Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : कैबिनेट मंत्रियों को अलॉट हुए कमरे और गाड़ियां, किसको क्या मिला जानें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सात मंत्रियों को सचिवालय में बैठने के लिए कमरे और गाड़ियां भी अलॉट कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पुणे से लौटने के बाद एक-दो दिन में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। सोमवार को सप्ताह के पहले वर्किंग-डे से प्रदेश में नव-निर्वाचित मंत्री अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

हिमाचल कैबिनेट विस्तार के साथ आम आदमी को महंगाई का झटका 

वरिष्ठ मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को सचिवालय में 123 नंबर कमरा अलॉट हुआ है। चंद्र कुमार कमरा नंबर 115 में बैठेंगे। हर्षवर्धन चौहान को 131 नंबर कमरा अलॉट हुआ है। जगत सिंह नेगी कमरा नंबर 219, रोहित ठाकुर 221, अनिरुद्ध सिंह 321 और विक्रमादित्य सिंह कमरा नंबर 328 में बैठेंगे।

शपथ लेने के बाद मंत्री अनिरुद्ध सिंह, हर्षवर्धन चौहान, रोहित ठाकुर, चंद्र कुमार सचिवालय पहुंचकर अपने कमरे में बैठे। इस अवसर पर उनके समर्थक भी भारी संख्या में सचिवालय में जुटे।

हिमाचल कैबिनेट विस्तार में सामने आई कांग्रेस की फूट : भाजपा 

गाड़ियों की बात करें तो राज्य सरकार ने इन सभी मंत्रियों को फॉर्च्यूनर गाड़ी दी है। मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को HP-07E-0005 नंबर गाड़ी दी गई है। चंद्र कुमार को HP 07 B-0001, हर्षवर्धन चौहान को HP07H-0001 नंबर गाड़ी अलॉट हुई है।

वहीं, जगत सिंह नेगी को HP07-0007, रोहित ठाकुर को HP07H-0006, अनिरुद्ध सिंह को HP07G-0004 और मंत्री विक्रमादित्य सिंह को HP07A-0001 नंबर गाड़ी अलॉट हुई है।

कैबिनेट विस्तार से संतुलन नहीं बना पाए सुक्खू : जयराम ठाकुर

मंत्री बनने के बाद आप सभी की नजरें इनको दिए जाने वाले विभागों पर रहेंगी। सूत्रों के अनुसार हर्षवर्धन चौहान को स्वास्थ्य महकमा दिया जा सकता है। कर्नल शांडिल को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मिल सकता है।

विक्रमादित्य सिंह को लोक निर्माण विभाग या उद्योग विभाग का जिम्मा सौंपा जा सकता है। मंत्री अनिरुद्ध सिंह को शहरी विकास की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। चंद्र कुमार को शिक्षा और रोहित ठाकुर को कृषि और बागवानी दिया जा सकता है। जगत सिंह नेगी को जनजातिय विकास और विधि का दायित्व सौंपा जा सकता है।

हिमाचल कैबिनेट विस्तार : सीएम सुक्खू बोले – मेरिट के आधार पर बनाए गए मंत्री 

सिरमौर : खड़कोली के पास खाई में गिरी कार, दो की मौत-दो घायल 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

Breaking प्रो. चंद्र कुमार बने प्रोटेम स्पीकर, नव निर्वाचित सदस्यों को धर्मशाला में दिलाएंगे शपथ

शिमला। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक चंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. चंद्र कुमार नव निर्वाचित सदस्यों को धर्मशाला में शपथ दिलाएंगे. चंद्र कुमार कांगड़ा जिला के जवाली विधानसभा क्षेत्र से छठी बार जीत कर आए हैं. चंद्र कुमार सबसे पहले 1982 में विधायक बने थे, जब ठाकुर रामलाल हिमाचल के मुख्यमंत्री होते थे. उसके बाद वह 1985, 1993, 1998 और 2003 में भी जीत कर आए तथा इसके बाद लोकसभा चले गए थे. विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में होगा.

हिमाचल : विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज, गैर जमानती वारंट जारी

गौर रहे कि जब नई विधानसभा गठित होती है तो विधानसभा में सबसे अधिक समय गुजारने वाले सदस्य या निर्वाचित सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है. सत्तारूढ़ दल प्रोटेम स्पीकर का नाम राज्यपाल के पास भेजता है. इसके बादप्रोटेम स्पीकर को नियुक्त किया हैं, जो नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाता है.

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें