Categories
Politics Top News Himachal Latest Kangra State News

पंडित संतराम की विरासत को सुधीर शर्मा ने कलंकित किया : कांग्रेस

विजय इंद्र कर्ण और देवेंद्र जग्गी ने साधा निशाना

धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने जा रहा है। उपचुनाव काफी रोचक रहने की उम्मीद है। पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा कांग्रेस से बगावत करके भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही धर्मशाला कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा को आड़े हाथ ले रहे हैं। धर्मशाला से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजयइंद्र कर्ण और पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने सुधीर शर्मा पर जमकर निशाना साधा है।

HPBose 12Th Result : ओवरऑल रैंकिंग में साइंस के छात्रों का दबदबा, 31 ने मारी बाजी

 

उन्होंने कहा है कि पूर्व मंत्री पंडित संतराम की विरासत को पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने कलंकित किया है। सुधीर के भाजपा में जाने पर संतराम जी की आत्मा भी रो रही होगी।

पंडित जी ने अपनी विरासत सुधीर को सौंपते समय यह कभी सोचा नहीं होगा कि उनका बेटा यह गुल खिलाएगा। सुधीर कांग्रेस में रहते पार्टी हाईकमान का विश्वास खो चुके थे, इसलिए उन्हें सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई थी।

HPBOSE : 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, 73.7 फीसदी रहा

 

विजय इंद्र कर्ण और देवेंद्र जग्गी ने कहा कि धर्मशाला की जनता का सुधीर से विश्वास उठ चुका है। वह अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं, उनके कारनामे ऐसे हैं कि क्षेत्र की जनता शर्मसार है।

भाजपा को अपना ईमान बेचकर सुधीर ने यह साबित कर दिया कि वह कभी भी किसी को धोखा दे सकते हैं। उन्होंने पार्टी को पहले भी धोखा दिया था, जब उपचुनाव लड़ने से पीछे से हट गए थे।

HPBOSE 12th Result : पिछले साल के मुकाबले कम छात्र हुए पास, मेरिट में निजी स्कूलों का दबदबा

 

सुधीर की राजनीति शुरू से ही स्वार्थ की रही है। वह जनहित के लिए नहीं, निजी फायदे की राजनीति करते हैं। यही कारण है कि कांग्रेस सरकार के सवा साल के कार्यकाल में उन्होंने धर्मशाला स्मार्ट सिटी के काम में तेजी लाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू ने खुद स्मार्ट सिटी के काम की निगरानी की और निरंतर नगर निगम के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते रहे। उन्होंने कहा कि सुधीर अब किसी जिम्मेदारी के काबिल नहीं हैं।

Breaking : HAS प्रारंभिक परीक्षा 30 जून को, लेक्चरर स्कूल न्यू का भी शेड्यूल जारी

 

लोगों ने उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ धर्मशाला का विधायक बनाया था, लेकिन उन्होंने लोगों के काम करवाने के बजाय खुद की महत्वकांक्षाओं को तवज्जो देते हुए 14 महीने में ही कांग्रेस से बगावत करके भाजपा ज्वाइन कर ली। जनता अब उन्हें दोबारा विधायक नहीं बनाएगी।

हिमाचल : अभी ज्यादा नहीं सताएगी गर्मी, मई की इस डेट के बाद करेगी तंग

 

उन्होंने कहा कि जनता को जनसेवक चाहिए, धनसेवक नहीं। लोगों ने 15-15 करोड़ रुपये में बिके कांग्रेस के पूर्व विधायकों को सबक सिखाने का मन बना लिया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व बिकाऊ विधायकों को 4 जून को तसल्ली हो जाएगी।

हिमाचल : बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का सिलसिला जारी, बढ़ी ठंड

कोकीन किंग पाब्लो का डाई हार्ट फैन हिमाचल का सम्राट, करता था पूजा-पकड़ा गया 

हिमाचल में नया स्कैम : बाहर पढ़ रहे बच्चों के नाम पर डरा धमका कर वसूल रहे पैसे

हरिपुर : नंदपुर में शराबी पति पत्नियों के लिए बने परेशानी, मारपीट के दो केस दर्ज 

ऊना में दर्दनाक हादसा : स्कूल बस के दरवाजे से गिरी छात्रा, टायर के नीचे आई

बिलासपुर : सरकारी नौकरी न मिल पाने से परेशान था युवक, उठाया खौफनाक कदम

मंडी से एम्स बिलासपुर दौड़ी HRTC बस, यह होगी टाइमिंग और रूट-पढ़ें खबर

कांगड़ा : पठानकोट-जोगिंदरनगर रेल ट्रैक पर नूरपुर रोड से दौड़ा इंजन
रामपुर मामला : महिला की हुई पहचान, बिना कपड़ों के नाले में मिली थी देह
हिमाचल निर्दलीय विधायक मामला : हाईकोर्ट में तीन घंटे हुई बहस-जानें अपडेट
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *