Categories
Top News Himachal Latest Sirmaur

नशे के कारोबार पर सिरमौर पुलिस का बड़ा एक्शन, व्हाट्सएप नंबर जारी

नशा तस्करों के खिलाफ अपनाई जाएगी जीरो टोलरेंस की नीति

 

नाहन। हिमाचल की सिरमौर जिला पुलिस ने नशे के कारोबार पर तगड़ी चोट की तैयारी कर ली। पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत आने वाली पचायतों को 16 बीटों में बांटने के साथ व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। नंबर से संदेश या कॉल के माध्यम से सीधा पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर के पास शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।.

‘सुख’ की सरकार में दुखी चंगर क्षेत्र की 11 पंचायतों के बाशिंदे, धरने की तैयारी

 

बता दें कि समाज में बढ़ रही नशे की कुरीतियों को रोकने के लिए पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत आने वाली पचायतों को 16 बीटों में बांटा गया है तथा प्रत्येक बीट में उस क्षेत्र के स्थानीय लोगों, पंचायत के पदाधिकारियों, स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को सम्मिलित करके बीट कमेटियां का गठन किया गया है।

इसी कड़ी में वीरवार को पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर रमण कुमार मीणा की अध्यक्षता में उक्त गठित की गई सभी 16 बीटों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा कि आज के समय में युवाओं द्वारा मादक पदार्थों का सेवन समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है और समाज का एक बड़ा वर्ग इसकी चपेट में आ गया है। पुलिस अधीक्षक ने तेजी से फ़ैल रही नशे कि कुरूति को रोकने के लिए तथा एक नशा मुक्त समाज स्थापित करने के लिए मीटिंग में उपस्थित सदस्यों से उनके सुझाव मांगे।

 

15 मई को होगा शिमला नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के नाम का ऐलान

मीटिंग के दौरान प्राप्त हुए विभिन्न सुझावों के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने जिला सिरमौर के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों के कारोबारियों के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए उनके विरुद्ध कानून के अनुसार सख़्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए तथा इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा मामले दर्ज करने के लिए भी निर्देश जारी किए, ताकि इन अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर पूर्णत: अंकुश लगाया जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला सिरमौर से अन्य सभी पुलिस थानों में इसी प्रकार से बीट कमेटियों का गठन किया जाएगा।
मीटिंग के बाद एसपी ने मीडिया के मध्यम से सिरमौर की जनता के आग्रह किया कि वह अपने बच्चों के व्यवहार पर विशेष ध्यान दें तथा बच्चों के बदलते हुए व्यवहार को मद्देनजर रखते हुए यह भी ध्यान दें कि उनका बच्चा किस रास्ते पर जा रहा है व क्या कर रहा है।

 

हिमाचल की बेटी सीनियर कैप्टन रवीना को इंडिगो एयरलाइंस ने किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार जारी की गई DRUG FREE HIMACHAL APP के बारे में भी जानकारी दी और साथ साथ सिरमौर की जनता से नशे के कारोबारियों को पकड़वाने के लिए पुलिस का सहयोग करने के लिए आग्रह किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर 93170-82032 भी जारी किया तथा बताया कि इस नंबर माध्यम से कोई भी व्यक्ति निर्भीक हो कर नशे से संबंधित किसी भी शिकायत को व्हाट्सएप संदेश या कॉल के माध्यम से सीधा पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर के पास दर्ज करवा सकता है और बताया कि ऐसी किसी भी सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी।
इस मीटिंग में उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), आरक्षित निरीक्षक सेवा सिंह, थाना प्रभारी पुलिस थाना नाहन तथा उक्त सभी 16 बीटों के आरक्षी उपस्थित रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News KHAS KHABAR Dharam/Vastu

29 अप्रैल 2023 का राशिफल : आज क्या कहती है आपकी राशि, पढ़ें

मेष – इस राशि के जातकों के घर में करीबी रिश्तेदार के आने से माहौल अच्छा रहेगा। उपहारों का आदान-प्रदान भी होगा। व्यवहारिक कामों के बीच आपका कोई महत्वपूर्ण काम छूट सकता है। जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है। रूटीन ठीक रखें। कोई भी योजना बनाते समय अपने फैसलों को ही प्रायोरिटी पर रखें।
व्यवसाय- कारोबार में रुका हुआ काम शुरू होने की संभावना है, इसलिए कोशिश करते रहें। कागजी काम ध्यान से करें। नौकरीपेशा लोगों को बोनस या तरक्की मिलने की संभावना है। ट्यूर ट्रेवल्स के मौके मिल सकते हैं।
लव- दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी। अचानक किसी प्रिय दोस्त से मुलाकात होने से प्रसन्नता रहेगी।
स्वास्थ्य- थकान और कमजोरी से सेहत पर असर पड़ सकता है। काम के साथ सेहत का भी ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5

वृष – पैतृक संपत्ति से जुड़ी समस्या सुलझ सकती है। बड़ी परेशानी दूर होगी। घर के बड़े और अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन से मुश्किलें हल होंगी। जिससे आपको राहत मिलेगी। कुछ दिक्कतें रहेंगी। इगो और गुस्से से बचें। संबंध अच्छे रखने हैं तो बेहतर होगा छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करें।
व्यवसाय- नौकरी और बिजनेस की व्यवस्था ठीक-ठाक रहेगी। मुश्किल समस्या को सुलझा लेंगे। निवेश में दिलचस्पी बढ़ेगी। अपने नीचे काम करने वाले लोगों से संबंध अच्छे रखें। यात्रा से परहेज करें।
लव- पति-पत्नी में मनमुटाव हो सकता है। बेहतर होगा एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। लव-अफेयर के मामलों में सफलता मिलने के योग हैं।
स्वास्थ्य- रूटीन व्यवस्थित रखें। इससे सेहतमंद रहेंगे और खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3

मिथुन – संबंधों को सुधारने और मजबूत बनाने में आपका खास योगदान रहेगा। सावधानी से लिया फैसला आने वाले दिनों में फायदेमंद रहेगा। युवा अपने लक्ष्य पाने की कोशिश में रहेंगे। ग्रह स्थिति सावधान कर रही है कि स्वार्थ को खुद पर हावी न होने दें। यात्रा करने से बचें। इसमें समय बिगड़ने के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा। बच्चों का मार्गदर्शन करते रहें।
व्यवसाय- बिजनेस में मेहनत के अच्छे नतीजे मिलेंगे। मार्केटिंग में फायदा हो सकता है। बिजनेस पर्पज से यात्रा करने का मन है तो इससे फायदा हो सकता है।
लव- घर का माहौल मनोरंजक वाला रहेगा। प्रेम प्रसंग में भी मधुरता आएगी।
स्वास्थ्य- घर के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंता रहेगी। उनकी देखभाल करें और इलाज करवाएं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3

कर्क – किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी।परिवार संबंधित कोई भी आपके द्वारा लिए गए निर्णय सभी के लिए फायदेमंद साबित होंगे। अपनी किसी समस्या का भी समाधान मिलेगा। अगर प्रॉपर्टी से संबंधित कोई योजना बन रही है, तो तुरंत क्रियान्वित करें। किसी गतिविधि को लेकर अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम ना मिलने से तनाव में ना आए, और धैर्य बनाकर रखें। बच्चों की समस्याओं को भी समझे और उनका समाधान निकालें। लेनदेन संबंधी मामलों में सावधानी बरतना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसाय के लेनदेन में सावधानी रखें। अभी कार्य क्षेत्र में किसी भी बदलाव या नए काम की शुरुआत के लिए दिन ठीक नहीं है। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिशियल कार्यप्रणाली में बदलाव आने से कुछ दिक्कतें रहेंगी।
लव- पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। अपने लव पार्टनर के साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें तथा उपहार भी देना अच्छा रहेगा।
स्वास्थ्य- शारीरिक कमजोरी महसूस होगी। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को उचित देखकर चिंता रहेगी।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9

सिंह – दिन का ज्यादा समय मन मुताबिक कामों में बीताएं। इससे आप खुश रहेंगे। रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ फोन या इंटरनेट के जरीये से मेल मिलाप सुकून देगा। स्टूडेंट्स को लक्ष्य पाने में सुविधा होगी। गैर जरूरी खर्चे परेशान कर सकते हैं। थोड़ा सूझबूझ से काम ले। ध्यान रखें गुस्से में आकर आपका बना बनाया काम खराब हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य की समस्या का समाधान करने में आपकी मदद जरूरी है।
व्यवसाय- नौकरी और बिजनेस में दिक्कतें आएंगी। मुश्किल काम में घर के बड़े लोगों की सलाह लेना अच्छा रहेगा। उधार दिया पैसा समय रहते वसूल लें। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को पब्लिक प्लेस पर सावधानी रखनी चाहिए।
लव- मनोरंजक में समय बीतेगा। घर में सुखद महौल और अनुशासन रहेगा। युवाओं की दोस्ती और प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम में खुद का ध्यान रखें। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

कन्या – मेहनत से समस्या हल हो सकती है। अपने निजी कामों पर भी ध्यान दे पाएंगे। प्रॉपर्टी संबंधी कोई फैसला लेना हो तो पहले गंभीरता से विचार करें। सफलता जरूर मिलेगी। नेगेटिविटी में अपना मनोबल न गिरने दें। आपकी किसी भी परेशानी के निवारण में भाई-बहनों से मदद मिलेगी। उनसे अच्छे संबंध रखें।
व्यवसाय- बिजनेस की परेशानियों को दूर करने में अनुभवी से सलाह लेना अच्छा रहेगा। इनकम में ज्यादा सुधार नहीं हो पाएगा। गैर कानूनी कामो में दिलचस्पी न रखें, वरना बिना वजह मुश्किल में फंस सकते हैं।
लव- पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। प्रेम संबंधों परिवार की मंजूरी मिल सकती है।
स्वास्थ्य- ज्यादा काम करने के साथ थोड़ा वक्त खुद के लिए भी निकालना जरूरी है। पैरों में दर्द और सूजन की समस्या बढ़ सकती है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3

तुला – अपनी हिम्मत और काबिलियत पर भरोसा रखें। किसी भी काम को पूरी ताकत और मेहनत से करें। अच्छे नतीजे मिलेंगे। जमीन-जायदाद और निवेश जैसे कामों में व्यस्तता रहेगी। अच्छा समाचार भी मिलेगा। विपरीत परिस्थिति बनने पर शांत रहें। थोड़ा समय कुदरत के बीच और मेडिटेशन में बीताएं। सुकून मिलेगा। युवाओं को करियर संबंधित कामों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। सही समय पर सही फैसले लेना जरूरी है।
व्यवसाय- कारोबार में बदलाव या कुछ भी नया करने के लिए समय ठीक नहीं है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के बिजनेस में फायदा हो सकता है। ऑफिस में अधिकारियों से संबंध अच्छे रखें।
लव- पति-पत्नी के रिश्तों में मिठास रहेगी। घर में भी सुख शांति का माहौल रहेगा। लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जरूर जाएं।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम या एलर्जी रहेगी। ज्यादा भीड़भाड़ और पॉल्यूशन वाली जगहों पर जाने से बचें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 4

वृश्चिक – अनुकूल ग्रह स्थिति बन रही है। कुछ नई संभावनाएं मिलेंगी। किसी प्रोजेक्ट पर निवेश करने के लिए परिस्थिति पक्ष में बनी हुई है। तुरंत निर्णय लेना उचित रहेगा अगर कोई सरकारी मामला अटका हुआ है, तो आज हल हो सकता है। पारिवारिक मामले आपस में ही बैठ कर सुलझाएं। घर के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और सलाह को नजरअंदाज ना करें। सरकारी नौकरी में असावधानी के वजह से कोई समस्या हो सकती हैं।
व्यवसाय- इस समय कार्यस्थल पर उचित ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही सभी गतिविधियां अपने देखरेख में ही करवाएं। आपको अपनी योग्यता के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे। नौकरी में स्थायित्व बना रहेगा।
लव- घर में व्यवस्थित तथा अनुशासित माहौल रहेगा। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर घर की व्यवस्था को खराब कर सकते हैं। इस बात का ध्यान जरूर रखें।
स्वास्थ्य- नजला, जुकाम की स्थिति रहेगी। मौजूदा मौसम से बचाव करें। आयुर्वेद का इस्तेमाल लाभदायक रहेगा।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 4

धनु – दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात से सुकून मिलेगा। बैंकिंग और निवेश जैसे आर्थिक गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। समय कुछ अच्छी उपलब्धियां देने वाला रहेगा। इसका भरपूर सदुपयोग करें। छोटी-मोटी नेगेटिव बातों को नजरअंदाज करें, क्योंकि भाइयों से मनमुटाव हो सकता है। समय थोड़ा सावधानी से बीताएं। हर काम गंभीरता से करें।
व्यवसाय- बिजनेस के नजरिये से समय बहुत अनुकूल है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के कामों में महत्वपूर्ण और बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। नौकरीपेशा लोग ऑफिस में साथियों के बीच चल रही राजनीति से परेशान हो सकते हैं।
लव- परिवार वालों के साथ बातचीत होने से आपको बहुत सुकून मिलेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- पॉजिटिव लोगों के साथ रहने से आपको मानसिक सुकून और राहत मिलेगी। मेडिटेशन करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 4

मकर – समय अनुकूल है। राजनीतिक और सामाजिक कामों में आपका रुझान बढ़ेगा। पॉलिटिकल कॉन्टैक्ट्स से आपको अच्छे मौके मिलेंगे। उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है। व्हीकल खरीदने के लिए अच्छा समय है। स्टूडेंट्स को इस समय पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इससे आपके गैर जरूरी खर्चे बढ़ सकते हैं। जिससे कई महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं। बातचीत करते समय मान-सम्मान का ध्यान रखें।
व्यवसाय- बिजनेस में आपका नजरिया फायदा दिलवाने वाला रहेगा। स्टाफ और कर्मचारियों से भी मदद मिलेगी। इस समय बिजनेस में उधार लेनदेन बिल्कुल न करें। माल की क्वालिटी को भी बेहतर बनाएं।
लव- कोई भी खास फैसला लेने में जीवनसाथी और परिवार वालों की सलाह फायदेमंद रहेगी। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- खानपान और रूटीन में बिल्कुल लापरवाही न करें। मौसम का असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3

कुंभ – इस समय वित्तीय मामलों में ज्यादा ध्यान दें। आपकी कोई योजना साकार होगी। रुके कामों में तेजी आएगी। अपनी काबिलियत से पूरा करने में सक्षम रहेंगे। मनोरंजन का प्लान भी बनेंगे। कई बार जल्दबाजी और अति उत्साह में बना बनाया काम बिगड़ सकता है। आवेश और गुस्से पर काबू रखें। स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य पर पूरी नजर रखें। फालतू कामों से दूरी रखें।
व्यवसाय- नए संपर्क बनेंगे जो आने वाले दिनों में फायदेमंद होंगे। काम की क्वालिटी अच्छी रखने की जरूरत है। नौकरी में ऑफिशियल यात्रा से घर परिवार में ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे।
लव- घर का माहौल अच्छा रहेगा। सोशल मीडिया और लव लाइफ से इस समय किनारा कर ले तो बेहतर रहेगा।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम के कारण एलर्जी और खांसी जुखाम हावी हो सकते हैं। दवाइयों का विशेष ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8

मीन – आज का दिन परिवार के साथ आराम और मौज मस्ती में बीतेगा। घर के बदलाव संबंधी योजनाओं पर काम हो सकता है। प्रॉपर्टी या किसी काम के लिए लोन लेने की कोशिश कर रहे हैं तो समस्या सुलझ सकती है। किसी संबंधी के साथ निजी मामलों को लेकर कहासुनी हो सकती है। जरा सी सावधानी और समझदारी से परिस्थितियां संभल जाएंगी। युवा लोग भविष्य को लेकर तनाव में रहेंगे।
व्यवसाय- बिजनेस में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है। किसी भी फोन, ईमेल को नजरअंदाज न करें। बहुत अच्छा ऑर्डर या एग्रीमेंट हो सकता है। फाइनेंस संबंधी काम सावधानी से करें।
लव- वैवाहिक संबंधों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। युवाओं के प्रेम संबंध मधुर और मर्यादित रहेंगे।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें। गले में एलर्जी और खांसी, जुकाम की शिकायत रहेगी। अपना उचित इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 4

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल में दूध आधारित कारोबार की व्यवस्था को विकसित करेगी “हिम गंगा योजना”

धर्मशाला में हिमाचल दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहे कृषि मंत्री

धर्मशाला। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने हिमाचल दिवस पर कांगड़ा जिला के धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने पुलिस मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी लेने के उपरांत जिला वासियों को संबोधित किया।

प्रो. चंद्र कुमार ने कांगड़ा जिला वासियों को हिमाचल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हिमाचल के सभी लोगों के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने हिमाचल के गठन और उसके बाद की अनवरत विकास यात्रा में योगदान के लिए प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार समेत सभी विभूतियों के योगदान को स्मरण किया।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदान किए हिमाचल गौरव और प्रेरणास्रोत पुरस्कार

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दूध आधारित कारोबार की व्यवस्था को विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपए की हिम गंगा योजना आरंभ की जा रही है। इस योजना के माध्यम से दूध खरीद, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग की व्यवस्था में गुणवत्ता सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को दूध का सही मूल्य मिलेगा और दूध खरीद व वितरण की व्यवस्था में भी सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन के साथ उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाए। सरकार किसानों से गाय का दूध 80 रुपये और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदेगी। उससे अनेक अलग अलग उत्पाद बनाए जाएंगे।

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में खेती बाड़ी और पशुपालन के ढांचे में बदलाव के लिए काम कर रही है। इस प्रकार की कृषि व्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयास हैं जिससे किसानों की आर्थिकी मजबूत बने। हमारी कोशि है कि फसलों में रयासनों के प्रयोग को कम करके ऑर्गेनिक खेती को प्रोत्साहन मिले।

प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हिम उन्नति योजना आरंभ करने जा रही है। इसके तहत क्षेत्र विशेष की क्षमता के अनुरूप दूध, दालों,सब्जियों, फलों, फूलों, नगदी फसलों के क्लस्टर बनाए जाएंगे। प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि सरकार कृषि, पशुपालन, बागवानी तथा मत्स्य क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 2 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाएगी।

200 करोड़ की राजीव गांधी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल जाएंगे। वहां बच्चों को अत्याधुनिक शिक्षा सुविधा उपलब्ध होगी। प्रदेश में 200 करोड़ रुपये की राजीव गांधी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू की जा रही है। इसमें गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल,एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स के एक प्रतिशत ब्याज दर ऋण प्रदान किया जाएगा।

पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित होगा कांगड़ा

प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में एशियन विकास बैंक की सहायता से 1311 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन विकास योजना शुरू की जा रही है। इससे प्रदेश में पर्यटन को नए पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। कांगड़ा में जू पार्क, गोल्फ कोर्स जैसी पर्यटन सुविधाएं विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

ग्रीन स्टेट बनने की दिशा में बढ़ रहा हिमाचल

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को ग्रीन स्टेट के तौर पर विकसित करने को लेकर काम कर रही है। हिमाचल ग्रीन तकनीकी को बढ़ावा देने में देशभर में अग्रणी है। सरकार ने प्राइवेट ऑपरेटर्स को इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक ट्रक, इलेक्ट्रिक टैक्सी, ई गुड्स कैरियर लेने पर 50 प्रतिशत की दर से अधिकतम 50 लाख रुपये उपदान का प्रावधान किया है।

हिमाचल में 1,500 का दूसरा चरण : सुक्खू बोले-चार साल में सबको देंगे

6,000 निराश्रित बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा

प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सुखाश्रय विधेयक पारित होने के बाद राज्य के 6,000 निराश्रित बच्चों को अब चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा मिला है। मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की संवेदनशीलता के चलते हिमाचल प्रदेश इस तरह का कानून बनाने वाला पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि सरकार 27 वर्ष की आयु तक के निराश्रित बच्चों के माता-पिता की भूमिका में रहकर उनकी पढ़ाई का सारा खर्च उठाएगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के बाद मकान बनाने के लिए 3 बिस्वा जमीन भी उपलब्ध करवाएगी।

संसाधन बढ़ाने पर जोर

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संसाधन बढ़ाने पर जोर दे रही है। फिजूलखर्ची कम की गई है। टोल बैरियर, आबकारी ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया में परिवर्तन से सरकार की आय में वृद्धि हुई है।

जिम्मेदारी समझें अधिकारी

प्रो. चंद्र कुमार ने विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में पर्यावरण का ध्यान रखने को कहा। क्षेत्र विशेष की पारिस्थितिकी और भौगोलिक स्थिति के अनुरूप योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी जिम्मेदारी समझने की नसीहत देते हुए यह ध्यान रखने को कहा कि विकास गतिविधियां कंक्रीट के जंगल बनाने वाली न हों, बल्कि पर्यावरण हितैषी हों।

एक साल में एक लाख रोजगार

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने के साथ ही प्राइवेट क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार 1 साल में 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रयासरत है।

इस मौके कृषि मंत्री ने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों और सांस्कृतिक दलों द्वारा हिमाचली संस्कृति व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पहले, कृषि मंत्री ने शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया।

यह रहे उपस्थित

समारोह में मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल एवं किशोरी लाल, विधायक केवल पठानिया तथा मलेंद्र राजन, पूर्व मंत्री विप्लव ठाकुर, पूर्व सीपीएस जगजीवन पाल, कांग्रेस कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, डीआईजी अभिषेक दुल्लर, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रतिनिधि, सेना के अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें