Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Lahoul Spiti State News

लाहौल-स्पीति : बातल में दो दिन से फंसे थे पांच पर्यटक, सुरक्षित किए रेस्क्यू

बर्फ के कारण फिसलकर लटक गई थी गाड़ी

काजा। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में स्पीति के लोसर गांव से 40 किलोमीटर दूर काजा-मनाली मार्ग पर बातल में दो दिन से फंसे पांच पर्यटकों को प्रशासन ने मंगलवार को रेस्क्यू कर लिया। स्थानीय युवकों की मदद से ये रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो पाया है।

Breaking : हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि तय, तपोवन में होगी

 

जानकारी के अनुसार, प्रशासन को सूचना मिली थी कि 17 दिसंबर, 2023 को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी लोसर से मनाली के लिए निकली है।

स्थानीय लोगों ने उक्त गाड़ी के सवार लोगों को जाने से रोकने के प्रयास भी किया, लेकिन फिर भी वे निकल गए। अगले दिन जब प्रशासन को पर्यटकों के परिजनों ने संपर्क किया तो पूरी जानकारी दी।

कांगड़ा : चरस के साथ पकड़े चंबा के दो युवक, एक DAV में BSc सेकंड ईयर का है छात्र

 

इसके बाद जिलाधीश ने स्पीति और केलांग दोनों ओर से रेस्क्यू टीम भेजने का फैसला किया। 18 दिसंबर को स्पीति की और से गई रेस्क्यू टीम कुंजुंम टॉप से तीन किलोमीटर ही पीछे तक ही जा पाई। बर्फ अधिक होने के कारण गाडियां फंस रही थीं।

सहायक लोक संपर्क कार्यालय काजा की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम में स्थानीय प्रशासन, आईटीबीपी, बीआरओ, garg son’s estate promoter pvt Ltd, new India contractors and developers pvt Ltd, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग , पुलिस, लोसर काजा, स्पीति के विभिन्न गांव के युवा और टीएसी सदस्य केसांग रापचिक शामिल थे।

HPPSC : SET 2023 के लिए अप्लाई करने वालों को लेकर बड़ी अपडेट

 

रेस्क्यू अभियान के पहले दिन टीम को आधे रास्ते से वापिस आना पड़ा फिर टीम लोसर विश्राम गृह में रुकी। मंगलवार सुबह 10 गाड़ियों के साथ रेस्क्यू टीम फिर से बातल के लिए निकली।

दोपहर करीब ढाई बजे टीम बातल रेस्ट हाउस में पहुंची जहां पर पांचों पर्यटक रुके हुए थे। बातल से करीब दस किलोमीटर दूर चढ़ाई में इन पर्यटकों की गाड़ी बर्फ के कारण फिसलकर लटक गई थी और यह पांचों फंस गए थे।

17 दिसंबर रात को इनमें से दो पर्यटकों का स्वास्थ्य काफी खराब हो गया था। जब इन लोगों की गाड़ी फंस गई तो तीन दोस्त पैदल छतड़ू तक मदद मांगने गए ।

पठानकोट-मंडी फोरलेन : रजोल से ठानपुरी के बीच एक सुरंग भी प्रस्तावित, 300 मीटर होगी लंबाई

 

लेकिन इन्हें कोई मदद नहीं मिली और थक हार कर वापिस आ गए। फिर इन्होंने फैसला किया कि बातल में बंद पड़े रेस्ट हाउस में ताला तोड़ कर रात के ठरहने का इंतजाम करते हैं और फिर पांचों रेस्ट हाउस पहुंचे।

इसी बीच प्रशासन को पांच लोगों के फंसे होनी की सूचना मिल चुकी थी। जिलाधीश राहुल कुमार ने बताया कि काजा और केलोंग से रेस्क्यू टीमें भेजी थीं। काजा की टीम पहले पहुंच गई और सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी की अगुवाई में रेस्क्यू टीम ने बेहतर काम किया है। वहीं, नायब तहसीलदार प्रेम सिंह भी टीम को लीड कर रहे थे। स्पीति के युवाओं ने रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी भूमिका निभाई है। लाहौल-स्पीति प्रशासन उनका विशेष आभार व्यक्त करता है।

हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बने विनय कुमार, सिरमौर कांग्रेस में खुशी की लहर

 

रेस्क्यू किए गए युवाओं में फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक सी एच 01CL 8251 लक्ष्य गर्ग निवासी द्वारिका पूरी, सिरसा (हरियाणा), यश ढींगरा निवासी 65/24 फर्स्ट फ्लोर, न्यू रोहतक रोड़, करोल बाग (सेंट्रल दिल्ली), आयुष पांघल निवासी 27 A ज्योति अपार्टमेंट सेक्टर 14, रोहणी सेक्टर, नॉर्दन वेस्ट दिल्ली, अंश भारती निवासी आर्यपुरी रतु रोड़ हेहल, रांची (झारखंड) और अंशुल चौहान गांव चोगांव तहसील कोटखाई जिला शिमला शामिल हैं।

रेस्क्यू किए सभी लोगों ने प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला लाहौल-स्पीति प्रशासन और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दिल से आभार व्यक्त किया है।

लाहौल-स्पीति : बातल में दो दिन से फंसे थे पांच पर्यटक, सुरक्षित किए रेस्क्यू

 

हमीरपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा चयन परीक्षा को लेकर अपडेट
किन्नौर : सिक्योरिटी गार्ड के लिए 100 पदों पर भर्ती, 19 हजार तक मिलेगी सैलरी

शीतकालीन सत्र : आपदा से हिमाचल में 1057 स्कूलों को नुकसान, 51 पूरी तरह क्षतिग्रस्त

मंडी में 20 दिसंबर से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली, 2310 अभ्यर्थी लेंगे भाग

शाहपुर : डढम्ब में पति ने की खुदकुशी, प्रताड़ना के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
शिमला : भाई की जगह पर रिक्रूटमेंट परीक्षा देने बैठा युवक, फिंगर प्रिंट ने फंसाया

ज्वालामुखी : सपड़ी में SSB जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

शिमला में आइस स्केटिंग का रोमांच शुरू, पहले सेशन में दिखा स्केटर्स का उत्साह

धर्मशाला डाक मंडल के तहत बीमा एजेंट बनने का अवसर, करें आवेदन

पौंग बांध विस्थापितों को झटका : धर्मशाला-अनूपगढ़ बस रूट में कटौती, गंगानगर तक दौड़ेगी

हिमाचल में प्राइवेट जॉब के लिए eemis पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण और आवेदन-जानें

नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ से कांगड़ा इस दिन से चल सकती है ट्रेन
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा : 24 घंटे से अधिक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 1731 लोगों की बचाई जान

राहत शिविरों में रह रहे हैं करीब 237 लोग

कांगड़ा। जिला कांगड़ा सहित हिमाचल में इस बार बरसात ने काफी तबाही मचाई है। कांगड़ा जिला के इंदौरा और फतेहपुर सब डिवीजन के पौंग झील के साथ लगते क्षेत्रों के लोगों को बेघर होना पड़ा। लोगों को बचाने के लिए 24 घंटे से अधिक रेस्क्यू ऑपरेशन चला।

शिमला समरहिल लैंडस्लाइड : 21 लापता लोगों की है लिस्ट, 14 शव बरामद

इंदौरा और फतेहपुर उपमंडल में पौंग के बहाव क्षेत्र के साथ लगते गांवों से करीब 1731 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। मंगलवार दोपहर से जारी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में भारतीय सेना, एयरफोर्स, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर बुधवार शाम तक करीब 1731 लोगों की जान बचाई है।

हिमाचल में त्रासदी से सबक : आधुनिक उपकरणों से लैस होगी SDRF

हेलीकॉप्टर के मदद से कुल 739 (उनतालिस), बोट के द्वारा 780 और अन्य माध्यमों से 212 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में एयरफोर्स के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर के साथ सेना के 60 और एनडीआरएफ के 182 (बयासी) जवान डटे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में इंदौरा उपमंडल से करीब 1344 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

हिमाचल में HAS प्रारंभिक परीक्षा 2023 रिशेड्यूल, अब अक्टूबर माह में होगी 

यहां 564 लोगों को भारतीय वायुसेना के चॉपर से एयरलिफ्ट किया गया तथा बोट के माध्यम से 780 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। फतेहपुर उपमंडल में करीब 387 (सतासी) लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इनमें से 175 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट किया गया, वहीं 212 लोगों को ट्रैक्टर/ट्रॉली से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

समरहिल लैंडस्लाइड : HPU के प्रोफेसर पीएल शर्मा का शव मिला, अंगूठी से हुई पहचान

करीब 237 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। इंदौरा में वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किए गए 71 लोगों में से पिछले 10 महीने से ब्रेन हेमरेज से बीमार मंड घंडरा की 68 (अडसठ) वर्षीय श्रोती देवी को रेस्क्यू किया गया, 1 माह की बच्ची मनुश्री को उसकी मां आशा रानी के साथ निकाला गया। जबकि पराल की ज्योति देवी को उनके 8 दिन के बेटे लवयांश तथा 8 माह की गर्भवती गीता को एयरलिफ्ट किया गया।

हिमाचल : साइबर सेल करेगा स्कूल-कॉलेज बंद होने की फेक नोटिफिकेशन की जांच
आखिर क्यों आई ऐसी नौबत

हिमाचल में भारी बारिश के चलते व पंडोह डैम से पानी छोड़ने के चलते पौंग डैम झील का जल स्तर काफी बढ़ गया। यह खतरे के निशान तक पहुंच गया। सोमवार को इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए। इसके चलते पौंग डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़ने पड़ा। पानी छोड़ने से इंदौरा और फतेहपुर सब डिवीजन के पौंग झील के साथ लगते क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

 

हिमाचल कैबिनेट की बैठक की आगामी तिथि तय, इस दिन होगी

 

 

शिमला-मटौर नेशनल हाईवे नम्होल के पास हल्के वाहनों के लिए बहाल

 

 

शिमला : होटल हिमलैंड के पास लैंडस्लाइड, खलीनी चौक से लिफ्ट के बीच यातायात बंद

 

सिक्योरिटी कंपनी 93 पदों पर करेगी भर्ती, डिटेल जानने के लिए पढ़ें खबर

 

हिमाचल में यहां रोजगार का बड़ा मौका, 230 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

 

हिमाचल लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला, स्क्रीनिंग और पर्सनालिटी टेस्ट स्थगित

 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 20 अगस्त तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक

 

जवाली : बछड़े को बचाने के लिए चालक ने मारी ब्रेक, पलट गई HRTC बस

कांगड़ा में आफत की बारिश-बच्चे सहित दो की मौ’त, कई लोग फंसे-सड़कें भी बंद

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा : अब तक एक हजार से ज्यादा लोग रेस्क्यू, 539 राहत शिविरों में

इंदौरा और फतेहपुर उपमंडल में कई क्षेत्र जलमग्न

कांगड़ा। जिला कांगड़ा में बारिश के चलते झील का जलस्तर बढ़ने के बाद डैम से छोड़े पानी ने कई लोगों को बेघर कर दिया है। इंदौरा और फतेहपुर उपमंडल के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चला हुआ है।

इसमें आर्मी, एयरफोर्स, पुलिस और एनडीआरएफ के जवान डटे हुए हैं। अब तक करीब एक हजार लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। कुछ लोगों को रिलीफ कैंप में ठहराया गया है वहीं कुछ ने रिश्तेदारों के घर शरण ली है।

Video : शिमला समर हिल लैंडस्लाइड, हाईकोर्ट के वकील ने आपदा प्रबंधन की खोली पोल 

डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इन लोगों एचआरटीसी की बसों के माध्यम से प्रशासन द्वारा स्थापित राहत शिविरों में ले जाया जा रहा है।

डीसी ने बताया कि बुधवार दोपहर 2 बजे तक कुल 539 लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है। डीसी ने बताया कि रिलीफ कैंपस् में प्रशासन द्वारा लोगों के रहने-खाने की पूरी व्यवस्था की गई है।

शिमला : होटल हिमलैंड के पास लैंडस्लाइड, खलीनी चौक से लिफ्ट के बीच यातायात बंद

उन्होंने बताया कि इसके अलावा वहां मेडिकल टीमों की तैनाती भी की गई है, जो रेस्क्यू किए गए लोगों का निरंतर स्वास्थ्य जांच कर जरूरी उपचार भी कर रही है।

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि रेस्क्यू किए गए लोगों के लिए पांच रिलीफ कैंप स्थापित किए गए हैं, जिनमें फतेहपुर और इंदौरा में दो-दो तथा नूरपुर में एक राहत शिविर लगाया गया है।

शिमला : कृष्णा नगर लैंडस्लाइड में दबे दो लोगों के शव मिले

उन्होंने बताया कि फतेहपुर उपमंडल के बढूखर में 212 और फतेहपुर में 121 लोग रह रहे हैं, वहीं इंदौरा के राम गोपाल मंदिर में 67 तथा शेखपुरा में 111 लोगों ने आश्रय लिया है। उन्होंने बताया कि नूरपुर के लदरोड़ी में स्थापित राहत शिविर में 28 लोग अभी रह रहे हैं।

इंदौरा व फतेहपुर में आधी रात तक चलता रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, 766 लोग सुरक्षित निकाले

 

हिमाचल : सिक्योरिटी कंपनी 93 पदों पर करेगी भर्ती, डिटेल जानने के लिए पढ़ें खबर

 

हिमाचल में यहां रोजगार का बड़ा मौका, 230 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

 

हिमाचल लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला, स्क्रीनिंग और पर्सनालिटी टेस्ट स्थगित

 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 20 अगस्त तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक

 

जवाली : बछड़े को बचाने के लिए चालक ने मारी ब्रेक, पलट गई HRTC बस

कांगड़ा में आफत की बारिश-बच्चे सहित दो की मौ’त, कई लोग फंसे-सड़कें भी बंद

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

इंदौरा व फतेहपुर में आधी रात तक चलता रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, 766 लोग सुरक्षित निकाले

प्रशासन, पुलिस व सेना मौके पर जुटी रही

कांगड़ा। पौंग के साथ लगते इंदौरा और फतेहपुर में पानी भरने के कारण फंसे लोगों को बचाने के लिए मंगलवार आधी रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा जिसमें 766 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

देर रात इंदौरा के जलमग्न क्षेत्रों से छोटे बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। विधायक इंदौरा मलेंद्र राजन, डीसी डॉ. निपुण जिंदल और एसपी नूरपुर अशोक रतन मौक़े पर डटे रहे।

शिमला : कृष्णा नगर लैंडस्लाइड में दबे दो लोगों के शव मिले

डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि राहत व बचाव कार्य के लिए एयरफोर्स के कुल दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात किए गए थे। इसके अलावा भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान भी बचाव कार्य में लगे रहे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों क्षेत्रों से अभी तक कुल 766 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इनमें 213 को चॉपर, 422 लोगों को बोट तथा 131 लोगों को अन्य माध्यमों से निकाला गया है।

हिमाचल : सिक्योरिटी कंपनी 93 पदों पर करेगी भर्ती, डिटेल जानने के लिए पढ़ें खबर
इंदौरा में किए 493 लोग रेस्क्यू

डीसी ने बताया कि इंदौरा उपमंडल में अभी 493 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इनमें से हेलीकॉप्टर की 3 उड़ानों के माध्यम से 71 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया तथा बोट के द्वारा 422 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

रेस्क्यू किए गए लोगों में मंड घंडरा से 25, अरनी विश्वविद्यालय से 30, बडाला से 16, बेला इंदौरा से 72, मंड भोगरवां से 45, मंड मियानी से 181, उलैड़ियां से 102, धमेटा से 9 तथा हलेर से 13 लोग सुरक्षित निकाले गए हैं।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 20 अगस्त तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक

उन्होंने बताया कि इंदौरा में वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किए गए 71 लोगों में से पिछले 10 महीने से ब्रेन हेमरेज से बीमार मंड घंडरा की 68 वर्षीय श्रोती देवी को रेस्क्यू किया गया, 1 माह की बच्ची मनुश्री को उसकी मां आशा रानी के साथ निकाला गया। जबकि पराल की ज्योति देवी को उनके 8 दिन के बेटे लवयांश तथा 8 माह की गर्भवती गीता को एयरलिफ्ट किया गया।

फतेहपुर से 273 लोग निकाले

जिलाधीश ने बताया कि फतेहपुर उपमंडल में अभी तक कुल 273 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से 142 लोगों को एयरफोर्स के चॉपर की 6 उड़ानों के माध्यम से एयरलिफ्ट किया गया वहीं 131 लोगों को अन्य माध्यमों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

हिमाचल लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला, स्क्रीनिंग और पर्सनालिटी टेस्ट स्थगित
रिलीफ कैंपों में ठहरे 271 लोग

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इंदौरा और फतेहपुर उपमंडल में रेस्क्यू किए गए लोगों के लिए प्रशासन द्वारा रिलीफ कैंप लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हेलीपैड से एचआरटीसी की बसों के माध्यम से लोगों को राहत शिविरों में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों उपमंडलों में कुल 271 लोगों ने आज राहत शिविरों में आश्रय लिया है।

हिमाचल में यहां रोजगार का बड़ा मौका, 230 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

उन्होंने बताया कि फतेहपुर उपमंडल में प्रशासन द्वारा स्थापित राहत शिविरों में 266 लोग रह रहें हैं, जिनमें फतेहपुर रिलीफ कैंप में 96 तथा बढूखर में 170 लोगों ने पनाह ली है।

वहीं 7 लोग अपने रिश्तेदारों के पास ठहरे हैं। वहीं इंदौरा में रेस्क्यू किए गए लोगों में से केवल पांच लोग ही राहत शिविर में ठहरे हैं तथा बाकि सभी ने अपने सगे संबंधियों के पास रह रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 20 अगस्त तक शैक्षणिक
गतिविधियों पर रोक

जवाली : बछड़े को बचाने के लिए चालक ने मारी ब्रेक, पलट गई HRTC बस

 

हिमाचल के इतिहास में पहली बार बारिश से एक दिन में 41 से अधिक लोगों की गई जान

 

कांगड़ा में आफत की बारिश-बच्चे सहित दो की मौ’त, कई लोग फंसे-सड़कें भी बंद

 

 

श्री कालेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचा ब्यास का पानी, मंदिर परिसर जलमग्न

 

 

सोलन में तबाही : जडौण में बादल फटा, एक परिवार के 7 लोगों की गई जान

 

 

धर्मशाला : सकोह से गगल-कांगड़ा सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा : मंड बहादपुर में फंसे सात लोग सुरक्षित निकाले

फतेहपुर। कांगड़ा जिला में ब्यास नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है। इसके चलते नदी के नजदीक पड़ते क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और उनके घरों को खतरा पैदा हो गया है। मंगलवार को 55 लोगों को रेस्क्यू करने के बाद फंसे सात और लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को कल शाम अंजाम दिया गया है।

शिमला धमाका : सिलेंडर फटने से नहीं लगी थी आग, 14 लोगों को लिया चपेट में

 

सब डिवीजन फतेहपुर के मंड बहादपुर ग्राम पंचायत रियाली में 7 लोग फंस गए थे जिनको एसडीएम फतेहपुर, एनडीआरएफए और पुलिस टीमों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है। इससे पहले इंदौरा उपमंडल के घंडारा तथा म्यानी क्षेत्र में फंसे करीब 55 लोगों को रात को रेस्क्यू किया गया था।

डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां, नालें और खड्डें उफान पर हैं। डीसी ने बताया कि पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पौंग जलाशय के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है।

हिमाचल निजी बस ऑपरेटर बोले- डीजल पर वैट बढ़ाया, किराये में भी करो बढ़ोतरी

 

उन्होंने पौंग के बहाव क्षेत्र (डाउनस्ट्रीम एरिया) के साथ लगती पंचायतों के लोगों से अपील की है कि वे दरिया के नजदीक न जाएं। किसी भी आपदा स्थिति में लोग स्थानीय पंचायत प्रधान, सचिव, पटवारी को तुरंत सूचित करें या जिला आपदा प्रबंधन उपायुक्त कांगड़ा के नंबर 1077 तथा मोबाइल नंबर 7650991077 पर संपर्क करें।

डीसी निपुण जिंदल ने कहा राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं भारी बारिश से किसी भी स्तर पर जान-माल का नुकसान होने पर फौरी राहत प्रभावित व्यक्तियों को तुरंत प्रभाव से मुहैया करवाएं तथा तथा पुनर्वास के लिए भी कारगर कदम उठाएं ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो।

शिमला : ननखड़ी में सड़क धंसने से कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की गई जान

 

हिमाचल : ‘एक राज्य-एक पोर्टल’ प्रणाली होगी लागू, ऑनलाइन मिलेंगी ये सुविधाएं

 

हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध, कहां पर खुला है रोड, पढ़ें डिटेल

 

कांगड़ा : कोपड़ लाहड़ में भारी भूस्खलन, मिट्टी बही, रेल पटरी ही बची-देखें तस्वीरें

 

कांगड़ा जिला में भूस्खलन के कारण ये सड़क मार्ग हैं अवरुद्ध

 

 

बद्दी : कार में घूम रहे थे कांगड़ा के युवक, ट्रक से टक्कर-एक की गई जान

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा : ब्यास ने डराया, 55 लोगों को आधी रात को होना पड़ा बेघर

इंदौरा। कांगड़ा जिला में ब्यास नदी लोगों का डरा रही है। नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है। डर के साये में रह रहे 55 लोगों को आधी रात को बेघर होना पड़ा और अपने रिश्तेदारों व आंगनवाड़ी केंद्र आदि में शरण लेनी पड़ी। मामला इंदौरा उपमंडल के घंडारा तथा म्यानी क्षेत्र का है …

यहां फंसे करीब 55 लोगों को रात को रेस्क्यू किया गया। इंदौरा उपमंडल के घंडारा तथा म्यानी में ब्यास नदी में फंसे लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला गया।

शिमला : ननखड़ी में सड़क धंसने से कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की गई जान

 

ये रेस्क्यू आपरेशन करीब नौ घंटे तक चला। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से अंत तक विधायक मलेंद्र राजन, एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर तथा डीएसपी विशाल वर्मा वहीं डटे रहे।

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डा निपुण जिंदल ने बताया कि सोमवार रात नौ बजे के करीब ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण घंडारा तथा म्यानी में 55 के करीब लोगों के फंसे होने की सूचना जिला कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई।

हिमाचल : ‘एक राज्य-एक पोर्टल’ प्रणाली होगी लागू, ऑनलाइन मिलेंगी ये सुविधाएं

 

इस दौरान एसडीएम, डीएसपी की देखरेख में स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू आपरेशन आरंभ किया गया तथा एनडीआरएफ को भी सूचित कर दिया गया। एनडीआरएफ द्वारा रात्रि करीब साढ़े दस बजे रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया तथा यह रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह पांच बजे तक चला जिसमें सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां, नालें और खड्डें उफान पर हैं। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निुपण जिंदल ने बताया कि पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पौंग जलाशय के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है।

मंडी-पंडोह एनएच दो दिन रहेगा बंद, एक तरफा चलेगा गोहर मार्ग

 

उन्होंने पौंग के बहाव क्षेत्र (डाउनस्ट्रीम एरिया) के साथ लगती पंचायतों के लोगों से अपील की है कि वे दरिया के नजदीक न जाएं। किसी भी आपदा स्थिति में लोग स्थानीय पंचायत प्रधान, सचिव, पटवारी को तुरंत सूचित करें या जिला आपदा प्रबंधन उपायुक्त कांगड़ा के नंबर 1077 तथा मोबाइल नंबर 7650991077 पर संपर्क करें।

डीसी निपुण जिंदल ने कहा राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं भारी बारिश से किसी भी स्तर पर जान माल का नुकसान होने पर फौरी राहत प्रभावित व्यक्तियों को तुरंत प्रभाव से मुहैया करवाएं तथा तथा पुनर्वास के लिए भी कारगर कदम उठाएं ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो।

पैदल सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू, छात्रों से पूछा-कैसी चल रही पढ़ाई

 

हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध, कहां पर खुला है रोड, पढ़ें डिटेल

 

कांगड़ा : कोपड़ लाहड़ में भारी भूस्खलन, मिट्टी बही, रेल पटरी ही बची-देखें तस्वीरें

 

कांगड़ा जिला में भूस्खलन के कारण ये सड़क मार्ग हैं अवरुद्ध

 

 

बद्दी : कार में घूम रहे थे कांगड़ा के युवक, ट्रक से टक्कर-एक की गई जान

 

 

कांगड़ा जिला में भूस्खलन के कारण ये सड़क मार्ग हैं अवरुद्ध

 

 

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हिमाचल के छात्र पर चली गोलियां, एक युवक की मौत
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

चंद्रताल रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ सफल : बातल से भी सुरक्षित निकाले गए लोग

स्थानीय युवाओं और महिलाओं ने दिया पूरा साथ

काजा। चंद्रताल में फंसे करीब 300 लोगों को आखिरकार रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन गुरुवार को सुरक्षित निकाल लिया गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं लोसर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में लोसर में समीक्षा की थी। इसके बाद जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को रेस्क्यू टीम के साथ भेजा था।

सांगला घाटी : 9 पर्यटकों को अपने साथ हेलीकॉप्टर में शिमला तक लेकर आए मुख्यमंत्री

 

एडीसी राहुल जैन की अध्यक्षता में रेस्क्यू ऑपरेशन का सफल आयोजन हुआ। मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव ने रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की और 12 जुलाई को डेढ़ बजे कुंजुम पास के समीप रेस्क्यू टीम को निर्देश दिए।

इस दौरान लोसर गांव से कुछ युवाओं की टीम बातल भेजी गई थी जिसने सूचना दी कि कुछ लोग फंसे हैं। इसके बाद मंत्री ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह से फोन के माध्यम को इस बारे में अवगत करवाया।

कांगड़ा एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण, 60 दिन के भीतर दर्ज होंगी आपत्तियां- 15 दिन में निपटारा 

 

मुख्यमंत्री ने तुरंत निर्देश दिए कि दूसरी टीम बनाकर भेजी जाए और हर हाल में रेस्क्यू किया जाए। प्रशासन ने स्थानीय स्पीति के युवाओं की टीम बनाकर गाड़ियों के साथ बातल के लिए रवाना किया गया। करीब रात को 12 बजे बातल से 52 लोगों को रेस्क्यू किया गया और लोसर देर रात पहुंचाया गया।

वहीं चंद्रताल में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए रास्ते खोलने का कार्य में तीसरे दिन 26 किलोमीटर सड़क बर्फ से ढकी थी उसे रात 1.25 बजे रेस्क्यू किया गया। तीन जेसीबी लगाई गई थी जिसमें निजी ऑपरेटर, बीआरओ और कंपनी की शामिल थी। करीब रात को 1.45 मुख्यमंत्री ने सेटेलाइट के माध्यम से मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव से बात करके रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में अपडेट ली।

कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर और HR के 180 पदों पर भर्ती

 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तुरंत लोगों को रेस्क्यू किया जाए। इसके बाद मंत्री ने एसपी मयंक चौधरी, एडीसी राहुल जैन, एसडीएम हर्ष नेगी के साथ बैठक की और फैसला किया कि सुबह 5.30 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा। करीब 3 बजे रेस्क्यू करके टूरिस्ट की पहली गाड़ी लोसर पहुंची।

यहां पर लोसर महिला मंडल ने खत्तक पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं अल्पाहार की व्यवस्था की हुई थी। टूरिस्टों को कुंजम टॉप से काजा तक एचआरटीसी की तीन बसें, 10 टेंपो ट्रेवेलर सहित 17 स्थानीय लोगों की ब्लैरो कैंपर थी।

हिमाचल : जुलाई में बरसात ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, सामान्य से कहीं अधिक हुई बारिश
इन्हें किया गया सम्मानित

जन जातीय विकास मंत्री जगत नेगी ने तीनों जेसीबी के ऑपरेटर, लोसर, पंगमो के युवा जिसमें नामका, गायलसन, छैरिंग दोरजे, tashi keshang, नामग्याल, तेंजिन जांगपो, टाकपा इशे, पेंबा छेरिंग, तेंजिन कुनफुन, ग्राम पंचायत प्रधान लोसर रिंचिन डोल्मा को सम्मानित किया।

एडीसी राहुल जैन ने कहा कि रेस्क्यू टीम में एसडीएम, तहसीलदार भूमिका जैन, नायब तहसीलदार प्रेम चंद, टीएसी सदस्य केशांग्ग रैपचिक, वीर भगत, लिदांग, लोसर किब्बर, चिचम, काजा स्पीति के अन्य गांवों के करीब 70 युवाओं के साथ बीआरओ, आईटीबीपी, पुलिस,न्यू एज इंडिया कंपनी और गर्ग एंड गर्ग कंपनी, लंबरदार लोसर को शामिल किया गया था।

जन जातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि लोसर महिला मंडल और युवक मंडल जिन्होंने रेस्क्यू में भूमिका निभाई है उन्हें 1 लाख रुपए इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है। इसके साथ ही महिला मंडल और युवकों को रेस्क्यू ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण कर रहे थे।

थुनाग पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू : बाढ़ प्रभावितों को एक-एक लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा

 

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने जिस हिसाब से इस रेस्क्यू में भूमिका निभाई है वो काबिले तारीफ हैं। जेसीबी ऑपरेटर सुखदेव ने 21 से 18 घंटे लगातार जेसीबी चलाई है। इन्हीं के कारण सारा रास्ता बहाल हो पाया है। स्पीति प्रशासन के अधिकारियों ने काफी बेहतरीन तरीके से रेस्क्यू को अमलीजामा पहनाया।

सभी को अब सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है और काजा शिमला रास्ता खुला है। टूरिस्ट को इसी रास्ते से भेजा रहा है। मुनस्लिंग रंगरीक स्कूल में रेस्क्यू किए गए लोगों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भई शाम को रखा गया है।

PRTC की 4 दिन से लापता बस ब्यास नदी में मिली, ड्राइवर की मौत-कंडक्टर लापता

 

क्यामों गांव के युवा मण्डल के सदस्य तन्जिन वंगज्ञाल रुमबाह, तन्जिन लन्दन, तन्जिन छोपेल, प्रेम कुमार, केसंग मोनलम, टकपा नमगयाल ने भी रेस्क्यू में अहम भूमिका निभाई ।

चंद्रताल व बातल में फंसे सैलानियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित लोसर पहुंचाया गया। इस दौरान विधायक रवि ठाकुर ने सभी का लाहुल स्पीति की परंपरा के अनुसार खतक पहना स्वागत किया और उनका हालचाल जाना।

यही नहीं विधायक रवि ठाकुर ने सभी पर्यटकों को अपना फोन नंबर देते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे उन्हें उनके नंबर पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव

 

 

भारतीय वायु सेना ने सांगला से 118 लोगों को सफलतापूर्वक किया एयरलिफ्ट

 

हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध कहां पर खुला है रोड, पढ़ें डिटेल

 

 

सिरमौर और सोलन में भूस्खलन से भारी नुकसान, मकान में दरारें-बगीचे तबाह

 

पंडोह बाढ़ पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपए प्रदान करेगी सरकार

 

हिमाचल : लाइट आने पर देखिए मासूम की खुशी, सीएम सुक्खू के लिए बनाया वीडियो

 

हिमाचल सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, आपातकालीन स्थिति में करें कॉल

 

हिमाचल के स्कूलों में मानसून ब्रेक का बदला शेड्यूल, यहां पढ़ें डिटेल 
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Lahoul Spiti State News

चंद्रताल रेस्क्यू ऑपरेशन : मैसेंजर टीम मौके पर पहुंची, 300 लोगों के आज सुरक्षित लौटने की उम्मीद

तीव्र गति से चला हुआ है मार्ग बहाल करने का कार्य

काजा। लाहौल-स्पीति के चंद्रताल में फंसे 300 लोगों के लिए चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दूसरे दिन 12 किलोमीटर रोड़ बहाल किया गया है। अभी कुल 25 किलोमीटर और दूरी चंद्रताल टैंट कैंप तक शेष बची है।

हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध कहां पर खुला है रोड, यहां पढ़ें डिटेल

 

एडीसी राहुल जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि भारी बर्फबारी के कारण तीन से चार फीट की बर्फ कुंजम पास से चंद्रताल की ओर है। इसी के साथ शाम होते ही तापमान में भारी गिरावट आ रही है। माइनस 5 से अधिक तापमान जा रहा है।

एडीसी राहुल जैन ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दूसरे दिन स्पीति प्रशासन की ओर से छह सदस्यीय मैसेंजर टीम कुंजुम दर्रे से चंद्रताल टेंट कैंप के लिए दोपहर ढाई बजे भेजी गईं जोकि शाम 6.45 बजे पहुंच गए थे। मैसेंजर टीम 7 किलीमीटर बर्फ में पहाड़ क्रॉस करके गई है।

मनाली से कुल्लू सड़क छोटे वाहनों के लिए खोली, 2000 से ज्यादा वाहन सुरक्षित निकाले

 

इस मैसेंजर टीम में पांगमो गांव से गायलसन और तेंजिन नामका, हल गांव से नामग्याल और छेरिंग, लोसर गांव जेई टशी केशग और केषांग पलजोर शामिल है। इनके पास सैटेलाइट फोन भी दिया गया है।

चंद्रताल में सभी लोग सुरक्षित हैं। दूसरे दिन रात को 10 बजे तक सड़क खोलने का कार्य किया गया है। भारी बर्फबारी के कारण पैदल भी फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करना मुश्किल भरा है।

हिमाचल मौसम अपडेट : तीन दिन के बाद फिर भारी बारिश का अलर्ट

ऑपरेशन के तीसरे दिन बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे से सड़क खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। काजा से समुदो मार्ग अभी बहाल नहीं हो पाया है। मार्ग बहाल करने का कार्य तीव्र गति से चला हुआ है।

एडीसी राहुल जैन ने बताया कि हमें आशंका है कि बातल में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं इसलिए स्थानीय युवकों की टीम बातल में रेकी करने के लिए आज सुबह भेजी गई है। हमारा लक्ष्य है कि आज चंद्रताल तक पहुंचने का है ताकि लोग रेस्क्यू आज ही किया जाए।

मंडी : नुकसान का जायजा लेने सराज पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
रेस्क्यू ऑपरेशन में ये हैं शामिल

एसडीएम हर्ष नेगी, तहसीलदार भूमिका जैन, नायब तहसीलदार प्रेम चंद, SHO संजय कुमार, टीएसी सदस्य वीर भगत, लोसर महिला मंडल भोजन व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं। इसके साथ ही आईटीबीपी, बीआरओ, स्थानीय लोगों में छेवांग लिदांग गांव से, गोंपो क्यूलिग गांव से अमित मंडाला आदि शामिल है।

तेलिंग नाले से पागल नाले के बीच फंसे 140 लोग सुरक्षित रेस्क्यू

 

हिमाचल के स्कूलों में मानसून ब्रेक का बदला शेड्यूल, यहां पढ़ें डिटेल 

 

Video : शिमला जिला के कोटखाई में गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग, लाखों का नुकसान 

 

सोलन के शामती में बादल फटा, चपेट में आए दो मकान, करोड़ों का नुकसान 

 

हिमाचल सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, आपातकालीन स्थिति में करें कॉल

 

जीवन बचाने को जोखिम में डालते हैं जान : हिमाचल पुलिस, NDRF, होमगार्ड जवानों को सलाम
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

लाहौल स्पीति में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, करीब 16 घंटे चला-250 लोग सुरक्षित निकाले

भारी बर्फबारी के चलते बारालाचा ला में फंस गए थे वाहन

केलांग। मई माह खत्म होने को है और लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। भारी बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति जिला में फंसे 250 लोगों को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन भारी बर्फबारी के बीच करीब 15 से 16 घंटे तक चला। यह  दूसरी घटना है, जिसमें काफी संख्या में पर्यटक खराब मौसम के कारण फंस गए थे। बता दें कि  बारालाचा ला की तरफ से आने वाले एक पर्यटक वाहन में सवार लोगों ने बारालाचा ला के पास लगभग 10 किलोमीटर ट्रैफिक जाम की सूचना SCP Darcha को दी।

हिमाचल में 20 बने नायब तहसीलदार, रिजल्ट किया घोषित

सूचना मिलने के बाद हेड कांस्टेबल सीता राम के नेतृत्व में एक बचाव दल बारालाचा ला की ओर रवाना हुआ।  इस दल में कांस्टेबल रविशंकर, राजेंद्र,विनोद और एसपीओ  (SPO) तेनजि शामिल थे। दल मौके पर पहुंचा तो  वहां पर जिंग जिंग बार बीआरओ 70 आरसीसी के मेजर रविशंकर के नेतृत्व में बीआरओ का बचाव दल भी मौके पर मौजूद था। लगभग 300 से 400 बड़े वाहन (HMV), करीब 80 से 90 छोटे चोपहिया वाहन (LMV), 30 से 40 बाइकर्स ट्रैफिक जाम के कारण फंसे हुए थे।

इस बीच लाहौल होटलियर एसोसिएशन, ईको (Eco) टूरिज्म सोसायटी व माउंटेन जर्नीज़, जिस्पा का‌ बचाव दल भी मौका पर पहुंचा व दो अन्य पुलिस बचाव दल भी केलांग से बारालाचा ला पहुंचे। जिला पुलिस के जवान, BRO कर्मयोगियों, लाहौल होटलियर एसोसिएशन, ईको (Eco) टूरिज्म सोसायटी व माउंटेन जर्नीज़ जिस्पा के बचाव दल ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया और  एलएमवी (LMV) गाड़ियों को बारालाचा से निकाल कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। आरएमओ 809 एएमआईआर (RMO 809 AMIR) ने फंसे वाहनों में लगभग 130 मरीजों का आकलन किया और आवश्यक दवाएं दीं।

जरा ध्यान दें : मंडी से पंडोह फोरलेन रात को तीन घंटे रहेगा बंद

 

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
भारी बर्फबारी के बावजूद लाहौल स्पीति पुलिस के अधिकारियों, बीआरओ के कर्मयोगियों और लाहौल होटलियर एसोसिएशन, Eco टूरिज्म सोसायटी व माउंटेन जर्नीज़, जिस्पा की बचाव टीम ने अपनी सुरक्षा और आराम की परवाह किए बिना फंसे हुए लोगों की सहायता की।  करीब 15-16 घंटों तक चले बचाव कार्य में अधिकतम  गाड़ियों को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है, जिससे लगभग 250 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

कुछ HMV बारालाचा पास पर फंसे हुए हैं, जिन्हें भारी बर्फबारी और ठंडे तापमान के कारण रात के दौरान निकाला नहीं जा सका है। शेष फंसे  HMV वाहनों को निकालने के लिए  बचाव कार्य प्रातः आरंभ किया गया है।
लाहौल स्पीति पुलिस ने मौका पर पहुंचे लाहौल होटलियर एसोसिएशन, ईको (Eco) टूरिज्म सोसायटी व माउंटेन जर्नीज़ के सदस्यों की इस बचाव कार्य के लिए आगे आने व खुद के जीवन की परवाह किए बिना बचाव कार्य को पूरा करने में स्थानीय पुलिस व BRO की सहायता करने के लिए प्रशंसा की है और आभार व्यक्त किया है।

एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने जिला में आने वाले पर्यटकों से जिला प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा मौसम के मद्देनजर समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने का आग्रह किया है। पिछले सप्ताह में यह‌ इस प्रकार की दूसरी घटना है, जिसमें काफी संख्या में पर्यटक खराब मौसम के कारण फंस गए थे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव मुश्तैद है। फिर भी आप सभी से जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा जारी निर्देशों की पालना कर सहयोग देने का निवेदन किया जाता है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।

हरिपुर रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री के पैतृक गांव बैह ढोंटा के निवासी

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Lahoul Spiti State News

लाहौल स्पीति : बर्फबारी के चलते फंसे 9 मजदूर निकाले, साढ़े सात घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

दारचा शिंकुला रोड का है मामला

केलांग। हिमाचल के लाहौल स्पीति में बर्फबारी के चलते फंसे मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इसमें पुलिस चौकी दारचा के पुलिसकर्मियों और रारिक गांव के छेरिंग जिग्मे का अहम योगदान रहा।

बता दें कि 19 अप्रैल की रात करीब 10 बजे पुलिस पोस्ट दारचा को सूचना मिली कि दारचा शिंकुला रोड पर बीआरओ की लोकेशन 18 किलोमीटर के पास 9 मजदूर फंसे हुए हैं।

धर्मशाला बस अड्डे पर सजी रह गईं इलेक्ट्रिक बसें, नहीं हो पाया शुभारंभ

मजदूरों के पास न ही कोई हीटिंग उपकरण उपलब्ध है, जिनकी मदद से वे वहां पर रात काट पाए। जिस इलाके में वे फंसे हैं, वहां पर हिमस्खलन आने की भी संभावना है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी दारचा से पुलिस टीम अपने निजी वाहन से मौके के लिए रवाना हुई।

रारिक पहुंचकर उन्होंने पाया कि वाहन का आगे जाना संभव नहीं है, जिस पर उन्होंने रारिक गांव के किसी व्यक्ति की मदद लेने की सोची, जिसकी मदद से वे वहां से आगे जा सकें।

Breaking : हिमाचल सरकार ने बदले तहसीलदार, किसको कहां भेजा देखें

इस पर छेरिंग जिग्मे नाम के शख्स ने अपना 4 बाई 4 कैंपर पुलिस को मुहैया कराया और खुद पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू के लिए आगे बढ़ा। लोकेशन 18 किलोमीटर पर पहुंचने के बाद उक्त पुलिस टीम को पता चला कि मजदूर यहां से 2 किलोमीटर आगे फंसे हुए हैं और वाहन का वहां पहुंचना संभव नहीं है।

ऐसे में पुलिस टीम ने अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए वहां से आगे पैदल चलना ही उचित समझा। कड़ी मशक्कत और जद्दोजहद के बाद पुलिस टीम मजदूरों तक पहुंची तो पाया कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें तुरंत रेस्क्यू कर सकुशल पालोमो लाया गया। पुलिस टीम को इस बचाव कार्य में करीब साढ़े सात घंटे लगे।

हिमाचल : 80 पदों पर होगी भर्ती, 17 हजार रुपये मिलेगा न्यूनतम वेतन

यह बचाव कार्य सुबह 5:30 बजे पूरा किया गया। आपात स्थिति में या कोई संबंधित जानकारी प्राप्त करने व देने हेतु जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 94594 61355 या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष 89880 92298 के फोन नंबर पर सम्पर्क करें। यह जानकारी एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने दी।

HPU में 20 और 21 अप्रैल को अवकाश घोषित-जानिए कारण

शिमला : राष्ट्रपति के काफिले के लिए रोकी एंबुलेंस, 20 मिनट तक मरीज सहित खड़ी रही

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें