Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Lahoul Spiti State News

लाहौल-स्पीति : बातल में दो दिन से फंसे थे पांच पर्यटक, सुरक्षित किए रेस्क्यू

बर्फ के कारण फिसलकर लटक गई थी गाड़ी

काजा। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में स्पीति के लोसर गांव से 40 किलोमीटर दूर काजा-मनाली मार्ग पर बातल में दो दिन से फंसे पांच पर्यटकों को प्रशासन ने मंगलवार को रेस्क्यू कर लिया। स्थानीय युवकों की मदद से ये रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो पाया है।

Breaking : हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि तय, तपोवन में होगी

 

जानकारी के अनुसार, प्रशासन को सूचना मिली थी कि 17 दिसंबर, 2023 को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी लोसर से मनाली के लिए निकली है।

स्थानीय लोगों ने उक्त गाड़ी के सवार लोगों को जाने से रोकने के प्रयास भी किया, लेकिन फिर भी वे निकल गए। अगले दिन जब प्रशासन को पर्यटकों के परिजनों ने संपर्क किया तो पूरी जानकारी दी।

कांगड़ा : चरस के साथ पकड़े चंबा के दो युवक, एक DAV में BSc सेकंड ईयर का है छात्र

 

इसके बाद जिलाधीश ने स्पीति और केलांग दोनों ओर से रेस्क्यू टीम भेजने का फैसला किया। 18 दिसंबर को स्पीति की और से गई रेस्क्यू टीम कुंजुंम टॉप से तीन किलोमीटर ही पीछे तक ही जा पाई। बर्फ अधिक होने के कारण गाडियां फंस रही थीं।

सहायक लोक संपर्क कार्यालय काजा की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम में स्थानीय प्रशासन, आईटीबीपी, बीआरओ, garg son’s estate promoter pvt Ltd, new India contractors and developers pvt Ltd, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग , पुलिस, लोसर काजा, स्पीति के विभिन्न गांव के युवा और टीएसी सदस्य केसांग रापचिक शामिल थे।

HPPSC : SET 2023 के लिए अप्लाई करने वालों को लेकर बड़ी अपडेट

 

रेस्क्यू अभियान के पहले दिन टीम को आधे रास्ते से वापिस आना पड़ा फिर टीम लोसर विश्राम गृह में रुकी। मंगलवार सुबह 10 गाड़ियों के साथ रेस्क्यू टीम फिर से बातल के लिए निकली।

दोपहर करीब ढाई बजे टीम बातल रेस्ट हाउस में पहुंची जहां पर पांचों पर्यटक रुके हुए थे। बातल से करीब दस किलोमीटर दूर चढ़ाई में इन पर्यटकों की गाड़ी बर्फ के कारण फिसलकर लटक गई थी और यह पांचों फंस गए थे।

17 दिसंबर रात को इनमें से दो पर्यटकों का स्वास्थ्य काफी खराब हो गया था। जब इन लोगों की गाड़ी फंस गई तो तीन दोस्त पैदल छतड़ू तक मदद मांगने गए ।

पठानकोट-मंडी फोरलेन : रजोल से ठानपुरी के बीच एक सुरंग भी प्रस्तावित, 300 मीटर होगी लंबाई

 

लेकिन इन्हें कोई मदद नहीं मिली और थक हार कर वापिस आ गए। फिर इन्होंने फैसला किया कि बातल में बंद पड़े रेस्ट हाउस में ताला तोड़ कर रात के ठरहने का इंतजाम करते हैं और फिर पांचों रेस्ट हाउस पहुंचे।

इसी बीच प्रशासन को पांच लोगों के फंसे होनी की सूचना मिल चुकी थी। जिलाधीश राहुल कुमार ने बताया कि काजा और केलोंग से रेस्क्यू टीमें भेजी थीं। काजा की टीम पहले पहुंच गई और सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी की अगुवाई में रेस्क्यू टीम ने बेहतर काम किया है। वहीं, नायब तहसीलदार प्रेम सिंह भी टीम को लीड कर रहे थे। स्पीति के युवाओं ने रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी भूमिका निभाई है। लाहौल-स्पीति प्रशासन उनका विशेष आभार व्यक्त करता है।

हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बने विनय कुमार, सिरमौर कांग्रेस में खुशी की लहर

 

रेस्क्यू किए गए युवाओं में फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक सी एच 01CL 8251 लक्ष्य गर्ग निवासी द्वारिका पूरी, सिरसा (हरियाणा), यश ढींगरा निवासी 65/24 फर्स्ट फ्लोर, न्यू रोहतक रोड़, करोल बाग (सेंट्रल दिल्ली), आयुष पांघल निवासी 27 A ज्योति अपार्टमेंट सेक्टर 14, रोहणी सेक्टर, नॉर्दन वेस्ट दिल्ली, अंश भारती निवासी आर्यपुरी रतु रोड़ हेहल, रांची (झारखंड) और अंशुल चौहान गांव चोगांव तहसील कोटखाई जिला शिमला शामिल हैं।

रेस्क्यू किए सभी लोगों ने प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला लाहौल-स्पीति प्रशासन और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दिल से आभार व्यक्त किया है।

लाहौल-स्पीति : बातल में दो दिन से फंसे थे पांच पर्यटक, सुरक्षित किए रेस्क्यू

 

हमीरपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा चयन परीक्षा को लेकर अपडेट
किन्नौर : सिक्योरिटी गार्ड के लिए 100 पदों पर भर्ती, 19 हजार तक मिलेगी सैलरी

शीतकालीन सत्र : आपदा से हिमाचल में 1057 स्कूलों को नुकसान, 51 पूरी तरह क्षतिग्रस्त

मंडी में 20 दिसंबर से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली, 2310 अभ्यर्थी लेंगे भाग

शाहपुर : डढम्ब में पति ने की खुदकुशी, प्रताड़ना के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
शिमला : भाई की जगह पर रिक्रूटमेंट परीक्षा देने बैठा युवक, फिंगर प्रिंट ने फंसाया

ज्वालामुखी : सपड़ी में SSB जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

शिमला में आइस स्केटिंग का रोमांच शुरू, पहले सेशन में दिखा स्केटर्स का उत्साह

धर्मशाला डाक मंडल के तहत बीमा एजेंट बनने का अवसर, करें आवेदन

पौंग बांध विस्थापितों को झटका : धर्मशाला-अनूपगढ़ बस रूट में कटौती, गंगानगर तक दौड़ेगी

हिमाचल में प्राइवेट जॉब के लिए eemis पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण और आवेदन-जानें

नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ से कांगड़ा इस दिन से चल सकती है ट्रेन
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

चंद्रताल रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ सफल : बातल से भी सुरक्षित निकाले गए लोग

स्थानीय युवाओं और महिलाओं ने दिया पूरा साथ

काजा। चंद्रताल में फंसे करीब 300 लोगों को आखिरकार रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन गुरुवार को सुरक्षित निकाल लिया गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं लोसर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में लोसर में समीक्षा की थी। इसके बाद जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को रेस्क्यू टीम के साथ भेजा था।

सांगला घाटी : 9 पर्यटकों को अपने साथ हेलीकॉप्टर में शिमला तक लेकर आए मुख्यमंत्री

 

एडीसी राहुल जैन की अध्यक्षता में रेस्क्यू ऑपरेशन का सफल आयोजन हुआ। मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव ने रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की और 12 जुलाई को डेढ़ बजे कुंजुम पास के समीप रेस्क्यू टीम को निर्देश दिए।

इस दौरान लोसर गांव से कुछ युवाओं की टीम बातल भेजी गई थी जिसने सूचना दी कि कुछ लोग फंसे हैं। इसके बाद मंत्री ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह से फोन के माध्यम को इस बारे में अवगत करवाया।

कांगड़ा एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण, 60 दिन के भीतर दर्ज होंगी आपत्तियां- 15 दिन में निपटारा 

 

मुख्यमंत्री ने तुरंत निर्देश दिए कि दूसरी टीम बनाकर भेजी जाए और हर हाल में रेस्क्यू किया जाए। प्रशासन ने स्थानीय स्पीति के युवाओं की टीम बनाकर गाड़ियों के साथ बातल के लिए रवाना किया गया। करीब रात को 12 बजे बातल से 52 लोगों को रेस्क्यू किया गया और लोसर देर रात पहुंचाया गया।

वहीं चंद्रताल में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए रास्ते खोलने का कार्य में तीसरे दिन 26 किलोमीटर सड़क बर्फ से ढकी थी उसे रात 1.25 बजे रेस्क्यू किया गया। तीन जेसीबी लगाई गई थी जिसमें निजी ऑपरेटर, बीआरओ और कंपनी की शामिल थी। करीब रात को 1.45 मुख्यमंत्री ने सेटेलाइट के माध्यम से मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव से बात करके रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में अपडेट ली।

कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर और HR के 180 पदों पर भर्ती

 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तुरंत लोगों को रेस्क्यू किया जाए। इसके बाद मंत्री ने एसपी मयंक चौधरी, एडीसी राहुल जैन, एसडीएम हर्ष नेगी के साथ बैठक की और फैसला किया कि सुबह 5.30 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा। करीब 3 बजे रेस्क्यू करके टूरिस्ट की पहली गाड़ी लोसर पहुंची।

यहां पर लोसर महिला मंडल ने खत्तक पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं अल्पाहार की व्यवस्था की हुई थी। टूरिस्टों को कुंजम टॉप से काजा तक एचआरटीसी की तीन बसें, 10 टेंपो ट्रेवेलर सहित 17 स्थानीय लोगों की ब्लैरो कैंपर थी।

हिमाचल : जुलाई में बरसात ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, सामान्य से कहीं अधिक हुई बारिश
इन्हें किया गया सम्मानित

जन जातीय विकास मंत्री जगत नेगी ने तीनों जेसीबी के ऑपरेटर, लोसर, पंगमो के युवा जिसमें नामका, गायलसन, छैरिंग दोरजे, tashi keshang, नामग्याल, तेंजिन जांगपो, टाकपा इशे, पेंबा छेरिंग, तेंजिन कुनफुन, ग्राम पंचायत प्रधान लोसर रिंचिन डोल्मा को सम्मानित किया।

एडीसी राहुल जैन ने कहा कि रेस्क्यू टीम में एसडीएम, तहसीलदार भूमिका जैन, नायब तहसीलदार प्रेम चंद, टीएसी सदस्य केशांग्ग रैपचिक, वीर भगत, लिदांग, लोसर किब्बर, चिचम, काजा स्पीति के अन्य गांवों के करीब 70 युवाओं के साथ बीआरओ, आईटीबीपी, पुलिस,न्यू एज इंडिया कंपनी और गर्ग एंड गर्ग कंपनी, लंबरदार लोसर को शामिल किया गया था।

जन जातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि लोसर महिला मंडल और युवक मंडल जिन्होंने रेस्क्यू में भूमिका निभाई है उन्हें 1 लाख रुपए इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है। इसके साथ ही महिला मंडल और युवकों को रेस्क्यू ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण कर रहे थे।

थुनाग पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू : बाढ़ प्रभावितों को एक-एक लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा

 

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने जिस हिसाब से इस रेस्क्यू में भूमिका निभाई है वो काबिले तारीफ हैं। जेसीबी ऑपरेटर सुखदेव ने 21 से 18 घंटे लगातार जेसीबी चलाई है। इन्हीं के कारण सारा रास्ता बहाल हो पाया है। स्पीति प्रशासन के अधिकारियों ने काफी बेहतरीन तरीके से रेस्क्यू को अमलीजामा पहनाया।

सभी को अब सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है और काजा शिमला रास्ता खुला है। टूरिस्ट को इसी रास्ते से भेजा रहा है। मुनस्लिंग रंगरीक स्कूल में रेस्क्यू किए गए लोगों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भई शाम को रखा गया है।

PRTC की 4 दिन से लापता बस ब्यास नदी में मिली, ड्राइवर की मौत-कंडक्टर लापता

 

क्यामों गांव के युवा मण्डल के सदस्य तन्जिन वंगज्ञाल रुमबाह, तन्जिन लन्दन, तन्जिन छोपेल, प्रेम कुमार, केसंग मोनलम, टकपा नमगयाल ने भी रेस्क्यू में अहम भूमिका निभाई ।

चंद्रताल व बातल में फंसे सैलानियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित लोसर पहुंचाया गया। इस दौरान विधायक रवि ठाकुर ने सभी का लाहुल स्पीति की परंपरा के अनुसार खतक पहना स्वागत किया और उनका हालचाल जाना।

यही नहीं विधायक रवि ठाकुर ने सभी पर्यटकों को अपना फोन नंबर देते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे उन्हें उनके नंबर पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव

 

 

भारतीय वायु सेना ने सांगला से 118 लोगों को सफलतापूर्वक किया एयरलिफ्ट

 

हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध कहां पर खुला है रोड, पढ़ें डिटेल

 

 

सिरमौर और सोलन में भूस्खलन से भारी नुकसान, मकान में दरारें-बगीचे तबाह

 

पंडोह बाढ़ पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपए प्रदान करेगी सरकार

 

हिमाचल : लाइट आने पर देखिए मासूम की खुशी, सीएम सुक्खू के लिए बनाया वीडियो

 

हिमाचल सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, आपातकालीन स्थिति में करें कॉल

 

हिमाचल के स्कूलों में मानसून ब्रेक का बदला शेड्यूल, यहां पढ़ें डिटेल 
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ