Categories
Top News SPORTS NEWS State News

IPL-2024 : दिल्ली कैपिटल्स व मुंबई इंडियन, LSG vs GT के बीच मुकाबला आज- जानें पिच रिपोर्ट

पहला मुकाबला DC और MI के बीच खेला जाएगा

नई दिल्ली। आईपीएल-2024 (IPL-2024) में आज यानी रविवार दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच साढ़े तीन बजे शुरू होगा।

वहीं, दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाम साढ़े सात बजे भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 (IPL-2024) के अब तक के मुकाबलों की बात करें तो मुंबई इंडियन अभी एक भी मैच नहीं जीत सकी है। तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

 

हिमाचल में घर बनाना हुआ और महंगा, सरिया के दामों में हुई बढ़ोतरी

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) तीन में से दो मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। गुजरात टाइटंस (GT) चार में से 2 मैच जीतकर 7वें और दिल्ली 4 में से एक मैच जीतकर 9वें नंबर पर है। ऐसे में IPL 2024 का यह मुकाबला रोचक हो सकता है। क्योंकि दिल्ली और मुंबई अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। दोनों की टीमें मैच जीतकर प्रदर्शन सुधारने की कोशिश में रहेंगी।

वानखेड़े स्टेडियम में IPL-2024 का पिछला मुकाबला मुंबई इंडियन और राजस्थान रॉयल के बीच खेला गया था। राजस्थान रायल ने टॉस जीता था और गेंदबाजी चुनी थी। मुंबई की टीम 125 रन ही बना सकी थी।

कांगड़ा : भडियाड़ा में घर से 103 पेटी अवैध शराब बरामद, शैड में थीं रखी

 

कप्तान हार्दिक पांडेय ने सबसे अधिक 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाए थे। राजस्थान ने 6 विकेट से मैच जीता था। मुंबई की तरफ से आकाश मधवाल ने तीन विकेट और के मफाका ने एक विकेट लिया था।

अगर आईपीएल में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अभी तक 33 मुकाबले हुए हैं। इसमें मुंबई ने 18 मैच जीते हैं और दिल्ली ने 15 मैच में जीत दर्ज की है।

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग-11 की बात करें तो इसमें पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, रसिख डार, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार शामिल हो सकते हैं।

मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल शामिल हो सकते हैं।

 

हिमाचल में HAS, तहसीलदार, पंचायत अधिकारी सहित इन पदों पर निकली भर्ती-करें आवेदन

 

वहीं, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में IPL 2024 का पिछला मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब के बीच खेला गया था। इसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 199 रन बनाए थे। डी कॉक ने सर्वाधिक 54, राहुल ने 15, स्टोनिस ने 19 , पूर्ण ने 42 और कुनाल पांडये ने 43 रन बनाए थे।

पंजाब की टीम 178 रन ही बना सकी थी और 21 रन से हारी थी। लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से एम खान ने दो और मयंक यादव ने तीन विकेट ली थीं। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी।

 

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी/दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव शामिल हो सकते हैं।

गुजरात टाइटंस में शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/डेविड मिलर, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे शामिल हो सकते हैं।

 

आज का राशिफल : 7 अप्रैल रविवार को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें

 

बता दें कि मुंबई वानखेड़े स्टेडियम टी-20 क्रिकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहता है। बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। विशेषज्ञों के अनुसार डे मैच होने के चलते ड्यू का कोई असर नहीं पड़ेगा।

दोपहर के मैच में एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। क्योंकि शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

चैत्र नवरात्र हो रहे शुरू : जान लें कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और विधि

 

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को मदद मिलती है। यहां पर पर गेंदबाज हावी रहते हैं। इस स्टेडियम में एक काली मिट्टी और दूसरी लाल मिट्टी की पिच है।

काली मिट्टी की पिच पर स्पिनर्स का खूब जादू चलता है। पिच पर गेंद रुक कर आती है, इससे रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लाल मिट्टी की पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है।

Kangra Breaking : चुनावी बेला में फर्जी कॉल्स से धोखाधड़ी की कोशिश, रहें अलर्ट

 

इसके चलते बल्लेबाजों को मदद मिलती है। अब यह देखना होगा कि मैच किस पिच पर खेला जाता है। अगर लाल मिट्टी पर मैच खेला जाता है तो मयंक यादव अच्छे गेंदबाज साबित हो सकते हैं। (IPL-2024)

हिमाचल : पोस्ट कोड 1025, 1036 और 1072 के तहत आवेदन करने वाले दें ध्यान 

हिमाचल : 10 अप्रैल को सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ, यह रहेगा असर
‘अली’ पर बयान देकर कानूनी पचड़े में फंसे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री, मांगी माफी

पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें
हिमाचल राज्यसभा चुनाव : पर्ची सिस्टम से रिजल्ट को चुनौती, हाईकोर्ट में याचिका दायर

HPPSC : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी

महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसा : मुफ्त सिलाई मशीन योजना का ऐसे उठाएं लाभ

हिमाचल के चंबा में आया भूकंप, मंडी और कांगड़ा में भी महसूस हुए झटके, 5.3 रही तीव्रता

हिमाचल : एक जून को राजपत्रित अवकाश घोषित, 19 अप्रैल, 20 और 25 मई को इन्हें छुट्टी
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Top News SPORTS NEWS KHAS KHABAR

IPL-2024 : आज भिड़ेंगी सनराइजर्स हैदराबाद और CSK की टीम- जानें पिच का मिजाज

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा मैच

नई दिल्ली। आईपीएल-2024 (IPL-2024) के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी। मैच रात साढ़े 7 बजे शुरू होगा।

यह वही ग्राउंड है, जहां पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। लेकिन, आज होने वाले मैच में एक बात यह अलग है कि मैच काली मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा।

हिमाचल : 10 अप्रैल को सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ, यह रहेगा असर

 

पिछला मैच लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला गया था। विशेषज्ञों के अनुसार पिच सूखी सतह लग रही है। ऐसे में परिणाम पिछले मैच से अलग हो सकते हैं।

अगर पुराने मैच के रिकॉर्ड देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी दिख रहा है। आईपीएल (IPL) के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मैच खेले हैं। इसमें 15 मैच चेन्नई ने जीते हैं और हैरादबाद ने 5 मैच जीते हैं।

Breaking : हिमाचल में HAS, तहसीलदार, पंचायत अधिकारी सहित इन पदों पर निकली भर्ती-करें आवेदन

 

हालांकि, आज सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाले IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान नहीं खेल रहे हैं। यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए झटके वाली हो सकती है। पहले ही मैच में मुस्तफिजुर रहमान चार विकेट झटकी थीं। बाकी मैचों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।

इस मैदान में मुंबई इंडियन के साथ था पिछले मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद पर IPL का पिछला मुकाबला मुंबई इंडियन के साथ खेला था। सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन बनाए थे।

इसमें मयंक अग्रवाल ने 11, ट्रैविस हेड ने 24 गेंद पर 62, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63, एडेन मार्करम ने 28 गेंद पर 42 और हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर 80 रन बनाए थे। मुंबई इंडियन की टीम ने 246 रन बनाए थे।

सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुक्खू को भेजा मानहानि का कानूनी नोटिस- 5 करोड़ का दावा

 

सनराइजर्स हैदराबाद के जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने दो विकेट झटकी थीं। शाहबाज अहमद ने एक विकेट ली थी। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन फॉर्म में दिख रहे हैं।

HPPSC : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी

 

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली 32 टीमों ने मैच जीते हैं। रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करते हुए 40 मैच जीते गए हैं।

टॉस हारने वाली 47 टीमों ने मैच जीते हैं और जीतने वाली 25 टीमों ने मैच जीते हैं। इस मैदान में पर हाईस्ट स्कोर 277 और लो 80 रहा है। ऐसे में अनुमान है कि आज टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनेगी।

यह हो सकती है प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर- महीश थीक्षाना/मथीशा पथिराना हो सकते हैं।

शिमला : हरियाणा सर्किट हाउस के पास सोई थी 3 वर्षीय बच्ची, सरकारी गाड़ी ने कुचला

 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट प्लेइंग 11 में हो सकते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर- वाशिंगटन सुंदर/उमरान मलिक हो सकते हैं।

हिमाचल के चंबा में आया भूकंप, मंडी और कांगड़ा में भी महसूस हुए झटके, 5.3 रही तीव्रता

 

कांगड़ा : आचार संहिता के बीच सरकारी स्कूल में शराब की खेप बरामद
बद्दी : प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी पत्नी, गुस्साए पति ने उठाया खौफनाक कदम

महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसा : मुफ्त सिलाई मशीन योजना का ऐसे उठाएं लाभ

पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें

हिमाचल : एक जून को राजपत्रित अवकाश घोषित, 19 अप्रैल, 20 और 25 मई को इन्हें छुट्टी

ज्वालामुखी : मझीण में पति की मौत के बाद महिला से मारपीट- स्टोर रूम में रखा कैद
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24