Categories
Top News SPORTS NEWS State News

IPL-2024 : दिल्ली कैपिटल्स व मुंबई इंडियन, LSG vs GT के बीच मुकाबला आज- जानें पिच रिपोर्ट

पहला मुकाबला DC और MI के बीच खेला जाएगा

नई दिल्ली। आईपीएल-2024 (IPL-2024) में आज यानी रविवार दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच साढ़े तीन बजे शुरू होगा।

वहीं, दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाम साढ़े सात बजे भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 (IPL-2024) के अब तक के मुकाबलों की बात करें तो मुंबई इंडियन अभी एक भी मैच नहीं जीत सकी है। तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

 

हिमाचल में घर बनाना हुआ और महंगा, सरिया के दामों में हुई बढ़ोतरी

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) तीन में से दो मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। गुजरात टाइटंस (GT) चार में से 2 मैच जीतकर 7वें और दिल्ली 4 में से एक मैच जीतकर 9वें नंबर पर है। ऐसे में IPL 2024 का यह मुकाबला रोचक हो सकता है। क्योंकि दिल्ली और मुंबई अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। दोनों की टीमें मैच जीतकर प्रदर्शन सुधारने की कोशिश में रहेंगी।

वानखेड़े स्टेडियम में IPL-2024 का पिछला मुकाबला मुंबई इंडियन और राजस्थान रॉयल के बीच खेला गया था। राजस्थान रायल ने टॉस जीता था और गेंदबाजी चुनी थी। मुंबई की टीम 125 रन ही बना सकी थी।

कांगड़ा : भडियाड़ा में घर से 103 पेटी अवैध शराब बरामद, शैड में थीं रखी

 

कप्तान हार्दिक पांडेय ने सबसे अधिक 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाए थे। राजस्थान ने 6 विकेट से मैच जीता था। मुंबई की तरफ से आकाश मधवाल ने तीन विकेट और के मफाका ने एक विकेट लिया था।

अगर आईपीएल में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अभी तक 33 मुकाबले हुए हैं। इसमें मुंबई ने 18 मैच जीते हैं और दिल्ली ने 15 मैच में जीत दर्ज की है।

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग-11 की बात करें तो इसमें पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, रसिख डार, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार शामिल हो सकते हैं।

मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल शामिल हो सकते हैं।

 

हिमाचल में HAS, तहसीलदार, पंचायत अधिकारी सहित इन पदों पर निकली भर्ती-करें आवेदन

 

वहीं, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में IPL 2024 का पिछला मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब के बीच खेला गया था। इसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 199 रन बनाए थे। डी कॉक ने सर्वाधिक 54, राहुल ने 15, स्टोनिस ने 19 , पूर्ण ने 42 और कुनाल पांडये ने 43 रन बनाए थे।

पंजाब की टीम 178 रन ही बना सकी थी और 21 रन से हारी थी। लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से एम खान ने दो और मयंक यादव ने तीन विकेट ली थीं। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी।

 

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी/दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव शामिल हो सकते हैं।

गुजरात टाइटंस में शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/डेविड मिलर, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे शामिल हो सकते हैं।

 

आज का राशिफल : 7 अप्रैल रविवार को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें

 

बता दें कि मुंबई वानखेड़े स्टेडियम टी-20 क्रिकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहता है। बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। विशेषज्ञों के अनुसार डे मैच होने के चलते ड्यू का कोई असर नहीं पड़ेगा।

दोपहर के मैच में एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। क्योंकि शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

चैत्र नवरात्र हो रहे शुरू : जान लें कलश स्थापना शुभ मुहूर्त और विधि

 

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को मदद मिलती है। यहां पर पर गेंदबाज हावी रहते हैं। इस स्टेडियम में एक काली मिट्टी और दूसरी लाल मिट्टी की पिच है।

काली मिट्टी की पिच पर स्पिनर्स का खूब जादू चलता है। पिच पर गेंद रुक कर आती है, इससे रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लाल मिट्टी की पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है।

Kangra Breaking : चुनावी बेला में फर्जी कॉल्स से धोखाधड़ी की कोशिश, रहें अलर्ट

 

इसके चलते बल्लेबाजों को मदद मिलती है। अब यह देखना होगा कि मैच किस पिच पर खेला जाता है। अगर लाल मिट्टी पर मैच खेला जाता है तो मयंक यादव अच्छे गेंदबाज साबित हो सकते हैं। (IPL-2024)

हिमाचल : पोस्ट कोड 1025, 1036 और 1072 के तहत आवेदन करने वाले दें ध्यान 

हिमाचल : 10 अप्रैल को सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ, यह रहेगा असर
‘अली’ पर बयान देकर कानूनी पचड़े में फंसे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री, मांगी माफी

पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें
हिमाचल राज्यसभा चुनाव : पर्ची सिस्टम से रिजल्ट को चुनौती, हाईकोर्ट में याचिका दायर

HPPSC : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी

महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसा : मुफ्त सिलाई मशीन योजना का ऐसे उठाएं लाभ

हिमाचल के चंबा में आया भूकंप, मंडी और कांगड़ा में भी महसूस हुए झटके, 5.3 रही तीव्रता

हिमाचल : एक जून को राजपत्रित अवकाश घोषित, 19 अप्रैल, 20 और 25 मई को इन्हें छुट्टी
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest SPORTS NEWS Kangra State News

धर्मशाला : मैच से 6 घंटे पहले भारी मालवाहक वाहनों की एंट्री होगी बंद, ये रहेगा ट्रैफिक प्लान

क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते 28 अक्टूबर तक जारी रहेगी ये व्यवस्था

धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है।

जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने एक आदेश जारी कर बताया कि धर्मशाला में होने वाले इन मैचों के दौरान लोगों को आवाजाही में किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

लुहणू मैदान में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी

डीसी ने बताया कि मैच से 6 घंटे पहले सीमेंट, सरिया, रेत-बजरी आदि ले जाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही धर्मशाला शहर में बंद कर दी जाएगी।

मैच समाप्त होने तक इन बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। हालांकि रूटीन में चलने वाली इस रूट की बसों और आवश्यक सेवाएं देने वाली गाड़ियों पर यह नियम लागू नहीं होगा।

Breaking : हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन 56 पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया

जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि ट्रैफिक प्लान की यह व्यवस्था धर्मशाला शहर में 7, 10, 17, 22 और 28 अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के मैचों के दौरान लागू रहेगी।

उन्होंने बताया कि कांगड़ा, गगल की ओर से धर्मशाला जाने के लिए चौतडू-शीला रोड से प्रवेश और धर्मशाला से वाया सकोह निकासी की व्यवस्था होगी।

हिमाचल के इस बैंक में निकली चालक के पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें आवेदन

उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं देने वाले वाहनों पर इस दौरान आवाजाही को लेकर ऐसी कोई भी रोक नहीं होगी। उन्होंने शहर के लोगों और मैच देखने आने वाले दर्शकों से भी इस दौरान व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है।

 

हिमाचल : एपीएल राशनकार्ड धारकों के चावल का कोटा बढ़ा, अब मिलेंगे छह किलो

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस शुल्क में की बढ़ोतरी, अधिसूचना जारी

हिमाचल : मनाली में लापता दिल्ली के पर्यटक का शव गहरी खाई में मिला