Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

धर्मशाला : मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षु, किया प्रदर्शन

धर्मशाला। जेबीटी कैडर में बीएड डिग्री धारकों को भर्ती करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सहमति दिए जाने के खिलाफ जेबीटी प्रशिक्षु प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं। जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के बैनर तले जेबीटी प्रशिक्षुओं ने बुधवार को धर्मशाला में भी रोष रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया।

बड़ी खबर : सीएम सुक्खू के गृह विस क्षेत्र में SHO सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित 

शिक्षा विभाग द्वारा बार-बार जेबीटी कैडर में बीएड डिग्री धारकों को शामिल करने का निर्णय लिए जाने के चलते प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों के खाली पड़े पदों को काफी समय से न भर पाने का आरोप लगाया है। जेबीटी प्रशिक्षुओं का कहना है कि जेबीटी कैडर में बीएड डिग्री धारकों को योग्य करने की 28 जून, 2018 की एनसीटीई की अधिसूचना को राजस्थान हाईकोर्ट ने कलैश कर दी है।

अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के साथ ही बीएड डिग्री धारकों के पास जेबीटी टेट न होने व हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जेबीटी टेट पर रोक लगाने की बात कहते हुए सुप्रीम व हिमाचल हाईकोर्ट का निर्णय आने का इंतजार किए बिना ही जेबीटी कैडर में बीएड डिग्री धारकों की भर्ती करने को मंजूरी देना गलत है। जिसका जेबीटी प्रशिक्षुओं द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है और आने वाले समय में भी लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

हमीरपुर : यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी वर्कर व सहायिका के पद, इंटरव्यू 30 को 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेटपढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *