस्थाओं को अपनी कार्यप्रणाली में सम्मिलित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए उन्हें योग, सांस्कृतिक पहलू, भाषा, खेल-कूद और हिमाचल से जुड़ी जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए भी पाठ्यक्रम में प्रयास करने चाहिए।

कांगड़ा में तेज रफ्तारी का कहर, बाइक की टक्कर से पुलिस जवान ने तोड़ा दम

परीक्षाओं से जुड़े कामों में बरती जाए पारदर्शिता

उन्होंने कहा कि बच्चे बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए वर्षभर कड़ी महनत करते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं से जुड़े सभी कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर सजग है और उनसे जुड़े पहलुओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहनीय नहीं है। उन्होंने कहा कि पेपर सेटिंग और पेपर चेकिंग की व्यवस्था में पारदर्शिता का पूरा ध्यान दिया जाए। साथ ही निरंतर इस प्रक्रिया में रोटेशन की जाए। उन्होंने कहा कि इन प्रक्रियाओं से संबंधित कहीं भी कोई सुधार की आवश्यकता हो तो उसे तुरंत करें।

डॉ. जैन ने कहा कि समय के साथ शिक्षा बोर्ड को अपनी कार्यप्रणाली में भी कुछ आवश्यक बदलाव करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के समय में कार्यों को करने के लिए सब्जेक्टिविटी से ज्यादा ओब्जेक्टिविटी पर बल दें। उन्होंने कहा कि इसके साथ तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग कर डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ें।

निफ्ट कांगड़ा में वार्तालाप

इससे पूर्व डॉ. अभिषेक जैन ने निफ्ट कांगड़ा में छात्रों के साथ पारस्परिक वार्तालाप किया। “फैशन शिक्षाः दृष्टिकोण और क्रियाकलाप” विषय पर आयोजित इस संवाद में विद्यार्थियों नेे सचिव शिक्षा से बातचीत की। इस दौरान फैशन क्या है, फैशन के क्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याएं, फैशन के विभिन्न तथ्य, फैशन के क्षेत्र में व्यापकता के स्तर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में हमारे देश का स्थान कहां है? इन सभी विषयों पर मुक्त चर्चा हुई, जिसमें छात्रों व अध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
उन्होंने कहा कि हमारे देश और प्रदेश में पहने जाने वाली पारंपरिक पौशाकें विश्वभर में एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचली टोपी-शॉल, आदि ही इसका बहुत बड़ा उदाहरण है। उन्होंने शिक्षार्थियों से कहा कि अपने पारंपरिक पहनावे को फैशन के रूप में प्रमोट करने के लिए हमें प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने छात्रों को फैशन के क्षेत्र में अपना व्यवसाय बनाने के लिए प्रेरित किया, इसके साथ ही उन्होंने बहु-आयामी शिक्षा को अपनाने पर भी जोर दिया। हिमाचल प्रदेश के छात्रों को भी फैशन के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने फैशन शिक्षा को ज्ञान के साथ-साथ व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित कर, फैशन शिक्षा को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने का आह्वान भी किया।

पारंपरिक पहनावे को फैशन के रूप में प्रमोट करने को करें प्रयास

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेटपढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड में चालक के पद को ड्राइविंग टेस्ट की तिथि घोषित

निर्धारित शुल्क 400 और 800 जमा करवाना होगा

 

धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड में भरे जाने वाले चालक के पद के लिए ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) की तिथि घोषित हो गई है। रद्द आवेदनों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सूची के अनुसार पात्र अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट में भाग ले सकते हैं।

 

Good News: हिमाचल में आम की 6 नई किस्में तैयार, मालामाल होंगे बागवान

बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय में चालक के एक पद को दैनिक वेतन भोगी आधार पर आरक्षित वर्ग (SC Main) में भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई 2022 से 15 अगस्त 2022 तक मांगें गए थे। इस पद को भरने के लिए ड्राइविंग टेस्ट का आयोजन 9 और 10 मई को सुबह 9 बजे कुनाल पथरी माता मंदिर परिसर धर्मशाला में आयोजित करवाया जाएगा। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव ने जानकारी दी है कि इसके लिए रद्द आवेदन की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, वे निर्धारित तिथि को ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

Breaking : सीएम सुक्खू की बड़ी बात – हिमाचल में नहीं होंगी शिक्षकों की अस्थाई नियुक्ति

पात्र अभ्यर्थी को ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए निर्धारित शुल्क 400 और 800 जमा करवाना होगा। अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं द्वारा सत्यापित फोटो कापी व दो पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाना सुनिश्चित करनी होगी। किसी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/04/hpp.pdf”]

कष्ट निवारण मां बगलामुखी : सच्चे मन से जो आए मनचाहा फल पाए

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेटपढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें