Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा जिला में डायरिया की दस्तक, प्रशासन अलर्ट- लिए पानी के सैंपल

शीला चौक, पासू और भटेड़ गांव में मामले आए सामने

धर्मशाला/हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला के बाद अब कांगड़ा जिला में डायरिया ने चिंता में डाल दिया है। धर्मशाला तहसील के शीला चौक, पासू और भटेड़ गांवों में डायरिया के कुछ मामले सामने आए हैं। मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य महकमें की टीम को भी मौके पर भेजा गया है।

सजा काट चुका है जसूर में पकड़ा एक नशा तस्कर, दूसरा था वांछित

डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि धर्मशाला तहसील के शीला चौक, पासू और भटेड़ गांवों में डायरिया के कुछ मामले आने के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था। विभाग के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर लोगों की जांच और प्रभावितों को तत्काल उपचार सुविधा उपलब्ध कराई है। हर घर जाकर लोगों की जांच के साथ ही इससे निपटने के लिए दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि घरों से लिए गए पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और स्टोर किए गए पानी को फेंक दिया गया है।

बजट 2023-24 : एकलव्य स्कूलों में 38,800 शिक्षकों व कर्मियों की होगी भर्ती

 

वहीं, धर्मशाला की एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने भी प्रभावित गांवों में जाकर स्थिति का जायजा लिया, वहां लोगों से बातचीत की और प्रभावितों का कुशलक्षेम जाना। कांगड़ा डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए पासू स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र चौबीसों घंटे खुला रहेगा और वहां एंबुलेंस वाहन भी तैनात किया गया है। प्रत्येक घर में क्लोरीन गोलियों का वितरण किया जा रहा है।

बजट 2023-24 : कारोबार में पहचान पत्र के तौर पर PAN मान्य, बनेंगे 50 नए एयरपोर्ट

 

डीसी ने बताया कि स्थिति पर नजर रखने के लिए खंड स्तर पर रैपिड एक्शन टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा जल शक्ति विभाग को जिले में हर उपमंडल में जल स्रोतों के रैंडम सैंपल लेकर स्वच्छता मानकों पर जांचने को कहा है। पानी के टैंकों और अन्य स्रोतों में क्लोरीन और ब्लीचिंग पाउडर डालने का काम किया जा रहा है। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के जरिए लोगों को डायरिया से बचाव और अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी व्यक्ति को डायरिया से संबंधित लक्षण दिखें तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि जांच और उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैयार हैं।

UPSC: सिविल सर्विसेज एग्जाम व IFS को लेकर नोटिफिकेशन जारी-पढ़ें खबर

 

डीसी कांगड़ा ने कहा कि सर्दियों की बारिश के बाद अमूमन डायरिया के मामले सामने आते हैं। प्रदूषित जल और गंदगी डायरिया के मुख्य कारणों में से एक हैं। उन्होंने जिले के लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान देते हुए जल स्रोतों और पानी के टैंक को साफ रखें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मुख्य स्रोतों पर जल की स्वच्छता के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं लोग भी अपने घरों में जल भंडारण के पात्रों को साफ रखें और यदि लम्बे समय से पानी स्टोर किया गया है तो उसे फेंक कर टंकियों की सफाई कर लें।

वीके तिवारी होंगे हिमाचल वन विभाग के नए बॉस-आदेश जारी

 

सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि जिला में जल जनित रोगों से लोगों के बचाव को स्वास्थ्य विभाग के पुख्ता प्रबंध हैं। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं। डॉ. गुरदर्शन ने डायरिया से बचाव के उपाय बताते हुए लोगों को पानी उबाल कर (कम से कम 10 मिनट तक उबला हुआ) पीने की सलाह दी है। इसके अलावा करीब 20 लीटर पानी में 0.5 ग्राम की क्लोरीन की एक गोली घोल कर 1 घंटे बाद उस पानी को पिया जा सकता है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि शौच के उपरांत हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं और नाखून साफ रखें। बिना ढके रखी और मक्खियां लगी खाने-पीने की चीजों का सेवन न करें। खुले में शौच व उल्टी न करें। जल स्रोतों के पास शौच न करें न ही कपड़े धोएं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन जल स्रोतों का पानी न पिएं जहां का पानी दूषित पाया गया हो अथवा प्रयोग में न आता हो। दस्त लगने पर ओआरएस का घोल और जिंक की गोली का प्रयोग करें तथा तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान जाएं।

नायब तहसीलदार के 69 आवेदन रद्द, कहीं आपका तो नहीं नाम-पढ़ें 

 

उधर, हमीरपुर डीसी देबश्वेता बनिक ने बताया कि नादौन उपमंडल के जोल सप्पड़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डायरिया के मामलों में अब काफी कमी आई है और स्थिति नियंत्रण में हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बुधवार को भी क्षेत्र के गांवों में स्क्रीनिंग जारी रखी। इस दौरान 26 लोगों में डायरिया के लक्षण पाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें अभी तक 57 गांवों में लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी हैं। स्क्रीनिंग के दौरान पाए गए मामलों की कुल संख्या 999 तक पहुंच गई है, लेकिन इनमें से केवल दो लोग ही अस्पताल में उपचाराधीन हैं। अन्य लोगों को घर पर ही पर्याप्त दवाइयां और ओआरएस के पैकेट उपलब्ध करवाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

सीएम सुक्खू के गृह क्षेत्र में फैला डायरिया, स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट पर

राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने किया दौरा

हमीरपुर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन को कुछ गांवों में डायरिया फैला है। डायरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मंगलवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों, जल शक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नादौन विधानसभा क्षेत्र के डायरिया प्रभावित गांवों का दौरा किया और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों का हाल-चाल पूछा और कुनाह खड्ड में पेयजल योजनाओं का निरीक्षण भी किया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

शिमला शहर में पानी के दामों में बढ़ोतरी पर भाजपा उग्र-दी यह चेतावनी 

गांव जोल सप्पड़, हार, नियाटी, बन्न और अन्य गांवों में प्रभावित लोगों का कुशलक्षेम जानने के साथ ही सुनील शर्मा बिट्टू ने बताया कि डायरिया के प्रकोप का पता चलते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को तुरंत कड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए और उन्हें (सुनील शर्मा बिट्टू) क्षेत्र का दौरा करने को कहा। सुनील शर्मा ने कहा कि खराब मौसम के कारण हवाई उड़ान न होने से मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह तक श्रीनगर में ही हैं, लेकिन वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं और पल-पल की सूचना ले रहे हैं।

हिमाचल : शिमला में फिर चोरी हुई HRTC की बस, सोलन में मिली 

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक दवाईयां, ओआरएस के पैकेट्स और अन्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जा रही है। पेयजल की आपूर्ति के लिए टैंकर भी लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को 24 घंटे फुल अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे किसी भी तरह की समस्या आने पर तुरंत अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों से संपर्क करें। उन्होंने क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करें तथा किसी भी तरह की समस्या के बारे में तुरंत अवगत करवाएं।

 

इससे पहले सुनील शर्मा ने कुनाह खड्ड में क्षेत्र की विभिन्न पेयजल योजनाओं के पंप स्टेशनों एवं पेयजल स्रोतों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को इन योजनाओं के आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखने और प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के पारंपरिक जल स्रोतों की सफाई एवं जीर्णोद्धार के लिए भी विभागीय अधिकारी एक योजना तैयार करें। इसमें स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों का भी सहयोग लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तथा उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री स्वयं इनके प्रति बहुत संवेदनशील हैं और इन सेवाओं की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए।

 

इस अवसर पर एसडीएम अपराजिता चंदेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके शर्मा, अन्य अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी और क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

हिमाचल के इन गांवों में फैला डायरिया, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट-भेजी टीम

130 लोगों को दवाइयां आदि बांटी

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैल के तहत पड़ते करीब 9 गांवों में दस्त रोग (डायरिया) फैला है। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। विभाग ने टीम बनाकर प्रभावित क्षेत्रों में भेजी है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैल के अंतर्गत आने वाले कुछ गांवों नियाटी, शंकर, थाई, जंदली  राजपूता,  जंदली  गुजरा, वन, देही, ठपर  व रंगस  में दस्त रोग (डायरिया) फैलने की सूचना मिली है।

मंडी: अग्निवीर लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट-ये रहे सफल

सूचना मिलते ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी के डॉक्टर संजय जगोता की  नेतृत्व में टीम इन क्षेत्रों में भेजी गई है। बीएमओ नादौन डॉक्टर केके शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ इस क्षेत्र में लोगों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और प्रभावित लोगों को जरूरी चिकित्सीय सुविधाएं
उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस क्षेत्र में लगभग 130 लोगों को आवश्यक दवाइयां एवं स्वास्थ्य संबंधित सलाह उपलब्ध करवाई है। इन क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता व  स्वास्थ्य कार्यकर्ता की देखरेख में लगातार दस्त रोग (डायरिया) से प्रभावित लोगों से संपर्क किया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि सभी संक्रमित लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा उनके घर पर ही प्राप्त हों।

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य से उठाई मांग- बेलदार का पदनाम हो कंडक्टर

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने लोगों को यह सलाह दी है कि जब तक इस रोग पर पूर्ण रूप से नियंत्रण नहीं कर लिया जाता, तब तक वह अपने घरों में पानी उबालकर ही पीएं, कच्चे व  अधिक पके फल सब्जियां न खाएं, बिना ढके हुई मिठाईयां या अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन न करें। हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। दस्त रोग से प्रभावित होने पर मल एवं
उल्टी द्वारा शरीर से निकले अवशेष का  शौचालय में निपटारा करें।

दस्त रोग की स्थिति में संबंधित क्षेत्र की आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें।  गांव के अंदर सभी लोगों को क्लोरीन की गोलियां भी बांटी  जा रही हैं, ताकि पीने के पानी में गोली मिलाकर उसे पीने योग्य बनाना सुनिश्चित कर पाएं। इसके साथ साथ ही प्रभावित क्षेत्र में ओआरएस के  पैकेट का वितरण भी किया गया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें