Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

Breaking : हिमाचल में भांग की खेती लीगल करने के मामले में बड़ी अपडेट-पढ़ें खबर

जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में कमेटी गठित

शिमला। हिमाचल में भांग की खेती को लीगल करने के मामले में कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। कमेटी एक माह के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में बनाई है।

नेगी कमेटी के चेयरमैन होंगे। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक डॉ. हंस राज, डॉ. जनक राज और पूर्ण चंद सदस्य होंगे। एडिशनल कमिश्नर एसटी एंड ई (एक्साइज) तकनीकी पहलुओं को लेकर कमेटी की सहायता करेंगे।

आदि हिमानी चामुंडा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे भाई, एक की गई जान

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन नियम 63 के तहत भांग की खेती को लीगल करने को लेकर चर्चा लाई गई थी। द्रंग से भाजपा विधायक पूर्ण चंद ने सदन में इसकी चर्चा लाई थी। विधानसभा सदस्यों ने भांग के औषधीय गुणों का हवाला देते हुए इसे लीगल करने की मांग उठाई थी, जिसके बाद सरकार ने इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करने का ऐलान किया था।

Breaking हिमाचल : दो DSP ट्रांसफर, 3 के तबादला आदेश बदले-विशाल वर्मा नूरपुर भेजे

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि इसकी खेती, पत्तियों व बीज को लीगल करने को लेकर सोचा जा सकता है। भांग के कई औषधीय लाभ हैं। कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि उतराखंड में भी ये खेती लीगल है।

ND and PS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) में भी भांग की खेती पर राज्यों को लीगल करने का अधिकार दिया गया है। भांग की खेती से प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में मदद मिल सकती है, लेकिन इससे नशे को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति न हो।

Breaking: हमीरपुर में रोजगार का बड़ा मौका, ढाई हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी 

BARC में इन 4,374 पदों पर निकली भर्ती, हिमाचल में यहां होगा परीक्षा केंद्र

धर्मशाला : मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षु, किया प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *