Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेसियों के तंबू गाड़ने को लेकर भाजपा ने की शिकायत

एमसीसी के उल्लंघन की आशंका जताई

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव मतदान के बाद से ईवीएम को लेकर सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू गाड़कर बैठ गए हैं वहीं भाजपा ने भी अब इसे लेकर शिकायत दर्ज करवा दी है।

कहीं निकल न जाए वायु सेना में अग्निवीर बनने का मौका : आवेदन के लिए सिर्फ एक दिन बाकी

भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि भाजपा लीगल सेल द्वारा चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर हिमाचल प्रदेश को एक शिकायत दर्ज की गई है। इस शिकायत में कांग्रेस द्वारा एमसीसी के उल्लंघन की आशंका जताई गई है।

हिमाचल विस चुनाव: मतगणना एजेंट को फार्म नंबर-18 पर करें आवेदन

शिकायत पत्र में लिखा गया है कि जो भाजपा के चुनाव लड़े प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा यह आशंका जताई गई है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेशभर में स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाए जा रहे हैं और उसमें इलेक्शन कमिशन की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया जा रहा है।

शाबाश : हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के 42 छात्रों ने पास किया नेट

शिकायत में नाहन विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण दिया गया जिसमें आशंका जताई जा रही है कि कांग्रेस के नेता आइटीबीपी जवानों के साथ स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।

 

भाजपा लीगल सेल द्वारा चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से निवेदन किया गया है कि इस वारदात पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिससे ईवीएम के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता छेड़छाड़ ना कर पाए। यह शिकायत लीगल सेल के सह संयोजक दिनेश चौहान द्वारा की गई है।

 

गौरतलब है कि रामपुर के दत्त नगर में ईवीएम को निजी गाड़ी में ले जाने का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किन्नौर, घुमारवीं, धर्मपुर, नाचन, ऊना व गगरेट स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू गाड़ दिए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल : चुनाव नतीजों से पहले भाजपा का मंथन-निर्दलियों पर नजर

परवाणू में चुनाव प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को हो चुका है। सभी 412 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम (EVM) में कैद है। चुनावी परिणाम 8 दिसंबर को आने हैं। पर चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा ने आगामी रणनीति पर मंथन शुरू कर दिया है।
परवाणू में भाजपा चुनावी परिणामों को लेकर मंथन कर रही है क्योंकि इस बार टिकट न मिलने से भाजपा के ही 21 बागी चुनावी मैदान में हैं। इससे आधे कांग्रेस के बागी हैं। यह बागी भाजपा एवं कांग्रेस का सत्ता तक पहुंचने का खेल बिगाड़ सकते हैं।
ऐसे में भाजपा की निर्दलियों पर पैनी नजर है, ताकि पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में निर्दलीयों को अपने पाले में किया जा सके और मिशन रिपीट के सपने को को पूरा किया जा सके। कुछ निर्दलीय तो मतदान के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके निवास स्थान में मिल भी चुके हैं।
भाजपा रिवाज बदलने के लिए आत्मविश्वास से इसलिए भी भरी हुई है कि अपने बागियों के अपने ही पाले में आने की उम्मीद पाले बैठी है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक आज परवाणू में आयोजित की जा रही है।